एआई एनालिस्ट कैसे बनें जानिए यहां स्टेप वाइज गाइड के साथ

1 minute read
एआई एनालिस्ट

शुरुआत में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के सब फील्ड के रूप में डेवलप हुआ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब डेटा साइंस से लेकर एयरोस्पेस और बायोटेक्नोलॉजी से लेकर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग तक के रोमांचक क्षेत्रों में फैला चुका है। इन सभी क्षेत्रों में कार्य करने के लिए एक एआई एनालिस्ट की मुख्य भूमिका होती है। एआई एनालिस्ट अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग लिंग्विस्टिक्स और क्वांटम कंप्यूटिंग, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, सोशियो-इकोनामिक समस्या समाधान अन्य क्षेत्रों में भी कर रहे हैं। इस ब्लॉग में एआई एनालिस्ट के बारे में जानकारी दी गई है। आगे पढ़ें कि एआई एनालिस्ट के तौर पर करियर कैसे बनाया जा सकता है और इस क्षेत्र में आपको क्या करने की जरूरत है।

जॉब प्रोफाइल का नामएआई एनालिस्ट
एआई एनालिस्ट की एवरेज सैलरी INR 2 लाख से 10 लाख
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज इंपीरियल कॉलेज लंदननॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटीयूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन आदि। 
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली आदि। 
टॉप रिक्रूटर्सAmazon, Google, IBM आदि। 

एआई एनालिस्ट क्या होता है?

एआई एनालिस्ट एक मॉडर्न टेक प्रोफेशनल होता है जो डेटा मॉडलिंग की तैयारी, क्लीनिंग और डेटा मॉडलिंग के लिए मशीन लर्निंग मॉडल और नए एनालिटिकल तरीकों का उपयोग करता है। एआई एनालिस्ट अपने काम के कार्यों को करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है क्योंकि एनालिसिस करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं। एआई उपयोग करने से कार्य में मदद मिलती है जो ह्यूमन एनालिस्ट द्वारा आसानी से नहीं पाई जा सकती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से कई वेरिएबल के साथ जटिल एनालिटिक्स में जल्दी और कुशलता से कार्य किया जा सकता है।

एआई एनालिस्ट क्यों चुनें?

एआई एनालिस्ट न केवल टेक्निकल क्षेत्रों में बल्कि इंडस्ट्री की एक विशाल श्रृंखला में दुनिया को देखने के तरीके को बदल रहा है। आइए एआई एनालिस्ट को चुनने के कुछ मुख्य कारण जानते हैं:

  • एआई क्षेत्र में डाटा का एनालिसिस करते समय आप फ्यूचर की टेक्नोलॉजी से भी फैमिलियर रहेंगे। 
  • एआई एनालिस्ट की जॉब प्रोफाइल हमेशा मांग में रहने वाला क्षेत्र है अतः आपकी एम्प्लॉयिबिलिटी की संभावना हमेशा बनी रहेगी। 
  • इस फील्ड में जॉब पाने के लिए आप बेस्ट यूनिवर्सिटीज में पढ़ सकते हैं, आप किसी कंप्यूटर साइंस से रिलेटेड यूनिवर्सिटी से पढ़ेंगे जो आज के समय में सबसे अधिक डिमांड में है। 
  • इस क्षेत्र में कार्य करने के दौरान आप विश्व में बहुत सारे एक्सपर्ट्स के साथ नेटवर्क बना पायेंगे। आपको इस क्षेत्र से संबंधित अन्य प्रोफेशनल लोगों के साथ कार्य करने का मौका मिलेगा। 

स्किल्स 

एआई एनालिस्ट के क्षेत्र में बेस्ट जॉब पाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्किल्स हैं जो आपके पास होनी चाहिए। नीचे कुछ इंपोर्टेंट स्किल्स दी गई हैं:

  • टेक्निकल नॉलेज
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • इमोशनल इंटेलिजेंस
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • AWS मशीन लर्निंग
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  • डाटा इंजीनियरिंग
  • एक्सप्लोरेटरी डाटा एनालिसिस
  • प्रोवलेम सॉल्विंग
  • एनालिटिकल थिंकिंग 

एआई एनालिस्ट कैसे बनें?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित कोर्सेज में करियर बनाने के लिए कुछ आवश्यक एलिमेंट्स में दक्षता और सही समय पर प्लानिंग बेहद जरूरी है। एआई एनालिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:

  • स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और खासकर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आपके मुख्य विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स होने चाहिए।
  • स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद फिजियोलॉजिस्ट बनने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर JEE MAINS, BITSAT तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SATACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से बैचलर कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप एआई एनालिस्ट बनने के लिए बीटेक डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है। बैचलर डिग्री के दौरान निम्न क्षेत्रों में प्रैक्टिस करें:
    • कंप्यूटर साइंस के फंडामेंटल्स को पूर्ण करें।
    • प्रोबेबिलिटी और स्टेटिस्टिक्स के बारे में जानें।
    • इंजीनियरिंग फिजिक्स और एडवांस्ड मैथमेटिक्स के बारे में सीखें। 
    • आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क के बारे में जानें।
    • प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज जैसे आर, पाइथन, जावा, पर्ल आदि की प्रैक्टिस करें तथा इन्हें डेली यूज में लें। 
    • यदि आप कुछ एक्स्ट्रा करना चाहते हैं तो रोबोटिक्स तथा मेकाट्रॉनिक्स के बारे में भी सीख सकते हैं।
  • स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: अपनी बैचलर डिग्री की पढ़ाई पूर्णकरने के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। जॉब प्राप्त करने के लिए आवेदन करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं। 
  • स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप मैनेजमेंट में MBA जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है। 

एआई एनालिस्ट बनने के लिए टॉप कोर्सेज  

चूंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बहु-विषयक शिक्षा और प्रशिक्षण शामिल है और यह कई फील्ड्स को छूता है, कोर्स की पेशकश भिन्न होती है। इस संबंध में, हमने मुख्य एआई कोर्सेज की नीचे एक सूची शामिल की है। एआई एनालिस्ट बनने के लिए टॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्सेज निम्न प्रकार से हैं:

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कोर्स को विदेश से करने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के नाम नीचे दिए गए हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं:

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

एआई एनालिस्ट बनने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ निम्न प्रकार से हैं:

  • आईआईटी बॉम्बे
  • आईआईटी कानपुर
  • आईआईटी दिल्ली
  • एनआईटी त्रिची
  • बिट्स पिलानी
  • एमएनआईटी जयपुर
  • वीआईटी वेल्लोर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी 
  • मणिपाल यूनिवर्सिटी

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से एआई एनालिस्ट बनने के लिए किसी कोर्स को करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आवेदक के बारहवीं कक्षा में विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स  होने चाहिए।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की आवश्यकता होती है।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं हैं जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • JEE Main
  • JEE Advanced
  • BIT SAT
  • KEAM
  • UP CET
  • SRMJEE
  • VITEEE VBJEE

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें

एआई एनालिस्ट बनने के लिए नीचे कुछ आवश्यक पुस्तकें दी गई हैं:

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रसल यहां से खरीदें 
एआईसीटीई एलमासरी रामेज, नवाथे शामकांतयहां से खरीदें 
बेसिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंगधीरज मेहरोत्रायहां से खरीदें 
इंट्रोड्यूसिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हेनरी ब्राइटन, हावर्ड सेलिनायहां से खरीदें 
ए क्लासिकल अप्रोच टू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मुनेश चंद्र त्रिवेदीयहां से खरीदें 

करियर स्कोप

एआई एनालिस्ट बनने के लिए आप बैचलर डिग्री के साथ में मास्टर्स डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आप एमबीए के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। एआई एनालिस्ट बनने के लिए टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

टॉप इंडस्ट्रीज 

  • आईटी कंपनीज
  • डिफेंस एरिया
  • स्पेस एजेंसीज
  • मेडिकल फील्ड
  • बैंकिंग सेक्टर
  • रोबोटिक्स 

टॉप रिक्रूटर्स

  • Amazon
  • Google
  • IBM
  • Microsoft
  • Alibaba Cloud
  • TCS
  • Infosys
  • Wipro
  • Accenture
  • Deloitte 

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार इंडिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स करने के बाद में जॉब प्रोफाइल तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है:

जॉब प्रोफाइल एवरेज सैलरी पैकेज 
एआई एनालिस्ट INR 4 लाख से 6 लाख
डाटा साइंटिस्टINR 4.5 लाख से 6.5 लाख
रोबोटिक्स साइंटिस्टINR 5 लाख से 6 लाख
सर्जिकल टेक्नीशियनINR 2.5 लाख 4 लाख
सॉफ्टवेयर एनालिस्ट और डेवलपरINR 3 लाख से 8 लाख

FAQs

एआई एनालिस्ट बनने के लिए बैचलर डिग्री प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

एआई एनालिस्ट बनने के लिए बैचलर डिग्री प्राप्त करने में 3 से 4 वर्ष का समय लगेगा। 

एआई कितने प्रकार का होता है?

एआई मुख्यत तीन प्रकार का होता है:
1. आर्टिफिशियल नैरो इंटेलिजेंस
2. आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस
3. आर्टिफिशियल सुपर इंटेलिजेंस

इंडिया में एआई प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए टॉप एंट्रेंस एग्जाम कौनसे हैं?

इंडिया में एआई प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए टॉप एंट्रेंस एग्जाम निम्न है:
JEE mains
JEE advanced
BIT SAT
UP CET

एआई एनालिस्ट का मुख्य कार्य क्या होता है?

एआई एनालिस्ट किसी भी कार्य या प्रोजेक्ट में आने वाली समस्या या बाधा के समाधान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हैं। 

उम्मीद है आपको एआई एनालिस्ट के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से एआई एनालिस्ट को पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*