फाइनेंस में BBA कैसे करें?

1 minute read
Finance me BBA Kaise Kare

12वीं के बाद कई सारे छात्रों के मन में अपने करियर को लेकर सवाल आता है कि आखिर किस फील्ड में कोर्स करना या डिप्लोमा, डिग्री लेने से उन्हें अच्छी नौकरी मिलेगी। इसी दुविधा को दूर करने के लिए आज हम उन छात्रों के बारे में बात करेंगे जिनका इंटरेस्ट सबसे ज्यादा कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, बिज़नेस या फाइनेंस में है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम इन सभी फील्ड में जाने वाले छात्रों को बताएगें कि Finance me BBA Kaise Kare। इसके अलावा ब्लॉग में हम करियर स्कोप से लेकर फाइनेंस के बेस्ट कॉलेजों के बारे में भी बताएंगे। तो चलिए जानते हैं Finance me BBA Kaise Kare के बारे में विस्तार से।

कोर्सBBA Finance
डिग्री लेवलबैचलर्स
अवधि3 वर्ष
कुल सेमेस्टर्स6 सेमेस्टर (2 सेमेस्टर प्रति वर्ष)
योग्यता12 उत्तीर्ण (कुछ कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा)
औसत सालाना कोर्स फीसINR 2-5 लाख
औसत सालाना सैलरीINR 2.5-10 लाख

यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स

BBA फाइनेंस क्या है?

BBA Finance in Hindi (Bachelor of Business Administration in Finance) फाइनेंशियल मैनेजमेंट में स्पेशलिस्ट तीन साल का डिग्री कोर्स होता है। इस डिग्री कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच वित्तीय समझ विकसित करना और वित्तीय समस्याओं से निपटने के लिए और इससे जुड़े स्किल का निर्माण करना है। किसी भी व्यवसाय को शुरू करना, और इसे पेशेवर रूप से चलाना एक बहुत बड़ा काम है। और यहां बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटर की भूमिका अहम हो जाती है। कई कंपनियां, सरकारी हों या प्राइवेट, एक अच्छे बिजनेस प्रशासक की तलाश में हमेशा रहती हैं जो उनके व्यवसाय को ठीक से आगे बढ़ा सके। बीबीए फाइनेंस कोर्स के दौरान आपके द्वारा पढ़ाए गए विभिन्न विषय आपको किसी भी व्यवसाय को ठीक से समझने और चलाने का ज्ञान और समझ देते हैं। कोर्स के 3 वर्षों के दौरान, छात्रों को सिखाया जाता है कि अलग- अलग प्रकार के व्यवसाय कैसे प्रबंधित करें। यह बैचलर कोर्स आज काफी फेमस है, और कई छात्रों को इस कोर्स को करने के बाद अच्छी नौकरी और अच्छा पैकेज भी मिल रहा है।

बीबीए फाइनेंस क्यों चुनें?

Finance me BBA Kaise Kare जानने के साथ नीचे यह भी जानिए कि इस स्पेशलाइजेशन को क्यों चुनें-

  • बढ़िया पैकेज: फाइनेंस बढ़िया कमाई की क्षमता वाला क्षेत्र है और इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट मार्जिन की एक विस्तृत श्रृंखला है। यह स्पेशलाइजेशन विभिन्न क्षेत्रों में करियर विकल्पों को पुरस्कृत कर सकता है। यह देखा गया है कि इस स्पेशलाइजेशन और धारा में महत्वपूर्ण विकास देखा गया है।
  • फाइनेंशियल डेवलपमेंट: फाइनेंस ग्रेजुएट्स में बीबीए एसेट मैनेजमेंट, बैंकिंग और फंडिंग, कॉर्पोरेट फाइनेंस, फाइनेंस मैनेजमेंट और शेयर बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में काम करेगा। बीबीए फाइनेंस के लिए वेतन पैकेज INR 3-10 लाख/सालाना तक होता है।

BBA स्पेशलाइजेशन

BBA Finance in Hindi में वैसे कई सारी फील्ड्स है जिनमें आप स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं। बीबीए एक कोर्स के रूप में उम्मीदवारों को केवल मैनेजमेंट क्षेत्र तक ही सीमित नहीं करता है। बल्कि यह उम्मीदवारों को एक विशेष विशेषज्ञता से संबंधित प्रशासनिक तकनीकों और रणनीतियों के साथ कौशल प्रदान करता है। इस कोर्स के जरिए, उम्मीदवार कई प्रकार के संगठनों में महत्वपूर्ण प्रबंधकीय स्तर की भूमिकाओं के बारे में जान सकते हैं। इन स्पेशलाइजेशन के अलावा, कुछ विश्वविद्यालय हैं जो बीबीए-एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स प्रदान करते हैं। नीचे दी विशेषज्ञताएं अधिकांश क्षेत्रों को कवर करती हैं और उम्मीदवारों को नौकरी के व्यापक अवसर प्रदान करती हैं। नीचे स्पेशलाइजेशन दी गई हैं-

इंटरनेशनल बिज़नेस ह्यूमन रिसोर्स इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी फाइनेंस बैंकिंग एंड इंस्युरेन्स
मार्केटिंग इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट इवेंट मैनेजमेंट
फॉरेन ट्रेड एयरपोर्ट मैनेजमेंट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट इंटरनेशनल बिज़नेस एविएशन मैनेजमेंट

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

BBA फाइनेंस सिलेबस

BBA Finance in Hindi में पढ़ाया जाने वाला पूरा कोर्स कॉलेज के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। नीचे सामान्य सब्जेक्ट की एक लिस्ट दी गई हैं जो इस कोर्स में पढ़ने के दौरान कवर किए जाते हैं। प्रत्येक सेमेस्टर के लिए अपने विषयों की ज्यादा समझ प्राप्त करने के लिए, कोई भी उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जांच कर सकता है जिसे वे आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसके साथ ही मुख्य विषयों के अलावा, ऐसे सब्जेक्ट भी हैं जिन्हें छात्र चुन सकते हैं। कोर्स में किसी व्यक्ति के हितों के आधार पर फाइनेंशियल प्रोजेक्ट्स, रिसर्च पेपर, थीसिस लिखना या इंटर्नशिप करना भी शामिल किया गया हैं-

  • बेसिक एकाउंटिंग
  • बिज़नेस कॉन्टेक्ट्स
  • बिज़नेस क्लाइमेट
  • बिज़नेस लॉ
  • बिज़नेस मैथ
  • बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स
  • कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी
  • डेटाबेस सिस्टम
  • एंट्रेप्रेन्योरशिप
  • फाइनेंसियल मैनेजमेंट
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इन मैनेजमेंट
  • लॉजिकल मैनेजमेंट
  • मैक्रो इकोनॉमिक्स
  • मैनेजमेंट थ्योरी एंड प्रैक्टिस
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • माइक्रो इकोनॉमिक्स
  • ऑपरेशन मैनेजमेंट
  • आर्गेनाइजेशन बिहेवियर
  • प्रोडक्शन एंड ऑपरेशन मैनेजमेंट
  • रिसर्च मेथड्स फॉर बिज़नेस
  • स्टेटिस्टिक्स फॉर मैनेजर्स

विश्व में BBA फाइनेंस के बेस्ट कॉलेज

Finance me BBA Kaise Kare इसके लिए बेस्ट कॉलेज देश के साथ साथ विदेशों में भी है जहाँ से आप BBA Finance in Hindi करने केे बाद अपना करियर बना सकते हैं। नीचे दिए गए लिस्ट को देखकर आप विदेशों के इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय फेयर का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकते हैं।

BBA फाइनेंस में भारत के बेस्ट कॉलेज

Finance me BBA Kaise Kare जानने के साथ-साथ भारत में इस कोर्स को प्रदान करने वाले कॉलेजों के नाम इस प्रकार हैं:

  • शैलेश जे मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एसजेएमएसओएम) (आईआईटी बॉम्बे का हिस्सा)
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
  • माउंट कार्मेल कॉलेज, बैंगलोर
  • क्वांटम विश्वविद्यालय, रुड़की
  • शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • केशव महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • अनिल सुरेंद्र मोदी स्कूल ऑफ कॉमर्स, एनएमआईएमएस यूनिवर्सिटी, मुंबई
  • महाराजा सूरजमल संस्थान, (जीजीएस-आईपीयू), दिल्ली
  • एमिटी बिजनेस स्कूल, नोएडा
  • बिट्सोम, बिट्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, मुंबई
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • एथिराज कॉलेज फॉर विमेन, चेन्नई
  • लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशन एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई

BBA फाइनेंस की फीस

BBA Finance in Hindi कोर्स के लिए आवश्यक शुल्क उस कॉलेज पर निर्भर करता है जिससे आप पढ़ना चाहते हैं। भारत में BBA Finance in Hindi करने के लिए औसत कोर्स फीस INR 2-5 लाख के बीच हो सकती है, जबकि विदेशों में यह लगभग INR 10-40 लाख के आस-पास हो सकती है। वहीं इसके अलावा अगर आप इस कोर्स को विदेश से करते है तो फीस के साथ आपको अलग-अलग कॉलेज के हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर और कॉलेज फैकल्टी के अलग से रूपय खर्च करने पड़ सकते हैं।

BBA फाइनेंस के लिए योग्यता

Finance me BBA Kaise Kare जानने के साथ-साथ यह जानना भी आवश्यक है कि इस कोर्स के लिए योग्यता के क्या स्टैण्डर्ड हैं, जो नीचे दिए गए हैं-

  • कैंडिडेट का किसी भीं मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कॉमर्स विषय में उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक भी अनिवार्य हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।
  • देश और विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एग्जाम की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

भारत में BBA फाइनेंस के लिए एडमिशन प्रक्रिया

भारत और विदेश में Finance me BBA Kaise Kare जानने के लिए नीचे एडमिशन प्रक्रिया देखें-

  • भारत में ऐसे कई बीबीए कॉलेज हैं, जहां आपको अपने 12वीं के अंक के आधार पर सीधे प्रवेश मिल जाएगा।
  • अधिकांश ऐसे कॉलेज आपसे बारहवीं में 40 प्रतिशत से ऊपर प्रतिशत की डिमांड कर सकते हैं।
  • लेकिन कुछ अच्छे कॉलेज भी हैं जो आपसे 12 वीं में अच्छे नंबर या प्रतिशत की डिमांड कर सकते हैं।
  • कुछ बीबीए के टॉप कॉलेज ऐसे भी हैं जहां आपको प्रवेश के लिए 12वीं में प्रथम श्रेणी से पास होना ज़रूरी होता है।
  • कुछ कॉलेज ऐसे हैं जहाँ प्रवेश परीक्षा नहीं होता हैं, लेकिन एंट्री से पहले आपको इंटरव्यू देना जरूरी होता है।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

Finance me BBA Kaise Kare जानने के लिए नीचे कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

प्रवेश परीक्षा के बाद एडमिशन

भारत में टॉप प्राइवेट और सरकारी कॉलेज हैं, जिसमें आपको एंट्री के लिए एक अलग से प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इस परीक्षा के स्कोर के बाद ही आपको आपकी रैंक के हिसाब से कॉलेज में एंट्री मिलती है। वहीं कुछ टॉप कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा के साथ इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन जैसी पास करना होता है। इसी के आधार पर आपके स्कोर के अनुसार ही टॉप कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है।

भारत की टॉप BBA प्रवेश परीक्षाएं

भारत में वैसे तो कई कोर्स करने के लिए कई सारे प्रवेश परीक्षाएं करवाई जाती हैं, जो भी इसमें अच्छे अंक पाता है उसको इसमेंं उसी हिसाब से टॉप कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। ऐसे ही भारत में BBA के प्रवेश परीक्षाएं जिनमें सबसे ज्यादा छात्र इस एग्जाम को देते हैंं।

UGAT

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA), बैचलर्स मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश के लिए हर साल अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (UGAT) आयोजित करता है, जैसे- BBA, BBM, BHM, BCA और B. Com, आदि कोर्स। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से, आपको भारत के शीर्ष प्रबंधन कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा। कुछ टॉप कॉलेज –

  • अमृत ​​मोदी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
  • ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत
  • एसआरएम विश्वविद्यालय, चेन्नई
  • केआईआईटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर
  • ICFAI विश्वविद्यालय

AUMAT

Alliance Undergraduate Management Aptitude Test (एलायंस अंडरग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट) का आयोजन अलायन्स यूनिवर्सिटी द्वारा अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एड्मिशन के लिए किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए, आप एलायंस विश्वविद्यालय में बीबीए और बीसीए कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

NPAT

12 वीं के बाद प्रोग्राम के लिए नेशनल टेस्ट, नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से, आप NMIMS में बैचलर्स और एकीकृत कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं।

IPMAT

Integrated Program in Management Aptitude Test इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, इंदौर (IIM) द्वारा आयोजित किया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से, आप आईआईएम, इंदौर में 5 साल के एकीकृत प्रबंधन कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।

BHU UET

बनारस हिंदू विश्वविद्यालयग्रेजुएशन प्रवेश परीक्षा का आयोजन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा बैचलर्स कोर्सेज में प्रवेश के लिए किया जाता है, जैसे- बीबीए, बीसीए, बीए और बी कॉम। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से, आप केवल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रवेश पा सकते हैं।

SPJAT

एसपी जैन विश्वविद्यालय द्वारा एसपी जैन एप्टीट्यूड टेस्ट अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से, आप एसपी जैन विश्वविद्यालय में बीबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए 15 हाईएस्ट सैलरी जॉब

BBA फाइनेंस के बाद जॉब के विकल्प

BBA Finance in Hindi के बाद, आपके पास कई अच्छे करियर विकल्प होते है जिसमें आप आगे MBA या फिर अन्य कोर्स कर सकते हैं, या फिर आप एक अच्छी कंपनी में अच्छी नौकरी के लिए जा सकते हैं या अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसी जॉब्स भी है जो BBA फाइनेंस करने के बाद बेस्ट करियर विकल्प हो सकते हैं।

  • फाइनेंशियल मैनेजर/एनालिस्ट
  • बिज़नेस एनालिस्ट
  • क्रेडिट एनालिस्ट
  • ऑपरेशन मैनेजर
  • एकाउंटिंग मैनेजर
  • रिस्क और इंश्योरेंस मैनेजर
  • कोषाध्यक्ष
  • फाइनेंस मैनेजर
  • कैश मैनेजर
  • फाइनेंस डायरेक्टर
  • फाइनेंशियल एडवाइजर
  • फाइनेंस एसोसिएट्स
  • पोर्टफोलियो मैनेजर
  • चीफ इंवेस्टमेंट अफसर
  • इन्वेस्टमेंट सेल्स ट्रेडर्स
  • इन्वेस्टमेंट बैंकर
  • डेटा साइंटिस्ट
  • ब्लॉकचैन एक्सपर्ट

यह भी पढ़ें: 10वीं कॉमर्स के बाद करियर

फाइनेंस में BBA के बाद सैलरी

Finance me BBA Kaise Kare इसके बाद जॉब करने वाले लोगों की सैलरी उनके स्कोर, एक्सपीरियंस, जॉब प्रोफाइल और अन्य चीजों को देखकर ही तय किया जाता है। एक औसतन BBA फाइनेंस ग्रेजुएट के लिए शुरुआती वेतन लगभग INR 4.5-5 लाख के बीच होगा। यह INR 2.5-10 लाख तक भी अलग-अलग तरीके से हो सकता है। छात्र अपने वेतन पैकेज को बढ़ाने के लिए अपने जोखिम को बढ़ा सकते हैं और साथ ही एमबीए जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

FAQs

वित्त में बीबीए कठिन?

कोर्स कम्प्रेहैन्सिव है और अन्य बैचलर्स डिग्री की तुलना में कठिन लग सकता है, लेकिन किसी व्यक्ति की रुचियों और क्षमताओं के आधार पर, यह कठिन नहीं होगा। जो लोग वित्तीय और व्यावसायिक क्षेत्र में रुचि रखते हैं, उन्हें निश्चित रूप से इसे आगे बढ़ाना चाहिए क्योंकि यह उनके हितों के लिए पूरी तरह से फिट होगा और उन्हें आवश्यक कौशल से लैस करेगा।

क्या आपको बीबीए के लिए गणित की आवश्यकता है?

कोर्स में गणित एक महत्वपूर्ण विषय है, हालांकि, कुछ कॉलेजों में प्रवेश के लिए कक्षा 12 वीं में गणित होना अनिवार्य नहीं है।

बीबीए और बीबीए फाइनेंस में क्या अंतर है?

बीबीए प्रबंधन और उद्यमिता पर केंद्रित एक कोर्स प्रदान करता है जबकि BBA Finance in Hindi छात्रों को भविष्य के वित्तीय पेशेवर बनने की इच्छा रखने वालों के लिए वित्तीय क्षेत्र की अपनी समझ को बढ़ाने की अनुमति देता है। वित्त के विभिन्न पहलू जैसे निवेश, वित्तीय इंजीनियरिंग, पोर्टफोलियो प्रबंधन, कॉर्पोरेट फाइनेंस आदि इसके अंतर्गत आते हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग से आपको पता चला होगा कि Finance me BBA Kaise Kare (BBA Finance in Hindi)। यदि आप विदेश में फाइनेंस में करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*