IPS Syllabus in Hindi | जानिए IPS का पूरा सिलेबस, बेस्ट बुक्स, पैटर्न

2 minute read
IPS Syllabus in Hindi

UPSC हर साल सिविल सर्विसेज में नियुक्ति के लिए CSE एग्जाम का आयोजन करता है। इसमें अलग-अलग ग्रुप में टाॅप रैंक लाने वाले कैंडिडेट्स का आईएएस या आईपीएस में से चयन करना होता है। जो कैंडिडेट्स पुलिस सर्विस से जुड़ना चाहते हैं वह आईपीएस का चुनाव करते हैं, लेकिन उससे पहले एग्जाम क्लियर करना जरूरी है और किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए उसका सिलेबस जानना आवश्यक है। इस ब्लाॅग में आप IPS Syllabus in Hindi, बुक्स, योग्यता आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) एग्जाम कंडक्टिंग बॉडीयूपीएससी
एग्जाम मोडऑफलाइन
साल में कितनी बार एग्जाम होता हैसाल में एक बार एग्जाम होता है।
IPS या IAS एग्जाम के लिए आयुसीमा(21 से 32 साल) अलग-अलग निर्धारित है।
IPS या IAS एग्जाम के लिए योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।
IPS या IAS एग्जाम पैटर्नप्रीलिम्स (MCQs), मेन्स (डिस्क्रिप्टिव पेपर)
IPS या IAS एग्जाम- प्रीलिम्स 2023रविवार- 28th May 2023
IPS या IAS एग्जाम- मेन्स 202315 सितंबर 2023 से।
ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.in

IPS एग्जाम क्या है?

IPS भारत में सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित सिविल सेवाओं में से एक है। इंडियन पुलिस सर्विस देश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने और अपने नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है। IPS और IAS एग्जाम यूपीएससी की ओर से कंडक्ट कराया जाता है और इसमें रैंक के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन होता है। IPS अधिकारी केंद्र सरकार और अलग-अलग राज्यों दोनों में कार्यरत होते हैं। IPS एक प्रशासनिक अधिकारी होता है यह कानून और व्यवस्था को बनाए रखने का काम करता है।

IPS के लिए सिलेबस क्या है?

किसी भी एग्जाम में सफलता पाने के लिए उसका पूरा सिलेबस समझना जरूरी है, अगर कैंडिडेट्स को सिलेबस की जानकारी है तो वह एग्जाम को समझने के साथ ही उसके लिए अच्छे से तैयार हो सकते हैं। IPS के लिए सिलेबस यूपीएससी की ओर से दिया गया है, क्योंकि आईपीएस सिलेबस IAS एग्जाम के लिए सिलेबस का हिस्सा है और यहां IPS Syllabus in Hindi विस्तार से बताया गया है।

प्रीलिम्स के लिए IPS सिलेबस

प्रीलिम्स के पेपर 1 और 2 के लिए IPS Syllabus in Hindi इस प्रकार हैः

  • नेशनल और इटरनेशनल रिलेशंस एंड इश्यूस 
  • हिस्ट्री ऑफ इंडिया और इंडियन नेशनल मूवमेंट।
  • इंडिया और ग्लोबल सोशल-जियोग्राॅफी। 
  • भारतीय राजनीति और शासन-संविधान- राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे आदि।
  • इकोनाॅमिक और सोशल डेवलपमेंट- सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि।
  • इनवायरोमेंटल स्टडीज- जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे।
  • जनरल साइंस।
  • इंग्लिश कंप्रीहेंशन
  • इंटरपर्सनल स्किल एंड कम्युनिकेशन स्किल
  • लाॅजिकल रीजनिंग एंड प्राॅबल्म साॅलविंग स्किल
  • एनालिसिस एक्सपर्टता एंड एनालिटिकल एबिलिटी
  • डिसिजन मेकिंग
  • सामान्य मानसिक योग्यता या जनरल मेंटल एबिलिटी
  • बेसिक न्यूमेरेसी (10वीं के स्तर के संख्या और उनके संबंध, परिमाण के आदेश, आदि)
  • डेटा इंटरप्रिटेशन (चार्ट्स, ग्राफ्स, टेबल्स, डेटा सफिशिएंसी)।

आईपीएस मेंस सिलेबस

यूपीएससी में मेंस एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद ही कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए एलिजिबिल होते हैं। मेंस एग्जाम के लिए IPS Syllabus in Hindi इस प्रकार हैः

पेपर 1 (निबंध)इसमें अलग-अलग इंपोर्टेंट टाॅपिक्स या सब्जेक्ट पर निबंध लिखना होता है। 
पेपर 2 (जनरल स्टडीज 1)भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास और भूगोल।
पेपर 3 (जनरल स्टडीज 2)शासन, राजनीतिक व्यवस्था, संविधान, सरकार, राजनीति, सामाजिक न्याय और इंटरनेशन रिलेशंस आदि सब्जेक्ट्स शामिल किए गए हैं।
पेपर 4 (जनरल स्टडीज)प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण सुरक्षा, भारतीय अर्थव्यवस्था और आपदा प्रबंधन।
पेपर 5 (जनरल स्टडीज 4)एडमिनिस्ट्रेटिव एप्टीट्यूड, एथिक्स, इंटीग्रिटी।
पेपर 6 (ऑप्शनल पेपर 1)यूपीएससी द्वारा दिए गए विषयों की सूची में से ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनना होगा।
पेपर 7 (ऑप्शनल पेपर 2)यूपीएससी द्वारा दिए गए विषयों की सूची में से ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनना होगा।

UPSC ऑप्शनल सब्जेक्ट लिस्ट इस प्रकार हैः

  • कृषि
  • पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान
  • मनुष्य जाति का विज्ञान
  • वनस्पति विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • वाणिज्य एवं लेखाशास्त्र
  • अर्थशास्त्र
  • विद्युत अभियन्त्रण
  • भूगोल
  • भूगर्भ शास्त्र
  • इतिहास
  • कानून
  • प्रबंध
  • अंक शास्त्र
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • चिकित्सा विज्ञान
  • दर्शन
  • भौतिक विज्ञान
  • राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध
  • मनोविज्ञान
  • लोक प्रशासन
  • समाज शास्त्र
  • आंकड़े
  • जीव विज्ञानं
  • निम्न भाषाओं में से किसी एक का साहित्य- असमिया, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगु, उर्दू और अंग्रेजी।

IPS सिलेबस इन हिंदी PDF

यूपीएससी आईएएस और आईपीएस एग्जाम के लिए सिलेबस एक तरह का ही होता है, इसलिए IPS Syllabus in Hindi PDF आप इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट देख सकते हैं। यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं : 

  1. कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब “UPSC Syllabus PDF” पर क्लिक करना होगा।
  3. विंडो ओपन होते ही यूपीएससी IPS का सिलेबस आपके सामने आएगा।
  4. अब आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

IPS के लिए एग्जाम पैटर्न

यूपीएससी आईपीएस या आईएएस के लिए प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः

पेपरपेपर का प्रकारक्वैश्न नंबरमार्क्सअवधि
जनरल स्टडीज 1ऑब्जेक्टिव1002002 घंटा
जनरल स्टडीज 2ऑब्जेक्टिव802002 घंटा

यूपीएससी आईपीएस या आईएएस के लिए मेंस एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः

पेपरसब्जेक्टसमयकुल अंक
पेपर 1निबंध3 घंटा250
पेपर 2जनरल स्टडीज 13 घंटा250
पेपर 3जनरल स्टडीज 23 घंटा250
पेपर 4जनरल स्टडीज 33 घंटा250
पेपर 5जनरल स्टडीज 43 घंटा250
पेपर 6ऑप्शनल 13 घंटा250
पेपर 7ऑप्शनल 23 घंटा250

IPS की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

IPS Syllabus in Hindi जानने के साथ ही बेस्ट बुक्स तालिका में दी गई हैः

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Samajik Sarvekshan Avam AnusandhanRam Ahujaयहां से खरीदें
Ethics, Integrity & Aptitude (For Civil Services Examination)G. Subba Rao & P N Roychowdhuryयहां से खरीदें
Static General KnowledgeA P Bhardwaj यहां से खरीदें
Ethics, Integrity & Aptitude | UPSC | Civil Services Exam Atul Gargयहां से खरीदें
Geography of IndiaMajid Husain यहां से खऱीदें
(Old Edition) Ancient And Medieval India PaperbackPoonam Dalal Dahiya यहां से खऱीदें
Fundamentals of Essay and Answer Writing Paperback Anudeep Durishettyयहां से खऱीदें
All About UPSC Civil Services Exam: A Complete Preparation for UPSC Civil Services ExamNishant Jain यहां से खरीदें
Fastrack MathsSatish vase यहां से खऱीदें
NCERT Notes Indian Economy Class 9-12 (Old+New) for UPSCNihit Kishore, Rakesh Kumar Roshanयहां से खरीदें
29 Years UPSC IAS/ IPS Prelims (CSAT) Topic-wise Solved Papers 2 OnlineVerdanयहां से खरीदें
10 Practice Sets with Solved Papers UPSC CSATRudraksh Tripathi यहां से खऱीदें
Cracking The CSAT (Civil Services Aptitude Test) Paper2Aman Kumar Rudraksh Tripathiयहां से खरीदें
CSAT | For UPSC Civil Services ExamEdgar Thorpe Showick Thorpeयहां से खरीदें

IPS एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

IPS एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ टिप्स इस प्रकार हैंः

  • सिलेबस को समझें।
  • टाइम-टेबल बनाएं।
  • एग्जाम की पूरी जानकारी होना जरूरी है।
  • एग्जाम में आने वाले सिलेबस को समझे।
  • बुक्स पढ़ें।
  • एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें।
  • पढ़ाई के साथ ही साथ लेखन करना भी जरूरी है ।
  • बार-बार माॅक टेस्ट दीजिए
  • रणनीति और अध्ययन की सामग्री को इकट्ठा करें।
  • बीते 10 वर्षों के क्वैश्चन पेपर्स देखें और उन्हें हल करें।
  • रोज़ाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पढ़ें।
  • हर साल आने वाले बजट का एनालिसिस करें।
  • पढ़ने से ज्यादा लिखने पर फोकस करें।
  • शाॅर्ट नोट्स तैयार करें।

IPS के लिए योग्यता क्या है?

यूपीएससी आईएएस या आईपीएस के लिए योग्यता इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त काॅलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स जो लास्ट एटेम्पट दे रहे हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे प्रीलिम्स एग्ज़ाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए बैचलर डिग्री पास करने का प्रूफ देना चाहिए।
  • मेंस एग्ज़ाम के लिए आवेदन के साथ डिग्री अटैच करनी होगी।
  • जनरल और EWS के पास 6 अटेम्प्ट्स होते हैं, OBC के पास 9, SC/ST के पास (आयु सीमा तक)
  • IAS परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है।

सम्बंधित आर्टिकल

यूपीएससी के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस
यूपीएससी के लिए जियोग्राफी का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए भारतीय राजनीति का सिलेबस
एंथ्रोपोलाॅजी सिलेबस इन हिंदीUPSC CSAT मैथ का सिलेबस
फिलाॅस्फी सिलेबस इन हिंदीUPSC मैथ सिलेबस इन हिंदी 
जानिए UPSC CSAT का पूरा सिलेबसUPSC जीएस पेपर 4 सिलेबस इन हिंदी
जानिये UPSC गवर्नेंस सिलेबस की संपूर्ण जानकारी और
एग्जाम पैटर्न
जानिए UPSC आर्ट्स एंड कल्चर सिलेबस की संपूर्ण
जानकारी और एग्जाम पैटर्न

FAQs

IPS की फुल फॉर्म क्या होती है?

IPS की फुल फाॅर्म (Indian Police Service) इंडियन पुलिस सर्विस होती है। 

यूपीएससी की फुल फॉर्म क्या होती है?

यूपीएससी की फुल फॉर्म (संघ लोक सेवा आयोग) और इंग्लिश में Union Public Service Commission है।

IAS की फुल फाॅर्म क्या है?

IAS की फुल फाॅर्म (Indian Administrative Service) इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज है।

UPSC मेंस में कितने वैकल्पिक विषय होते हैं?

यूपीएससी मेंस में 26 ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको IPS Syllabus in Hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी, जिससे आपको UPSC परीक्षा क्लियर करने में मदद मिलेगी। ऐसे ही UPSC से जुड़े ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*