UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi क्या है जानिये कैसे करें बेहतर तैयारी?

2 minute read
UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi

यूपीएससी के एग्जाम में हर सब्जेक्ट का महत्व होता है और किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए उसके सब्जेक्ट के साथ पूरा सिलेबस जानना और समझना जरूरी है। यूपीएससी के मेंस एग्जाम में 4 जीएस पेपर होते हैं, जिसमें दूसरे पेपर का सिलेबस हम UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi ब्लाॅग में जानेंगे।

यूपीएससी क्या है?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारतीय कॉन्स्टिटूशन द्वारा स्थापित बॉडी है, जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं को कंडक्ट करता है। यूपीएससी अखिल भारतीय सेवाओं, केंद्रीय सेवाओं और संवर्गों के साथ-साथ भारतीय संघ के सशस्त्र बलों के लिए कैंडिडेट्स की भर्ती के लिए जिम्मेदार है।

यूपीएससी के लिए योग्यता क्या है?

UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi के लिए योग्यता इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त काॅलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स जो ग्रेजुएशन का लास्ट अटेम्पट दे रहे हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे प्रीलिम्स एग्ज़ाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए बैचलर डिग्री पास करने का प्रूफ देना चाहिए।
  • मेंस एग्ज़ाम के लिए आवेदन के साथ डिग्री अटैच करनी होगी।
  • जनरल और EWS के पास 6 अटेम्प्ट्स होते हैं, OBC के पास 9, SC/ST के पास (आयु सीमा तक)
  • IAS परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है।

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 2 के सब्जेक्ट्स क्या हैं?

UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi जानने से पहले हमें यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 2 के सब्जेक्ट्स जानने चाहिए, जो कि इस प्रकार हैंः

  • भारत का संविधान 
  • गवर्नेंस एंड पाॅलिटिक्स 
  • इंटरनेशनल रिलेशंस 
  • गवर्नेंस 
  • सोशल जस्टिस

UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi क्या है?

यूपीएससी का एग्जाम भारत का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है, इसलिए इस एग्जाम को क्लियर करने से पहले उसका सिलेबस सही से समझना आवश्यक है। UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi डिटेल में दिया गया है। 

भारत का संविधान 

UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi में भारत के संविधान का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • भारत का संविधान क्या है
  • संविधान के ऐतिहासिक आधार
  • महत्वपूर्ण प्रावधान
  • संघ और राज्यों के कार्य और जिम्मेदारियां
  • संविधान का डेवलपमेंट
  • बुनियादी संरचना
  • मुख्य विशेषताएं
  • संशोधन
  • स्थानीय सरकार के स्तर तक शक्तियों और वित्त का विचलन
  • दूसरे देशों से भारत की संवैधानिक योजना की तुलना
  • सत्ता की तैयारी में चुनौतियां
  • संघीय संरचना से संबंधित चुनौतियां और मुद्दे
  • प्रीवेंशन मैकेनिज्म और इंस्टिट्यूट्स को विवादित करना।

गवर्नेंस एंड पाॅलिटिक्स

UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi में गवर्नेंस एंड पाॅलिटिक्स का सिलेबस इस प्रकार दिया गया हैः

  • कार्यपालिका और न्यायपालिका क्या है
  • कार्यपालिका और न्यायपालिका संरचना
  • कार्यपालिका और न्यायपालिका संगठन
  • गवर्मेंट की मिनिस्ट्री और डिपार्टमेंट
  • संसद और राज्यों की विधानसभा
  • संसद और राज्यों की विधानसभा की संरचना
  • कार्यकरण
  • व्यापार करना
  • शक्तियां और विशेषाधिकार
  • विधायी निकायों के शक्तियों और विशेषाधिकार से आने वाले मुद्दे
  • प्रेशर ग्रुप्स
  • फाॅर्मल एंड इनफाॅर्मल एसोसिएशंस और राजव्यवस्था में उनकी भूमिका
  • जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की मुख्य विशेषताएं।

इंटरनेशनल रिलेशंस

यूपीएससी के कैंडिडेट्स को भारत के इंटरनेशनल रिलेशंस की अच्छी समझ होनी चाहिए। UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi में इंटरनेशनल रिलेशंस का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • भारत और उसके पड़ोसी देश कौन से हैं
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध कैसे हैं
  • द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक समूह और समझौते जिसमें भारत शामिल है और यह भारत के हितों पर कैसे प्रभावशाली है
  • भारतीय प्रवासी
  • इंपोर्टेंट इटरनेशनल इंस्टिट्यूट्स, एजेंसियां और फाॅर्म्स
  • संरचना
  • शासनादेश।

गवर्नेंस

UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi में गवर्नेंस का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • संवैधानिक पोस्ट पर जाॅब पोस्टिंग
  • काॅंस्टिट्यूशनल बाॅडीज की शक्तियां, कार्य और जिम्मेदारियां
  • विभिन्न फील्ड की डेवलपमेंट के लिए सरकार की पाॅलिसी और हस्तक्षेप
  • सरकार के हस्तक्षेप से डिजाइन और कार्यान्वयन से उत्पन्न मुद्दे
  • शासन के महत्वपूर्ण पहलू, पारदर्शिता और जवाबदेही
  • ई-शासन
  • अनुप्रयोग
  • मॉडल
  • सफलताएं
  • सीमाएं और क्षमता
  • नागरिक चार्टर्स
  • डेवलपमेंट स्टेप्स एंड इंडस्ट्री डेवलपमेंट 
  • NGO, SHG, विभिन्न समूहों और संघों, दानदाताओं, दान, संस्थागत और अन्य हितधारकों की भूमिका
  • लोकतंत्र में सिविल सेवा की भूमिका
  • पारदर्शिता, जवाबदेही व संस्थागत और अन्य उपाय।

सोशल जस्टिस

UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi में सोशल जस्टिस का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • गरीबी और भूख से संबंधित मुद्दे
  • सेंट्रल और स्टेट्स द्वारा कमजोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं
  • कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन
  • तंत्र, कानून, संस्थाएं और आबादी के कमजोर वर्गों की सुरक्षा और बेहतरी के लिए गठित निकाय
  • हेल्थ, एजुकेशन, ह्यूमन रिसोर्स से संबंधित सोशल फील्ड
  • सेवाओं के विकास और प्रबंधन से संबंधित मुद्दे।

UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi की पीडीएफ

UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi की पीडीएफ नीचे दी गई हैं। यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं : 

  1. कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब “UPSC CDS Syllabus PDF” पर क्लिक करना होगा।
  3. विंडो ओपन होते ही यूपीएससी सीडीएस का सिलेबस आपके सामने आएगा।
  4. अब आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 2 का एग्जाम पैटर्न क्या है?

UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi में यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 2 का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः

  • यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 2 में हिंदी और इंग्लिश में 20 अनिवार्य क्वैश्चन होते हैं। 
  • यूपीएससी में किसी अन्य लैंग्वेज में क्वैश्चन का मूल्यांकन नहीं किया जाता है। 
  • यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 2, 250 अंकों का होता है।
  • 10 अंकों के क्वैश्चन के लिए शब्द सीमा 150 है और 15 अंकों के लिए 250 शब्द सीमा निर्धारित है।
  • यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 2 में सोशल जस्टिस और इंटरनेशनल रिलेशंस के साथ ही पाॅलिटिक्स से संबंधित टाॅपिक्स पर काफी क्वैश्चंस आते हैं।

UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स 

UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi के लिए बेस्ट बुक्स तालिका में दी गई हैंः

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
सामान्य अध्ययन (पेपर – 5) Samanya Adhyayan for UPPSC Mains & PrelimSheelwant Singh यहां से खऱीदें
NCERT Objective Studies Kit for UPSCIAS (AIR-49) Dr. Ranjit Kumar Singयहां से खऱीदें
UPSC Civil Services IAS Prelims Topic-wiseOnlineVerdan यहां से खऱीदें
Indian Polity & Governance : For UPSCNitin Shivhareयहां से खऱीदें
NCERT Notes Samanya Vigyan Class 6-12 (Old+New) for UPSCChirag Medawat Digvijay Singhयहां से खऱीदें
UPSC Civil Seva Prarambhik Pareeksha-2023 Samanya AdhyayanDr. Manish Rannjan (IAS) यहां से खऱीदें
UPSC 15 Practice Sets General Studies PaperRudraksh Tripathi Vaishali Jain यहां से खऱीदें
NCERT MCQs Indian Polity & Governance Class 6-12Rituraj Singh, Nihit Kishore यहां से खरीदें
Governance in India | 3rd Edition M Laxmikanth यहां से खरीदें
NCERT Indian Constitution at Work textbookNCERTयहां से खरीदें
Understanding Society NCERT यहां से खरीदें
Social Change and Development in IndiaNCERT यहां से खरीदें

FAQs

क्या यूपीएससी का सिलेबस बदलता है?

यूपीएससी 2 के सिलेबस में हर साल बदलाव नहीं होता है। 2023 के एग्जाम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

UPSC की फुल-फाॅर्म क्या है?

यूपीएससी की फुल-फाॅर्म (संघ लोक सेवा आयोग) और इंग्लिश में Union Public Service Commission होती है।

जीएस पेपर 2 में कितने विषय होते हैं?

यूपीएससी जीएस पेपर 2 में मुख्य रूप से 4 सब्जेक्ट्स गवर्नेंस, पाॅलिटिक्स, सोशल जस्टिस और इंटरनेशनल रिलेशंस होते हैं।

जीएस की तैयारी कैसे करते हैं?

यूपीएससी में जीएस की तैयारी के लिए हिस्ट्री, जियोग्राॅफी, पाॅलिटिक्स और इकोनाॅमिक पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए करंट अफेयर्स मैगजीन और न्यूजपेपर की रोज स्टडी आवश्यक है।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग के जरिए आपको UPSC GS Paper 2 Syllabus In Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

1 comment