World Press Freedom Day: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस का महत्व बताते प्रेरक कथन!

2 minute read
World Press Freedom Day Quotes in Hindi

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेस पर प्रेरक विचार आपको प्रेस का महत्व समझाएंगे। हर वर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य प्रेस स्वतंत्रता के महत्व के बारे में समाज में जागरूकता बढ़ाना है। विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों का परिचय पत्रकारों की पत्रकारिता और इसके महत्व से परिचित होना चाहिए ताकि लोकतंत्र में प्रेस की भूमिका को समझा जा सके। प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व को समझकर विद्यार्थियों को World Press Freedom Day Quotes in Hindi जरूर पढ़ने चाहिए, जो इस ब्लॉग में दिए गए हैं।

बेस्ट वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम कोट्स – Best World Press Freedom Day Quotes in Hindi

बेस्ट वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम कोट्स (Best World Press Freedom Day Quotes in Hindi) नीचे दिए गए हैं-

World Press Freedom Day Quotes in Hindi
  • पत्रकारिता का अर्थ है समाज के समक्ष, समाज की पीड़ाओं की आवाज बनना।
  • पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने से ही लोकतंत्र का संरक्षण हो पाता है।
  • ईमानदारी से की गई पत्रकारिता ने सदैव ही समाज की चेतना को जगाए रखने का कार्य किया है।
  • पत्रकारिता का अर्थ है निष्पक्षता के साथ सत्ता के अच्छे निर्णयों पर सत्ता की पीठ थपथपाना और सत्ता के गलत करने पर उसके विरोध में प्रखरता से आवाज उठाना।
  • कलम की इतनी शक्ति होती है कि ये समाज को शिक्षित बनाकर प्रेस को मजबूती देने का काम करती है।

यह भी पढ़ें : 1 मई को ही क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व

प्रेस पर प्रेरक विचार

प्रेस पर प्रेरक विचार नीचे दिए गए हैं-

World Press Freedom Day Quotes in Hindi
  • प्रेस को ही लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है।
  • प्रेस पर समाज की पीड़ाओं का गहरा बोझ उठाने और उन पीड़ाओं की चर्चा के लिए समाज की चेतना को जगाने की जिम्मेदारी होती है।
  • प्रेस का उद्देश्य केवल खबरों को लिखना या छापना नहीं होता, इसका प्रमुख उद्देश्य समाज का सामना सत्य से करवाना होता है।
  • प्रेस को स्वतंत्रता देने से समाज की व्यवस्थाओं को संरक्षण मिलता है।
  • प्रेस ही समाज की चेतना को जगाए रखने का निरंतर प्रयास करती है।

यह भी पढ़ें : छात्रों और बच्चों के लिए मजदूर दिवस पर निबंध

टॉप 10 वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम कोट्स इन हिन्दी – Top 10 World Press Freedom Day Quotes in Hindi

Top 10 World Press Freedom Day Quotes in Hindi को पढ़कर आप प्रेस के महत्व और इसे स्वतंत्र रखने के संकल्प को प्रेस फ्रीडम कोट्स अपने अपनों के साथ संदेशों के रूप में साझा कर सकते हैं-

World Press Freedom Day Quotes in Hindi
  1. समाज में सभी के समान अधिकारों की पैरवी करने के लिए प्रेस ही आगे आता है।
  2. प्रेस ही सामाजिक न्याय की दलीलें देकर समाज को सशक्त बनाता है।
  3. प्रेस के माध्यम से ही समाज, वर्तमान और भविष्य की समस्याओं का समाधान खोज पाता है।
  4. प्रेस के प्रयासों से ही दुनिया ने लोकतंत्र के दौर को अपनाया है।
  5. प्रेस स्वतंत्रता का महत्व जानें और प्रेस स्वतंत्रता के प्रति समाज को जागरूक करना सीखें।
  6. प्रेस का कार्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े हर उस व्यक्ति की आवाज बनना है, जिसकी आवाज को समाज अनसुना कर जाता है।
  7. प्रेस की स्वतंत्रता से ही युवाओं को विश्व में चल रहे हर महत्वपूर्ण विषय की जानकारी होती है।
  8. प्रेस का उद्देश्य समाज में विचारों का आदान-प्रदान करना है, ताकि मानव की सोच में व्यापकता आए।
  9. प्रेस स्वतंत्रता ही सही मायनों में एक स्वस्थ और जीवंत समाज के लिए बेहद आवश्यक है।
  10. प्रेस में जीवन समर्पित करने वाले हर पत्रकार का सम्मान, समृद्धशाली राष्ट्र का सम्मान है।

यह भी पढ़ें : Women Empowerment Quotes in Hindi

पत्रकारिता पर अनमोल वचन

पत्रकारिता पर अनमोल वचन नीचे दिए गए हैं –

World Press Freedom Day Quotes in Hindi
  • पत्रकारिता ही किसी भी राष्ट्र के सिंहासन का दर्पण होता है, जो सिंहासन के समक्ष प्रजा का पक्ष रखती है।
  • बेहतर पत्रकारिता के बल पर ही युवाओं को जनहित के लिए प्रेरित किया जा सकता है।
  • पत्रकारिता ही युवाओं के सपनों को नया स्वरुप दे सकती है, जिससे वो सफलता के शीर्ष पर पहुँच सकें।
  • पत्रकारिता के मंच से युवाओं का मार्गदर्शन किया जा सकता है, साथ ही उनके विश्वास में मजबूती प्रदान की जा सकती है।
  • पत्रकारिता केवल पैसा कमाने का एक पेशा नहीं, बल्कि यह तो एक ऐसा पेशा है जो समाज की चेतना जगाने का काम करता है।
  • पत्रकारिता का चौथा स्तंभ होना कोई विशेषाधिकार नहीं है, बल्कि यह एक जिम्मेदारी है।
  • पत्रकारिता एक ऐसा हथियार है, जो समाज में व्याप्त हर कुरीति का बड़ी प्रखरता से प्रहार करता है।

यह भी पढ़ें : प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

अंग्रेजी में वर्ल्ड प्रेस कोट्स – World Press Freedom Day in English

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपको World Press Freedom Day in English नीचे दिए गए हैं-

World Press Freedom Day Quotes in Hindi
  • “Freedom of the press is not just important to democracy, it is democracy.”
  • “Freedom of the press is a precious privilege that no country can forego.”
  • “The freedom of the human mind is recognized in the right to free speech and free press.”
  • “Journalism is not about finding what people want to hear, but about telling people what they need to know.”
  • “Without freedom of the press, society becomes a silent mass.”
  • “A free press is essential for a free people.”
  • “The only security of all is in a free press.”

संबंधित आर्टिकल

Friends Quotes in HindiKindness Quotes in Hindi
Great Person Quotes in HindiSuccess Struggle Motivational Quotes in Hindi
Abraham Lincoln Quotes in HindiMother Teresa Quotes in Hindi
Women Empowerment Quotes in HindiInternational Literacy Day Quotes in Hindi
Difficult Time Inspirational Krishna Quotes in HindiMental Health Quotes in Hindi
Indian Air Force Quotes in HindiCricket Quotes in Hindi
Hazari Prasad Dwivedi Quotes in HindiRabindranath Tagore Quotes in Hindi
Ravidas Jayanti Quotes in HindiVishwakarma Jayanti Quotes in Hindi
Quotes on Holi in HindiChhatrapati Shivaji Maharaj Quotes in Hindi
Ramakrishna Paramahamsa Quotes in HindiStop Smoking Quotes in Hindi
World Poetry Day Quotes in HindiUtkal Divas Quotes in Hindi
Walking Quotes in HindiQuotes on Books in Hindi
Baisakhi Quotes in HindiWorld Book Day Quotes in Hindi
Ravi Shankar Quotes in HindiAmbedkar Jayanti Quotes in Hindi
Guru Arjan Dev Ji Quotes in HindiArt Quotes in Hindi
Ram Navami Quotes in HindiGuru Nanak Jayanti Quotes in Hindi
World Heritage Day Quotes in HindiWorld Earth Day Quotes
Safety Quotes : इंडस्ट्रियल सेफ्टी स्लोगन, बेस्ट सेफ्टी कोट्स, फायर सेफ्टी कोट्सWorld Veterinary Day Quotes

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको World Press Freedom Day Quotes in Hindi पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ होगा, जिनके माध्यम से आपको प्रेस के महत्व को जानने की प्रेरणा मिली होगी। आशा है कि यह ब्लॉग आपको जानकारी से भरपूर लगा होगा, इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*