जानिए OT Course Details in Hindi क्या हैं और कैसे करें?

2 minute read
OT course details in Hindi

OT course details in Hindi के इस ब्लॉग के अनुसार आप जान पाएंगे कि OT कोर्स कहते किसे हैं, इस कोर्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलेगी। शुरुआत से ही युवाओं का रुझान मेडिकल क्षेत्र में रहा है, जिसमे युवाओं का लक्ष्य इस क्षेत्र में रोजगार पाने का होता है।

OT कोर्स मेडिकल क्षेत्र में किये जाने वाला एक कोर्स है जो डिप्लोमा और डिग्री दोनों के माध्यम से किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आपकी जिम्मेदारियों में मुख्यतः ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की मदद करना होता है। इस कोर्स में आपको ऑपरेशन थिएटर से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी जाती है।

कोर्स यह कोर्स डिप्लोमा और डिग्री दोनों के माध्यम से किया जा सकता है।
OT कोर्स की फुलफॉर्म Operation Theater Technician
क्षेत्र मेडिकल 
OT कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं -NEET UG & PG-AIIMS-Occupational English Test
OT कोर्स करने के बाद अनुमानित औसतन सालाना सैलरीलगभग INR 1.8-3 लाख
OT कोर्स करने के लिए डिप्लोमा करने की समय अवधि2 साल 
OT कोर्स करने के लिए डिग्री करने की समय अवधि3 साल

क्या है OT कोर्स?

OT course details in Hindi के इस ब्लॉग के माध्यम से आप जानेंगे कि यह एक प्रकार पैरामेडिकल कोर्स होता है, जिसको करने के बाद आप एक ऐसी टीम के सदस्य बन जाते हैं। जिसका सीधा संबंध ऑपरेशन थिएटर से होता है जिस टीम के सदस्य डॉक्टर, नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ होता है। OT का पूरा नाम “ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन” होता है| यह एक प्रकार का ऐसा कोर्स है जिसको डिप्लोमा और डिग्री दोनों के माध्यम से किया जा सकता है।

OT कोर्स क्यों करें?

ot course details in hindi के इस ब्लॉग के अनुसार OT कोर्स क्यों करे इसके बारे में आपको जानने को मिलेगा जो कि निम्नलिखित हैं-

  • OT कोर्स करने के बाद आपके पास मेडिकल क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बड़ जाती है।
  • जिन्हें MBBS या BDS जैसे कोर्स को करे बिना मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते है, उनके लिए यह कोर्स कम करना फायदेमंद रहेगा।
  • प्रेक्टिकल नॉलेज को प्राप्त करने के लिए आप यह कोर्स कर सकते हैं।
  • यदि आप लोगो के दुखों में उन्हें उपचार देने में रुचि रखते हैं तो यह कोर्स आपके लिए बना है।
  • यह कोर्स आपको चिकित्सा के क्षेत्र में आम जन की सेवा करने के लिए समर्पित रहना सिखाएगा। 

OT कोर्स करने के लिए स्किल्स क्या चाहिए?

OT कोर्स करने के लिए आप में नीचे दी गयी स्किल्स का होना आवश्यक है जो कि आप ot course details in hindi के इस ब्लॉग में पढ़ पाएंगे-

  • आप थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल नॉलेज को भी ग्रहण करने में सक्षम होने चाहिए।
  • आपको इस कोर्स को करने से पहले आपको बायोलॉजी विषय की जानकारी होनी चाहिए।
  • आप में रोगियों के प्रति सहानुभूति का भाव होना चाहिए।
  • आपकी कम्युनिकेशन इतनी सरल हो की आप लोगो को आत्मविश्वास से भर सकें।
  • समस्याओं पर नहीं, आपका दृष्टिकोण समाधान की ओर होना चाहिए। 

OT कोर्स करने के लिए दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट

ot course details in hindi के अनुसार OT कोर्स करने के लिए दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज़ निम्नलिखित हैं-

OT कोर्स करने के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज कौनसे हैं?

ot course details in hindi के इस ब्लॉक में नीचे दिए गए भारत के टॉप कॉलेज आपकी सहायता करेंगे-

  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी (सीएसएमयू), नवी मुंबई
  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स)
  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाल
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना

OT कोर्स करने के लिए योग्यता की आवश्यकता

OT कोर्स करने के लिए ot course details in Hindi पर आप नीचे दी गई योग्यताओं को पढ़ सकते हैं, जो आपके लिए सहायक साबित होंगी-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से छात्र 10+2 पास होने चाहिए और 10+2 में उनके कम-से-कम 50% अंक होने चाहिए।  
  • 10वीं  के बाद साइंस होनी जरुरी है, जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री और जूलॉजी या बॉटनी, बायोलॉजी साथ ही मुख्य विषय के रूप में अंग्रेजी का होना भी जरुरी है। 
  • एमबीबीएस में एडमिशन के लिए एडमिशन के समय छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए ।   
  • आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 10+2 में 40% अंक आवश्यक है। 
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं। जिसमे IELTS स्कोर 7 या उससे अधिक और TOEFL स्कोर 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

OT कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?

यदि आप OT कोर्स करने के लिए इच्छुक है तो ot course details in hindi के अनुसार आप निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं-

विदेश से OT कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • आपको सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

भारत से OT कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षणिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

OT कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

OT कोर्स करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है-

OT कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौनसी हैं?

OT कोर्स करने के लिए निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाएं हैं जिन्हे आप ot course details in hindi के ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं-

  • NEET UG & PG
  • AIIMS
  • Occupational English Test

नोट- उपरोक्त प्रवेश परीक्षाएं मुख्य परीक्षाएं हैं, हालाँकि कुछ संस्थानों की खुद की अलग प्रवेश परीक्षाएं भी होती हैं।

OT कोर्स करने के लिए बेस्ट बुक्स के नाम

OT कोर्स करने के लिए बेस्ट बुक्स की तालिका नीचे दी गई है जो आपके लिए मददगार साबित होगी जिसको आप ot course details in hindi के इस ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं-

किताब का नाम लेखक का नाम यहाँ से खरीदें 
Operation Theatre Technique And Management (Hindi)Dr RK Sharma & Dr G.N. Sharmaयहाँ से खरीदें
Textbook for Operation Theater Technicians: As Per Paramedical Council SyllabusNeelam Rai & Arpit Ravindra Lalयहाँ से खरीदें 
Manual of O.T. Assistant in Hindi for Paramedical Students by Dr Shivbhachan Pandey and OthersDr Shivbhachan Pandey & Dr B N Tiwari & Dr Dhirendra Kishoreयहाँ से खरीदें 
Operation Theatre Techniques & Management EnglishDr. A.L.AGRAWAL & Dr.G.N.SHARMAयहाँ से खरीदें 
BERRY & KOHN’S OPERATING ROOM TECHNIQUE (SAE)Nancymarie Phillips RN PhD RNFA CNORयहाँ से खरीदें 

OT कोर्स करने के बाद करियर स्कोप 

OT कोर्स करने के बाद ot course details in hindi के अनुसार निम्नलिखित करियर स्कोप है-

  • मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन/टेक्नोलॉजिस्ट
  • फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
  • ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
  • रिहैबिलिटेशन वर्कर
  • ऑडिओलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट
  • नर्सरी
  • डायग्नोसिस
  • रेडियोग्राफी
  • लेबोरेटरी टेक्निशियन
  • MRI टेक्निशियन
  • नर्सिंग केयर असिस्टेंट
  • रेडियोलोजी असिस्टेंट
  • नर्सिंग असिस्टेंट
  • एम्बुलेंस अटेंडेंट
  • डेंटल असिस्टेंट
  • ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट

OT कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी 

OT कोर्स करने के बाद ot course details in hindi के ब्लॉग पर आप निम्नलिखित जॉब्स एंड सैलरी देख सकते हैं-

जॉब प्रोफाइल्स औसतन सालाना सैलरी (INR)
नर्स1.2-8.6 लाख
ओटी तकनीशियन1.8-3 लाख
सहयोगी सलाहकार2-6 लाख
एनेस्थिसियोलॉजी सलाहकार2-11 लाख
प्रयोगशाला तकनीशियन1-6 लाख

नोट- उपरोक्त सैलरी अनुमानित है क्योंकि औसतन सालाना सैलरी आपके अनुभव और कौशल पर निर्धारित होती है।

FAQs

OT कोर्स किसे कहते हैं?

OT कोर्स का पूरा नाम Operation Theater Technician होता है। हिंदी में इस कोर्स को “ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन” कहते हैं।

क्या OT कोर्स केवल डिप्लोमा कोर्स है?

नहीं! OT कोर्स डिप्लोमा और ग्रेजुएशन दोनों डिग्री के माध्यम से किया जा सकता है।

OT कोर्स करने के बाद करियर स्कोप क्या है?

OT कोर्स करने के बाद करियर स्कोप  निम्नलिखित है-
1. मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन/टेक्नोलॉजिस्ट
2. फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
3. ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
4. रिहैबिलिटेशन वर्कर
5. ऑडिओलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट
6. नर्सरी
7. डायग्नोसिस
8. रेडियोग्राफी
9. लेबोरेटरी टेक्निशियन
10. MRI टेक्निशियन
11. नर्सिंग केयर असिस्टेंट
12. रेडियोलोजी असिस्टेंट
13. नर्सिंग असिस्टेंट
14. एम्बुलेंस अटेंडेंट
15. डेंटल असिस्टेंट
16. ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट

भारत में OT कोर्स में डिप्लोमा करने के लिए कितनी फीस लगती है?

भारत में OT कोर्स में डिप्लोमा करने के लिए लगभग ₹5,000 से लेकर 3 लाख तक की फीस लगती है।

भारत में OT कोर्स में डिग्री करने के लिए कितनी फीस लगती है?

भारत में OT कोर्स में डिग्री करने के लिए लगभग ₹10,000 से लेकर 7 लाख तक की फीस लगती है।

Source – National Sky

आशा हैंं कि आपको ot course details in hindi पर आधारित यह ब्लॉग जानकारी से भरपूर लगा होगा। इसी प्रकार जानकारी से भरपूर ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu से जुड़ें रहे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*