लंदन में MIM कैसे करें?

1 minute read
1.3K views

मैनेजमेंट एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें मास्टरी करने के बाद मैनेजमेंट गुरु की उपाधि आपको मिल सकती है। यूके में मैनेजमेंट कोर्सेज करने के लिए कई ऑप्शन होते हैं, उनमें से एक है MIM कोर्स। यह कोर्स स्टूडेंट्स के लिए मैनेजमेंट फील्ड में कई द्वार खोलता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि London mein MIM kaise kare।

कोर्स का नाम मास्टर्स ऑफ़ मैनेजमेंट
शहर लंदन
कोर्स लेवल पोस्टग्रेजुएट
अवधि 1-2 साल
कोर्स के प्रकार -फुल टाइम
-पार्ट टाइम या ऑनलाइन
योग्यता बैचलर्स या मास्टर्स
सालाना औसत ट्यूशन फीस GBP 15,000 – 40,000 (INR 15 लाख-40 लाख)
लोकप्रिय इन्टेक सितंबर
Leverage Edu

यह भी पढ़ें: लंदन में MBA कैसे करें?

MIM क्या है?

मास्टर इन मैनेजमेंट (MIM) एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री है, जो उन छात्रों को दी जाती है, जो बिज़नेस मैनेजमेंट में अपनी मास्टर्स डिग्री पूरी करते हैं। MIM एक से दो साल का कोर्स है, जो मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ आर्ट्स इन मैनेजमेंट और मास्टर ऑफ साइंस इन मैनेजमेंट डिग्री के ही समान है। MIM प्रोग्राम में आपके पास fफुल टाइम, पार्ट टाइम, डिस्टेंस लर्निंग, एक्सेलरेटेड और एग्जीक्यूटिव कोर्स चुनने का विकल्प होता है। 

लंदन से MIM क्यों करें?

लंदन में MIM कोर्स करने के कुछ फायदे इस प्रकार हैं:

  • क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग्स 2022 के अनुसार लंदन की यूनिवर्सिटीज को दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में सर्वश्रेष्ठ चुना गया है।
  • लंदन के टॉप कॉलेज और कॉलेज की टॉप कंपनियों की मौजूदगी ने इसे ग्लोबल नेटवर्किंग का बड़ा हब (गढ़) बना दिया है। 
  • लंदन में आपको एक साथ कई संस्कृतियों को समझने का भी मौका मिलेगा। 
  • MIM के लिए लंदन की यूनिवर्सिटीज क्वालिटी एजुकेशन और बेहतरीन एजुकेशन पर जोर देती है।

एमआईएम कोर्स सिलेबस

विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा निर्धारित सूचना प्रबंधन का सिलेबस।

सेमेस्टर 1
अध्ययन के विषय
1 फाइनेंशियल एकाउंटिंग
बिज़नेस लॉ
कॉस्ट मैनेजमेंट एंड मैनेजमेंट कंट्रोल
ऑर्गनाइज़ेशनल बिहेवियर
मैनेजमेंट प्रिंसिपल्स इन मैनेजमेंट क्वांटिटेटिव मेथड्स
सेमेस्टर 2
1 परस्नल लॉ एंड मैनेजमेंट
मैनेजीरियल इकोनॉमिक्स
प्रोडक्शन मैनेजमेंट
मार्केटिंग मैनेजमेंट
रिसर्च मेथड्स
फाइनेंशियल मैनेजमेंट
सेमेस्टर 3
1 इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर / एमआईएस इफेक्टिव कम्युनिकेशन
एमआईएस इफेक्टिव कम्युनिकेशन
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
बिज़नेस एनवायरनमेंट
टेक्सेशन
सेमेस्टर 4
1 स्ट्रक्चर्ड लैंग्वेजेज
वेब-बेस्ड टेक्नोलॉजीज (ए) डेटा मैनेजमेंट (बी) सिस्टम सॉफ्टवेयर
नेटवर्किंग एंड कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड IT रिसोर्स मैनेजमेंट
सेमेस्टर 5
1 ए) आईटी क्वालिटी अश्योरेंस
बी) आईटी सिस्टम कंट्रोल एंड ऑडिट
ए) नॉलेज मैनेजमेंट
बी) सप्लाई चेन मैनेजमेंट एंड कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट
ए) ई-बिजनेस
बी) एंटरप्राइज प्लानिंग सिस्टम
ए) आईटी स्ट्रेटेजी
बी) बिज़नेस डाइनामिक्स ऑफ़ द IT इंडस्ट्री इन स्पेशल स्टडीज़ (प्रोजेक्ट्स) 
सेमेस्टर 6
1 एंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट ऑफ़ एनवायरनमेंट एंड प्रोडक्टिविटी
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट बिज़नेस एथिक्स

MIM कोर्स में पढ़ाए जाने वाले विषय

MIM कोर्स में पढ़ाए जाने वाले विषय इस प्रकार हैं:

  • बिज़नेस एकाउंटिंग
  • मार्केटिंग/मैनेजमेंट
  • ओर्गनइजेशनल बिहेवियर
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • इंटरप्रेन्योर
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  • बिज़नेस एथिक्स
  • डिजिटल बिज़नेस
  • ई-कॉमर्स 
  • डाटा वेयरहाउसिंग
  • साइबर सुरक्षा
  • रिसर्च मेथोडॉलजी

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

लंदन में MIM के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

London mein MIM kaise kare, इसके लिए वहां कि कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है:

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

लंदन से MIM के लिए योग्यता

लंदन में MIM कोर्स की पढ़ाई करने के लिए आपको नीचे दी गई योग्यता पूरी करनी ज़रूरी है:

  • कम से कम 12 साल की औपचारिक स्कूली शिक्षा। 
  • हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मार्कशीट। 
  • मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है। 
  • एक अच्छे IELTS/ TOEFL अंक इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट के रूप में होना आवश्यक है। 
  • GMAT/GRE के अंक। 
  • लंदन की कुछ यूनिवर्सिटीज मास्टर्स डिग्री के लिए 2 वर्ष के वर्क एक्सपीरियंस की भी मांग करती है, जिसका समय यूनिवर्सिटी के लिए अलग अलग भी हो सकता है। 
  • SOP और LOR। 
  • इंग्लिश एस्से।
  • अपडेटेड सीवी/रिज्यूमे

आप Leverage Live की मदद से IELTSTOEFLGMAT/GRESATACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

आवेदन प्रक्रिया

MIM कोर्स की पढ़ाई करने के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  2. एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  3. अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTSTOEFLSATACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  4. यदि आपने अभी तक अपनी IELTSTOEFLPTEGMATGRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  5. आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  6. अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज़

यूके में 12वीं के बाद आपको जिस भी कोर्स में आवेदन करना है उसके लिए आपको पहले ज़रूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। London mein MIM kaise kare जानने के साथ-साथ जानिए किन-किन दस्तावेजों की आपको पड़ेगी ज़रूरत-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

लंदन में MIM कोर्स पढ़ने की कॉस्ट

लंदन में MIM की पढ़ाई करने की ट्यूशन फीस लगभग 20,000-36,600 GBP (INR 20.12-36.02 लाख) के बीच है। यूनिवर्सिटीज के अनुसार एमआईएम कोर्स की फीस नीचे दी गई है-

यूनिवर्सिटीज अवधि सालाना ट्यूशन फीस (GBP)
ईएससीपी यूरोप 24 महीने 38,754 (₹39.53 लाख)
लंदन बिज़नेस स्कूल 12 महीने 33,980 (₹34.66 लाख)
लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस 12 महीने 32,323 (₹32.97 लाख)
इम्पीरियल कॉलेज बिज़नेस स्कूल 11 महीने  32,156 (₹32.80 लाख)
क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन 12 महीने 27,558 (₹28.11 लाख) 
किंग्स कॉलेज लंदन 12 महीने  27,460 (₹28.01 लाख)
बेयस बिजनेस स्कूल 12 महीने  27,303 (₹27.85 लाख)
ब्रुनेल बिजनेस स्कूल 12 महीने 18,078 (₹18.44 लाख)
वेस्टमिनिस्टर बिज़नेस स्कूल 12 महीने 17,186 (₹17.53 लाख)
मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी बिज़नेस स्कूल 12 महीने 15,676 (₹15.99 लाख)

रहने की लागत

यूके में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई हैं-

खर्चे कॉस्ट (GBP)
वीज़ा एप्लीकेशन के लिए शुल्क 348 (INR 34,800)
हाउसिंग 500 (INR 50,000)/महीना
ट्रांसपोर्टेशन 150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
फोटो 150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
क्लोथिंग 50 (INR 5,000)/महीना
टेलीफोन और मोबाइल 50 (INR 5,000)/महीना

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

छात्रवृत्तियां

London mein MIM kaise kare जानने के बाद अब बारी आती है स्कॉलरशिप्स के बारे में जानने की। लंदन में MIM कोर्स के लिए यूनिवर्सिटीज स्कॉलरशिप्स भी प्रदान करती हैं, इनके नाम इस प्रकार हैं:

स्कॉलरशिप्स स्कॉलरशिप्स राशि (GBP)
London Business School Fellowship 12,000 (₹12 लाख)
Master in Management Merit Scholarship 10,000 (₹10 लाख)
Imperial Business Scholarship 10,000 (₹10 लाख)
Inlaks Scholarship पूरी अटेंडेंस की कॉस्ट
graduate aid scheme 5,000-15,000 (₹5-15 लाख)

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

MIM कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुछ लोकप्रिय MIM जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी (glassdoor.co.in के मुताबिक) की टेबल नीचे दी गई है- 

जॉब प्रोफाइल एवरेज सालाना सैलरी (GBP)
प्रोजेक्ट मैनेजर 72,900 (₹73.34 लाख)
प्रोड्कशन मैनेजर 1.14 लाख (₹11.47 लाख)
ऑपरेशन्स असिस्टेंट 81,600 (₹82.10 लाख)
जनरल मैनेजर 1.31 लाख (₹1.31 करोड़)
CEO 1.62 लाख (₹1.62 करोड़)
असिस्टेंट मैनेजर 85,000 (₹85.52 लाख)
कॉर्पोरेट अफसर 74,500 (₹74.54 लाख)
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर 1.61 लाख (₹1.61 करोड़)
अस्सिटेंट टू CEO 81,900 (₹82.40 लाख)
प्रोडक्ट एग्जीक्यूटिव 98,100 (₹98.70 लाख)

FAQs

MIM की फुल फॉर्म क्या है?

MIM की फुल फॉर्म मास्टर्स इन मैनेजमेंट है।

लंदन में MIM की लागत कितनी है?

लंदन में MIM की लागत यूनिवर्सिटीज या कॉलेज के आधार पर लगभग 20,000-36,600 GBP (₹20-30 लाख) हो सकती है।

क्या मुझे लंदन में MIM के लिए वर्क एक्सपीरियंस की आवश्यकता है?

लंदन में MIM के लिए वर्क एक्सपीरियंस यूनिवर्सिटी से यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है। यदि आप यूनिवर्सिटी के अनुसार एक्सपीरियंस जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में बताएं, हम आपको यूनिवर्सिटी के अनुसार वर्क एक्सपीरियंस बताने में सहायता करेंगे।

उम्मीद है कि हमारे इस ब्लॉग से आपको London mein MIM kaise kare के बारे में जानकारी मिली होगी। यदि आप भी लंदन में एमआईएम की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 57 2000 पर कॉल कर बुक करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert