एमएचए क्या है और इस कोर्स को कैसे करें?

1 minute read
722 views
MHA kya hai

मास्टर ऑफ़ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन (एमएचए) कोर्स को किसी भी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट के आधार पर MHA कोर्स में एडमिशन किए जाते हैं। अस्पताल अस्पताल प्रशासन या स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन जैसे एमएचए डिग्री में उच्च-स्तरीय योग्यता वाले व्यक्तियों को पसंद करते हैं। यह आपको प्रबंधन के क्षेत्र में नौकरी दिलाने में मदद कर सकती है। वहीं कुछ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर के आधार पर दिए जाते हैं। MHA kya hai इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए इस ब्लॉग को पढ़ें।

कोर्स का नाम मास्टर ऑफ़ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन (एमएचए)
अवधि 2 साल
टारगेट इंडस्ट्री हेल्थकेयर
औसत पाठ्यक्रम शुल्क 3,57,000 रुपये/सालाना
रोजगार के क्षेत्र हेल्थकेयर फर्म और सरकारी या निजी अस्पताल
औसत प्रवेश स्तर का वेतन 30,000-50,000 रुपये महीना
शीर्ष विश्व विश्वविद्यालय – कॉर्नेल विश्वविद्यालय
– कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
– टोरंटो विश्वविद्यालय
– न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय आदि।
शीर्ष भारतीय संस्थान -पूर्णिमा विश्वविद्यालय
-पारुल विश्वविद्यालय
-अनन्त विश्वविद्यालय
-एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी चेन्नई आदि।

एमएचए क्या होता है?

मास्टर ऑफ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन, हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन में 2 साल की मास्टर लेवल की डिग्री है जो इच्छुक छात्रों को हेल्थकेयर मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में करियर बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और दक्षता हासिल करने में सक्षम बनाता है। इसमें न केवल स्वास्थ्य केंद्रों का प्रबंधन बल्कि अन्य प्रकार के स्वास्थ्य संगठनों और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का प्रबंधन भी शामिल है। MHA में हॉस्पिटल और अन्य स्वास्थ्य संगठन, सार्वजनिक स्वास्थ्य परामर्श का इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनेजमेंट शामिल है। इस कोर्स में टेक्निकल सोशल और मार्केट इश्यूज में प्रोफेशनल इंटरेक्शन, रिसर्च और फील्ड वर्क शामिल हैं, जो आमतौर पर हेल्थ सेक्टर को प्रभावित करते हैं।

 MHA कोर्स क्यों चुनें?

जब आप जान गए हैं कि MHA kya hai तो चलिए अब जानते हैं MHA कोर्स को क्यों चुनें यह जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें :

  • मेडिकल पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार जो अपनी पेशेवर पसंद के बारे में निश्चित हैं, उन्हें इस कोर्स के लिए प्राथमिकता दी जाती है।
  • एमएचए एक काफी अधिक विशिष्ट शिक्षा है जो आपको अस्पताल की सेटिंग में काम करने के लिए बेहतर क्षमताओं और उपकरणों से लैस करती है।
  • एमएचए के लिए कोर्स की कीमत एमबीए की तुलना में कम है।

मास्टर ऑफ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन के लिए स्किल्स

  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • टीम वर्क
  • प्लानिंग एबिलिटी
  • मेन्टोरिंग
  • प्रॉब्लम स्लॉविंग
  • हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेशन के लिए टेक्निकल स्किल्स
  • डाटा एनालिसिस
  • बजटिंग

मास्टर ऑफ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस

MHA के लिए सेमेस्टर वाइज सिलेबस इस प्रकार है:

सेमेस्टर I सेमेस्टर II
हॉस्पिटल एनवायरनमेंट एंड हेल्थकेयर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
मेडिकल टर्मिनोलॉजी एंड ह्यूमन फिजियोलॉजी मार्केटिंग ऑफ़ हॉस्पिटल सर्विसेज
इकोनॉमिक्स ऑफ़ हेल्थकेयर कम्युनिकेटिव स्किल्स एंड रिपोर्ट राइटिंग फॉर हॉस्पिटल्स
आर्गेनाइजेशन एंड मैनेजमेंट डिसीजन मेकिंग एकाउंटिंग
IT फॉर हॉस्पिटल्स कमर्शियल मैनेजमेंट
क्वांटिटेटिव टेक्निक्स ऑफ़ मैनेजमेंट बायोस्टेट
हॉस्पिटल रेजीडेंसी-I हॉस्पिटल रेजीडेंसी-II
सेमेस्टर III सेमेस्टर IV
सप्लाई चैन मैनेजमेंट कंट्रोल सिस्टम्स फॉर हॉस्पिटल मैनेजमेंट
हॉस्पिटल इंजीनियरिंग एंड प्लानिंग हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजमेंट
इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स मैनेजमेंट इन हॉस्पिटल्स हेल्थ केयर इन्स्योरेन्स
पेशेंट केयर एंड बिहेवियर लीगल मैटर्स एंड एथिकल इश्यूज ऑफ़ हॉस्पिटल्स
ऑपरेशन्स रिसर्च डिजास्टर एंड रिस्क मैनेजमेंट
मैनेजमेंट ऑफ़ हॉस्पिटल ऑपरेशन्स फार्मास्यूटिकल एंड मैनेजमेंट
हॉस्पिटल्स विजिट्स एंट्रेप्रेन्योरशिप एंड हेल्थ केयर कंसल्टेंसी

योग्यता

MHA kya hai जानने के बाद जानिए इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता क्या है जो है :

MHA कोर्स के लिए विदेश में टॉप विश्वविद्यालय

MHA कोर्स ऑफर करने वाली दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

विश्वविद्यालयों वार्षिक ट्यूशन फीस 
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय GBP 34,970 (INR 34,97,000)
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय GBP 45,864 (INR 45,86,400)
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन GBP 25,800 (INR 25,80,000)
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस GBP 23,460 (INR 23,46,000)
कॉर्नेल विश्वविद्यालय USD 38,354 (28,76,550)
पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय USD 46,814 (35,11,050)
फ्लोरिडा विश्वविद्यालय USD 12,740 (9,54,000)
यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथर्न कैलिफ़ोर्निया USD 55,890 (41,91,750)
टोरंटो विश्वविद्यालय CAD 68,700 (40,53,300)
मैकगिल विश्वविद्यालय CAD 54,500 (32,15,500)
न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी AUD 47,280 (25,05,840)
वोलोंगोंग विश्वविद्यालय AUD 14,616 (7,74,648)

टॉप भारतीय विश्वविद्यालय

MHA कोर्स ऑफर करने वाली भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

विश्वविद्यालयों वार्षिक शुल्क (INR)
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा 247,000
एमिटी यूनिवर्सिटी, गुड़गांव 121,000
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान – [एम्स], नई दिल्ली 1,665
दीनबंधु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय – [DCRUST], सोनीपत 65,150
पद्मश्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बैंगलोर 90,000
एप्लाइड साइंसेज के एमएस रमैया विश्वविद्यालय – [Msruas], बैंगलोर 223,240
यशवंतराव मोहिते कॉलेज, पुणे 100,000
भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर हेल्थ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, पुणे 165,000
साई बिजनेस एंड मीडिया स्कूल, देहरादून 96,000
हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट, देहरादून 138,000
नियोतिया विश्वविद्यालय – [टीएनयू], कोलकाता 106,000
एनएसएचएम नॉलेज कैंपस, कोलकाता 183,000

आवेदन प्रक्रिया

मास्टर ऑफ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज 

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

एंट्रेंस एग्जाम

MHA के लिए आयोजित किए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम इस प्रकार हैं:

करियर स्कोप

MHA डिग्री ग्रेजुएट्स के लिए यह बेस्ट कोर्स है स्वास्थ्य प्रशासन के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं। एक एमएचए डिग्री एक उम्मीदवार के लिए आदर्श है जो अस्पताल प्रशासन में काम करना चाहता है। एमएचए के बाद भर्ती के लिए सबसे लोकप्रिय नौकरी की संभावनाएं निम्नलिखित हैं:

  • मेडिकल रिकॉर्ड्स एडमिनिस्ट्रेशन स्पेशलिस्ट
  • स्वास्थ्य सुविधाएं सर्वेक्षक
  • अस्पताल प्रशासक
  • हेल्थकेयर एनालिस्ट
  • हेल्थकेयर ऑडिटर
  • हेल्थकेयर सलाहकार
  • स्वास्थ्य सेवा प्रबंधक

जॉब प्रोफाइल और सैलरी

Glassdoor.co.in के मुताबिक यूएसए में मास्टर ऑफ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन पोस्टग्रेजुएट छात्र की सालाना औसत सैलरी USD 61,182 (45,88,650 INR) और यूके में GBP 52,500 (52,50,000 INR) होती है। भारत में MHA कोर्स पूरा करने के बाद छात्र इन जॉब प्रोफाइल और सैलरी को पाते हैं- 

जॉब प्रोफाइल अनुमानित सालाना सैलरी
बिज़नेस एनालिस्ट INR 3.50 लाख- ₹10 लाख
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर INR 1.59 लाख- ₹8.50 लाख
ऑपरेशन्स मैनेजर INR 2.10 लाख – ₹9.11 लाख
प्रोजेक्ट मैनेजर INR 6.20 लाख- ₹20 लाख
सीनियर बिज़नेस एनालिस्ट INR 9.23 लाख- ₹20 लाख
अकाउंट मैनेजर INR 2.30 लाख- ₹9.54 लाख
एसोसिएट बिज़नेस एनालिस्ट INR 3.48 लाख – ₹10 लाख

FAQs

मास्टर ऑफ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन से आप कहां-कहां जॉब कर सकते हैं?

मास्टर ऑफ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन से आप नीचे दिए गए क्षेत्र में काम कर सकते हैं:
अस्पताल
निजी चिकित्सा पद्धतियां
चिकित्सक समूह अभ्यास
बायोफार्मास्युटिकल कंपनियां
सरकारी एजेंसियां
आउट पेशेंट देखभाल केंद्र
नर्सिंग और आवासीय देखभाल सुविधाएं

क्या हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर्स की मांग आने वाले समय में बढ़ेगी?

Bureau of Labor Statistics के मुताबिक 2024 तक ल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर्स की मांग में 17% ग्रोथ देखने को मिल सकती है। फिलहाल यह मांग चौंकाने वाली दर से ग्रो कर रही है।

मास्टर ऑफ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स कितने वर्ष का होता है?

मास्टर ऑफ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स 2 वर्ष का होता है।

MHA kya hai?

मास्टर ऑफ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन, हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन में 2 साल की मास्टर लेवल की डिग्री है जो इच्छुक छात्रों को हेल्थकेयर मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में करियर बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और दक्षता हासिल करने में सक्षम बनाता है। इसमें न केवल स्वास्थ्य केंद्रों का प्रबंधन बल्कि अन्य प्रकार के स्वास्थ्य संगठनों और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का प्रबंधन भी शामिल है। MHA में हॉस्पिटल और अन्य स्वास्थ्य संगठन, सार्वजनिक स्वास्थ्य परामर्श का इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनेजमेंट शामिल है। इस कोर्स में टेक्निकल सोशल और मार्केट इश्यूज में प्रोफेशनल इंटरेक्शन, रिसर्च और फील्ड वर्क शामिल हैं, जो आमतौर पर हेल्थ सेक्टर को प्रभावित करते हैं।

आशा है, इस ब्लॉग से आपको MHA kya hai इसकी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश में मास्टर ऑफ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert