साल का छठा महीना जून विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उत्सवों का महीना है। इन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य है सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना और समाज को इतिहास से जोड़ना। सामान्यतः विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में ये लेख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए मददगार साबित हो सकती है। यहाँ आपको जून माह के महत्वपूर्ण दिनों और तारीखों की सूची दी गई है जिसकी मदद से आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो आईये जानते हैं June Important Days in Hindi के बारे में विस्तार से।
डेट | इवेंट |
1 जून | विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) |
1 जून | माता-पिता का वैश्विक दिवस (Global Day of Parents) |
2 जून | इटली गणतंत्र दिवस (Italy Republic Day) |
2 जून | तेलंगाना स्थापना दिवस (Telangana Formation Day) |
3 जून | विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) |
4 जून | हिंसा का शिकार हुए बच्चों का अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day of Innocent Children Victims of Aggression) |
5 जून | विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) |
6 जून | विश्व कीट दिवस (World Pest Day) |
7 जून | विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) |
8 जून | विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) |
8 जून | विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumour Day) |
9 जून | विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) |
10 जून | राष्ट्रीय जड़ी-बूटी एवं मसाला दिवस (National Herbs and Spices Day) |
11 जून | केबीजी सिंड्रोम जागरूकता दिवस (KBG Syndrome Awareness Day) |
12 जून | विश्व बालश्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) |
12 जून | राष्ट्रीय लाल गुलाब दिवस (National Red Rose Day) |
13 जून | विश्व रंगहीनता जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day) |
14 जून | विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) |
15 जून | विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) |
15 जून | विश्व पवन दिवस (World Wind Day) |
16 जून | अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) |
16 जून | फादर्स डे (Father’s Day- 3rd Sunday of June) |
17 जून | विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) |
18 जून | इंटरनेशनल पिकनिक डे (International Picnic Day) |
19 जून | विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस (World Sickle Cell Awareness Day) |
20 जून | विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) |
21 जून | विश्व संगीत दिवस (World Music Day) |
21 जून | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) |
22 जून | विश्व वर्षावन दिवस (World Rainforest Day) |
23 जून | अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) |
23 जून | अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस (International Widow’s Day) |
24 जून | रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस |
25 जून | विश्व नाविक दिवस (International Day of the Seafarer) |
26 जून | अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking) |
26 जून | यातना पीड़ितों के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day in Support of Victims of Torture) |
27 जून | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग दिवस (Micro Small and Medium Sized Enterprises Day) |
29 जून | राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) |
30 जून | एस्टेरॉयड डे (World Asteroid Day) |
This Blog Includes:
- जून माह के महत्वपूर्ण दिनों का संक्षिप्त विवरण
- विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) – 1 जून
- माता-पिता का वैश्विक दिवस (Global Day of Parents) – 1 जून
- इटली गणतंत्र दिवस (Italy Republic Day) – 2 जून
- तेलंगाना स्थापना दिवस (Telangana Formation Day) – 2 जून
- विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) – 3 जून
- हिंसा का शिकार हुए बच्चों का अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day of Innocent Children Victims of Aggression) – 4 जून
- विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) – 5 जून
- विश्व कीट दिवस (World Pest Day) – 6 जून
- विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) – 7 जून
- विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) – 8 जून
- विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumour Day) – 8 जून
- विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) – 9 जून
- राष्ट्रीय जड़ी-बूटी एवं मसाला दिवस (National Herbs and Spices Day) – 10 जून
- केबीजी सिंड्रोम जागरूकता दिवस (KBG Syndrome Awareness Day) – 11 जून
- विश्व बालश्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) – 12 जून
- राष्ट्रीय लाल गुलाब दिवस (National Red Rose Day) – 12 जून
- विश्व रंगहीनता जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day) – 13 जून
- विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) – 14 जून
- विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) – 15 जून
- विश्व पवन दिवस (World Wind Day) – 15 जून
- अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) – 16 जून
- फादर्स डे (Father’s Day- 3rd Sunday of June) – 16 जून
- विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) – 17 जून
- इंटरनेशनल पिकनिक डे (International Picnic Day) – 18 जून
- विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस (World Sickle Cell Awareness Day) – 19 जून
- विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) -20 जून
- विश्व संगीत दिवस (World Music Day) -21 जून
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) -21 जून
- विश्व वर्षावन दिवस (World Rainforest Day) -22 जून
- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) – 23 जून
- इंटरनेशनल विडो डे (International Widow’s Day) – 23 जून
- रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस – 24 जून
- विश्व नाविक दिवस (International Day of the Seafarer) -25 जून
- अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking) – 26 जून
- यातना पीड़ितों के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day in Support of Victims of Torture) -26 जून
- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग दिवस (Micro Small and Medium Sized Enterprises Day) – 27 जून
- राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) -29 जून
- एस्टेरॉयड डे (World Asteroid Day) -30 जून
जून माह के महत्वपूर्ण दिनों का संक्षिप्त विवरण
June Important Days in Hindi के माध्यम से विद्यार्थियों को जून माह के महत्वपूर्ण दिनों का संक्षिप्त विवरण कुछ इस प्रकार से मिलेगा :
विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) – 1 जून
हर साल 1 जून को दुनियाभर में विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य डेयरी उद्योग की अहमियत को उजागर करना और दूध के लाभों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना है। यह दिवस को मनाने की शुरुआत 2001 में संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा की गयी थी। तब से, यह दुनिया भर के अनेक देशों में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया है।
माता-पिता का वैश्विक दिवस (Global Day of Parents) – 1 जून
विश्व माता-पिता दिवस हर साल 1 जून को मनाया जाता है। यह दिन माता-पिता को समर्पित है, जो अपने बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दिन को मनाने का उद्देश्य है माता-पिता के समर्पण, प्रेम और बलिदान को सम्मानित करना। यह दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2012 में स्थापित किया गया था।
इटली गणतंत्र दिवस (Italy Republic Day) – 2 जून
इटली गणतंत्र दिवस, जिसे फेस्टा डेला रिपब्लिका के नाम से भी जाना जाता है, हर साल 2 जून को मनाया जाता है। इटली में यह एक राष्ट्रीय अवकाश है। बता दें कि यह 1946 के उस ऐतिहासिक दिन का सम्मान करता है जब इटालियंस ने राजशाही को समाप्त करने और एक गणतंत्र की स्थापना के लिए मतदान किया था। यह एक ऐसा अवसर है जब इटालियन अपने देश के इतिहास और मूल्यों का जश्न मनाते हैं।
तेलंगाना स्थापना दिवस (Telangana Formation Day) – 2 जून
तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस हर साल 2 जून को मनाया जाता है। यह 2014 में भारत के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना के गठन की स्मृति का प्रतीक है। यह दिवस तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग करके एक स्वतंत्र राज्य बनने की स्वतंत्रता की याद दिलाता है। इसके साथ ही यह दिवस उन सभी लोगों को याद करने और सम्मानित करने का अवसर भी है जिन्होंने तेलंगाना राज्य के गठन के लिए लड़ाई लड़ी थी।
विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) – 3 जून
प्रतिवर्ष 3 जून को वैश्विक स्तर पर विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। यह दिवस साइकिल के महत्व को समझाने और इसके इस्तेमाल से पर्यावरण को होने वाले फायदों को लेकर लोगों को जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। बता दें कि इस दिवस को आधिकारिक तौर पर 3 जून, 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्थापित किया गया था। इस ऐतिहासिक आयोजन में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी, एथलीट और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।
हिंसा का शिकार हुए बच्चों का अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day of Innocent Children Victims of Aggression) – 4 जून
हर साल 4 जून को आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।: यह दिवस लोगों का ध्यान उन बच्चों की ओर आकर्षित करता है जो हिंसा और दुर्व्यवहार का सामना करते हैं। यह बच्चों के अधिकारों के लिए जागरूकता बढ़ाने और उन्हें हिंसा से बचाने के लिए कार्रवाई करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) – 5 जून
हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को उनसे निपटने के लिए प्रेरित करना। बढ़ते प्रदूषण के कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है जिसके परिणामस्वरूप ध्रुवों की बर्फ पिघल जाने के कारण पृथ्वी के डूब जाने का खतरा बढ़ गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वर्ष 1972 में संयुक्त संघ की ओर से पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस मनाये जाने का फैसला लिया गया। 5 जून 1972 को पहला पर्यावरण सम्मेलन मनाया गया जिसमें 119 देशों ने भाग लिया। पहला विश्व पर्यावरण सम्मेलन स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में मनाया गया था।
विश्व कीट दिवस (World Pest Day) – 6 जून
विश्व कीट दिवस, जिसे विश्व कीट जागरूकता दिवस भी कहा जाता है, दुनियाभर में हर साल 6 जून को मनाया जाता है। यह दिवस कीटों के महत्व और कीट प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। इस दिन दुनियाभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें विशेषज्ञ इस विषय पर अपने अपने विचार साझा करते हैं। विश्व कीट दिवस, भारत जैसे देश के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यहाँ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां तेज़ी से फैल रही हैं। ऐसे में यह दिवस विभिन्न संगठनों को कीटों से होने वाली बिमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मंच प्रदान करता है।
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) – 7 जून
प्रतिवर्ष 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। यह दिवस खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए समर्पित है। इस दिवस के दौरान दुनिया भर में सरकारें, गैर-सरकारी संगठन जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।
विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) – 8 जून
हर साल 8 जून को दुनियाभर में विश्व महासागर दिवस मनाया जाता है। यह दिन महासागरों के महत्व को समझाने और समुद्री प्रदूषण के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि महासागर केवल जल का स्त्रोत नहीं, बल्कि इससे कई लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है। यह भोजन और पोषण का भी एक जरिया हैं।
विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumour Day) – 8 जून
विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस हर साल 8 जून को मनाया जाता है। यह दिन ब्रेन ट्यूमर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, इसके लक्षणों, निदान और उपचार के बारे में लोगों को शिक्षित करने, इस गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों का समर्थन करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस की स्थापना 2008 में जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन द्वारा की गई थी। 2013 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस दिन को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी। तब से, यह दिवस दुनिया भर में एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है।
विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) – 9 जून
विश्व प्रत्यायन दिवस हर साल 9 जून को मनाया जाता है। इसकी स्थापना अंतर्राष्ट्रीय प्रत्यायन फोरम (IAF) और अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोग (ILAC) के द्वारा संयुक्त रूप से के गई है। इसकी मुख्य भूमिका सतत पोषणीय लक्ष्यों को प्राप्त करना और पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंताओं को दूर करना होता है। यह व्यापार को बढ़ावा देने और पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को दूर करने उद्देश्यों को पूरा करने जैसे उद्देश्यों की भी पूर्ति करता है।
राष्ट्रीय जड़ी-बूटी एवं मसाला दिवस (National Herbs and Spices Day) – 10 जून
हर साल 10 जून को विशेष रूप से अमेरिका में राष्ट्रीय जड़ी-बूटी एवं मसाला दिवस (National Herbs and Spices Day in Hindi) मनाया जाता है। यह दिन व्यंजनों में उपयोग किये जाने वाले जड़ी-बूटि और मसालों के महत्व को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है। यह दिवस हमें सूखे और ताज़े दोनों रूपों में जड़ी-बूटियों और मसालों के उपयोग के बारे जागरूकता फैलाने का मंच प्रदान करता है।
केबीजी सिंड्रोम जागरूकता दिवस (KBG Syndrome Awareness Day) – 11 जून
हर साल 11 जून को केबीजी सिंड्रोम जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य है लोगों को KBG सिंड्रोम के बारे में शिक्षित करना और इससे प्रभावित लोगों का समर्थन प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। आपको बता दें कि KBG सिंड्रोम एक दुर्लभ न्यूरोडेवलपमेंटल विकार है जो ANKRD11 जीन में उत्परिवर्तन के कारण होता है। यह विकार कई तरह की शारीरिक और बौद्धिक अक्षमताओं का कारण बन सकता है।
विश्व बालश्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) – 12 जून
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस हर साल 12 जून को मनाया जाता है। यह दिन बाल श्रम के खिलाफ एक वैश्विक आंदोलन को प्रेरित करने के लिए समर्पित है। बाल श्रम एक गंभीर वैश्विक समस्या है जो करोड़ों बच्चों को प्रभावित करती है। ऐसे में यह दिवस बाल श्रम के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाता है।
राष्ट्रीय लाल गुलाब दिवस (National Red Rose Day) – 12 जून
हर साल 12 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रीय लाल गुलाब दिवस मनाया जाता है। यह दिन लाल गुलाब के सुंदर और प्रतीकात्मक फूल का सम्मान करने के लिए समर्पित है। लाल गुलाब दुनिया में सबसे लोकप्रिय फूलों में से एक है। यह प्रेम, रोमांस, जुनून और सौंदर्य का प्रतीक है।
विश्व रंगहीनता जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day) – 13 जून
हर साल 13 जून को अंतर्राष्ट्रीय एल्बिनिज़्म (रंगहीनता) जागरूकता दिवस मनाया जाता है। यह दिन एल्बिनिज़्म के बारे में जागरूकता बढ़ाने और एल्बिनिज़्म से पीड़ित लोगों के मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। एल्बिनिज़्म एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार है जो त्वचा, बालों और आंखों में मेलेनिन के उत्पादन को कम करता है। इससे पीड़ित लोग त्वचा कैंसर, दृष्टि हानि और सामाजिक बहिष्कार जैसे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार हो सकते हैं।
विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) – 14 जून
विश्व रक्तदाता दिवस हर साल 14 जून को मनाया जाता है। यह दिन रक्तदान के महत्व को समझने और इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है। इस दिवस के दौरान दुनिया भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जिसके माध्यम से लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) – 15 जून
विश्व बुजुर्ग दुरुपयोग जागरूकता दिवस हर साल 15 जून को मनाया जाता है। यह दिन बुजुर्गों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने और उन्हें जागरूक करने के लिए समर्पित है। दुनिया भर में लाखों बुजुर्ग दुर्व्यवहार का शिकार होते हैं। यह उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। बुजुर्गों को दुर्व्यवहार से बचाना और उन्हें एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है।
विश्व पवन दिवस (World Wind Day) – 15 जून
विश्व पवन दिवस, हर वर्ष 15 जून को मनाया जाता है। इसे ग्लोबल विंड डे के रूप में भी जाना जाता है। आपको बता दें कि यह दिन पवन ऊर्जा के महत्व को समझने और इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) – 16 जून
हर साल 16 जून को अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस मनाया जाता है। यह उन प्रवासी श्रमिकों का सम्मान करने का एक अवसर है जो अपने परिवारों और समुदायों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं, जो कि उनके मूल देशों में आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रवासी श्रमिक वे लोग हैं जो काम की तलाश में अपने देश छोड़ कर किसी दूसरे देश चले जाते हैं।
फादर्स डे (Father’s Day- 3rd Sunday of June) – 16 जून
पिता दिवस हर साल जून के तीसरे रविवार को संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई देशों में मनाया जाता है। यह पिताओं का सम्मान करने का एक दिन है। पहला फादर्स डे 19 जून 1910 को स्पोकेन, वाशिंगटन में मनाया गया था। इसके बाद 1966 में इसे संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया गया।
विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) – 17 जून
मानवीय गतिविधियों और जलवायु परिवर्तन के कारण सूखा और मरुस्थलीकरण दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे हैं। यह विकासशील देशों के लिए एक विशेष रूप से गंभीर खतरा है, जहाँ पानी और उपजाऊ भूमि पहले से ही कम है। इस खतरे से निपटने के लिए, संयुक्त राष्ट्र और सहयोगी संस्थाएं हर साल 17 जून को विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस मनाते हैं। इसका उद्देश्य सूखे और मरुस्थलीकरण के प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इन समस्याओं से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई को प्रोत्साहित करना है।
इंटरनेशनल पिकनिक डे (International Picnic Day) – 18 जून
हर साल 18 जून को अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमें अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने और यादगार पल बनाने का मौका देता है। रोजमर्रा की भागदौड़ से दूर आराम करने और प्रकृति के करीब आने का यह एक बेहतरीन दिन होता है।
विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस (World Sickle Cell Awareness Day) – 19 जून
विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस एक अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता दिवस है जिसे हर साल 19 जून के दिन मनाया जाता है। इस दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य इस रोग के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना है। इस दिन जागरूकता अभियान से जुड़े सारे संगठन एक साथ आते हैं और सिकल रोग के प्रति लोगों को जागरूक बनाने का कार्य करते हैं।
विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) -20 जून
हर साल 20 जून को विश्व भर में वर्ल्ड रिफ्यूजी डे मनाया जाता है, लेकिन आपको बता दें कि पहले यह इस दिन नहीं मनाया जाता था। 4 जून 2000 को संयुक्त राष्ट्र संघ यानी UN ने इसे मनाने की घोषणा की। इसे मनाने के लिए 17 जून तारीख तय की गयी। इसके अगले साल, 2001 में संयुक्त राष्ट्र ने पाया कि इस वर्ष 1951 के शरणार्थियों की स्थिति से संबंधित कन्वेंशन (1951 Convention relating to the Status of Refugees) के 50 साल पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद यह दिन 17 की बजाय 20 जून को पूरे विश्व में मनाया जाने लगा। तब से ही हर साल यह दिन 20 जून को ही मनाया जाता है।
विश्व संगीत दिवस (World Music Day) -21 जून
विश्व संगीत दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। यह संगीत और इसकी विश्वव्यापी शक्ति का जश्न मनाने का उत्सव है। यह दिन सभी संस्कृतियों और परंपराओं के लोगों को संगीत के माध्यम से एकजुट होने और शांति और सद्भाव का संदेश फैलाने का मौका देता है। विश्व संगीत दिवस का उद्देश्य संगीत के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सभी लोगों को इसका आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह दिन संगीतकारों, गायकों, नर्तकों और संगीत प्रेमियों को सम्मानित करने का भी एक मौका है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) -21 जून
हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया जिसमें 35,985 लोगों और 84 देशों के लोगों ने दिल्ली के राजपथ में 21 आसन किए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पहल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हमें योग की महत्वता को दर्शाता है। योग से मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से शरीर स्वस्थ रहता है। शरीर में चुस्ती फुर्ती आती है। योग करने से बीमारियां दूर होती है तथा शुगर व बीपी कंट्रोल भी होता है।
विश्व वर्षावन दिवस (World Rainforest Day) -22 जून
विश्व वर्षावन दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। यह वर्षावनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनकी सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने का एक वैश्विक कार्यकर्म है। वर्षावन ग्रह के लिए महत्वपूर्ण स्थान हैं और जैव विविधता, जलवायु स्थिरता और वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) – 23 जून
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस हर साल 23 जून को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस हमें खेलों की शक्ति और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की उनकी क्षमता को याद दिलाता है। यह एक ऐसा दिन है जब हम सभी एकजुट हो सकते हैं और ओलंपिक खेलों का जश्न मना सकते हैं।
इंटरनेशनल विडो डे (International Widow’s Day) – 23 जून
हर साल 23 जून को अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस मनाया जाता है। यह दिन विश्व स्तर पर विधवाओं को सशक्त बनाने और उनके सम्मान और गरिमा को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित करता है। 2011 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस के रूप में घोषित किया गया था।
रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस – 24 जून
भारत में हर साल 24 जून को रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया जाता है। रानी दुर्गावती गढ़ा राज्य की महारानी थीं जो अपने राज्य की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हो गई थी। ऐसे में 24 जून यानी उनके शहादत के दिन को ‘बलिदान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है।
विश्व नाविक दिवस (International Day of the Seafarer) -25 जून
हर साल 25 जून को विश्व नाविक दिवस मनाया जाता है। यह दिन पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था और व्यापर में नाविकों के अमूल्य योगदान के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से विश्व नाविक दिवस मनाया जाता है। ये नाविक ही होते हैं जो समुद्र के माध्यम से व्यापार को सुचारु रूप से चलाने के लिए परिश्रम करते हैं। यह दिवस ऐसे ही नाविकों के सम्मान में मनाया जाता है।
अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking) – 26 जून
26 जून को हर साल विश्व नशा निषेध दिवस मनाया जाता है। यह न केवल नशीली दवाओं के सेवन के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का, बल्कि नशा मुक्त दुनिया बनाने का भी प्रतीक है। यह दिवस 1989 में पहली बार मनाया गया था, लेकिन इसकी शुरुआत 7 सितंबर, 1987 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित एक प्रस्ताव से हुई थी। इस प्रस्ताव में नशीली दवाओं के गैरकानूनी इस्तेमाल और अवैध तस्करी को रोकने के लिए हर साल 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाने का आह्वान किया गया था।
यातना पीड़ितों के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day in Support of Victims of Torture) -26 जून
हर साल 26 जून को अत्याचार के पीड़ितों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया है। यह दिवस 1987 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्थापित किया गया था, ताकि यातना से पीड़ित लोगों की पीड़ा के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। यह 26 जून 1987 को यातना और अन्य क्रूर, अमानवीय या अपमानजनक व्यवहार या सजा के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (UNCAT) की स्थापना का भी प्रतीक है। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि यातना, मानवता के खिलाफ अपराध है। यह पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने का अवसर भी है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग दिवस (Micro Small and Medium Sized Enterprises Day) – 27 जून
हर साल 27 जून को दुनियाभर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग दिवस (MSME डे) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य है सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) द्वारा वैश्विक आर्थिक विकास में किये गए महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस दिवस को 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्थापित किया गया था। ऐसे में अब हर साल इस दिवस को मनाने के लिए दुनियाभर में सरकारें, एजेंसियां, एनजीओ आदि द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) -29 जून
हर साल 29 जून के दिन राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। इस दिन सांख्यिकी और आर्थिक योजना के क्षेत्र में दिवंगत प्रोफेसर और वैज्ञानिक प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती है। इनके कार्यों और योगदानों के सम्मान में भारत प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाता है। राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का उद्देश्य दैनिक जीवन में सांख्यिकी के उपयोग को लोकप्रिय बनाना है। साथ ही, जनता को इस बात के प्रति संवेदनशील, जागरूक बनाना कि सांख्यिकी नीतियों को आकार देने तथा तैयार करने में किस प्रकार मदद करती है।
एस्टेरॉयड डे (World Asteroid Day) -30 जून
हर साल 30 जून को विश्न एस्टेरॉयड दिवस या अंतरराष्ट्रीय एस्टेरॉयड दिवस मनाया जाता है। यह दिवस एस्टेरॉयड से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करने और उनसे बचाव के लिए तैयार रहने के लिए समर्पित है। इस दिवस के माध्यम से लोगों को एस्टेरॉयड के बारे में शिक्षित किया जाता है। इसके साथ ही उनके संभावित प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाती है।
सम्बंधित आर्टिकल्स
आशा है कि आपको June Important Days in Hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी। यह जानकारी आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का काम करेगी। इसी प्रकार के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।