Lead Data Scientist Kaise Bane : जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

2 minute read
Lead Data Scientist kaise bane

अगर आप कंप्यूटर या आईटी में दिलचस्पी रखते हैं तो आपने डाटा साइंटिस्ट के बारे में जरूर सुना होगा। इसी से जुड़ा हुआ एक और शब्द है लीड डेटा साइंटिस्ट एक लीड डेटा साइंटिस्ट  टीम का मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग करता है और एनालिटिकल मॉडल्स तैयार करता है। वास्तव में लीड डाटा साइंटिस्ट की पूरी एक टीम का लीडर होता है। वह डाटा की माइनिंग से लेकर डाटा को एकत्रित किए जाने तक की सभी गतिविधियों को सुचारु रूप से किया जाना सुनिश्चित करता है। वह डाटा तैयार होने से लेकर क्लाइंट तक उस डाटा को डिलीवर किए जाने तक की सारी प्रक्रिया का संचालन करता है। एक Lead Data Scientist की लीडरशिप में बहुत सारे डाटा साइंटिस्ट काम करते हैं। इस ब्लॉग में Lead Data Scientist kaise bane के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। सारी सूचना विस्तार से प्राप्त करने के लिए ब्लॉग को पूरा पढ़ें। 

जॉब सैक्टर प्राइवेट और सरकारी
सैलरी 24 लाख से 50  लाख के बीच 
जॉब प्रोफाइल प्रोसेस डेवलेपमेंट, प्रॉडक्ट वेलीडेशन, ड्रग डवलपमेंट  
न्यूनतम योग्यता साइंस स्ट्रीम से बाहरवीं
रेगुलेटरी बॉडी Central Drug Standard Control Organisation 
This Blog Includes:
  1. लीड डाटा साइंटिस्ट कौन होते हैं?
  2. लीड डाटा साइंटिस्ट क्यों बनें?
  3. लीड डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए अनिवार्य स्किल्स 
  4. लीड डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए स्टेप टु स्टेप गाइड 
  5. लीड डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए कोर्सेज़
    1. पीजी डिप्लोमा कोर्सेज़ 
    2. ग्रेजुएशन कोर्सेज़ 
    3. पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज़
  6. लीड डेटा साइंटिस्ट का कोर्स कराने वाली भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ 
  7. लीड डेटा साइंटिस्ट का कोर्स कराने वाली विदेश  की टॉप यूनिवर्सिटीज़ 
  8. लीड डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए जरूरी योग्यता 
  9.  भारत में लीड डाटा साइंटिस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 
  10. लीड डाटा साइंटिस्ट हेतु विदेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 
  11. लीड डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए एंट्रेंस  एग्जाम 
  12. लीड डाटा साइंटिस्ट का कोर्स विदेश से करने के लिए एंट्रेंस  एग्ज़ाम 
  13. लीड डाटा साइंटिस्ट के लिए बेस्ट बुक्स 
  14. लीड डाटा साइंटिस्ट के लिए जॉब प्रोफाइल 
  15. लीड डाटा साइंटिस्ट की सैलरी 
  16. FAQs

लीड डाटा साइंटिस्ट कौन होते हैं?

एक डाटा साइंटिस्ट का काम डाटा का विश्लेषण करना होता है। एक डाटा साइंटिस्ट डाटा को खोजने से लेकर उसको एक जगह इकट्ठा करके उसे फाइनल रूप में तैयार करने तक का काम करता है। इस प्रक्रिया में एल्गोरिथम, मशीन लर्निंग और दूसरे तरह के कई टूल्स जुड़े होते हैं। इसमें मत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए डाटा रिकॉर्ड, डाटा संग्रहण और डाटा एनेलाइसिस जैसी तकनीकों का भी उपयोग किया जाता है। 

एक लीड डेटा साइंटिस्ट इन सभी प्रक्रियाओं को सही ढंग से किया जाना सुनिश्चित करता है। एक लीड डाटा साइंटिस्ट डाटा खोजने से लेकर उसको तैयार किए जाने और डाटा संग्रहण के बाद क्लाइंट तक डिलीवर किए जाने तक का सारा काम देखता है। लीड डाटा साइंटिस्ट का काम बहुत ही ज़िम्मेदारी वाला काम होता है। वह नए डाटा मॉडल का आइडिया प्रस्तुत करता है, टीम को इस बारे में समझता है, क्लाइंट के साथ डील को मैनेज करता है यहाँ तक कि जरूरत पड़ने पर क्लाइंट के साथ मीटिंग भी कारता है। एक लीड डेटा साइंटिस्ट टीम को प्रोजेक्ट देता है और उस प्रोजेक्ट का सही से डिलीवर होना सुनिश्चित करता है। वास्तव में एक लीड डाटा साइंटिस्ट अपनी पूरी टीम का नेतृत्व करता है और उसे मैनेज भी करता है। 

लीड डाटा साइंटिस्ट क्यों बनें?

लीड डाटा साइंटिस्ट क्यों बनें? जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें : 

  • कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग, सांख्यिकी, या गणित से जुड़े विद्यार्थी लीड डाटा साइंटिस्ट की प्रोफाइल को चुन सकते हैं, क्योंकि बी टेक से जुड़ी बाकी नौकरियों की तुलना में इस फील्ड में तुलनात्मक रूप से कहीं ज्यादा अच्छा पैकेज मिलता है । 
  • अगर आपने  MBA किया है लेकिन आपकी रुचि डाटा में है तो आप MBA के बाद भी लीड डाटा साइंटिस्ट बनने के बारे में सोच सकते हैं। 
  • IBM की एक रिपोर्ट में वित्त और बीमा के क्षेत्र में लीड डाटा साइंटिस्ट  की 60% से अधिक मांग की भविष्यवाणी की गई है, इस प्रकार आप एक लीड डाटा साइंटिस्ट के रूप में अपने करियर को एक नई उड़ान दे सकते हैं। 
  • भारत की टॉप जॉब हंटिंग साइट्स के मुताबिक लीड डाटा साइंटिस्ट की जॉब सबसे हाई प्रोफाइल जॉब में टॉप 5 की लिस्ट में आती है। इस हिसाब से देखा जाए तो यह एक बहुत ही उम्दा करियर ऑप्शन है। 
  • लीड डाटा साइंटिस्ट की विदेशी कंपनियों में भी बहुत मांग रहती है। अगर आप विदेश में नौकरी करने की सोच रखते हैं तो आप एक Lead Data Scientist kaise bane  बनकर अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं। 
  • अगर आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी और एक पूरी टीम को हैंडल करने की क्षमता है तो यह कोर्स आपको जरूर करना चाहिए। 

लीड डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए अनिवार्य स्किल्स 

            डाटा साइंटिस्ट के लिए आपके पास इन स्किल्स का होना बहुत ही ज़रूरी है : 

  • पाइथन कोडिंग: डाटा साइंस में पाइथन एक प्रमुख कोडिंग लेंगवेज़  है । यह डाटा माइनिंग, मशीन लर्निंग और  वेबसाइट के मॉडल्स बनाने  में बड़ी भूमिका अदा  करता है। डाटा के विभिन्न स्वरूपों को लेते हुए, पाइथन आपको डाटासेट बनाने और खोजने में मदद कर सकता है और आपके कोड में SQL टेबल इम्पोर्ट कर सकता है।
  • SQL: स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज (SQL) एक प्रोग्रामिंग भाषा है जो डेटा को जोड़ने, घटाने या निकालने के द्वारा डाटाबेस को कम्युनिकेशन, एक्सेस और मैनेज करने में मदद  करती है। लीड डाटा साइंटिस्ट को SQL में पूरी तरह से अभ्यस्त होना चाहिए । 
  • R प्रोग्रामिंग: R एक प्रोग्राम है, जो डाटा एनालिसिस के लिए बनाया जाता है और इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग और स्टैटिस्टिकल एनालिसिस के लिए फोर्मूले और नई तकनीकें प्रस्तुत करता है। 
  • हडूप प्लेटफार्म: डाटा की मात्रा एक तय सीमा से अधिक हो जाने पर यह सिस्टम की मेमोरी में नहीं स्टोर हो पाता है। ऐसी स्थिति में हडूप प्लेटफॉर्म की मदद से डाटा साइंटिस्ट डाटा दूसरे सर्वर पर ट्रांसफर करता है। हडूप प्लेटफॉर्म डाटा सैंपलिंग, डाटा फिल्टरेशन डाटा एक्सप्लोर करने आदि कार्यों में विशेष सहायता प्रदान करता है। 
  • लीडरशिप क्वालिटी : अगर आप एक अच्छे लीड डाटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी का होना बहुत ज़रूरी है। आपको एक पूरी टीम को मैनेज और हैंडल करने की कला में माहिर होना चाहिए। 
  • कम्यूनिकेशन स्किल्स : एक अच्छा लीड डाटा साइंटिस्ट होने के लिए आपके अंदर अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल्स का होना बहुत ज़रूरी है। आपको अपनी बात दूसरों तक अच्छी तरह से रखना आना चाहिए। 
  • डाटा रेगुलाइज़ेशन : एक अच्छे लीड डाटा साइंटिस्ट के रूप में आपको डाटा को ठीक प्रकार से रेगुलराइज़ करना आना चाहिए। यह किसी भी  Lead Data Scientist kaise bane  के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्किल्स में से एक है। 
  • JAVA : JAVA डाटा साइंस के फील्ड में बहुत अहम रोल निभाती है। यह डाटा इम्पोर्ट, डाटा क्लीनिंग और डीप क्लीनिंग जैसे फंक्शन्स परफ़ोर्म करने में मदद करती है। इसलिए एक लीड डाटा साइंटिस्ट को JAVA लैंगवेज़ की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। 
  • PHP: PHP लैंगवेज़ मशीन लर्निंग की प्रक्रिया में बहुत मदगार होती है। मशीन लर्निंग डाटा साइंस का एक बहुत ही जरूरी पार्ट है। इसलिए एक Lead Data Scientist kaise bane  का PHP लैंगवेज़ पर अच्छी पकड़ होना बहुत ही आवश्यक है। 

लीड डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए स्टेप टु स्टेप गाइड 

लीड डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए स्टेप टु स्टेप गाइड इस प्रकार है : 

  •  आईटी या मैथ्स विषयों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करें
  •  डेटा साइंस में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करें 
  • वर्क एक्सपीरिएन्स लें 
  • डेटा साइंस में मास्टर्स डिग्री लें 
  • जॉब हंटिंग साइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाकर बड़ी कंपनियों में लीड डाटा साइंटिस्ट की पोस्ट के लिए अपलाई करें। 

लीड डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए कोर्सेज़

लीड डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं : 

पीजी डिप्लोमा कोर्सेज़ 

  • PG Diploma in Data science 
  • PG Diploma in Data science and Analytics 

ग्रेजुएशन कोर्सेज़ 

  • BSC Astrophysics and Data Science 
  • Data science and Analytics (Honers) 
  • BSC computer Science and Data Science 
  • BSC Data Science 

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज़

  • MSC in Data Science
  • M. Tech Data Science 
  • MBA Data Science 

लीड डेटा साइंटिस्ट का कोर्स कराने वाली भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ 

लीड डेटा साइंटिस्ट का कोर्स करवाने वाली भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ इस प्रकार हैं : 

  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर
  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी हैदराबाद
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर
  • आईआईटी कलकत्ता
  • आईआईटी मद्रास
  • अहमदाबाद विश्वविद्यालय
  • आईआईएम कलकत्ता
  • गोवा मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट
  • एसपी जैन स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट डाटा साइंस
  • सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट, पुणे
  • ग्रेट लर्निंग मुंबई

लीड डेटा साइंटिस्ट का कोर्स कराने वाली विदेश  की टॉप यूनिवर्सिटीज़ 

लीड डेटा साइंटिस्ट का कोर्स करवाने वाली विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ इस प्रकार हैं : 

लीड डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए जरूरी योग्यता 

लीड डेटा साइंटिस्ट का  कोर्स करने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए : 

  • फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (12वीं) यानी MPC विषय ज़रूरी हैं।
  • कंप्यूटर साइंस, फिजिकल साइंस, गणित, गणित और कंप्यूटिंग, स्टेटिस्टिक्स या इंजीनियरिंग में B Tech or B Eng की डिग्री।
  • DS, गणित या किसी अन्य संबंधित क्षेत्र में M Tech, MS या M Eng डिग्री।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक अनिवार्य हैं।
  • GRE/GMAT अंकों की भी आवश्यकता है।

 भारत में लीड डाटा साइंटिस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 

 भारत में लीड डेटा साइंटिस्ट का कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है  : 

  • अपने पसंद का कॉलेज/ यूनिवर्सिटी चुनें 
  • संबन्धित संस्थान की वेबसाइट पर जाकर अपने पसंद के कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करें। 
  • एंट्रेंस  एग्जाम की तैयारी करें और एग्जाम पास करें 
  • सभी ज़रूरी दस्तावेज़ कॉलेज में जमा करें और एडमिशन लें। 

लीड डाटा साइंटिस्ट हेतु विदेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 

लीड डेटा साइंटिस्ट का कोर्स  विदेश से करने के लिए आवेदन प्रक्रिया : 

  • कोर्सेज़ और युनिवर्सिटीज़ को शॉर्टलिस्ट करें: आवेदन प्रक्रिया में पहला स्टेप आपके शैक्षणिक प्रोफ़ाइल के अनुसार कोर्सेज़ और युनिवर्सिटीज़ को शॉर्टलिस्ट करना है। छात्र AI Course Finder के माध्यम से कोर्स और युनिवर्सिटी को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं और उन युनिवर्सिटीज़ की एक लिस्ट तैयार कर सकते हैं, जहां उन्हें अप्लाई करना सही लगता है।
  • अपनी समय सीमा जानें: अगला कदम विदेश में उन युनिवर्सिटीज़ और कॉलेजों की समय सीमा जानना है, जिनमें आप आवेदन करने का सोच रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को आवेदन प्रक्रिया के लिए काफी पहले (वास्तविक समय सीमा से एक वर्ष से 6 महीने पहले) ध्यान देना होता है। यह सुनिश्चित करता है कि छात्र कॉलेज की सभी आवश्यकताओं जैसे SOP, सिफारिश के पत्र, फंडिंग / स्कालरशिप का विकल्प और आवास को पूरा कर सकते हैं।
  • प्रवेश परीक्षा लें: विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के लिए आवेदन प्रक्रिया के तीसरे स्टेप मे छात्रों को IELTS, TOEFL, PTE और यूनिवर्सिटी क्लिनिकल एप्टीट्यूड टेस्ट (UCAT) जैसे टेस्ट देने होते हैं। इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट में एक नया Duolingo टेस्ट है जो छात्रों को अपने घरों से परीक्षा में बैठने की अनुमति देता है और दुनिया भर में स्वीकार किया जाता है।
  • अपने दस्तावेज़ कंप्लीट करें: अगला कदम आवेदन प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज़ो और स्कोर को पूरा करके एक जगह पर संभल लें। इसका मतलब है कि छात्रों को अपना SOP लिखना शुरू कर देना चाहिए, शिक्षकों और सुपरवाइज़र्स से सिफारिश के पत्र प्राप्त करना चाहिए और अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को अन्य दस्तावेज़ों जैसे टेस्ट स्कोरकार्ड के साथ सिस्टेमैटिक तरह से रखलें। 
  • अपने आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ करें: एक बार जब आपके पास सभी दस्तावेज़ मौजूद हों, तो छात्र सीधे या UCAS के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। विदेश की युनिवर्सिटीज़ में आवेदन करने वाले छात्र जो सीधे आवेदन स्वीकार करते हैं, वे युनिवर्सिटी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करके शुरू कर सकते हैं। उन्हें कोर्सेज़ का चयन करना होगा, आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

लीड डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए एंट्रेंस  एग्जाम 

लीड डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपको इन एंट्रेंस  एग्जाम से गुजरना होगा : 

  • CUET
  • NIMSEE
  • CUCET
  • JNUEE

लीड डाटा साइंटिस्ट का कोर्स विदेश से करने के लिए एंट्रेंस  एग्ज़ाम 

  • TOEFL
  • IELTS
  • GRE
  • GPA

लीड डाटा साइंटिस्ट के लिए बेस्ट बुक्स 

यहाँ लीड डाटा साइंटिस्ट से सबनधित बेस्ट बुक्स की सूची दी जा रही है : 

बुक प्रकाशन/लेखक यहाँ से खरीदें 
Advanced RHadley Wickhamयहाँ से खरीदें 
Understanding Machine LearningShai Shalev-Shwartz and Shaiयहाँ से खरीदें 
Bayesian Methods for HackersCam Davidson – Pilon.यहाँ से खरीदें 
Python Data Science HandbookJake VanderPlas.  यहाँ से खरीदें 
Think Bayes – Bayesian Statistics Made SimpleAllen B Downey.यहाँ से खरीदें 
R for Data Science Garret  Grolemund and Hadley Wickhamयहाँ से खरीदें 
Think StatsAllen B Downeyयहाँ से खरीदें 
Deep LearningIan Goodfellow, Yoshua Bengio, and Aaron Courvilleयहाँ से खरीदें 

लीड डाटा साइंटिस्ट के लिए जॉब प्रोफाइल 

लीड डाटा साइंटिस्ट के अंतर्गत निम्नलिखित प्रोफाइल होती हैं : 

  • डाटा आर्किटेक्ट
  • डाटा एडमिनिस्ट्रेटर
  • बिज़नेस इंटेलिजेंस मैनेजर
  • डाटा एनालिस्ट
  • बिज़नेस एनालिस्ट

लीड डाटा साइंटिस्ट की सैलरी 

इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न जॉब वेबसाइट्स के मुताबिक़ भारत में एक Lead Data Scientist kaise bane  की औसत सैलरी 24 लाख के वार्षिक पैकेज के आसपास होती है जो 50 लाख तक भी जा सकती है। 

संबंधित ब्लॉग्स

Police Officer Kaise BaneTally Accountant Kaise Bane
Scientist kaise baneVakil Kaise Bane
AI Engineer Kaise BaneInvestment banker kaise bane 
Financial Analyst kaise bane Advocate kaise bane
Sports Coach Kaise BanePhilosopher kaise bane
DM Kaise BaneFlight Attendant kaise bane
Agriculture Scientist Kaise BanePTI Teacher Kaise Bane
Pilot Kaise BaneSports Therapist Kaise Bane

FAQs

क्या लीड डाटा साइंटिस्ट सीनियर डाटा साइंटिस्ट से बड़ा होता है?

एक सीनियर डाटा साइंटिस्ट टीम और प्लानिंग की ओर पहला कदम है। एक लीड डाटा साइंटिस्ट के रूप में आपको क्लाइंट को भी रिपोर्ट करना होता है। अत: लीड डाटा साइंटिस्ट सीनियर डाटा साइंटिस्ट से बड़ा होता है। 

डाटा साइंटिस्ट की सैलरी इतनी अधिक क्यों होती है?

डाटा साइंटिस्ट की सैलरी इतनी अधिक इसलिए भी होती है क्योंकि यह बहुत ही डीमांडिंग जॉब प्रोफाइल है। 

क्या लीड डाटा साइंटिस्ट एक अच्छी जॉब है?

हाँ, डाटा लीड साइंटिस्ट एक बहुत ही अच्छी जॉब है। इसमें अच्छी सैलरी और करियर ग्रोथ की बहुत संभावनाएं हैं। 

क्या डाटा साइंटिस्ट एक स्टेबल करियर है? 

द यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टेटिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक डाटा साइंटिस्ट की प्रोफाइल आने वाले दशक में  31 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ेगी। 

लीड डाटा साइंटिस्ट बनने में कितना समय लगता है? 

जो लोग यूनिवर्सिटी के द्वारा लीड डाटा साइंटिस्ट बनते हैं उनको 3 से 4 वर्ष का समय लग जाता है। जो लोग डाटा साइंस में मास्टर डिग्री लेने का निर्णय लेते हैं उन्हें 1 से 2 वर्ष का समय अतिरिक्त लग सकता है।

उम्मीद है कि आपको Lead Data Scientist kaise bane । पर आधारित यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य ज्ञानवर्धक और करियर से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*