एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट क्या है और कैसे करें?

1 minute read
mcom business management

MCom Business Management डिग्री छात्र को कंपनी चलाने की गतिविधि में योगदान करने के लिए तैयार करती है। लीडरशिप, प्लानिंग, ऑर्गनाइजिंग, स्टाफिंग, मॉनिटरिंग एंड कंट्रोल, बिज़नेस मैनेजमेंट के अंतर्गत आता है। जैसा कि आप डिग्री के साथ अधिक समय बिताते हैं, आपको बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन के कॉन्सेप्ट्स का एहसास होता है। यह अब की सबसे वर्सटाइल डिग्रीज में से एक है। आइए इस ब्लॉग में एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट के अध्ययन के बारे में अधिक जानें।

एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट क्या है? 

एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट दो साल की मैनेजमेंट डिग्री है जो बिजनेस मैनेजमेंट पर फोकस के साथ कॉमर्स, अकाउंटिंग, मैनेजमेंट और इकोनॉमिक्स से संबंधित है। 

एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट क्यों करें? 

एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट क्यों करें जानने के लिए नीचे दिये गए पॉइंट्स को पढ़ें-

  • एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट में छात्रों को बिज़नेस स्ट्रेटेजीज, एथिक्स एंड लॉ, फाइनेंस, एकाउंटिंग, ह्यूमन नेचर और कई अन्य विषयों के बारे में जानने को मिलता है। 
  • एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट के बाद सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन एजेंट, बिजनेस मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव, मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव ट्रेनी, फाइनेंस कोऑर्डिनेटर आदि के रूप में अच्छी सैलरी पर काम कर सकते हैं। 
  • एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट के जरिए छात्रों को एकाउंटेंसी, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, बिजनेस मैनेजमेंट, इकोनोमेट्रिक्स आदि का ज्ञान दिया जाता है। 

स्किल्स

एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट के लिए कुछ स्किल्स नीचे दी गई हैं-

सिलेबस

हालांकि सिलेबस यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग-अलग होता है लेकिन कुछ विषय सभी में एक जैसे होते हैं, ऐसे ही MCom Business Management में शामिल प्रमुख विषय नीचे दिए गए हैं-

  • स्ट्रेटेजिक मेनेजमेंट 
  • बिजनेस एथिक्स एंड कॉरपोरेट सोशल  रिस्पांसिबिलिटी 
  • रिसर्च मेथोडॉल्जी फॉर बिज़नेस 
  • कॉरपोरेट फाइनेंस 
  • मार्केटिंग स्ट्रेटजीज एंड प्रैक्टिसेज 
  • ह्यूमन रिसोर्स मेनेजमेंट 
  • मेनेजमेंट ऑफ़ बिजनेस रिलेशन
  • सप्लाई चैन मेनेजमेंट 

एमकॉम बिज़नेस मैनेजमेंट के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

यदि आप विदेश से एमकॉम करने की योजना बना रहे हैं , तो यह जानना काफी दिलचस्प है कि बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। MCom Business Management के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची यहां दी गई है-

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

MCom Business Management के लिए शीर्ष विश्वविद्यालय हैं-

  • नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
  • आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
  • एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
  • के.पी.बी. हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुंबई
  • मीठीबाई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, मुंबई
  • जामिया मिलिया, नई दिल्ली
  • बुरहानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स, मुंबई
  • लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई

योग्यता 

MCom Business Management के लिए सामान्य योग्यता नीचे दी गई है-

  • आवेदकों को कॉमर्स और बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर की डिग्री पूरी करनी चाहिए या उसके समकक्ष। 
  • उनकी अंतिम परीक्षा में कम से कम 50% के बराबर होना चाहिए। 
  • इस कोर्स के लिए कोई विशेष आयु सीमा नहीं है।
  • इस कोर्स में प्रवेश योग्यता या प्रवेश परीक्षा-आधारित प्रवेश के माध्यम से किया जाता है।
  • भारत में एम कॉम कोर्स कोर्स के लिए कुछ कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं। (जैसे PU CET, CUCET और BHU PET आदि) जिसके आधार पर छात्रों का चयन किया जाता है। विदेश के कुछ यूनिवर्सिटी के लिए ACT, SAT आदि के स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर ज़रूरी होते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

विदेश में कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

प्रवेश परीक्षाएं

एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाएं हैं-

  • CFA
  • SVUCET
  • DSAT
  • BBAU
  • TMU आदि। 

बुक्स

एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट के लिए कुछ बुक्स हैं-

करियर स्कोप

एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट करने के बाद आप एंटरप्रेन्योर, कस्टमर सर्विस स्पेशलिस्ट, बिजनेस मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, मेनेजमेंट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी, अकाउंटिंग मैनेजर, इंडियन सिविल सर्विसेज ऑफिसर, बिजनेस कंसल्टेंट आदि के रूप में काम कर सकते हैं या आप उच्च शिक्षा की तरफ भी जा सकते हैं। PhD इन बिजनेस मैनेजमेंट, MBA, M.Phil इन बिजनेस मैनेजमेंट आदि कर सकते हैं। 

टॉप रिक्रूटर्स

नीचे टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गई है-

  • Capgemini
  • Tata Capital
  • J.P Morgan Chase & Co.
  • Accenture
  • EY
  • Yes Bank
  • Goldman Sachs
  • Deloitte
  • KPMG आदि। 

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

Payscale के अनुसार जॉब प्रोफाइल्स और अनुमानित सालाना सैलरी दी गई है-

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR)
एरिया सेल्स मैनेजर2.40-9.57 लाख
फाइनेंस एसोसिएट 1.37-5.37 लाख
अकाउंट एग्जीक्यूटिव 1.68-3.83 लाख
लॉजिस्टिक्स असिटेंट 1.40-5.36 लाख
मार्केट रिसर्चर्स 2.22-7.30 लाख

FAQs

क्या इंटरनेशनल कॉलेज में प्रवेश के लिए इंटरव्यू की आवश्यकता है?

इंटरनेशनल कॉलेज में कुछ प्रोग्राम्स के लिए इंटरव्यू की आवश्यकता होती है। यदि कोई उम्मीदवार योग्यता के मानदंडों को पूरा नहीं करता है, तो निश्चित रूप से विश्वविद्यालय इंटरव्यू के लिए बुलाता है। यदि उम्मीदवार किसी अन्य देश से है, तो ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंटरव्यू लिया जाता है।

MCom Business Management क्या है? 

एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट दो साल की मैनेजमेंट डिग्री है जो बिजनेस मैनेजमेंट पर फोकस के साथ कॉमर्स, अकाउंटिंग, मैनेजमेंट और इकोनॉमिक्स से संबंधित है। 

एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट क्यों करें? 

1. एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट में छात्रों को बिज़नेस स्ट्रेटेजीज, एथिक्स एंड लॉ, फाइनेंस, एकाउंटिंग, ह्यूमन नेचर और कई अन्य विषयों के बारे में जानने को मिलता है। 
2. एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट के बाद सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन एजेंट, बिजनेस मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव, मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव ट्रेनी, फाइनेंस कोऑर्डिनेटर आदि के रूप में अच्छी सैलरी पर काम कर सकते हैं। 
3. एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट के जरिए छात्रों को एकाउंटेंसी, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, बिजनेस मैनेजमेंट, इकोनोमेट्रिक्स आदि का ज्ञान दिया जाता है। 

उम्मीद है आपको एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से एमकॉम बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*