World Brain Tumor Day in Hindi: पहली बार कब मनाया गया था विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस?

1 minute read
world brain tumor day in hindi

ब्रेन ट्यूमर एक सीरियस मेडिकल कंडीशन है। ब्रेन ट्यूमर में मस्तिष्क में असामान्य कोशिकाओं की वृद्धि का होना है। ट्यूमर शरीर के दूसरे भागों से शुरू होता है और फैलने के बाद मस्तिष्क में भी फैल जाता है जिसे घातक (मेटास्टैटिक) मस्तिष्क ट्यूमर के रूप में जाना जाता है। घातक ट्यूमर या कैंसर के ट्यूमर तेजी से बढ़ने वाले होते हैं जिनकी प्रकृति आक्रामक भी होती हैं। अगर समय रहते इसका सही ट्रीटमेंट न किया जाए तो मरीज़ की जान भी जा सकती है। इस घातक बीमारी के प्रति लोगों में  जागरुकता बढ़ाने के लिए हर साल 8 जून को विश्‍व ब्रेन ट्यूमर दिवस world brain tumor day in hindi मनाया जाता है।  आइए जानते हैं world brain tumor day in hindi के बारे में विस्तार से। 

World Brain Tumor Day in Hindi: पहली बार कब मनाया गया था विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस?

विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस world brain tumor day in hindi को पहली बार साल 2000 में मनाया गया था। इसका आयोजन जर्मनी के ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन द्वारा किया गया था। बाद में विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस को WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मान्यता मिल गई। तब से यह हर साल 8 जून के दिन मनाया जाता है। 

World Brain Tumor Day in Hindi: विश्‍व ब्रेन ट्यूमर दिवस की थीम

हर साल विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस एक थीम के तहत मनाया जाता है। इस थीम के अंतर्गत ही तरह- तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस साल 2023 की थीम है – “Protect yourself – keep away from stress” यानि कि खुद को सुरक्षित करें और तनाव से दूर रहें।

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण कुछ इस प्रकार हैं –

  • सिर में लगातार हल्का दर्द रहना
  • सिर के दर्द का बढ़ना (समय के साथ)
  • उल्टी,चक्कर आन
  • आखों की रोशनी कम होना/ धुंधला दिखाई देना/ चीज़ें डबल दिखना
  • हाथ- पैर में नियमित रूप से सनसनी होना
  • चीज़ें याद करने में समस्या होना
  • बोलने या समझने में परेशानी
  • सुनने, स्वाद या स्मेल में दिक्कत होना
  • मूड स्विंग होना
  • लिखने या पढ़ने में प्रॉब्लम
  • चेहरे, हाथ या पैर में कमजोरी

यह था world brain tumor day in hindi पर हमारा आर्टिकल। ऐसी ही रोचक जानकरी के लिए बने रहिये हमारी वेबसाइट के साथ। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*