कम उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग

1 minute read
कम उपसर्ग से शब्द

इस पोस्ट के माध्यम से आप ‘कम उपसर्ग से शब्द’ के बारे में जान पाएंगे, जो कि आपके ज्ञान में विस्तार करेगा। कम उपसर्ग से शब्द के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

उपसर्ग किसे कहते है?

शब्दांश या अव्यय जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ बनाते हैं, उन्हें उपसर्ग कहा जाता है। आसान भाषा में समझा जाए तो यह कुछ इस प्रकार होगा कि वह अव्यय जो शब्द के पहले लगकर उसका अर्थ बदल देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।  या इसको इस प्रकार भी समझा सकता है, उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के साथ जुड़कर नया शब्द बनाना।

कम उपसर्ग से शब्द

कम उपसर्ग से शब्द की सूची नीचे दी गई है:

  • कमअसल
  • कमउम्र
  • कमकस
  • कमकर
  • कमकीमत
  • कमख़ाब
  • कमज़ात
  • कमतर 
  • कमज़ोर 
  • कमतरीन
  • कमबख़्त
  • कमनसीब
  • कमदिमाग
  • कमफ़हम
  • कमसिन
  • कमाल
  • कमधंधु इत्यादि।

कम उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का अर्थ

कम उपसर्ग से बनने वाले शब्दों के अर्थ निम्नवत हैं:

  • कमबख़्त : कमबख़्त का अर्थ ‘मूर्ख या अल्पबुद्धि’ होता है।
  • कमदिमाग : कमदिमाग का अर्थ ‘भाग्यहीन या अभागा’ होता है।
  • कमाल : कमाल का अर्थ ‘निपुणता या चमत्कारिक कार्य’ होता है।
  • कमतरीन : कमतरीन का अर्थ ‘कम से कम या अल्पतम’ होता है।
  • कमज़ोर : कमज़ोर का अर्थ ‘अशक्त, दुर्बल या बलहीन’ होता है।
  • कमतर : कमतर का अर्थ ‘अपेक्षाकृत अधिक कम’ होता है।
  • कमउम्र : कमउम्र का अर्थ ‘अल्पवयस्क’ होता है।
  • कमअसल : कमअसल का अर्थ ‘कमीना या नीच’ होता है।

कम उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का वाक्य प्रयोग

कम उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का वाक्य प्रयोग निम्नलिखित है:

  • कासिम एक कमबख़्त इंसान है, जो मुंहजोरी में माहिर है।
  • कमज़ोर शरीर रोगों से लड़ने में सक्षम नहीं होता है।
  • कुरु ने समाज से अपने माथे पर कमदिमाग होने का कलंक खुद ही लगवाया।
  • शत्रुओं की संख्या कमतर थी, जिसके कारण युद्ध जल्दी ही समाप्त हो गया।
  • कमउम्र लोगों का ध्यान सेहत बनाने में केंद्रित होना चाहिए।

संबंधित आर्टिकल

FAQs 

कम का उपसर्ग क्या है?

कम उपसर्ग से बनने वाले शब्द कमाल, कमउम्र, कमजात, कमतर, कमदिमाग इत्यादि हैं।

कमबख़्त में कौन सा उपसर्ग है?

कमबख़्त में ‘कम’ उपसर्ग है।

कम का प्रत्यय क्या है?

कम का प्रत्यय ‘बिना’ है।

आशा है कि कम उपसर्ग से शब्द आपके लिए फायदेमंद होंगे। ऐसे ही अन्य उपसर्ग के बारे में पढ़ने के Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*