UPSC Syllabus in Hindi | जानिये यूपीएससी सिलेबस 2024 PDF के साथ

3 minute read
UPSC Syllabus in Hindi

सिविल सर्विस ऑफिसर बनने का सपना देख रहे कैंडिडेट्स के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा प्रत्येक वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। UPSC एग्जाम देश का सबसे कठिन एग्जाम है और किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए उसका सिलेबस जानना जरूरी है। यूपीएससी की परीक्षा में काफी सब्जेक्ट्स की तैयारी करनी होती है। इसलिए सिलेबस की सही समझ आपकी सफलता की राह आसान कर सकती है। इस ब्लाॅग में हम UPSC Syllabus in Hindi डिटेल में जानेंगे।

यूपीएससी परीक्षा 2024

यूपीएससी परीक्षा 2023 नोटिफिकेशन की रिलीज की तारीख 1 फरवरी 2023 है। IAS एग्जाम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार हैः

IAS एग्जाम कंडक्टिंग बॉडीयूपीएससी
एग्जाम मोडऑफलाइन
साल में कितनी बार एग्जाम होता हैसाल में एक बार एग्जाम होता है।
IAS एग्जाम के लिए आयुसीमा(21 से 32 साल) अलग-अलग निर्धारित है।
IAS एग्जाम के लिए योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।
IAS एग्जाम पैटर्नप्रीलिम्स (MCQs), मेन्स (डिस्क्रिप्टिव पेपर)
IAS एग्जाम- प्रीलिम्स 2023रविवार- 28th May 2023
IAS एग्जाम- मेन्स 202315 सितंबर 2023 से।
ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.in

यूपीएससी परीक्षा सिलेबस 2024

यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करने के लिए कैंडिडेट्स को प्रीलिम्स और मेंस क्वालीफाई करना होता है। प्रीलिम्स में दो पेपर होते हैं और मेंस में ऑप्शनल सहित 9 पेपर होते हैं। इन पेपर में कई सब्जेक्ट्स की स्टडी शामिल है और कैंडिडेट्स के लिए सही स्ट्रैटेजी के साथ तैयारी करने के अलावा हर सब्जेक्ट का सिलेबस जानना बहुत जरूरी है। यहां प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम के लिए UPSC Syllabus in Hindi विस्तार से बताया जा रहा है।

UPSC सिलेबस इन हिंदी PDF

आप UPSC Syllabus in Hindi PDF इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट देख सकते हैं। यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं : 

  1. कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब “UPSC Syllabus in Hindi” पर क्लिक करना होगा।
  3. विंडो ओपन होते ही यूपीएससी का सिलेबस आपके सामने आएगा।
  4. अब आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रीलिम्स के लिए सिलेबस

UPSC Prelims Syllabus in Hindi में दो पेपर होते हैं। यहां हम पेपर I: सामान्य अध्ययन और पेपर 2 सामान्य अध्ययन (सीसैट) का सिलेबस जानेंगेः

यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर I: सामान्य अध्ययन I सिलेबस

पेपर 1 का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • नेशनल और इटरनेशनल रिलेशंस एंड इश्यूस 
  • हिस्ट्री ऑफ इंडिया और इंडियन नेशनल मूवमेंट।
  • इंडिया और ग्लोबल सोशल-जियोग्राॅफी। 
  • भारतीय राजनीति और शासन-संविधान- राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे आदि।
  • इकोनाॅमिक और सोशल डेवलपमेंट- सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि।
  • इनवायरोमेंटल स्टडीज- जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे।
  • जनरल साइंस।

यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर II: सामान्य अध्ययन II (CSAT) इंग्लिश सिलेबस

पेपर 2 या CSAT का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • इंग्लिश कंप्रीहेंशन
  • इंटरपर्सनल स्किल एंड कम्युनिकेशन स्किल
  • लाॅजिकल रीजनिंग एंड प्राॅबल्म साॅलविंग स्किल
  • एनालिसिस एक्सपर्टता एंड एनालिटिकल एबिलिटी
  • डिसिजन मेकिंग
  • सामान्य मानसिक योग्यता या जनरल मेंटल एबिलिटी
  • बेसिक न्यूमेरेसी (10वीं के स्तर के संख्या और उनके संबंध, परिमाण के आदेश, आदि)
  • डेटा इंटरप्रिटेशन (चार्ट्स, ग्राफ्स, टेबल्स, डेटा सफिशिएंसी)।

CSAT मैथ्स सिलेबस

UPSC Syllabus in Hindi में CSAT मैथ्स का सिलेबस इस प्रकार हैः

बेसिक न्यूमेरिसीजनरल मेंटल एबिलिटी
नंबर सिस्टमपार्टनरशिप 
L.C.M और H.C.Fप्राॅफिट एंड लाॅस
रेशनल नंबर्स एंड ऑर्डरिंगटाइम एंड डिस्टेंस
डेसीमल फ्रैक्शंसट्रेंस
सिंप्लीफिकेशनवर्क एंड बेजेस
स्क्वायर रूट्स एंड क्यूब रूट्सटाइम एंड वर्क
रेशियो एंड प्राॅपोरशनमेंसुरेशन एंड एरिया
प्रतिशतवोट्स एंड स्ट्रीम्स
औसतपाइप्स
सेट थ्योरीसिंपल इंटरेस्ट एंड कंपाउंड इंटरेस्ट
डिविजबिलिटी रूल्सएलैगेशन एंड मिक्सचर
रेमाइंडर थ्योरम।ज्योमेट्री
काॅम्बिनेशंस
प्रोबैबिलिटी

CSAT रीजनिंग सिलेबस

UPSC Syllabus in Hindi में CSAT रीजनिंग का सिलेबस इस प्रकार हैः

लाॅजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटीडेटा इंटरप्रिटेशन एंड डेटा सफिशिएंसी
एनालाॅग टेबल चार्ट, पाई चार्ट, बार चार्ट
क्लासीफिकेशनअर्थमेटिकल रीजनिंग
सीरीजइंसर्टिंग द मिसिंग करैक्टर
ब्लड रिलेशनएलिजिबिलिटी टेस्ट
कोडिंग-डिकोडिंगनंबर
डायरेक्शनरैंकिंग एंड टाइम सीक्वैंस टेस्ट
सेंस टेस्टक्लाॅक एंड कैलेंडर
मैथमेटिकल ऑपरेशंसप्राॅब्लम्स ऑन ऐज्स
लाॅजिकल वेन डायग्रामक्यूब एंड डाइस
सीटिंग अरेंजमेंटस्यालोगिज्म
अल्फाबेट टेस्टस्टेटमेंट एंड ऑरग्यूमेंट्स
स्टेटमेंट एंड अजंप्शंस
सिचुऐशन रिएक्शन टेस्ट
पंच लाइंस
डर्विंग
स्टेटमेंट एंड कनक्लूजंस
स्टेटमेंट एंड कोर्स ऑफ एक्शन
काॅज एंड इफैक्ट
एनालिटिकल रीजनिंग
मैथमेटिकल पज्जल्स एंड पैटर्नस

UPSC Prelims Syllabus in Hindi

यूपीएससी प्रीलिम्स के दोनों पेपर का डिटेल सिलेबस यहां देख सकते हैंः

सम्बंधित आर्टिकल

जानिए UPSC CSAT का पूरा सिलेबसIPS Syllabus in Hindi
UPSC All Post List in Hindi UPSC Prelims Syllabus in Hindi
UPSC IAS Syllabus in Hindi UPSC CSAT Reasoning Syllabus In Hindi

यूपीएससी मेंस परीक्षा सिलेबस 2024

UPSC Syllabus in Hindi में मेंस परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार दिया गया हैः

पेपर Aभारतीय भाषा- गद्यांशों (Passage) को समझना, शब्द प्रयोग और वोकैबुलरी, छोटे निबंध, इंग्लिश से भारतीय भाषा और भारतीय भाषा से इंग्लिश में अनुवाद।
पेपर Bइंग्लिश- गद्यांशों (Passage) को समझना, समरी, शब्द प्रयोग और वोकैबुलरी, छोटे निबंध।
पेपर 1 (निबंध)इसमें अलग-अलग इंपोर्टेंट टाॅपिक्स या सब्जेक्ट पर निबंध लिखना होता है। 
पेपर 2 (जनरल स्टडीज 1)भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास और भूगोल।
पेपर 3 (जनरल स्टडीज 2)शासन, राजनीतिक व्यवस्था, संविधान, सरकार, राजनीति, सामाजिक न्याय और इंटरनेशन रिलेशंस आदि सब्जेक्ट्स शामिल किए गए हैं।
पेपर 4 (जनरल स्टडीज)प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण सुरक्षा, भारतीय अर्थव्यवस्था और आपदा प्रबंधन।
पेपर 5 (जनरल स्टडीज 4)एडमिनिस्ट्रेटिव एप्टीट्यूड, एथिक्स, इंटीग्रिटी।

UPSC Mains Syllabus in Hindi

यूपीएससी मेंस के पेपर का डिटेल सिलेबस यहां देख सकते हैंः

सम्बंधित आर्टिकल

UPSC Mains Syllabus HindiUPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi
UPSC के लिए भारतीय राजनीति का सिलेबसUPSC GS Paper 3 Syllabus in Hindi
UPSC IAS Syllabus in HindiUPSC GS Paper 4 Syllabus in Hindi

पेपर 6 & 7: ऑप्शनल सब्जेक्ट पेपर I और II

यूपीएससी मेंस में ऑप्शनल सब्जेक्ट भी होते हैं। यूपीएससी के एग्जाम में वैकल्पिक विषय यानी ऑप्शनल सब्जेक्ट अहम रोल होता है। UPSC द्वारा सिविल सर्विसेज के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में कैंडिडेट्स के पास 1 मेन सब्जेक्ट चुनने का विकल्प होता है। यहां हम यूपीएससी के ऑप्शनल सब्जेक्ट और उनका सिलेबस जानेंगेः

UPSC का एग्जाम पैटर्न क्या है?

किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए उसका पैटर्न समझना आवश्यक है। यहां प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम का पैटर्न इस प्रकार हैः

UPSC प्रीलिम्स के लिए एग्जाम पैटर्न क्या है?

यूपीएससी प्रीलिम्स के लिए पैटर्न इस प्रकार हैः

पेपरGS 1: भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र, भारत और विश्व का भूगोल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, भारतीय राजनीति, समसामयिक मामले और पर्यावरण पर आधारित।GS 2 : रीजनिंग, एप्टीट्यूड और क्वांटिटेटिव पर आधारित।
पेपर की लैंग्वेजइंग्लिश, हिंदी
एग्जाम ड्यूरेशनदोनों पेपर के लिए 4 घंटे का समय। (प्रत्येक पेपर 2 घंटा)
क्वैश्चंसजीएस पेपर 1 के लिए 100 क्वैश्चन होते हैं।जीएस पेपर 2 के लिए 80 क्वैश्चन होते हैं।
मार्क्स400 (प्रत्येक पेपर के लिए 200 अंक निर्धारित हैं।)
क्वालीफाइंगपेपर 2 के लिए 33 प्रतिशत

UPSC मेंस के लिए एग्जाम पैटर्न क्या है?

यूपीएससी मेंस के लिए पैटर्न इस प्रकार हैः

पेपर9
पेपर लैंग्वेजइंग्लिश, हिंदी, (डिस्क्रिप्टिव पेपर: कैंडिडेट भारतीय संविधान की अनुसूची 8 में उल्लिखित 22 भाषाओं में भाषा के पेपर देते हैं।
सब्जेक्टअनिवार्य भारतीय भाषाइंग्लिशनिबंधजीएस पेपर Iजीएस पेपर IIजीएस पेपर IIIजीएस पेपर IVऑप्शनल सब्जेक्ट Iऑप्शनल सब्जेक्टII
एग्जाम ड्यूरेशनप्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे।
अंक 300 अंक, जीएस और ऑप्शनल पेपर के लिए 250 अंक निर्धारित हैं। 
अधिकतम अंक1750 अंक।

UPSC प्रीलिम्स की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

UPSC प्री की तैयारी में बुक्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। UPSC की तैयारी के लिए कुछ बेस्ट बुक्स यहां तालिका में दी गई हैंः

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Cracking the CSAT Paper 2Mridula Sharma यहां से खरीदें
UPSC Prelims 2023 CSAT (GS Paper 2)KBC Nano Editorial Teamयहां से खरीदें
Cracking The CSAT (Civil Services Aptitude Test) Paper2Aman Kumar Rudraksh Tripathiयहां से खरीदें
CSAT | For UPSC Civil Services ExamEdgar Thorpe Showick Thorpeयहां से खरीदें
All About UPSC Civil Services Exam: A Complete Preparation for UPSCNishant Jain यहां से खरीदें
29 Years UPSC IAS/ IPS Prelims (CSAT) Topic-wise Solved Papers 2 OnlineVerdanयहां से खरीदें
10 Practice Sets with Solved Papers UPSC CSATRudraksh Tripathi यहां से खऱीदें
25 Years UPSC IAS/ IPS Prelims Topic-wise Solved Papers 1 & 2Disha Expertsयहां से खरीदें
Geography of IndiaMajid Husain यहां से खऱीदें
(Old Edition) Ancient And Medieval India PaperbackPoonam Dalal Dahiya यहां से खऱीदें
Fundamentals of Essay and Answer Writing Paperback Anudeep Durishettyयहां से खऱीदें
All About UPSC Civil Services Exam: A Complete Preparation for UPSC Civil Services ExamNishant Jain यहां से खरीदें
Ethics integrity and AptitudeEx-IRPS Virendra Pratap Singhयहां से खरीदें
NCERT Notes Indian Economy Class 9-12 (Old+New) for UPSCNihit Kishore, Rakesh Kumar Roshanयहां से खरीदें
Rapidfire General Knowledge & Current Affairs 2024 for Competitive Exams 6th EditionDisha Expertsयहां से खरीदें
Important Topics for UPSC CMS -2023: Must know topics for UPSC CMS -2023Dr Deeksha Agarwalयहां से खरीदें

यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए बेस्ट बुक्स

यूपीएससी मेंस के लिए बेस्ट बुक्स तालिका में दी गई हैंः

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Calculus Made EasySilvanus P Thompsonयहां से खरीदें
Taste of India (1985)Madhur Jaffreyयहां से खरीदें
Unaccustomed EarthDiana Eckयहां से खरीदें
Light On YogaBKS Iyengarयहां से खरीदें
The Spirit of Indian Painting (2014)BN Goswamyयहां से खरीदें
The Agrarian System of Mughal India (1963)Irfan Habibयहां से खरीदें
Train To Pakistan (1956)Khushwant Singhयहां से खरीदें
Midnight’s Children (1981)Salman Rushdieयहां से खरीदें
Socialite Evenings (1989)Shobhaa Deयहां से खरीदें
My Story (1973)Kamala Dasयहां से खऱीदें
Tamil a biography (2016)David Shulmanयहां से खरीदें
Elementary Aspects of Peasant Insurgency in Colonial India Ranajit Guhaयहां से खरीदें
हमारी संसदसुभाष कश्यपयहां से खरीदें 
अन्तर्राष्ट्रीय राजनीतिबी एल फाड़ियायहां से खरीदें 
समकालीन राजनीतिक सिद्धान्तबी.एल फाड़ियायहां से खरीदें 
राजनीतिक सिद्धांत की रूपरेखाओम प्रकाश गाबायहां से खरीदें 
तुलनात्मक राजनीतिसी.बी. गेनायहां से खरीदें
NCERT Books from 11th -12th Class NCERT
IGNOU नोट्स 
भारतीय की राजव्यवस्थाएम लक्ष्मीकांतयहां से खरीदें 
भारतीय राजनीतिक विचारकडॉ. ए पी अवस्थी यहां से खरीदें 
स्वतंत्र भारत की विदेश नीतिवी.पी. दत्तयहां से खरीदें
भारतीय शासनएम लक्ष्मीकांतयहां से खरीदें
Jungle And Backyard (1961)M Krishnanयहां से खरीदें
My Son’s Father (1968)Dom Moraesयहां से खरीदें
Behind The Beautiful forevers (2013)Katherine Booयहां से खरीदें
29 Years UPSC IAS/ IPS Prelims (CSAT) Topic-wise Solved Papers 2 OnlineVerdanयहां से खरीदें
10 Practice Sets with Solved Papers UPSC CSATRudraksh Tripathi यहां से खऱीदें

यूपीएससी में पोस्ट की लिस्ट 2024

सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से नौकरियों के तीन प्रकार या श्रेणियां हैं।

अखिल भारतीय सिविल सेवा

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
  • भारतीय विदेश सेवा (IFS)
  • भारतीय पुलिस सेवा (IPS)

ग्रुप ए सर्विसेज या सेंट्रल सर्विसेज

  • भारतीय पीएंडटी लेखा और वित्त सेवा
  • भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा
  • भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर)
  • भारतीय रक्षा लेखा सेवा (आईडीएएस)
  • भारतीय राजस्व सेवा (आईटी) या आईआरएस
  • भारतीय आयुध निर्माणी सेवा (सहायक कार्य प्रबंधक, प्रशासन)
  • भारतीय डाक सेवा (Indian Post Office)
  • भारतीय सिविल लेखा सेवा
  • भारतीय रेल यातायात सेवा
  • भारतीय रेलवे लेखा सेवा (Indian Railway Accounts Service)
  • भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आईआरपीएस)
  • भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (आरपीएफ)
  • भारतीय रक्षा संपदा सेवा
  • भारतीय सूचना सेवा (जूनियर ग्रेड)
  • भारतीय व्यापार सेवा, समूह ‘ए’ (ग्रेड III)
  • भारतीय कॉर्पोरेट कानून सेवा

ग्रुप बी सेवाएं या राज्य सेवाएं

  • सशस्त्र सेना मुख्यालय सिविल सेवा (अनुभाग अधिकारी ग्रेड)
  • दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली सिविल सेवा (दानिक्स)
  • दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली पुलिस सेवा (DANIPS)
  • पांडिचेरी सिविल सर्विस (PONDICS)।

UPSC के लिए योग्यता क्या है?

यूपीएससी के लिए योग्यता इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त काॅलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स जो लास्ट एटेम्पट दे रहे हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे प्रीलिम्स एग्ज़ाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए बैचलर डिग्री पास करने का प्रूफ देना चाहिए।
  • मेंस एग्ज़ाम के लिए आवेदन के साथ डिग्री अटैच करनी होगी।
  • जनरल और EWS के पास 6 अटेम्प्ट्स होते हैं, OBC के पास 9, SC/ST के पास (आयु सीमा तक)
  • IAS परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है।

FAQs

यूपीएससी सिलेबस क्या है?

यूपीएससी में मुख्यतः 9 पेपर होते हैं लेकिन मेरिट बनाते समय केवल 7 पेपर को सम्मिलित किया जाता है। 2 पेपर भाषा और बाकी 7 पेपर जनरल स्टडीज और निबन्ध के होते हैं।

UPSC CSAT के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

UPSC CSAT के लिए आवेदन 100 रुपये है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क नहीं है। 

यूपीएससी मेन्स में कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी IAS मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं जिसमें दो क्वालिफाइंग पेपर और सात मेरिट-आधारित पेपर शामिल हैं। प्रत्येक पेपर तीन घंटे की अवधि का होता है।

यूपीएससी में कितने नंबर से पास होते हैं?

यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए दो-दो घंटे के दो पेपर होते हैं। दूसरा पेपर सीसैट क्वालीफाइंग होता है और इसमें पास होने के लिए 33 फीसदी अंक लाना जरूरी होता है।

आईपीएस की तैयारी कैसे शुरू करें?

सबसे पहले IAS प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करें। आपको लिखित परीक्षा के ऑब्जेक्टिव पैटर्न और उसकी जटिलताओं की जानकारी होनी चाहिए। IAS मेंस, प्रारंभिक परीक्षा से भिन्न होती है। सब्जेक्टिव पैटर्न के लिए विषय की गहरी समझ होना आवश्यक होता है।

उम्मीद है कि इस UPSC Syllabus in Hindi ब्लाॅग में आपको यूपीएससी सिलेबस की पूरी जानकारी मिल गई होगी, जिससे आपको UPSC परीक्षा क्लियर करने में मदद मिलेगी। ऐसे ही UPSC से जुड़े ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

130 comments
    1. उम्मीद है कि इस ब्लॉग के माध्यम से आपको काफी जानकारी जानने को मिली होगी, ऐसे ही बेहतरीन ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट https://leverageedu.com/ पर बनें रहें।

  1. उपरोक्त विधि को मैंने देखा और पढ़ा भी कि यदि कोई भी exams clear करना है तो सबसे पहले हमे उसके बारे में गहन अध्ययन के साथ गहन जानकारी रखनी चाहिए और मुझे इस प्लेटफार्म से जो जानकारी मिली वह बहुत ही लाभदायक और विचाराधीन है…
    धन्यवाद सर