UPSC GS Paper 4 Syllabus in Hindi : जानिए यूपीएससी जीएस पेपर 4 का पूरा सिलेबस पीडीएफ के साथ

1 minute read
84 views
UPSC GS Paper 4 Syllabus in Hindi

सिविल सेवा परीक्षा भारत में कठिन प्रतियोगी परीक्षा है। यह 3 चरणों में आयोजित की जाती है। सबसे पहले कैंडिडेट्स को प्री, मेंस एग्जाम और इंटरव्यू के प्रोसेस से गुजरना होगा। यूपीएससी के एग्जाम में हर सब्जेक्ट महत्वपूर्ण होता है। इसलिए हमें हर सब्जेक्ट को समझने से पहले उसका सिलेबस जानना चाहिए। इस ब्लाॅग में UPSC GS Paper 4 Syllabus in Hindi, ऑफिशियल पीडीएफ, UPSC GS के लिए योग्यता, यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 का पैटर्न आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।

यूपीएससी क्या है?

UPSC भारत की केंद्रीय एजेंसी है जो सरकारी सेवाओं में भर्ती करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा (CSE) जैसी परीक्षा आयोजित करती है। UPSC कांस्टिट्यूशनल बाॅडी है। UPSC उम्मीदवारों को सिविल सेवाओं के साथ-साथ रक्षा सेवाओं दोनों में भर्ती करती है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा प्रत्येक वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है।

यह भी पढ़ें : UPSC मेंस सिलेबस

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 का सिलेबस क्या है?

किसी भी एग्जाम को क्लियर करने से पहले उसका सिलेबस सही से समझना आवश्यक है, क्योंकि सिलेबस समझने के बाद कैंडिडेट्स अपने एग्जाम की तैयारी बेहतर कर सकते हैं। UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi डिटेल में सब्जेक्ट वाइज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : यूपीएससी सिलेबस

एथिक्स एंड ह्यूमन इंटरफ़ेस

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में एथिक्स एंड ह्यूमन इंटरफ़ेस का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • मानव अंत: क्रिया में नैतिकता, निर्धारक और परिणाम के नैतिकता का सार
  • प्राइवेट और गवर्मेंट रिलेशंस में नैतिकता
  • नैतिकता का आयाम
  • मानव मूल्य- महान नेताओं, सुधारकों और प्रशासकों के जीवन और उनकी शिक्षा से सबक
  • नैतिक और नैतिक मूल्यों को बढ़ाने में परिवार, समाज और शैक्षिक संस्थानों की भूमिका।

योग्यता

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में योग्यता (एलिजिबिलिटी) का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • इंटीग्रटी
  • सिविल सेवा का योग्यता और मूलभूत मूल्य
  • फेयरनेस और नाॅन-पार्टनरशिप
  • जन सेवा के प्रति समर्पण
  • ऑब्जेक्टिज्म
  • कमजोर वर्गों के प्रति सहानुभूति, सहिष्णुता और करुणा।

एटीट्यूड

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में एटीट्यूड का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • आइडिया और व्यवहार में दृष्टिकोण का प्रभाव
  • आइडिया और व्यवहार के प्रति दृष्टिकोण का संबंध
  • सामग्री, संरचना और दृष्टिकोण का कार्य
  • नैतिक और राजनीतिक दृष्टिकोण
  • सोशल इंफ्लूऐंस एंड पर्सुएशन।

इमोशनल इंटेलिजेंस

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में इमोशनल इंटेलिजेंस का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • काॅंसेप्ट्स ऑफ इमोशनल इंटेलिजेंस
  • एडमिनिस्ट्रेशन और गवर्नेंस में इमोशनल इंटेलिजेंस का प्रयोग

लोक/सिविल सेवा मान और लोक प्रशासन में नैतिकता

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में लोक/सिविल सेवा मान और लोक प्रशासन में नैतिकता का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • सरकारी और निजी संस्थानों में नैतिक चिंताएं और दुविधाएं
  • स्थिति व संबंधित समस्याएं
  • इंटरनेशनल रिलेशंस और एथिक्स इश्यूस इन फंडिंग
  • नैतिक मार्गदर्शन के स्रोत के रूप में कानून, नियम, विनियम और विवेक
  • शासन में नैतिक और नैतिक मूल्यों को मजबूत करना
  • जवाबदेही और नैतिक शासन
  • निगम से संबंधित शासन प्रणाली।

पोटेंशियल इन गवर्नेंस

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में पोटेंशियल इन गवर्नेंस का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • आचरण के नियम
  • नागरिक चार्टर
  • सार्वजनिक धन का उपयोग
  • सार्वजनिक सेवा की अवधारणा
  • भ्रष्टाचार की चुनौतियां
  • शासन और सत्यनिष्ठा का दार्शनिक आधार
  • कार्य संस्कृति
  • सरकार में सूचना साझाकरण और पारदर्शिता
  • सूचना का अधिकार
  • सेवा वितरण की गुणवत्ता
  • नैतिक आचार संहिता।

यूपीएससी UPSC GS Paper 4 Syllabus in Hindi Official PDF 

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 के सिलेबस की पीडीएफ आप इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट देख सकते हैं। यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं : 

  1. कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब “UPSC GS Paper 4 Syllabus PDF” पर क्लिक करना होगा।
  3. विंडो ओपन होते ही यूपीएससी जीए पेपर 4 का सिलेबस आपके सामने आएगा।
  4. अब आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 का पैटर्न क्या है?

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 का पैटर्न इस प्रकार हैः

  • यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 में 12 क्वैश्चन होते हैं, जिन्हें 2 पार्ट में बांटा गया है। 
  • इस पेपर में मुख्य विषय एथिक्स, इंटीग्रेटी, एप्टीट्यूड हैं।
  • सभी क्वैश्चन अनिवार्य हैं।
  • क्वैश्चन के आधार पर 10 अंक और 20 अंक होते हैं। 10 अंकों के प्रश्नों के लिए 150 शब्दों के उत्तर की आवश्यकता होती है, जबकि 20 अंकों के प्रश्नों के लिए 250 शब्दों के उत्तर की आवश्यकता होती है।
  • इस पेपर को आवंटित कुल अंक 250 अंक हैं।

यूपीएससी के लिए योग्यता क्या है?

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में यूपीएससी की योग्यता इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त काॅलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स जो लास्ट अटेम्पट दे रहे हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे प्रीलिम्स एग्ज़ाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए बैचलर डिग्री पास करने का प्रूफ देना चाहिए।
  • मेंस एग्ज़ाम के लिए आवेदन के साथ डिग्री अटैच करनी होगी।
  • जनरल और EWS के पास 6 अटेम्प्ट्स होते हैं, OBC के पास 9, SC/ST के पास (आयु सीमा तक)
  • IAS परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है।

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स क्या हैं?

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स इस प्रकार हैंः

बुक्स राइटर-पब्लिशर लिंक
IAS Mains General Studies Paper 4 Ethics Integrity & Aptitude Mohit Sharma यहां से खरीदें
Ethics, Integrity & Aptitude (For Civil Services Examination) G. Subba Rao & P N Roychowdhury यहां से खरीदें
Static General Knowledge A P Bhardwaj  यहां से खरीदें
Ethics, Integrity & Aptitude | UPSC | Civil Services Exam  Atul Garg यहां से खरीदें
Ethical Dilemmas of A Civil Servant Anil Swarup  यहां से खरीदें
Ethics Integrity and Aptitude Virender Singh  यहां से खरीदें
Ethics, Integrity and Aptitude | For UPSC Akshay Patil, Mukul Kulkarni  यहां से खरीदें
Public Administration Complete Printed Notes Lukmaan S.Ansari Sir  यहां से खरीदें
Business Ethics and Ethos Jyoti Jain  यहां से खरीदें
भारत की राजव्यवस्था M Laxmikanth  यहां से खरीदें

FAQs

जीएस पेपर 4 मेंस में कितने प्रश्न होते हैं?

जीएस पेपर 4 मेंस में 12 क्वैश्चन होते हैं।

हर साल कितने छात्र UPSC परीक्षा देते हैं?

हर साल लगभग 10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स UPSC परीक्षा देते हैं।

क्या हम यूपीएससी का फॉर्म दो बार भर सकते हैं?

यदि कैंडिडेट के आवेदन फाॅर्म में गड़बड़ी होती है तो उसमें बदलाव कर सकते हैं और दोबारा भर सकते हैं।

मेंस के कितने एग्जाम होते हैं?

यूपीएससी मेंस में 9 पेपर होते हैं।

उम्मीद है कि इस UPSC GS Paper 4 Syllabus in Hindi ब्लाॅग में आपको यूपीएससी जीएस पेपर 4 के सिलेबस की पूरी जानकारी मिल गई होगी जिससे आपको UPSC परीक्षा क्लियर करने में मदद मिलेगी। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert