इंटीग्रेटेड कोर्स करके कैसे बनाएं करियर?

2 minute read
Integrated course meaning in Hindi

कम समय और कम रुपये खर्च कर अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आधुनिक शिक्षा में इंटीग्रेटेड स्टडी इसका माध्यम है। इंटीग्रेटेड कोर्स एक कोर्स में दो कोर्स का काॅम्बिनेशन  है, जिसे स्टूडेंट 12वीं के बाद कर सकते हैं। इंटीग्रेटेड कोर्सेस दो बैचलर लेवल कोर्सेज का काॅम्बिनेशन हो सकता है या अंडरग्रेजुएट कोर्सेज पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के साथ जुड़ सकते हैं। ये कोर्स दो कोर्स की एक संयुक्त डिग्री प्रदान करते हैं। इस ब्लाॅग Integrated course meaning in hindi में हम इंटीग्रेटेड कोर्स कैसे करें के बारे में विस्तृत जानेंगे।

कोर्सइंटीग्रेटेड (बैचलर- मास्टर्स)
कोर्स अवधि5-6 साल
प्रवेश प्रक्रियाऑनलाइन, ऑफलाइन
योग्यता12वीं
फीस50,000 से 1,50,000 तक सालाना
प्रमुख संस्थानइंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बैंगलोर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकाता, प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंदौर, जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर आदि।
This Blog Includes:
  1. इंटीग्रेटेड कोर्स क्या होते हैं?
  2. इंटीग्रेटेड कोर्स क्यों करें?
  3. जानिए इंटीग्रेटेड कोर्स की लिस्ट
  4. इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए विदेश के टॉप कॉलेज कौन से हैं?
  5. इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौनसे हैं?
  6. इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए योग्यता की अनिवार्यता
  7. इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?
  8. इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
  9. इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए कौनसे एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं? 
  10. जानिए इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए बेस्ट बुक्स के नाम
  11. इंटीग्रेटेड कोर्स के बाद करियर स्कोप क्या-क्या है?
  12. इंटीग्रेटेड कोर्स के बाद जाॅब प्रोफाइल्स एंड सैलरी
  13. FAQs

इंटीग्रेटेड कोर्स क्या होते हैं?

इंटीग्रेटेड कोर्स में एक साथ अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स का एडमिशन मिल जाता है। 12वीं के बाद 5 साल के एक कोर्स, उन छात्रों के लिए एक अवसर है जो एक ही सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन लेवल और मास्टर लेवल के दोनों कोर्स में प्रवेश पाना चाहते हैं। 

इंजीनियरिंग, साइंस, मैनेजमेंट, लाॅ, कामर्स या आर्ट्स में इस तरह के कोर्स कर सकते हैं। 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड कोर्स किया जाता है, इसे करने के बाद एक साथ ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों ही डिग्री मिल जाती है और योग्यता बढ़ जाने से आपके लिए करियर के बेहतर विकल्प भी बढ़ जाते हैं।

इंटीग्रेटेड कोर्स क्यों करें?

बीते कुछ सालों से इंटीग्रेटेड कोर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी आने के बाद से कई सब्जेक्ट्स में इंटीग्रेटेज कोर्स की राह और आसान हो गई है। Integrated course meaning in hindi में इंटीग्रेटेड कोर्स क्यों करें के बारे में नीचे बताया गया है-

  • समय की बचत- कैंडिडेट को पांच साल में दो डिग्री मिलती हैं। आप अपने प्लेसमेंट को लेकर बेहतर कैंडिडेट होंगे और 3 साल के दो कोर्सेज की अलग-अलग पढा़ई की तुलना में आपका 1 साल बच जाता है।
  • एक साथ डो डिग्री-इंटीग्रेटेड कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स को साधारण कोर्स करने वालों की तुलना में एक साथ दो डिग्री मिल जाते हैं।
  • काॅस्ट एफेक्टिव- विभिन्न इंस्टिट्यूट/यूनिवर्सिटीज में लंबी प्रवेश प्रक्रियाओं की फीस या अन्य खर्च समाप्त करने में इंटीग्रेटेड कोर्स काफी मददगार है। कैंडिडेट का एक बार का निवेश होता है और साधारण कोर्स करने वालों की तुलना में काफी पैसा बच जाता है। 
  • बेहतर समझ होना- स्टूडेंट इंटीग्रेटेड कोर्स करते हैं तो वह लगातार पढ़ाई करते रहते हैं, अन्य की तुलना में कोर्स के बाद थोड़ा भी गैप नहीं होता है। इससे उन्हें कोर्स के लिए अन्य चरणों से नहीं गुजरना होता है और उनकी समझ भी बेहतर होती है। 
  • आकर्षक सैलरी पैकेज- अधिक से अधिक डिग्री वाले स्टूडेंट्स को आकर्षक सैलरी पैकेज मिलता है और उन्हें साधारण ग्रेजुएशन कोर्स करने वालों की तुलना में अधिक सैलरी मिलती है।

जानिए इंटीग्रेटेड कोर्स की लिस्ट

साधारण डिग्री कोर्सेज की तुलना में इंटीग्रेटेड कोर्स करियर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। Integrated course meaning in hindi में 10वीं और 12वीं के बाद कुछ इंटीग्रेटेड कोर्सेज प्वाइंट्स में बताए गए हैं-

इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए विदेश के टॉप कॉलेज कौन से हैं?

इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज-यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौनसे हैं?

Integrated course meaning in Hindi में इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए भारत की टाॅप यूनिवर्सिटीज और काॅलेज के बारे में नीचे बताया गया है-

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रोहतक
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रांची
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बोध गया
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जम्मू
  • जेवियर यूनिवर्सिटी
  • नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट और मैनेजमेंट स्टडीज
  • मुंबई यूनिवर्सिटी
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
  • हेरिटेज लॉ कॉलेज
  • किंग्स्टन लॉ कॉलेज
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
  • गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर, राजस्थान
  • जिंदल ग्लोबल बिजनेस स्कूल
  • आर्य विद्यापीठ कॉलेज, गुवाहाटी, असम
  • गुवाहाटी कॉलेज, असम
  • एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • एलपीयू, जालंधर
  • पद्मा लॉ कॉलेज
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ
  • सिंहगढ़ लॉ कॉलेज

इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए योग्यता की अनिवार्यता

इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। Integrated course meaning in hindi में इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • कैंडिडेट का 12वीं कक्षा में परिणाम 50 प्रतिशत से अधिक होना अनिवार्य है।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए ज़रूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे। 

इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?

इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए यूनिवर्सिटीज और काॅलेजों में आवदेन प्रक्रिया अलग-अलग होती है। विदेश में इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे प्वाइंट्स में बताई गई है-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारतीय यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

Integrated course meaning in hindi में इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए कौनसे एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं? 

कैंडिडेट को किसी काॅलेज, यूनिवर्सिटी या फिर किसी इंस्टिट्यूट से कोर्स करना होगा। कई काॅलेज-यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं। इंटीग्रेटेड कोर्सेज करने के लिए एंट्रेस एग्जाम की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • GRE 
  • GMAT
  • OUAT ET
  • ICAR AIEEA (PG)
  • CUCET
  • CLAT
  • LSAT
  • MH CET Law
  • AILET
  • TS LAWCET
  • AP LAWCET
  • LNAT
  • ILSAT
  • IPU CET 
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • SAT 
  • BU MAT
  • RUET
  • NMU UGCET
  • GSAT
  • LUCSAT
  • AIMA UGAT
  • ACT 

जानिए इंटीग्रेटेड कोर्स करने के लिए बेस्ट बुक्स के नाम

इंटीग्रेटेड कोर्स से संंबंधित पढ़ाई के लिए स्टडी मटीरियल की आवश्यकता पड़ती है। नीचे तालिका में कुछ महत्वपूर्ण बुक्स की लिस्ट दी गई है-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
An Integrated Course in Electrical EngineeringJ. B. Gupta यहां से खरीदें
GATE/ESE/PSUs HandbookACE Engineering Academyयहां से खरीदें
LLB Entrance Exam Guide: After 12th (5 Years Course)Gyan Prakashयहां से खरीदें
Kallis’ Redesigned SAT Pattern Strategy + 6 Full Length Practice TestsKallis यहां से खरीदें
CUET Guide – Physics, Chemistry & Biology BooksPaperback, Content Team at Target Publicationsयहां से खरीदें
Marketing Management | Indian Case Studies Included| Sixteenth Edition| By PearsonG.Shainesh Philip Kotler, Kevin lane Keller यहां से खरीदें
Advertising and Integrated Marketing Communications Kruti Shahयहां से खरीदें
Marketing Management Combo | Indian Case Studies IncludedPhilip Kotlerयहां से खरीदें

इंटीग्रेटेड कोर्स के बाद करियर स्कोप क्या-क्या है?

इंजीनियरिंग, आर्ट्स या फिर किसी फील्ड में इंटीग्रेटेड कोर्सेज करने के बाद स्टूडेंट्स को संबंधित इंडस्ट्री में नौकरी पाने के बेहतर विकल्प होते हैं। इंटीग्रेटेड एमबीए, बैचलर इन इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन आदि कोर्सेज करने के बाद आपके लिए गवर्नमेंट और प्राइवेट जाॅब्स के अवसर रहते हैं। अन्य साधारण कोर्सेज की तुलना में इंटीग्रेटेड कोर्स करने वालों की शैक्षिक योग्यता अधिक हो जाती है और उन्हें नौकिरयों के अच्छे अवसर आसानी से मिल जाते हैं। नीचे कुछ टॉप इंडस्ट्रीज के बारे में बताया गया है-

  • स्कूल, काॅलेज-यूनिवर्सिटीज
  • मार्केटिंग 
  • एडवर्टाइजिंग
  • ब्रांड मैनेजमेंट
  • गवर्मेंट सेक्टर
  • पीएसयू
  • पब्लिक रिलेशन
  • ब्रांड मैनेजमेंट
  • आईटी कंपनियां
  • रिटेल कंपनियां
  • गवर्मेंट डिपार्टमेंट
  • प्राइवेट कंपनियां

इंटीग्रेटेड कोर्स के बाद जाॅब प्रोफाइल्स एंड सैलरी

Integrated course meaning in hindi में इंटीग्रेटेड कोर्स करने के बाद जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी आपके कोर्स पर निर्भर करती है। BA LLB, BA BEd, Integrated MBA आदि इंटीग्रेटेड कोर्स करने के बाद शुरुआत में INR 35,000 तक प्रतिमाह की सैलरी आसानी से मिल जाती है। बाद में अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी बढ़ती रहती है। नीचे हम कुछ प्रमुख कोर्स और प्रमुख जाॅब्स के बारे में जानेंगे-

  • BA LLB- जज, वकालत, कानूनी सलाहकार आदि। 
  • BBA MBA-मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, सेल्स मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, एचआर मैनेजर आदि।
  • BA BEd- टीचर, प्राइवेट टीचर, प्राइवेट ट्यूटर, एजुकेशनल रिसर्चर, काउंसलर आदि।
  • Integrated MBA- इंटीग्रेटड एमबीए के बाद बहुत करियर विकल्प प्राप्त होते हैं। बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, बैंकिंग एंड फाइनेंस डाटा एनालिटिक्स आदि फील्ड में अच्छी जाॅब्स ऑफर की जाती हैं। 
  • B.Com CIMA- फाइनेंस कंटोलर, फाॅरेंसिक अकाउंटेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्रोजेक्ट मैनेजर आदि।
  • B.Com LLB-लीगल एडवाइजर, वकील, काॅरपोरेट लाॅयर, जज, पब्लिक प्राॅसिक्यूटर आदि।

FAQs

इंटीग्रेटेड कोर्स करने बाद क्या दो अलग-अलग डिग्रियां मिलेंगी?

इंटीग्रेटेड कोर्स करने वाले कैंडिडेट को एक संयुक्त डिग्री मिलेगी।

क्या इंटीग्रेटेड कोर्स पोस्टग्रेजुएट डिग्री के समकक्ष हैं?

इंटीग्रेटेड कोर्स में दो कोर्स शामिल होते हैं तो इसे पोस्टग्रेजुएट डिग्री के समकक्ष माना जाता है।

क्या 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते हैं?

12वीं पूरी करने के बाद इंंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते हैं।

अगर ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद इंटीग्रेटेड कोर्स छोड़ दें तो ग्रेजुएशन की डिग्री मिल जाएगी?

यह आपके काॅलेज या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है। यदि आपने सभी एग्जाम पास कर लिए हैं तो कुछ यूनिवर्सिटीज आपको ग्रेजुएशन की डिग्री दे देंगी। 

क्या BA LLB के लिए CLAT जरूरी है?

BA LLB में प्रवेश के लिए CLAT आवश्यक है। 

उम्मीद है कि आपको ब्लाॅग Integrated course meaning in Hindi में इंटीग्रेटेड कोर्स कैसे करें के बारे में आपको सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से इंटीग्रेटेड कोर्स करना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*