राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 2023

1 minute read
राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

हर साल 29 जून के दिन राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। इस दिन सांख्यिकी और आर्थिक योजना के क्षेत्र में दिवंगत प्रोफेसर और वैज्ञानिक प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती है। इनके कार्यों और योगदानों के सम्मान में भारत प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाता है। इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें और जानें National Statistics Day in hindi के बारे में विस्तार से।

यह भी देखें – विश्व यूएफओ दिवस

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का उद्देश्य 

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का उद्देश्य दैनिक जीवन में सांख्यिकी के उपयोग को लोकप्रिय बनाना है। साथ ही, जनता को इस बात के प्रति संवेदनशील, जागरूक बनाना कि सांख्यिकी नीतियों को आकार देने तथा तैयार करने में किस प्रकार मदद करती है। यह दिवस सामाजिक-आर्थिक नियोजन में सांख्यिकी की भूमिका के बारे में विशेष रूप से युवा पीढ़ी के बीच जन जागरूकता बढ़ाने का काम करता है। 

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का इतिहास 

पहली बार यह दिवस 29 जून 2007 को मनाया गया था। प्रोफेसर और वैज्ञानिक प्रशांत चंद्र महालनोबिस के  जन्मदिन को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में नामित करने का निर्णय लिया गया। 5 जून 2007 को, भारतीय राजपत्र द्वारा शुरू में इस बारे में एक अधिसूचना प्रकाशित की गई । 

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 2023 की थीम

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 2023 की थीम “सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के साथ राज्य संकेतक ढांचे का संरेखण” है। इस थीम के माध्यम से एक साथ कई प्रमुख विषयों को रेखांकित किया गया है। सतत विकास के लक्ष्य संयुक्त राष्ट्र के संधारणीय विकास के लिए निर्धारित किए गए हैं।

कौन थे प्रशांत चंद्र महालनोबिस?

आईये जानते हैं भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रशांत चंद्र महालनोबिस के बारे में कुछ फैक्ट्स –

  • प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्म 29 जून 1893 को हुआ था। 
  • उनका निधन 28 जून 1972 को हुआ था। 
  • वह महालनोबिस मॉडल के लिए प्रसिद्द हैं। 
  • प्रशांत चंद्र महालनोबिस एक विश्व प्रसिद्ध भारतीय सांख्यिकीविद् थे जिन्होंने वर्ष 1932 में भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) की स्थापना की थी। 
  • डॉ. महालनोबिस ने सांख्यिकी में कई योगदान दिये, जिसमें ‘महालनोबिस दूरी’ भी शामिल है, जो एक सांख्यिकीय माप है। इसके अलावा वह भारत में एंथ्रोपोमेट्री या मानव माप के अध्ययन के क्षेत्र में अग्रणी थे और उन्होंने बड़े पैमाने पर नमूना सर्वेक्षण एवं नमूनाकरण विधियों के डिज़ाइन में सहायता की। 
  • वह प्रथम योजना आयोग के सदस्यों में से एक हैं। 
  • उनके बनाए विशेष महालनोबिस मॉडल को दूसरी पंचवर्षीय योजना में लागू किया गया जिससे देश में तेजी से औद्योगीकरण हुआ।
  • प्रशांत चंद्र महालनोबिस ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की। 
  • भारत सरकार द्वारा उन्हें भारतीय सांख्यिकी के जनक की उपाधि दी गई। 
  • उन्हें पद्म विभूषण सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। 

FAQs

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?
भारत में हर साल राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 29 जून को मनाया जाता है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के वर्तमान अध्यक्ष राजीव लक्ष्मण करंदीकर हैं।

राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन की स्थापना कब हुई?
राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन की स्थापना 12 जुलाई 2006 को हुई थी।

यह था राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day in hindi) पर हमारा ब्लॉग। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*