UPSC CSAT Syllabus in Hindi : जानिए UPSC CSAT का पूरा सिलेबस साथ ही बुक्स, पैटर्न, योग्यता

2 minute read
100 views
UPSC CSAT Syllabus in Hindi

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (UPSC CSAT) 2022 सिविल सर्विस एग्ज़ाम (CSE) की प्री एग्जाम का पार्ट है। CSAT एग्जाम को 2011 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा (प्री) के एक भाग के रूप में IAS कैंडिडेट्स के लिए पेश किया गया था। सीसैट एग्जाम क्लियर करने से पहले उसका सिलेबस जानना जरूरी है। इस ब्लाॅग में UPSC CSAT Syllabus in Hindi, CSAT परीक्षा क्या है, परीक्षा पैटर्न, योग्यता आदि जानकारी विस्तार से दी गई है।

CSAT परीक्षा क्या है?

UPSC एग्जाम पास करने के लिए सबसे प्री एग्जाम देना होता है। इस परीक्षा में सभी तरह के प्रश्न बहु विकल्पीय होते हैं जिसमें से एक का चयन आपको करना होता हैं। अब UPSC की प्री परीक्षा में भी 1 नहीं 2 परीक्षाएं होती हैं। CSAT परीक्षा को उम्मीदवारों की विश्लेषणात्मक क्षमता, तर्क कौशल और योग्यता का न्याय करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह क्वालिफाइंग पेपर है। इस पेपर के लिए कोई रैंक सूची तैयार नहीं की गई है। 

यह भी पढ़ें- यूपीएससी क्या है? 

CSAT परीक्षा यूपीएससी के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

CSAT Syllabus in Hindi जानने से पहले हमें यह समझना आवश्यक है कि CSAT परीक्षा यूपीएससी के लिए क्यों महत्वपूर्ण है, नीचे बताया गया हैः

  • सीसैट एग्जाम में कैंडिडेट के दिमाग का ही परीक्षण किया जाता है।
  • कैंडिडेट की योग्यता देखी जाती है कि वह UPSC की मेंस परीक्षा में बैठने लायक है या नहीं।
  • सीसैट की परीक्षा पास किए बिना कैंडिडेट UPSC का मेंस एग्जाम नहीं दे सकता है।
  • सीसैट के परिणाम केवल UPSC की वेबसाइट पर घोषित किए जाते हैं
  • उम्मीदवार लॉग इन करने के लिए अपने पंजीकरण संख्या का उपयोग करके परिणाम की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।

CSAT की फुल फॉर्म क्या है?

CSAT की फुलफाॅर्म सिविल सर्विसेस एप्टीट्यूड टेस्ट होती है। इंग्लिश में CSAT को (Civil Services Aptitude Test) कहा जाता है। 

CSAT परीक्षा सिलेबस

किसी भी एग्जाम की बेहतर तैयारी करने के लिए उसका सिलेबस समझना बहुत जरूरी है। सिलेबस की बेहतर समझ और जानकारी होने के बाद ही एग्जाम को क्लियर किया जा सकता है। यहां UPSC CSAT Syllabus in Hindi डिटेल में बताया गया हैः

यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर I: सामान्य अध्ययन I सिलेबस

पेपर 1 का CSAT Syllabus in Hindi इस प्रकार हैः

  • नेशनल और इटरनेशनल रिलेशंस एंड इश्यूस 
  • हिस्ट्री ऑफ इंडिया और इंडियन नेशनल मूवमेंट।
  • इंडिया और ग्लोबल सोशल-जियोग्राॅफी। 
  • भारतीय राजनीति और शासन-संविधान- राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे आदि।
  • इकोनाॅमिक और सोशल डेवलपमेंट- सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि।
  • इनवायरोमेंटल स्टडीज- जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे।
  • जनरल साइंस।

यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर II: सामान्य अध्ययन II (CSAT) इंग्लिश सिलेबस

पेपर 2 का CSAT Syllabus in Hindi इस प्रकार हैः

  • इंग्लिश कंप्रीहेंशन
  • इंटरपर्सनल स्किल एंड कम्युनिकेशन स्किल
  • लाॅजिकल रीजनिंग एंड प्राॅबल्म साॅलविंग स्किल
  • एनालिसिस एक्सपर्टता एंड एनालिटिकल एबिलिटी
  • डिसिजन मेकिंग
  • सामान्य मानसिक योग्यता या जनरल मेंटल एबिलिटी
  • बेसिक न्यूमेरेसी (10वीं के स्तर के संख्या और उनके संबंध, परिमाण के आदेश, आदि)
  • डेटा इंटरप्रिटेशन (चार्ट्स, ग्राफ्स, टेबल्स, डेटा सफिशिएंसी)।

CSAT मैथ्स सिलेबस

UPSC CSAT Syllabus in Hindi में मैथ्स का सिलेबस इस प्रकार हैः

बेसिक न्यूमेरिसी जनरल मेंटल एबिलिटी
नंबर सिस्टम पार्टनरशिप 
L.C.M और H.C.F प्राॅफिट एंड लाॅस
रेशनल नंबर्स एंड ऑर्डरिंग टाइम एंड डिस्टेंस
डेसीमल फ्रैक्शंस ट्रेंस
सिंप्लीफिकेशन वर्क एंड बेजेस
स्क्वायर रूट्स एंड क्यूब रूट्स टाइम एंड वर्क
रेशियो एंड प्राॅपोरशन मेंसुरेशन एंड एरिया
प्रतिशत वोट्स एंड स्ट्रीम्स
औसत पाइप्स
सेट थ्योरी सिंपल इंटरेस्ट एंड कंपाउंड इंटरेस्ट
डिविजबिलिटी रूल्स एलैगेशन एंड मिक्सचर
रेमाइंडर थ्योरम। ज्योमेट्री
काॅम्बिनेशंस
प्रोबैबिलिटी

CSAT रीजनिंग सिलेबस

UPSC CSAT Syllabus in Hindi में रीजनिंग का सिलेबस इस प्रकार हैः

लाॅजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी डेटा इंटरप्रिटेशन एंड डेटा सफिशिएंसी
एनालाॅग  टेबल चार्ट, पाई चार्ट, बार चार्ट
क्लासीफिकेशन अर्थमेटिकल रीजनिंग
सीरीज इंसर्टिंग द मिसिंग करैक्टर
ब्लड रिलेशन एलिजिबिलिटी टेस्ट
कोडिंग-डिकोडिंग नंबर
डायरेक्शन रैंकिंग एंड टाइम सीक्वैंस टेस्ट
सेंस टेस्ट क्लाॅक एंड कैलेंडर
मैथमेटिकल ऑपरेशंस प्राॅब्लम्स ऑन ऐज्स
लाॅजिकल वेन डायग्राम क्यूब एंड डाइस
सीटिंग अरेंजमेंट स्यालोगिज्म
अल्फाबेट टेस्ट स्टेटमेंट एंड ऑरग्यूमेंट्स
स्टेटमेंट एंड अजंप्शंस
सिचुऐशन रिएक्शन टेस्ट
पंच लाइंस
डर्विंग
स्टेटमेंट एंड कनक्लूजंस
स्टेटमेंट एंड कोर्स ऑफ एक्शन
काॅज एंड इफैक्ट
एनालिटिकल रीजनिंग
मैथमेटिकल पज्जल्स एंड पैटर्नस

CSAT Syllabus in Hindi Official PDF 

यूपीएससी CSAT सिलेबस की ऑफिशियल पीडीएफ आप इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट देख सकते हैं। यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं : 

  1. कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब “UPSC CDS Syllabus PDF” पर क्लिक करना होगा।
  3. विंडो ओपन होते ही यूपीएससी सीडीएस का सिलेबस आपके सामने आएगा।
  4. अब आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- CSAT परीक्षा क्या है?

CSAT एग्जाम पैटर्न क्या है?

UPSC CSAT Syllabus in Hindi जानने के बाद अब कैंडिडेट को सीसैट एग्जाम का पैटर्न समझना आवश्यक है, इसलिए सीसैट काएग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः

  • UPSC CSAT का एग्जाम ऑफलाइन होता है।
  • UPSC CSAT एग्जाम इंग्लिश और हिंदी लैंग्वेज में होता है। 
  • UPSC CSAT एग्जाम में 80 क्वैश्चन आते हैं।
  • UPSC CSAT परीक्षा के अधिकतम अंक 200 होते हैं। 
  • UPSC CSAT के लिए निगेटिव मार्किंग है और गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंक के रूप में 33 प्रतिशत अंक काट लिए जाएंगे।
  • UPSC CSAT को पास करने के लिए 66 अंक यानी 33 प्रतिशत होने आवश्यक हैं। 

CSAT एग्जाम के लिए योग्यता क्या है?

किसी भी एग्जाम को देने से पहले उसके लिए आवश्यक योग्यताएं होती हैं। CSAT Syllabus in Hindi में सीसैट के लिए योग्यता इस प्रकार हैः

  • CSAT परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है।
  • CSAT परीक्षा के लिए किसी भी स्ट्रीम के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
  • UPSC CSAT के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • SC/ST वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • OBC वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है।
  • इस एग्जाम के लिए केवल भारत के रहने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

CSAT एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स क्या हैं?

CSAT Syllabus in Hindi की तैयारी के लिए कुछ बेस्ट बुक्स तालिका में दी गई हैंः

बुक्स राइटर-पब्लिशर लिंक
29 Years UPSC IAS/ IPS Prelims (CSAT) Topic-wise Solved Papers 2  OnlineVerdan यहां से खरीदें
10 Practice Sets with Solved Papers UPSC CSAT Rudraksh Tripathi  यहां से खऱीदें
Cracking The CSAT (Civil Services Aptitude Test) Paper2 Aman Kumar Rudraksh Tripathi यहां से खरीदें
CSAT | For UPSC Civil Services Exam Edgar Thorpe Showick Thorpe यहां से खरीदें
All About UPSC Civil Services Exam: A Complete Preparation for UPSC Nishant Jain  यहां से खरीदें
Cracking the CSAT Paper 2 Mridula Sharma  यहां से खरीदें
UPSC Prelims 2023 CSAT (GS Paper 2) KBC Nano Editorial Team यहां से खरीदें
GENERAL STUDIES PAPER 2 CSAT Edgar Thorpe and Showick Thorpe  यहां से खरीदें

FAQs

UPSC CSAT की फुल फाॅर्म क्या है?

UPSC CSAT की फुल फाॅर्म सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (Civil Services Aptitude Test) होती है। 

सीएसएटी परीक्षा कौन दे सकता है?

UPSC CSAT देने के लिए कैंडिडेट्स का ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए।

UPSC CSAT के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

UPSC CSAT के लिए आवेदन 100 रुपये है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क नहीं है। 

यूपीएससी सीसैट क्या है?

UPSC CSAT सिविल सेवा योग्यता परीक्षा है और इसे पास करने के बाद कैंडिडेट्स यूपीएससी मेंस एग्जाम मेें बैठ सकते हैं।

UPSC में कितने पेपर होते हैं?

UPSC में प्री और मेंस एग्जाम होता है। प्री में 2 पेपर और मेंस में 9 पेपर होते हैं और इनके लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग के जरिए आपको UPSC CSAT Syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert