एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के बारे में सब कुछ जानिए यहां

1 minute read

इंश्योरेंस या बीमा, एक ऐसा शब्द है जिससे हम सभी परिचित हैं। हम जीवन और स्वास्थ्य बीमा, सामान्य बीमा, वाहन बीमा, यात्रा बीमा, और कई अन्य जैसी कई बीमा पॉलिसी भी लेते हैं। बीमा न केवल व्यक्तियों के लिए बल्कि बड़े कॉर्पोरेट दिग्गजों और एसएमई के लिए भी महत्वपूर्ण है। कंपनियों को ऐसे लोगों की जरूरत है जो संख्याओं को समझें और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के खिलाफ लोगों को बीमा के लिए मनाएं। एंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि उम्मीदवारों को बैंकिंग और बीमा उद्योग के बारे में व्यावहारिक समस्या-समाधान ज्ञान के साथ-साथ अपेक्षित सैद्धांतिक ज्ञान भी प्राप्त हो सके। आइए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए के बारे में जानते हैं।

कोर्सएमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट
फुल फॉर्ममास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन इंश्योरेंस मैनेजमेंट
स्तरपोस्टग्रेजुएट
अवधि2 साल
योग्यता10+2, बैचलर्स डिग्री
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर
प्रवेश प्रक्रियामेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों पर आधारित
एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट नौकरियां–फाइनेंशियल मैनेजर–बैंकिंग फाइनेंस–बिजनेस एनलिस्ट –रिस्क मेनेजमेंट 
एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट वेतन4 – 14 लाख/वर्ष 
This Blog Includes:
  1. एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट क्या है?
  2. एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट का अध्ययन क्यों करें?
  3. एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के लिए स्किल्स
  4. एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के विषय और सिलेबस
  5. एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के लिए विश्व के टॉप विश्वविद्यालय
  6. एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय
  7. एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट पात्रता मानदंड
  8. आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया
    2. भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
  9. एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के लिए प्रवेश परीक्षाएं 
  10. एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट की कुछ प्रमुख किताबें 
  11. एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के बाद करियर 
    1. टॉप रिक्रूटर्स
  12. जॉब प्रोफाइल और वेतन
  13. FAQs

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट क्या है?

इंश्योरेंस जोखिम को कम करने का एक कॉन्ट्रैक्ट है एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए 2 साल का कोर्स है। इस कोर्स में बीमा व बैंकिंग के सभी नियम व शर्ते, पद्धति, रिस्क एनालिसिस आदि की उन्नतशील शिक्षा शामिल है।

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट का अध्ययन क्यों करें?

नीचे एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट चुनने के कुछ प्रमुख फायदे दिए गए हैं:

  • यह आपको प्रबंधकीय कौशल विकसित करने में मदद करेगा।
  • यह कोर्स आपको एक बड़े बिजनेस नेटवर्क से जुड़ने में मदद करेगा।
  • यह कोर्स ट्रेंडिंग करियर के अवसरों के द्वार खोलेगा।
  • बीमा व बैंकिंग एक कॉन्ट्रैक्ट समान है, जिसमें कार्य का संचालन करने, आवेदन पारित करने की भूमिका के लिए उन्नतशील व्यक्तियों की आवश्यकता बढ़ते जा रही है। 
  • यदि आप डॉक्यूमेंट इकट्ठा करके, उसे मैनेज कर एलोकेट करने में अच्छे हैं तो यह कोर्स आपके लिए ही है।

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के लिए स्किल्स

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के लिए कुछ प्रमुख स्किल्स इस प्रकार है-

  • उच्च कम्युनिकेशन कौशल।
  • ग्राहक सेवा।
  • दृढ़ संकल्प और दृढ़ता।
  • दस्तावेज पर ध्यान।
  • समस्या निवारण के तरीके खोजना।

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के विषय और सिलेबस

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट का सिलेबस विश्वविद्यालय के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकता है, एक स्पष्ट समझ प्रदान करने के लिए हमने नीचे सामान्य सिलेबस दिया है:

सेमेस्टर Iसेमेस्टर II
मैनेजमेंट कॉन्सेप्ट एंड आर्गेनाइजेशनल बिहेवियर मार्केटिंग मैनेजमेंट 
मैनेजेरियल इकोनॉमिक्स फाइनेंशियल मैनेजमेंट
रिसर्च मेथोडोलॉजीआपरेशन रिसर्च ऐंड मैनेजमेंट
अकाउंटिंग स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट 
बिज़नेस एनवायरमेंट एंड लॉ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट 
सेमेस्टर III सेमेस्टर IV
प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस ऑफ लाइफ इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट
प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस ऑफ जनरल इंश्योरेंसफायर एंड मोटर इंश्योरेंस 
रिस्क मैनेजमेंट एंड इंश्योरेंसरिइंश्योरेंस 
एंश्योरेंस लॉ ऐंड रेगुलेशन एक्चुरियल मैथेमेटिक्स एंड सर्विस 
मरीन एंड रूरल इंश्योरेंसमार्केटिंग ऑफ इंश्योरेंस सर्विस 

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के लिए विश्व के टॉप विश्वविद्यालय

नीचे हमने एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स पेश करने वाले कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों की सूची दी है:

विदेश में रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दी गई हैं:

  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, पुणे
  • मीडिया और कला के एएएफटी विश्वविद्यालय
  • क्राइस्ट कॉलेज, बैंगलोर
  • दिल्ली कला और वाणिज्य विश्वविद्यालय, पुणे
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, मुंबई
  • कमला नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • मद्रास इंस्टिट्यूट कॉलेज
  • सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे
  • किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया, बैंगलोर

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट पात्रता मानदंड

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार है:

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज से बीबीए या सम्बंधित क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
  • जो छात्र भारत में इस कोर्स का अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा जैसे OUCET, GATE आदि के लिए उपस्थित होना होगा।
  • विदेश में कुछ विश्वविद्यालयों में कहीं GMAT स्कोर की मांग की जाती है।
  • विदेशी विश्वविद्यालयों के मामले में, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में इन आवश्यकताओं के अलावा LOR, SOP, सीवी/रिज्यूमे, पोर्टफोलियो आदि की भी आवश्यकता होती है।
  • इसके अलावा, कुछ संस्थानों को अध्ययन के इस क्षेत्र में छात्रों को 1-2 साल के कार्य अनुभव की भी आवश्यकता हो सकती है।

आवेदन प्रक्रिया

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है:

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के लिए प्रवेश परीक्षाएं 

भारत के कई बड़े विश्वविद्यालय स्वयं की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं। वहीं विदेशों में SAT, ACT या GMAT और अंग्रेज़ी दक्षता के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं। नीचे इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट दी गई है-  

राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं 
PU CETCAT
TSICETCMAT
KMATGMAT
APICETMAT
HPCETNMAT
TANCETSNAP
MAHCETXAT

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट की कुछ प्रमुख किताबें 

इंश्योरेंस मैनेजमेंट में एमबीए के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें यहां दी गई हैं-

पुस्तक लेखक लिंक 
Inside the Insurance Industryकेविन ग्लेसरBuy here 
The Breakthrough Insurance Agencyबार्ट बेकरBuy here 
Insurance and Behavioral Economicsप्रोफेसर हॉवर्ड सी. कुनरूथर, प्रोफेसर मार्क वी. पॉली, डॉ. स्टेसी मैकमोरोBuy here 
Insuranceजेम्स स्टीवंसBuy here 
Applied Insurance Analyticsपेट्रीसिया एल सपोरितोBuy here 

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट के बाद करियर 

बीमा कंपनी कई प्रकार की होती है जैसे – लाइफ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस आदि विभिन्न प्रकार की इंश्योरेंस होती है, विस्तृत क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में करियर के अपार अवसर है।

टॉप रिक्रूटर्स

कुछ प्रमुख रिक्रूटर्स इस प्रकार हैं-

  • ICICI Bank
  • SBI Life Insurance
  • HDFC
  • Max New York Life
  • Reliance
  • Birla Sun Life
  • Colleges
  • Tata AIG Life
  • Shriram Life Insurance
  • Bajaj Allianz

उपर्युक्त कंपनियां टॉप रिक्रूटर्स हैं। हालांकि, कई अन्य फर्म और स्टार्टअप एक्सपर्ट इंश्योरेंस मैनेजर्स की तलाश कर रहे हैं। हर कंपनी को चाहे वह किसी भी क्षेत्र और आकार की हो, उसे मार्गदर्शन और परामर्श की आवश्यकता होती है, जिसके लिए यह कोर्स छात्रों को तैयार करता है। 

जॉब प्रोफाइल और वेतन

बीमा उद्योग में शुरुआती वेतन 2 से 5 लाख रुपये प्रति वर्ष है। हालाँकि, जैसे-जैसे आप कॉर्पोरेट सीढ़ी पर चढ़ेंगे, यह संख्या बढ़ती जाएगी। 5 साल और उससे अधिक का अनुभव आपको प्रति वर्ष लगभग 7 से 10 लाख रुपये का आकर्षक पैकेज दिला सकता है।

सबसे महत्वपूर्ण और बुनियादी आवश्यकता यह है कि उम्मीदवार को गणनाओं में बेहद अच्छा होना चाहिए। उनके काम में बहुत सारी गणनाएँ शामिल होती हैं और इसलिए उनका गणित में एक मजबूत बैकग्राउंड होना चाहिए। कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल और Payscale के अनुसार, अनुमानित वेतन इस प्रकार हैं-

जॉब प्रोफाइलवेतन (INR में)
बिजनेस ऐनालिस्ट 2 लाख से 6 लाख तक 
फंड मैनेजर 2 लाख से 8 लाख
रिस्क मैनेजर 3 लाख से 12.64 लाख 
फाइनेंशियल मैनेजर 2 लाख से 7.66 लाख 
इंटरनल ऑडिटर3 लाख से 4.90 लाख 

FAQs

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट क्या है?

इंश्योरेंस जोखिम को कम करने का एक कॉन्ट्रैक्ट है एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए 2 साल का कोर्स है। इस कोर्स में बीमा व बैंकिंग के सभी नियम व शर्ते, पद्धति, रिस्क एनालिसिस आदि की उन्नतशील शिक्षा शामिल है ।

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट कितने वर्ष का कोर्स है?

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट 2 वर्ष का कोर्स है, जो सेमेस्टर बेस्ड है।

एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट में करियर के क्या स्कोप हैं?

बीमा कंपनी कई प्रकार की होती है जैसे – लाइफ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस आदि विभिन्न प्रकार की इंश्योरेंस होती है, विस्तृत क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में करियर के अपार अवसर है।

एमबीए कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट की टॉप रिक्रूटर कंपनियां कौन से हैं?

ICICI Bank, SBI Life Insurance, HDFC, Max New York Life, Reliance आदि कुछ प्रमुख रिक्रूटर कंपनियां हैं।

आशा करते हैं कि आपको एमबीए इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स से सम्बन्धित सारी जानकारी मिल गई होंगी। क्या आप विदेश में इंश्योरेंस मैनेजमेंट संबंधित कोर्स करना चाहते हैं? हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें जो विश्व स्तर पर टॉप विश्वविद्यालयों में आवेदन करने में आपका मार्गदर्शन करेंगे। आज ही अपना 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*