आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स कोर्स कैसे करें?

1 minute read
324 views
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स कोर्स

पिछले एक दशक में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पीएचडी जैसे उच्च-स्तरीय प्रोग्राम की ओर एक मजबूत झुकाव देखा गया है। यदि आप आकर्षक इनसाइट से आकर्षित हैं और आगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में योगदान करना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपकी सहायता करेगा। आइए विस्तार से जानते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स कोर्स कैसे करें।

कोर्स स्तर पोस्ट ग्रेजुएट 
अवधि 2 साल
परीक्षा प्रकार सेमेस्टर
पात्रता कम से कम 50% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष
प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश आधारित
औसत कोर्स फीस INR 13,000- 2 लाख
औसत वेतन INR 5 लाख
शीर्ष भर्ती क्षेत्र -डेटा एनालिटिक्स
-गेमिंग
-इंडस्ट्रियल
-मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर
काम की स्थिति ऑडिटर
कंप्यूटर प्रोग्रामर
-ऐप डेवलपर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है? 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ बनावटी (कृत्रिम) तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक जॉन मैकार्थी के अनुसार यह बुद्धिमान मशीनों, विशेष रूप से बुद्धिमान कंप्यूटर प्रोग्राम को बनाने का विज्ञान और इंजीनियरिंग है अर्थात् यह मशीनों द्वारा प्रदर्शित की गई इंटेलिजेंस है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर साइंस का एक सब-डिवीज़न है और इसकी जड़ें पूरी तरह से कंप्यूटिंग सिस्टम पर आधारित हैं। AI का अंतिम लक्ष्य ऐसे उपकरणों का निर्माण करना है जो बुद्धिमानी से और स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकें और मानव श्रम और मैनुअल काम को कम कर सकें।

यह मशीन लर्निंग का उपयोग करता है। Siri, Alexa, Tesla कार और डिजिटल एप्लिकेशन जैसे Netflix और Amazon AI टेक्नोलॉजीज के कुछ बेहतरीन उदाहरण हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, एप्लाइड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ रोबोटिक्स और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ-साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और मास्टर डिग्री की पेशकश की जाती है। जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर बनाने के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स कोर्स क्यों चुनें? 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स कोर्स करने का लक्ष्य प्रत्येक व्यक्ति की आकांक्षाओं और लक्ष्यों पर निर्भर करेगा। इस कोर्स को करने के कुछ कारण नीचे दिए गए हैं-

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के छात्रों की मांग बढ़ती जा रही है। इस कोर्स में डिग्री वाले छात्रों को टेक्नोलॉजी और इसके कार्यों को समझने में एडवांस्ड कौशल की आवश्यकता होती है। 
  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र बिग डेटा इंजीनियर, यूजर एक्सपीरियंस, स्पेशलिस्ट, गेम प्रोग्रामर, मशीन लर्नर आदि के रूप में काम कर सकते हैं।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स कोर्स को पूरा करने के बाद डेटा एनालिटिक्स, गेमिंग, उद्योग जो डिजिटलाइजेशन, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर आदि के क्षेत्र में काम कर सकते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स कोर्स के लिए स्किल्स 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स कोर्स के लिए यहां कुछ स्किल्स नीचे दी गई है:

  • लॉजिक
  • कोडिंग स्किल्स 
  • पेशेंस 
  • कम्युनिकेशन स्किल्स 
  • एनालिटिक स्किल्स
  • प्रोब्लम-सॉल्विंग स्किल्स 
  • क्रिटिकल थिंकिंग 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स कोर्स का सिलेबस

MSc और MTech आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सबसे अधिक लोकप्रिय कोर्सेज में से है जिनके सिलेबस सेमेस्टर वाइज नीचे दिए गए हैं:

MSc आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिलेबस

सेमेस्टर 1 सेमेस्टर 2
कंप्यूटर आर्किटेक्चर एंड ऑर्गेनाइजेशन ऑपरेटिंग सिस्टम
प्रॉब्लम सॉल्विंग एंड प्रोग्रामिंग इन सी  कम्प्यूटर नेट्वर्किंग
डाटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथम डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम 
मशीन लर्निंग ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
मैथमेटिक्स मशीन फॉर लर्निंग इलेक्टिव 
प्रोग्रामिंग लैब  मिनी प्रोजेक्ट
सेमेस्टर 3 सेमेस्टर 4
सॉफ्ट कंप्यूटिंग रिसर्च / इंटर्नशिप
इंटरनेट टेक्नोलॉजी लिस्ट ऑफ इलेक्टिव्स (सेमेस्टर 2)
मिनी प्रोजेक्ट II डेटा एनालिटिक 
इलेक्टिव II डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग
इलेक्टिव III आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
इलेक्टिव IV लिस्ट ऑफ इलेक्टिव्स (सेमेस्टर 3)
लैंग्वेज टेक्नोलॉजी एंड इंफॉर्मेशन रिट्रीवल 
एडवांस डेटा एनालिटिक्स 
पैटर्न रिकॉग्निशन
बिग डेटा टेक्नोलॉजीज
AI एंड नॉलेज रिप्रेजेंटेशन  
मेडिकल  इमेजिंग
ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड एनालिसिस डिजाइन
एम्बडेड सिस्टम 

M Tech आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिलेबस

सेमेस्टर 1 सेमेस्टर 2
ग्राफ थ्योरी रोबोट प्रोग्रामिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन इलेक्ट्रिकल एक्चुएटर्स एंड ड्राइव्स 
रोबोटिक्स एंट्रोडेक्शन  इमेज प्रोसेसिंग और मशीन विजन
मशीन एंड मैकेनिक्स रोबोटिक्स बेस्ड इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन
एंबेडेड सिस्टम्स  रोबोटिक्स कंट्रोल सिस्टम
मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम सिमुलेशन प्रिंसिपल ऑफ कंप्यूटर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग 
सेमेस्टर 3 सेमेस्टर 4
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड न्यूरल नेटवर्क COMP न्यूमेरिकल न्यूमेरिकल कंट्रोल मशीन & एडिप्टिव कंट्रोल 
सिस्टम मॉडलिंग एंड आईडेंटिफिकेशन इकोनोमिक्स सिस्टम ऑटोमेशन
नैनो रोबोटिक्स रोबोट इकोनोमिक्स
रोबोट विजन मॉडर्न मैटेरियल हैंडलिंग सिस्टम
रोबोटिक सिमुलेशन ग्रुप टेक्नोलॉजी एंड सेलुलर मैन्युफैक्चरिंग
पीएलसी एंडएक्विजिशन सिस्टम  __
समर इंटर्नशिप __

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कुछ महीनों के ऑनलाइन मोड कोर्स भी उपलब्ध है। इन कोर्स को छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। छात्र इन कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं। कोर्स की फीस की बात करें तो कई संस्थान फ्री में भी छात्रों को कोर्स ऑफर करते हैं और अन्य संस्थानों की फीस 3 हजार से 1 लाख तक जा सकती है।

आप AI Course Finder की मदद से भी अपनी रुचि के अनुसार कोर्सेज और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

विदेश में टॉप यूनिवर्सिटीज 

विदेश की कुछ लोकप्रिय यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं-

Mega UniConnect, दुनिया का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको मिल सकता है स्टडी अब्रॉड रेप्रेज़ेंटेटिव्स से बात करने का मौका। 

भारत में टॉप यूनिवर्सिटीज 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्सेज की पेशकश करने वाले कुछ टॉप भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

  • सभी IIT 
  • आंध्र यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, विशाखापत्तनम
  • एनआईटी सुरथकल – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक
  • इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स इंडिया, कोलकाता
  • सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर
  • वेल्स विश्वविद्यालय – वेल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज
  • श्रीनिवास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैंगलोर
  • शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुरी
  • इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • पार्क कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर
  • समुंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मैरीटाइम स्टडीज, पुणे
  • जीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई

योग्यता

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स कोर्स में दाखिला लेने के लिए कुछ आवश्यक चीजों का होना अनिवार्य है, जैसे-

  • मास्टर्स कोर्स करने के इच्छुक लोगों के पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या कुछ संबंधित क्षेत्रों में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 
  • अधिकांश विश्वविद्यालय अच्छे GRE स्कोर की मांग कर सकते हैं। 
  • उम्मीदवारों के पास IELTS, TOEFL आदि जैसे अंग्रेजी भाषा प्रवीणता परीक्षा के स्कोर होना ज़रूरी है। 
  • कुछ विश्वविद्यालय ऐसे उम्मीदवारों को पसंद कर सकते हैं जिनके पास इस क्षेत्र में 1-2 साल का कार्य अनुभव है, हालांकि, यह अनिवार्य आवश्यकता नहीं है। 
  • LOR (लेटर ऑफ रिकमेंडेशन) और SOP (स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस) होना आवश्यक है।

क्या आपको IELTS और TOEFL की तैयारी में मदद और एक उचित मार्गदर्शन चाहिए, तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अपने टेस्ट में उमदा प्रर्दशन करें।

भारतीय यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेश में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Edu कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एग्जाम की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवश्यक दस्तावेज

कुछ ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार एजुकेशन लोन भी पा सकते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए किताबें 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए कुछ लोकप्रिय किताबें इस प्रकार है जो आपकी तैयारी में आपकी मदद कर सकती हैं, जैसे-

करियर स्कोप

एक बार जब आप इसमें ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर लेते हैं तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक आश्चर्यजनक करियर आपका इंतजार करता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इतने गहन ज्ञान के साथ, आप बहुसंख्यक प्रतिष्ठित फर्मों और संगठनों के लिए आदर्श उम्मीदवार बन जाते हैं। निम्नलिखित कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल हैं जिन्हें आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स करने के बाद अपना करियर शुरू करने के लिए प्राप्त कर सकते हैं।

  • क्लाउड इंजीनियर
  • मशीन लर्निंग इंजीनियर
  • रोबोटिक्स इंजीनियर
  • कंप्यूटर विजन इंजीनियर
  • नेटवर्क एनालिटिक्स

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

नीचे दी गई तालिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स कोर्स धारकों के लिए उनके संबंधित वेतन के साथ कुछ सबसे सामान्य जॉब प्रोफाइल नीचे दी गई है:

जॉब प्रोफाइल सैलरी
मशीन लर्निंग इंजीनियर ₹3-16 लाख 
बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर ₹7-15 लाख
इंडस्ट्रियल इंजीनियर ₹5-10 लाख
रोबोटिक्स इंजीनियर ₹5-10 लाख
डाटा वैज्ञानिक ₹10-15 लाख
ऑटोमोबाइल इंजीनियर ₹6.5-10 लाख
कम्युनिकेशन सिस्टम इंजीनियर ₹13-20 लाख
लॉजिस्टिक्स इंजीनियर ₹8-10 लाख
इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर ₹5-10 लाख
विनिर्माण और विद्युत इंजीनियर ₹15-20 लाख
मैकेनिकल डिजाइन इंजीनियर ₹5-10 लाख

FAQs

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ बनावटी (कृत्रिम) तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक जॉन मैकार्थी के अनुसार यह बुद्धिमान मशीनों, विशेष रूप से बुद्धिमान कंप्यूटर प्रोग्राम को बनाने का विज्ञान और अभियांत्रिकी है अर्थात् यह मशीनों द्वारा प्रदर्शित की गई इंटेलिजेंस है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रमुख स्पेशलाइजेशन क्या हैं?

मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, पायथन, डेटा एनालिसिस, लैंग्वेज प्रोसेसिंग और अन्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पेशलाइजेशन सबसे आम हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स कोर्स कितने साल का होता है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स कोर्स 2 साल का होता है।

उम्मीद है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स विदेश में करना चाहते हैं तो 1800 572 000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert