मैनचेस्टर की टॉप यूनिवर्सिटीज कौनसी हैं?

2 minute read
Manchester की top universities

Studyinmanchester.com के अनुसार हर साल लगभग 19,000 अंतरराष्ट्रीय छात्र, मैनचेस्टर में पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी 2023 में मैनचेस्टर की 3 यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। अगर आप भी मैनचेस्टर में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारा यह ब्लॉग आपको देगा Manchester की top universities के बारे में विस्तार से जानकारी।

क्यूएस द्वारा रैंक किए गए विश्वविद्यालयों की संख्या3
हाई रैंक वाली यूनिवर्सिटीजमैनचेस्टर विश्वविद्यालय
जनसँख्या27,30,000
एवरेज इंटरनेशनल फीसGBP 20,000 (INR 20 लाख)
डिजायरेबिलिटी रैंक=43rd
एम्प्लॉयर एक्टिविटी रैंक=36th
अफोर्डेबिलिटी रैंक69th
स्टूडेंट व्यू रैंक39th

मैनचेस्टर से पढ़ाई क्यों करें?

मैनचेस्टर, अफोर्डेबिलिटी और स्टूडेंट फ्रेंडली एकोमोडेशन के कारण अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बीच काफी पसंद किया जाता है। अपनी शिक्षा के लिए मैनचेस्टर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। पूरी दुनिया में Manchester की top universities द्वारा ऑफर किए जाने वाले कोर्सेज मान्य हैं। इसके अलावा कुछ और चीजें हैं जो मैनचेस्टर को पढ़ाई के मामले में अलग बनाती हैं, जैसे-

  • अफोर्डेबिलिटी: छात्रों के लिए मैन्चेस्टर में रहने की एवरेज कॉस्ट लगभग GBP 10,016 (INR 10.01 लाख) सालाना से लेकर GBP 12,935 (INR 12.93 लाख) सालाना तक हो सकती है।
  • नेविगेट करने में आसान: मैनचेस्टर एक बड़ा शहर है लेकिन इसकी बढ़िया पब्लिक ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी के कारण छात्र आसानी से पूरे शहर में यात्रा कर सकते हैं। छात्रों के लिए डिस्काउंट वाली साइकल्स, ट्रेंस, बस उपलब्ध हैं।
  • मैंचेस्टर की टॉप यूनिवर्सिटीज: मैनचेस्टर में 5 टॉप यूनिवर्सिटीज हैं- मैनचेस्टर विश्वविद्यालय, मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी, सैलफोर्ड विश्वविद्यालय, बोल्टन विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय अकादमी।
  • लोकप्रिय एलुमनाई: बेनेडिक्ट कंबरबैच, एंथनी बर्गेस, एलन ट्यूरिंग और जूली वाल्टर्स जैसी प्रसिद्ध हस्तियां जिन्होंने अपने काम और अनुभवों के माध्यम से दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। मैनचेस्टर इन सभी महान हस्तियों का घर हैं।
  • कंपनियां: Barclays, Deloitte, Lloyds Banking Group, Peninsula जैसी बेहतरीन कंपनियां प्रतिभाशाली ग्रेजुएट्स को हायर करती हैं उन्हें इंटर्नशिप, ट्रेनिंग वर्कशॉप्स और सीधे प्लेसमेंट्स का मौका प्रदान करती हैं। 

मैनचेस्टर की टॉप यूनिवर्सिटीज

पढ़ाई और रहने के लिए मैन्चेस्टर एक बेहतरीन जगह है। मैनचेस्टर की सभी यूनिवर्सिटीज आधुनिक और आगे की सोच वाली हैं। छात्रों को पार्ट टाइम जॉब ऑफर करने के मामले में मैनचेस्टर शहर भरपूर अवसर प्रदान करता है। नीचे Manchester की top universities इस प्रकार हैं:

मैनचेस्टर विश्वविद्यालय

Manchester की top universities की लिस्ट में सबसे पहला नाम मैनचेस्टर विश्वविद्यालय का है। मैनचेस्टर अपनी मजबूत शिक्षा के लिए जाना जाता है। विज्ञान के अलावा हयूमैनिटिज़, फिलोसोफी और लिंगविस्टिक लोकप्रिय कोर्सेज है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी 2022 में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय ने 27वां स्थान हासिल किया है, जबकि टाइम्स हायर एजुकेशन ने इसे 57वां स्थान दिया है। नोबेल प्राइज विजेता अर्नेस्ट रदरफोर्ड, नील्स बोहर, जॉन हिक्सो और ए.वी हिल आदि।

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

  • बेनेडिक्ट काम्वारबेच
  • ब्रायन कॉक्स
  • जैक व्हाइटहॉल
  • नॉर्मन फोस्टर
  • जेम्स चैडविक
  • जेनिफ़र सॉन्डर्स

मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी

मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी दूसरी टॉप यूनिवर्सिटी है। एमएमयू फिल्म निर्माण, कला, ग्राफिक डिजाइन और चित्रण जैसे टॉप कोर्सेज के लिए जाना जाता है, इसे क्रिएटिविटी का हब (गढ़) भी कहा जाता है। गार्जियन लीग टेबल रैंकिंगके अनुसार एमएमयू 60वें स्थान पर है। स्वर्गीय रिचर्ड ग्रिफिथ्स, टोनी कनिंघम, सारा जेन बर्टन, और ह्यू एडवर्ड्स एमएमयू के एलुमनाई हैं।

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

  • जूली वाल्टर्स
  • स्टीव कूगन
  • रिचर्ड ग्रिफिथ्स
  • बर्न गोर्मन
  • बर्नार्ड हिल
  • मिक हकनल

सैलफोर्ड विश्वविद्यालय

सैलफोर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना साल 1967 में हुई थी। इस यूनिवर्सिटी में सात स्कूल हैं। इस यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट से लेकर पीएचडी तक की डिग्री प्रदान करती है, इसके साथ डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स भी ऑफर करती है। सैलफोर्ड, गैर-लाभकारी सार्वजनिक उच्च शिक्षा संस्थान है जो मैन्चेस्टर सिटी से (3.2 km) दूर है। यह दो शहरों की नाव दौड़ के लिए प्रसिद्ध है। यूनिवर्सिटी में फुटबॉल से लेकर अद्भुत फ़्रिस्बी तक 35 स्पोर्ट्स क्लब हैं। 

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

  • बेन किंग्सले
  • जिम स्टर्जेस
  • क्रिस्टोफ़र एक्लेस्टोन
  • पीटर केयू
  • रॉबर्ट पावेल
  • मैक्सिन पीक

बोल्टन विश्वविद्यालय

राष्ट्रीय छात्र सर्वे के अनुसार छात्र संतुष्टि में बोल्टन विश्वविद्यालय नंबर 1 स्थान पर है। इस यूनिवर्सिटी में, फाउंडेशन प्रोग्राम, बैचलर्स डिग्री, प्री-सेमेस्टर, मास्टर्स डिग्री और MPhil/Ph.D. डिग्री जैसे कोर्सेज की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। बोल्टन काफ़ी फ्रेंडली जगह है, मैन्चेस्टर और लिवरपूल के नज़दीक होने के कारण यह आपको जीवन का आनंद लेने के रोमांचक अवसर प्रदान करती है।

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

  • आमिर खान
  • सैम एलार्डिस
  • पीट शेली
  • क्रिस ईगल्स
  • हावर्ड देवोतो
  • स्टुअर्ट मैकोनी

रॉयल नॉर्थेर्न कॉलेज ऑफ़ म्यूजिक

रॉयल नॉर्थेर्न कॉलेज शास्त्रीय संगीत और कला की पढ़ाई के लिए एक प्रसिद्ध इंटरनेशनल कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1973 में हुई थी। इंग्लैंड के लिए उच्च शिक्षा अनुदान परिषद के द्वारा रॉयल नॉर्थेर्न कॉलेज को 2005 में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन टीचिंग एंड लर्निंग (CETL) का सदस्य बनने पर £4.5 मिलियन (INR 46 करोड़) की राशि इनाम में दी गई थी। इस कॉलेज में 60 अलग-अलग देशों के 800 से अधिक छात्र, 320 टीचिंग स्टाफ हैं।

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

  • स्तजेपन हौसेर
  • डॉन ऐरे
  • अली मैकग्रेगोरो
  • स्टीफ़न हफ़
  • हैरिसन बर्टविस्टल
  • कार्ली पाओलीक

UniConnect, भारत का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको घर बैठे ही मिल सकता है आपकी पसंद की यूनिवर्सिटी के रिप्रेजेंटेटिव से बात करने का मौका। 

मैनचेस्टर में टॉप कोर्सेज

मैनचेस्टर, हयूमैनिटिज़, फिलोसोफी और लिंगविस्टिक जैसे कोर्सेज के लिए काफ़ी प्रसिद्ध है। क्यूएस रैंकिंग और टाइम्स हायर एजुकेशन 2022 के अनुसार मैन्चेस्टर में टॉप कोर्सेज की लिस्ट इस प्रकार है:

प्रोग्राम/सब्जेक्टQS रैंकिंग्स 2022
Nursing8
Development Studies9
Pharmacy & Pharmacology10
Chemistry23
Mechanical Engineering27
Material Sciences28
Business and Management Studies30
Physics and Astronomy37
Social Sciences and Management37
Arts and Humanities39
Medicine & Life Sciences41
Psychology42
Natural Sciences49
Biology51-100

आप हमारे AI Course Finder की सहायता से विदेश में पढ़ाई करने के लिए विभिन्न कोर्स और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

योग्यता

मैनचेस्टर में पढ़ाई करने के लिए हर यूनिवर्सिटीज के अपने मापदंड होते हैं, लेकिन फिर भी कुछ सामान्य योग्यताओं की आवश्यकता हर यूनिवर्सिटीज को होती है, जो इस प्रकार है:

  • बैचलर्स करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण किया होना ज़रूरी है। हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ऑफिशियल मार्कशीट होनी आवश्यक है।
  • मास्टर्स की पढ़ाई करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री कम से कम 50%-55% के साथ होनी आवश्यक है। 
  • IELTS/ TOEFL अंक अनिवार्य हैं। 
  • मास्टर्स के लिए GMAT/GRE एग्जाम अंक भी ज़रूरी हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

मैनचेस्टर में पढ़ाई करने के लिए एक सामान्य आवेदन प्रक्रिया जो सभी छात्रों को फॉलो करनी होती है। आवेदन प्रक्रिया Manchester की top universities में पढ़ाई करने के लिए इस प्रकार है:

बैचलर्स

बैचलर्स कोर्से के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • UCAS पोर्टल को विजिट करें।
  • कोर्स करिकुलम और एलिजिबिलिटी आवश्यकताओं को चेक कर लें।
  • अपनी यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको ईमेल या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लोग-इन करके पर्सनल डिटेल्स (नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म की तिथि) भरें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करतीं हैं।

मास्टर्स

मास्टर्स के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  • यूजर आईडी से अकाउंट साइन-इन करें और डिटेल्स भरें।
  • अपना कोर्स सेलेक्ट करें।
  • अकादमिक क्वॉलिफिकेशन्स भरें।
  • एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री भरें।
  • रजिस्ट्रेशन फीस भरें।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

ज़रूरी दस्तावेज

Manchester की top universities में पढ़ने के लिए नीचे कुछ ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है-

  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • वैध पासपोर्ट
  • CAS प्राप्त करने के लिए आवश्यक अन्य दस्तावेजों के साथ पढ़ाई के लिए स्वीकृति की पुष्टि (CAS) रेफेरेंस नंबर
  • फाइनेंशियल स्टेबिलिटी का प्रूफ
  • असेसमेंट दस्तावेज
  • ट्रेवल प्लांस और कहां रहना है उसकी डिटेल्स
  • हेल्थ चेकअप की रिपोर्ट
  • डिप्लोमा सर्टिफिकेट्स
  • SOP और LOR

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

यूके स्टूडेंट वीजा

Manchester की top universities में पढ़ने के लिए पहले छात्रों के पास यूके का छात्र वीजा होना ज़रूरी है, नीचे 2 तरह के यूके के छात्र वीजा के बारे में बताया गया है- 

टियर 4 स्टूडेंट वीजाशॉर्ट टर्म स्टूडेंट वीजा
यह उन लोगों के लिए है जिनकी उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक है और उन्होंने 11 महीने से अधिक के कोर्स में दाखिला लिया है।इस प्रकार का वीजा उन छात्रों के लिए होता है जो शॉर्ट टर्म कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं।
आपको अध्ययन की स्वीकृति की पुष्टि (CAS) या उस संस्थान से स्वीकृति पत्र प्राप्त करना होगा जहां आपने अध्ययन के लिए आवेदन किया है।

छात्रवृत्तियां

Manchester की top universities में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां उपलब्ध हैं, जो इस प्रकार हैं:

छात्रवृत्तियांराशि (GBP)
International Undergraduate Scholarships1,666 (INR 1.66 लाख)/सालाना
International Postgraduate Scholarships2,083 (INR 2.08 लाख)/सालाना
Vice-Chancellor International Scholarship4,167 (INR 4.16 लाख)/सालाना
Dalton International Scholarships4,167 (INR 4.16 लाख)/सालाना
Salford International Excellence Award4,000 (INR 4 लाख)/सालाना
Salford Postgraduate Excellence Scholarship3,000 (INR 3 लाख)/सालाना
Harvey Fellowship12,000 (INR 12 लाख)/सालाना

मैनचेस्टर में पढ़ाई के बाद करियर

मैनचेस्टर की यूनिवर्सिटीज में अपनी पढ़ाई पूरी करके स्टूडेंट्स इन करियर पोस्ट्स को संभाल सकते हैं-

  • सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स
  • टूरिज्म प्रोफेशनल्स
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स
  • भूवैज्ञानिक
  • सेल्स मैनेजर
  • बिज़नेस डेवेलपर
  • अकाउंटेंट
  • फाइनेंशियल प्रोफेशनल्स
  • मैनेजर्स
  • कृषि इंजीनियर्स
  • कृषिविद
  • फार्मास्युटिकल प्रोफेशनल्स
  • टीचर
  • मार्केटिंग प्रोफेशनल्स
  • एकनॉमिस्ट्स
  • कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स
  • आईटी प्रोफेशनल्स
  • माइनिंग मैनेजर्स
  • बिज़नेस इंटेलेजन्स एनालिस्ट
  • प्रोजेक्ट मैनेजर्स
  • ट्रेड मार्केटिंग मैनेजर
  • लोजिस्टिक्स मैनेजर्स
  • वकील

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

मैनचेस्टर की यूनिवर्सिटीज से कोर्सेज करने के बाद छात्रों को मिलने वाली जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी नीचे दी गई हैं- (डाटा glassdoor.co.in के मुताबिक)

जॉब प्रोफाइल्ससैलरी (GBP/सालाना)
सॉफ्टवेयर इंजीनियर33,913 (INR 34.93 लाख)
सॉफ्टवेयर डेवलपर30,092 (INR 30.99 लाख)
ग्राफिक डिजाइनर21,280 (INR 21.91 लाख)
टीचर14,905 (INR 15.35 लाख)
ऑपरेशन्स मैनेजर34,041 (INR 35.06 लाख)
प्रोजेक्ट मैनेजर41,447 (INR 42.69 लाख)

FAQs

Manchester की top universities के नाम क्या है?

Manchester की top universities के नाम इस प्रकार हैं: मैनचेस्टर विश्वविद्यालय, मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी, सैलफोर्ड विश्वविद्यालय, बोल्टन विश्वविद्यालय, द रॉयल नॉर्दर्न कॉलेज ऑफ़ म्यूज़िक आदि।

मैनचेस्टर में मुख्य जॉब रोल्स क्या हैं?

मैनचेस्टर में मुख्य जॉब रोल्स इस प्रकार हैं: सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, ग्राफिक डिजाइनर, टीचर, ऑपरेशन्स मैनेजर आदि।

मैनचेस्टर में टॉप कोर्सेज कौनसे हैं?

मैनचेस्टर में टॉप कोर्सेज इस प्रकार हैं: MBA, MSc Management, MSc Operations, Project and Supply Chain Management , MSc Data Science (Business and Management), MSc Business Analysis and Strategic Management आदि कुछ टॉप कोर्सेज हैं।

उम्मीद है Manchester की top universities के बारे में पूर्ण जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग से मिल गई होगी। यदि आप यूके या Manchester की top universities में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*