एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स क्या है और कैसे करें?

1 minute read

क्या आप टेक-सेवी हैं और बचपन से अपने आस-पास की मशीनों को खोलना पसंद करते हैं? क्या आपने ऐसे फ्यूचर के बारे में सोचा है जहां पर कोई ऑटोमेटेड बॉडी बिना किसी मानव श्रम रोजमर्रा के बहुत से कार्यों को अंजाम दे रहा हो? जैसा कि अपने मूवीज में देखा होगा टोनी स्टार्क की फिक्शनल लाइफ से संबंधित हैं कि वह अपने एकमात्र AI कर सकता है। इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स में मास्टर्स डिग्री आपको इंडस्ट्री में अच्छी पोजीशंस तथा अच्छी रिसर्च करने में भी मदद करेगी। इस ब्लॉग में एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स के बारे में बताया गया है अतः इस कोर्स के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए अंत तक पढ़ें। 

कोर्स का नामएमटेक इन इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स 
कोर्स का लेवलपोस्ट ग्रेजुएट 
अवधि2 वर्ष
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2, तथा इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री 
एग्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर सिस्टम
एडमिशन प्रक्रियाएंट्रेंस एग्जाम 
कोर्स की एवरेज फीस INR 2 लाख से 10 लाख
एंट्रेंस एग्जामCAT, GATE, MAT
विदेशी एंट्रेंस एग्जाम SATACT
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज पर्ड्यू यूनिवर्सिटी
लिवरपूल यूनिवर्सिटी
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज -इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर
-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद
-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूड़की 
जॉब प्रोफाइल रोबोटिक्स एप्लीकेशन इंजीनियर, रोबोटिक्स टेक्नीशियन, रोबोटिक्स स्पेशलिस्ट, रोबोटिक्स प्रोग्रामर
टॉप रिक्रूटर्सFANUC, NVIDIA, KUKA Robotics Corp –, EDAG:, Addverb Technology, Briantech

एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स क्या है?

एमटेक इंटेलिजेंट ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स कोर्स एक टेक्निकल इंजीनियरिंग ब्रांच है जिसकी अवधि 2 वर्ष है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है। कोर्स छात्रों को उन कॉन्टेक्स्ट और इन्वायरमेंट्स के बारे में गहन अध्ययन करवाता है जिनमें नए रोबोटिक्स बनाए जाते हैं। इस कोर्स के दौरान विद्यार्थी लाइव प्रोजेक्ट्स पर भी काम करते हैं। इस कोर्स के दौरान विद्यार्थी रोबोटिक डिवाइसेज, डेवलप करने उन्हे कंट्रोल करने और उसके साथ साथ अपनी रिसर्च करके उसकी थिसिस भी लिख सकता हैं। 

एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स क्यों चुनें?

एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स कोर्स को क्यों चुनें इसके कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं-

  • इस कोर्स को चुनने का सबसे मुख्य कारण यह है की यदि आप एक टेक्नोलॉजी प्रेमी हैं तो आपको यह कोर्स चुनना ही चाहिए। 
  • रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग कोर्स कोर्स को विद्यार्थी एमटेक स्पेशलाइजेशन के साथ कर सकते हैं। इस कोर्स में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंस्ट्रूमेंटेशन, और रोबोटिक्स की कई सारी इंजीनियरिंग ब्रांचेस शामिल हैं। 
  • सबसे अच्छी बात यह है की इस कोर्स को करने के लिए किसी भी स्टूडेंट पर कोई बैरियर नहीं है। कोई भी विद्यार्थी जिसने इलेक्टिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की हो वह आसानी से इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकता है। 
  • रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग में ह्यूमन लाइफ से जुड़े ऑटोमेटिक प्रोडक्ट्स, सिस्टम्स और प्रोसैसेज के बारे में डिजाइन, डेवलपमेंट और अपग्रेडेशन शामिल है। अतः आप इस कोर्स के जरिए मानव जीवन के प्रति भी योगदान दे रहे होंगे। 

स्किल्स

एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स निम्न प्रकार से हैं:

  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • रिसर्च स्किल्स
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड फाइनेंस
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • लाइफ लॉन्ग लर्नर
  • एथिकल प्रैक्टिस और सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी   
  • इंडिपेंडेंट और रिफ्लेक्टिव लर्निंग

एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड

एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स कैसे करें? इसके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है जिन्हे आप फॉलो कर सकते हैं:

  • स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और खासकर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आपके मुख्य विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स होने चाहिए।
  • स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद ऑटोमेशन और रोबोटिक्स इंजीनियर बनने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर GSAT, DSAT तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SATACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप BE या बीटेक जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और इंस्ट्रूमेंटेशन जैसी ब्रांचेस से भी बीटेक कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 4 वर्ष तक होगी। इसके अलावा आप BE कोर्स भी कर सकते हैं। 
  • स्टेप 4: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है। 
  • स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: मास्टर्स डिग्री पूर्ण होने के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त  करने के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं। आप स्वयं भी किसी प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं। क्योंकि यह एक इंट्रेस्टिंग विषय है। 

सिलेबस

एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स कोर्स के सिलेबस से जुड़े कुछ इंपोर्टेंट विषय निम्न प्रकार से हैं:

  • रोबोटिक्स: एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स 
  • इमेज प्रोसेसिंग एंड रोबोटिक विजन
  • ऑफ्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर रोबोटिक्स 
  • मोबाइल एंड मेडिकल रोबोटिक्स 
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इन रोबोटिक टेक्नोलॉजी
  • रोबोट इंस्टालेशन एंड इकोनॉमिक्स 
  • मशीन लर्निंग इन रोबोटिक्स 
  • मेकेट्रोनिक्स सिस्टम डिजाइन 
  • इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स 
  • एडवांस्ड कंट्रोल सिस्टम इन रोबोटिक्स 
  • मेजरमेंट एंड सेंसर फॉर रोबोटिक्स 
  • सिग्नल प्रोसेसिंग इन मेकेट्रोनिक सिस्टम 
  • वायरलेस सेंसर नेटवर्क इन ऑटोमेशन 
  • इंडस्ट्री 4.0
  • माइक्रो एंड नैनो रोबोटिक्स 
  • ह्यूमनॉइड रोबोट्स 

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज निम्न प्रकार से हैं जो ग्लोबल लेवल पर अपनी अच्छी रैंकिंग्स रखती हैं-

यूनिवर्सिटीजलोकेशन
पर्ड्यू यूनिवर्सिटीअमेरिका
लिवरपूल यूनिवर्सिटीयूके
वेस्टर्न यूनिवर्सिटीकनाडा 
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिडनीऑस्ट्रेलिया 
यूनिवर्सिटी ऑफ़ ससेक्सयूके
यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ डेनमार्कडेनमार्क
यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगनमिशिगन
यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैरीलैंडअमेरिका
यूनिवर्सिटी ऑफ़ जॉर्जियाअमेरिका
कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटीअमेरिका
यूनिवर्सिटी ऑफ़ अल्बर्टाकनाडा
यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्नमेलबोर्न
यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिस्टल

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स कोर्स के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई हैं-

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूड़की 
  • एमिटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम 
  • मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) मणिपाल 
  • पारुल यूनिवर्सिटी वडोदरा 
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, ओस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद
  • गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली 
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैसूर 
  • पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी कोयंबटूर 
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद (आईआईआईटी इलाहाबाद)

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आवेदक के बारहवीं कक्षा में विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स  होने चाहिए।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से इंजीनियरिंग में  बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेजके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की आवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षा 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • CAT
  • XAT
  • MAT
  • SNAP
  • GATE

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें

एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स कोर्स के लिए नीचे कुछ आवश्यक पुस्तकें दी गई हैं-

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग फॉर रोबोटिक्सएना कवलकंटी, बृजेश डोंगोल यहां से खरीदें 
इंट्रोडक्शन टू इंजीनियरिंग डिजाइनजेम्स डब्लू डेली, स्टेनली जे रीव्स यहां से खरीदें 
रोबोटिक्स फॉर इंजीनियर्सकैलाश चंद्र महाजनयहां से खरीदें 
रोबोटिक्स एंड कंट्रोलआर मिली, नागरथयहां से खरीदें 
इंजीनियरिंग क्रिएटिव डिजाइन इन रोबोटिक्स एंड मेकेट्रोनिक्समकी के हबीब, जे पाउलो दाविम यहां से खरीदें 

करियर विकल्प

जिस तरह से टेक्नोलॉजी का प्रसार हो रहा है भविष्य में रोबोटिक्स और ऑटोमेशन इंजीनियर्स की मांग बढ़ने भी वाली है इस क्षेत्र में सफलता की अपार संभावनाएं हैं।  एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स में डिग्री हांसिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडियन और टॉप वर्ल्ड रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

वर्ल्ड की टॉप रोबोटिक्स इंजीनियर रिक्रूटर्स 

  • FANUC
  • NVIDIA
  • KUKA Robotics Corp –
  • EDAG:
  • Addverb Technology
  • Briantech
  • iRobot
  • Mechatron Robotics
  • Rapyuta Robotics

टॉप इंडियन रिक्रूटर्स

  • ThirdEye Data
  • Trigma
  • Tech Vedika Inc.
  • Dotsquares
  • NeolTO
  • BugendaiTech US LLC
  • Solution Analysts
  • Day One Technologies
  • GoodWorkLabs
  • Queppelin
  • Saviant Consulting 

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स  कोर्स करने के बाद में जॉब प्रोफाइल तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है-

जॉब प्रोफाइल्सएवरेज सालाना सैलरी पैकेज (INR)
लीड रोबोटिक्स सॉफ्टवेयर इंजीनियर 6-8 लाख
रोबोटिक्स एप्लीकेशन इंजीनियर6-10 लाख
मोबाइल रोबोटिक्स एप्लीकेशन इंजीनियर6-10 लाख
रोबोटिक्स टेक्नीशियन5-8 लाख
रोबोटिक्स स्पेशलिस्ट4-5 लाख
रोबोटिक्स प्रोग्रामर8-16 लाख
प्रोफेसर8-14 लाख
ऑटोमेशन प्रोडक्ट डिजाइन इंजीनियर10-15 लाख

FAQs

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग करने के लिए IIT का या अन्य कोई एंट्रेंस एग्जाम देना जरुरी है क्या?

जी हाँ, रोबोटिक्स इंजीनियरिंग करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना जरुरी है हालांकि आप आईआईटी के अलावा भी किसी यूनिवर्सिटी से ये कोर्स कर सकते हैं।

मैं 12वीं के बाद रोबोटिक्स इंजीनियर कैसे बन सकता हूं?

12वीं के बाद रोबोटिक्स इंजीनियर बनने के लिए छात्र 12वीं साइंस की परीक्षा पास करने के बाद रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री (BTech) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। या फिर अन्य किसी ब्रांच से बैचलर कोर्स करने के बाद एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स कोर्स कर सकते हैं।

एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स कोर्स की अवधि कितनी है?

एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स कोर्स की अवधि 2 वर्ष है।

उम्मीद है आपको एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से एमटेक इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और रोबोटिक्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*