Father Quotes : 140+ दिल छू जाने वाले विशेष विचार, जिन्हें आप अपने पिता के साथ साझा कर सकेंगे

1 minute read
Father Quotes in Hindi

पितृ दिवस (फादर्स डे) के विशेष दिन में आपको एक मौका मिल सकता है कि आप अपने पिता के सम्मान में कुछ विशेष विचारों को पढ़ सकते हैं। इन विशेष विचारों को आप अपने पिता के परिश्रम के सम्मान में उनके साथ साझा भी कर सकते हैं। फादर्स डे के मौके पर दिल छू जाने वाले विचार आपके और आपके पिता के बीच के मध्य पनपे प्रेम को परिभाषित कर सकते हैं, जो आपकी गहरी भावनाओं को आपके पिता तक पहुंचाने का काम करते हैं। जो भूमिका पिता एक बच्चे के जीवन में निभाता है वो भूमिका कोई और नहीं निभा सकता। यह भूमिका एक बच्चे पर एक बड़ा प्रभाव डालती है और उसे वो एक कामयाब इंसान बनाने में मदद करती है। पिता के परिश्रमों को सम्मानित करने के लिए ही प्रत्येक वर्ष 19 जून को पितृ दिवस (फादर्स डे) को मनाया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप Father Quotes in Hindi पढ़ पाएंगे, जिन्हें आप अपने पिता के साथ साझा कर पाएंगे।

जरूर देखें: Fathers Day Shayari in Hindi

पिता के परिश्रम को सम्मानित करते विचार – Father Quotes in Hindi

इस फादर्स डे पर आप पिता के परिश्रम को सम्मानित करते विचार पढ़ पाएंगे, Father Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार है:

1. पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है।
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।

2. मुझे छांव में बिठाकर, खुद जलते रहे धुप में।
मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे, मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।
तुम सफर में हर दम साथ रहे, तभी मुझको मंजिल मिली
हैप्पी फादर्स डे

3. यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।


4. मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है, जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।

5. दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

6. मन की बात जो पल में जान ले,
आंखों से जो हर बात पढ़ ले।
दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले।
पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।

7. मेरी पहचान आप हैं, मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।

8. बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।

9. सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान, जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।

10. अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं, जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं, मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।

11. पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।

12. अपनी दुनिया में आकर पता चला, मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।

13. अपने पिता को करता हूं शत-शत प्रणाम, जिन्होंने अपनी सारे इच्छाओं की बली देकर,
मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति।
आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर,|
करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश।

14. जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था, वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।

15. जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में, अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,
बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर, शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।

16. जब तक पिता का रहता है साथ, जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।

17. पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं, बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।

18. जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा,
जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा,
ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल, वह हैं पापा,
मेरे होंठों की हर मुस्कान पर,
दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार, वह हैं मेरे पापा।

19. पिता वह आसमां है, जिनका साया दुख में भी छाया देता है,
और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है, जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,
और सफल होने पर भी।

20. जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।

21. बचपन में जिन्होंने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,
बड़े होकर सपनों को उड़ान भरना सिखाया,
वही पापा छिपकर जताते थे प्यार, जिसकी मैंने हमेशा की शिकायत,
आज खुद पापा बनकर इस छिपकर प्यार का अर्थ समझा हूं,
पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया।

22. कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद,
अगर पापा ने न दिया होता साथ
उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार,
जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।

23. पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,
तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।

24. दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,
पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।

25. आपकी जिस सख्ती से थी नफरत,
आज उसी पर प्यार आता है,
काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट,
तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात।

बेटी की तरफ से अपने पिता के लिए Father Quotes in Hindi

बेटी की तरफ से अपने पिता के लिए Father Quotes in Hindi नीचे दी गई है:

26. पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं।

27. रब से है बस एक ही दुआ, मेरे पापा रहे सदा खुश, दूर रहे उनसे हर बदुआ।

28. जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ, वह हैं मेरे पापा।

29. कभी गुस्सा, तो कभी प्यार, यही है पापा के प्यार की पहचान।

30. मेरा वजूद, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।

31. जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी, आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?

32. सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में, मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।

33. वह पापा ही तो है, जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी, तो कभी घोड़ा बन जाते थे।

34. जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापाजी।

35. पिता बरगद का वह पेड़ है, जो सिर्फ देना जानता है।

36. जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है, वह पिता ही होता है।

37. जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी, वह है मेरे पिताजी।

38. अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।

39. जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह, वह हैं मेरे पापा।

40. मेरी शोहरत, मेरे पिताजी की बदौलत है।

यह भी पढ़ें : फादर्स डे पर फादर को डेडिकेट करने वाली कुछ यूनिक कविताएं

भावुक करने वाले विचार – Emotional Father Quotes in Hindi

इस ब्लॉग में आपको कुछ भावुक करने वाले विचार पढ़ पाएंगे, Emotional Father Quotes in Hindi नीचे दी है:

41. जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी।

42. मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।

43. रब की रहमत और उनके अमृत फल का वरदान है पिताजी।

44. मुसीबत के समय जो सबसे पहले आकर हाथ थामता है, वह हैं पापा।

45. मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं, मेरे पिताजी।

46. मेरी ताकत, मेरी हिम्मत, मेरी शान हैं मेरे पापा।

47. हर दर्द खुद सहकर, जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज, वह हैं मेरे पापाजी।

48. घर में पूजा-कीर्तन करके क्या करोगे, जब भगवान को ही वृद्धाश्रम छोड़कर आए हो।

49. जो हर परिस्थिति में हंसते और हंसाते रहते हैं, वह हैं मेरे पापाजी।

50. मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा।

51. परिवार की हिम्मत, आस और विश्वास है पिता।

52. जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखाया है, शत शत प्रणाम उस प्यारे पिता को।

53. मुझसे भी ज्यादा मुझे पहचाने वाले शख्स हैं, मेरे पापा।

54. मेरी पहचान, मेरा वजूद सिर्फ आपसे ही है पापा।

55. जिस मंजिल और खुशी का सपना हम देखते हैं, उसे पूरा सिर्फ पाप ही करते हैं।

यह भी पढ़ें : इस फादर्स डे अपने पिता को डेडिकेट करें ये इमोशनल स्पीच

पापा के लिए दो लाइन

इस ब्लॉग में आपको पापा के लिए दो लाइन कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपने पिता के परिश्रम को सम्मानित कर सकते हैं। पापा के लिए दो लाइन कुछ इस प्रकार हैं;

56. मेरी नजर में दुनिया के सबसे ताकतवर और हिम्मती इंसान हैं मेरे पापा जी।

57. हंसते हैं, हंसाते हैं, जब रूठ जाता हूं, तो मुझे मनाते हैं पापा।

58. आप बदल सकते हैं, पर जो नहीं बदलता वो है पापा का प्यार।

59. पिता ही वह इंसान है, जिसका गुस्सा और कड़वी बातें बच्चों के लिए अमृत समान होती है।

60. हमारी खुशियों के लिए जो हर दम अपनी खुशियां कुर्बान करता है, वह पिता ही तो है।

61. हर बार गिरने से पहले जो मुझे थाम लेते हैं, वो हैं मेरे पापा।

62. पिताजी की शिक्षा और सबक ही जिंदगी की असली नींव होती है।

63. आपके दर्द में सबसे पहले जिसकी आंखों में आंसू बहाते हैं, वह है पिता।

64. पिता ही वह इंसान होता है, जो बच्चों के नाम से पहचाने जाने को अपना सम्मान समझता है।

65. मेरी छोटी-सी खुशी के लिए जो सबकुछ सह जाते हैं, वह हैं मेरे पापा।

66. भगवान का सबसे अमूल्य और कीमती तोहफा है पिता का प्यार।

67. पिता ही तो हैं, जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया और जिंदगी से लड़ना भी सिखाया।

68. जितना भी हो जाओ धनी, लेकिन रहोगे गरीब,

अगर नहीं मिला मां-बाप का प्यार।

69. खुद पिता बनकर जाना कि पिता बनना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल होता है पिता का फर्ज निभाना।

70. बच्चे की इच्छा को पूरा करने के लिए पिता की क्षमता अनंत हो जाती है।

जरूर देखें:  Happy Father’s Day Wishes

बेटे की ओर से पिता के लिए विचार – Father Quotes in Hindi

बेटे की और से पिता के लिए अनमोल विचार कुछ इस प्रकार हैं, Father Quotes in Hindi नीचे दिए गए हैं;

71. बोझ कितना भी भारी हो, कभी उफ नहीं करता है पिता, बच्चों की ख्वाहिशों के बोझ से कभी उसका कंधा नहीं झुकता है।

72. पिता से बड़ा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता है।

73. पिता वह इंसान होता है, जो बच्चे को गिरकर उठना सिखाता है।

74. दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा पिता होता है और वही बच्चों को योद्धा बनना भी सिखाता है।

75. पिता वह होता है, जो संतान की हर गलती को माफ करके गले लगा लेता है।

76. अनुशासन की पहली शिक्षा जो सिखाता है, वह है मेरे पिताजी।

77. पिता के गुस्से को उनका गुस्सा समझकर उनसे न हो दूर, यह तो उनका प्यार है, जो गुस्सा बनकर हमें जीने की राह दिखाता है।

78. जो अपने दर्द को छिपाकर बच्चे के होंठों पर मुस्कान लाता है, वो है पिता।

79. जिंदगी की हर बाजी को जो जीतना सिखाता है, शतरंज की हर चाल को जो चलना सिखाता है, वह है मेरे पापा।

80. पिता को अगर गुरु मान लो, तो जीवन की सारी कठिनाइयों से लड़ने का हुनर सीख जाओगे।

जरूर देखें: Father’s Day Gift Ideas

पिता और बेटी पर हिंदी में शायरी | Shayari On Father And Daughter In Hindi

हर बेटी अपने पापा की दुलारी होती है और उन्हें हमेशा खुश देखना चाहती हैं। पिता दिवस पर आप उनकी पसंद का खाना बनाकर या फादर्स डे पर चंद लाइनें लिखकर उन्हें स्पेशल फील करा सकती हैं। आपकी यह छोटी-सी कोशिश उनके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी।

81. पिता के लिए बेटी होती है परी,
घर के खुशियों की होती है कली।

82. अपनी परी रानी के लिए न जाने कितनी परेशानियां सहता है पिता,
अपनी गुड़िया की खुशी के लिए कठिनाइयों के ताप में तपता है पिता।

83. पिता की लाडली गुड़िया रानी,
दिल की होती है बड़ी सयानी।

84. काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,
तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती।

85. क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई,
कल भी थी आपकी बेटी, आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति।

पिता पर 4 पंक्तियां

इस ब्लॉग में आपको पिता पर 4 पंक्तियां पढ़ने का मौका मिलेगा, जिन्हें आप अपने पिता के साथ साझा कर सकते हैं। पिता पर 4 पंक्तियां नीचे दी गई है:

86. क्यों मायके की चौखट लांघते, आपने छुड़ा ली अपनी उंगली,
मैं कल भी आपकी बेटी थी, आज भी और कल भी आपकी बेटी ही रहूंगी।

87. बेटी के नजरों में पापा ही हीरो होते हैं,
जो उसके हर दुख और दर्द को जीरो कर देते हैं।

88. बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता।

89. ससुराल में जब भी पिता का जिक्र आता है, बेटी का दिल भर आता है।
दूर रहकर भी एक-दूसरे की फिक्र, कुछ ऐसा ही होता है बाप-बेटी का प्यार।

90. बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ,
क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है।

जरूर देखें:  Father’s Day Card Ideas

91. पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां,
तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है।

92. पिता के आशीर्वाद के बिना किसी भी कामयाबी के कोई मायने नहीं होते।

93. बेटियां सबके नसीब में कहां होती हैं,
वह वहीं होती हैं, जहा खुदा का घर होता है।

94. बेटी जैसे-जैसे बड़ी होती है,
पिता खुद को बेटी के और करीब पाता है।
इसीलिए तो बेटी के जाने के बाद,
सबसे ज्यादा गम पिता को होता है।

95. बाप-बेटी का रिश्ता होता है अनोखा,
बिन कहें ही जान लेते हैं एक दूजे के मन की बात।

96. बिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरी,
उसके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी।

97. न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता,
बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता।

98. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बेटी को समझ में आता है पिता का प्यार,
इसलिए समय के साथ पिता के लिए बेटी के दिल में बढ़ता है अनुराग।

99. शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता,
इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता।

100. ससुराल में सबने पूछा बहु दहेज में क्या-क्या लाई है,
पर क्या किसी ने कभी पूछा, तू अपने पीछे बाबा का प्यार छोड़ आई है।

जरूर देखें:  90+ Maa Quotes in Hindi (हार्ट टचिंग लाइन्स फॉर मदर इन हिंदी)

दिल को छू जाने वाले अनमोल विचार – Heart Touching Fathers Quotes in Hindi

दिल को छू जाने वाले अनमोल विचार पढ़कर आप अपने पिता के साथ साझा कर पाएंगे। इस ब्लॉग में आप Heart Touching Fathers Quotes in Hindi नीचे दी गई है;

101. किस्मत वाले होते हैं, जिन्हें बेटियां नसीब होती हैं,
सच ही तो है, उन्हें ही असली मोहब्बत नसीब होती है।

102. बेटियां तो सिर्फ बांहें पसारें देती हैं प्यार-दुलार,
फिर क्यों जमाना उनसे छीन लेता है अपनों का प्यार।

103. एक मीठी-सी मुस्कान होती है बेटी,
पराये घर की पहचान होती है बेटी।

104. धन तो पराया होता है, लेकिन बेटी नहीं होती है पराई,
इसलिए मां-बाप बिना रोए नहीं कर पाते हैं उसकी विदाई।

105. पराया करने के बाद भी पिता के लिए नहीं होती बेटी पराई,
काश! यह सब समझ लेते तो कोई बेटी आग में नहीं जाती जलाई।

106. पापा, मैं तुम्हारे लिए ही जन्नत से आई हूं,
सच ही कहा है सबने मैं आपकी ही परछाई हूं।

107. पिता के लिए बेटी भार नहीं,
आधार होती है जीवन का।

108. सबसे अनमोल चीज़ें जो एक पिता अपने बच्चो को प्रदान कर सकता है,
वह है उसका समय, ध्यान और प्यार। – टिम रुसरट

109. पिता न केवल अपने बच्चो को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं बल्कि प्रोत्साहन भी प्रदान करते हैं। – कैथरीन पल्सीफ़र

110. Father’s Love किसी और की जरूरतों के लिए अपना जीवन न्योछावर करने का कार्य है। – नैट डलास

जरूर देखें:  12 मूवीज़ जो आपके और आपके पापा के रिश्ते को बना देंगी और मज़बूत

111. पिता बनने के लिए धैर्य और प्रेम की बहुत आवश्य्कता होती है और अपने स्वार्थी रवैये का त्याग करना पड़ता है। -कैथरीन पल्सीफेर

112. परिवार के बच्चों के स्वस्थ विकास और कल्याण को सुनिश्चित करने और उनकी देखभाल करने के लिए उनके योगदान के लिए पिता परिवार का एक अभिन्न हिस्सा हैं। – लोला अकिनेमेड

113. एक पिता प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया ऐसा बैंकर है जो बहुत सौभाग्य से नसीब होता है। – फ्रांसीसी नीतिवचन

114. मुझे यकीन है कि बच्चे की परवरिश में पिता की भूमिका को कभी कम नहीं आंकना चाहिए। – निकलाइन अम्बे

115. एक अच्छा पिता बनना कोई आम बात नहीं है और आप एक ही दिन में अच्छे नहीं बन जाते। इसमें समय और मेहनत लगती है। हमें इस नौकरी में निवेश करने के लिए तैयार रहना चाहिए। – डॉ. जॉन मैक्सवेल

116. पिता बनना एक सौभाग्य की बात है ये बात किसी अद्भुत से कम नहीं है। – लैरी

117. पिता होना सही मायने में एक आशीर्वाद जैसा है और यह भूमिका हलके में लेने वाली नहीं है। – डेरेक पोलेन

118. एक बच्चे के जीवन में जो पिता का महत्व होता है वो बेमिसाल है।

119. एक बच्चे के लिए उसका पिता 1000 स्कूल मास्टर से बढ़कर है। – जॉर्ज हर्बर्ट

120. “एक पिता के चेहरे की मुस्कान उसके बच्चे के पूरे दिन को रोशन कर देती है।” —सुसान गाले

121. जब आपको कोई अपना चाहिए होता है, कोई ऐसा चाहिए जो आपकी देखभाल करे, कोई आपका मार्गदर्शन करे… तो पिता हमेशा आपके साथ होते हैं।

122. पिता जो अपने बच्चे को समझाता है वो पूरी दुनिया भले न सुने पर पूरी पीड़ी जरूर याद रखती है।

123. एक तेज़ प्रकाश की तरह मेरे बचपन में मेरे ऊपर सबसे महत्वपूर्ण प्रभाव मेरे पिता जी का पड़ा था। – डॉर्फेस्ट केली

124. पिता कभी भी वास्तव में बेटे को नहीं छोड़ता, चाहे वह कभी-कभी कितना बुरा व्यवहार करे या वह कितने मूर्खतापूर्ण निर्णय ले। वह उस बेटे की मदद करने की कोशिश करता है। – अनजान

125. एक अच्छा पिता चाहता है कि उसका बेटा जीवन में सफल हो। लेकिन वह ये भी जानता है कि अगर बेटे को सब कुछ आसानी से मिले तो जीवन में सफल होना मुश्किल है। -गैरी शुल्ज़

126. हर पिता को इस बात से भली भाँती वाकिफ होना चाहिए कि एक दिन उसका बेटा उसकी सलाह के बजाय उसके जैसे बनाए हुए रास्तो पर चलेगा। – चार्ल्स एफ केटरिंग

127. अगर मैं अपने पिता के व्यक्तित्व का आधा प्रतिशत भी हासिल कर लूँ, तो मैं समझूंगा मैंने महानता हासिल कर ली है।  

128. एक बेटा जानता है कि वो बड़ा हो रहा है, क्योंकि अब वो पापा की तरह दिखने लगा है।

129. एक पिता, भगवन के द्वारा बनाई गई ATM मशीन है।

130. पिता वो है जो अपने बेटे को वो बनता देखना चाहता है जो वो खुद बनना चाहता था।

131. जब तक आप को पता चलता है कि शायद आपके पिता सही थे, तब आपके पास आमतौर पर एक बेटा होता है जो सोचता है कि आप गलत हैं।

132. चाहे आप गिर जाओ या असफल हो जाओ, चाहे आप हस्ते हो या रोते हो, आप हमेशा पाओगे के आपके पिता ने आप पर विश्वास किया।

133. मेरे अजीज हो आप, मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले, खुदा से बढ़कर हो पापा आप।

134. मेरी दुनिया में आज जो इतनी, दौलत शोहरत और इज्जत है, वो मेरे पापा के बदौलत है।

135. मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।

136. दुनिया में लाखों चलते है साथ में, लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में, साथ है वो मेरे पिता है।

137. बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं, पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है, पिता ही खुशियों का पिटारा है।

138. परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पिता।

139. पापा को अपने आज क्या उपहार दू, तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे, उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।

140. मैं क्या छिपाऊ उनसे, मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।

यह भी पढ़ें : पापा को भेजें ऐसा फादर्स डे मैसेज, जिससे हो जाए उनका दिल खुश

संबंधित आर्टिकल

पढ़ें फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनपढ़ें हिंदी में कुछ इंट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरितसंघर्षों से पनपती सफलता पर आधारित कुछ इंट्रस्टिंग कोट्स
अब्राहम लिंकन के वो अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरित!पढ़िए विश्व कविता दिवस पर समाज का साहित्य से परिचय करवाते प्रेरक विचार
पढ़ें नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरीअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पढ़िए समाज में जागरूकता का संचार करने वाले सुविचार
पढ़िए वो प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगे!पढ़िए मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार!
पढ़िए वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में Father Quotes in Hindi पढ़ने का अवसर मिला होगा, जिन्हें आप अपने पिता के साथ साझा कर सकते हैं। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*