बर उपसर्ग से शब्द, अर्थ बर और वाक्य में प्रयोग

1 minute read
बर उपसर्ग से शब्द

इस पोस्ट के माध्यम से आप ‘बर उपसर्ग से शब्द’ के बारे में जान पाएंगे, जो कि आपके ज्ञान में विस्तार करेगा। बर उपसर्ग से शब्द के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

उपसर्ग किसे कहते है?

शब्दांश या अव्यय जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ बनाते हैं, उन्हें उपसर्ग कहा जाता है। आसान भाषा में समझा जाए तो यह कुछ इस प्रकार होगा कि वह अव्यय जो शब्द के पहले लगकर उसका अर्थ बदल देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।  या इसको इस प्रकार भी समझा सकता है, उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के साथ जुड़कर नया शब्द बनाना।

बर उपसर्ग से शब्द

बर उपसर्ग से शब्द की सूची नीचे दी गई है:

  • बरगद
  • बरतन
  • बरज़ोर
  • बरताव
  • बरगीत
  • बरवक्त
  • बरबाद
  • बरबस
  • बरबादी
  • बरपना
  • बरदाश्त
  • बरखास्त
  • बरवक्त
  • बरअक्स
  • बरकंदाज
  • बरख़ुरदार
  • बरकरार
  • बरगलाना
  • बरख़ास्तगी
  • बरफ़िस्तान इत्यादि।

बर उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का अर्थ

बर उपसर्ग से बनने वाले शब्दों के अर्थ निम्नवत हैं:

  • बरगद : बरगद का अर्थ ‘एक प्राकार का वृक्ष’ होता है।
  • बरतन : बरतन का अर्थ ‘सामान रखने का पात्र’ होता है।
  • बरताव : बरताव का अर्थ ‘व्यवहार’ होता है।
  • बरबाद : बरबाद का अर्थ ‘नष्ट, विनष्ट या समाप्त’ होता है।
  • बरदाश्त : बरदाश्त का अर्थ ‘सहन करना’ होता है।
  • बरखास्त : बरखास्त का अर्थ ‘पदच्युत या नौकरी से निकालना’ होता है।
  • बरगलाना : बरगलाना का अर्थ ‘बहकाना या भटकाना’ होता है।
  • बरकरार : बरकरार का अर्थ ‘कायम या स्थिर’ होता है।

बर उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का वाक्य प्रयोग

बर उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का वाक्य प्रयोग निम्नलिखित है:

  • रातभर आंखों से बरसात का बरसना अगले सवेरे तक बरक़रार रहा।
  • संसार एक बरतन है जिसमें तरह-तरह की सभ्यताएं मानव को सद्मार्ग दिखतीं हैं।
  • गुस्से के हावी होने पर ही इंसान अक्सर, अपने बरताव में बदलाव करता है।
  • भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध होने पर नूर को नौकरी से बरखास्त किया गया।
  • मजहबी उन्मादी भीड़ को बरगलाने का काम अलगाववादियों ने किया।

संबंधित आर्टिकल

प्र उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य प्रयोगअभि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
सु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगअधस् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
आ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगपर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
वि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगसम् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
कु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगपरि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अन उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगस्व उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अति उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगस उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अप उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबद उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगभर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
नि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगगैर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अव उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगनिर् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अनु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगदु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अधि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगअध उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
प्रति उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगउत् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
परा उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबे उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
दुर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगदुर् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
कम उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगसम उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
निस उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगहम उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
बिन उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगअपि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
खुश उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगचौ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
उन् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगसत् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
सर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबा उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
हर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगस्वयं उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
चिर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबल उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
औ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग

FAQs 

बर का उपसर्ग क्या होगा?

बर का उपसर्ग बरगद, बरगलाना, बरदाश्त, बरक़रार, बरख़ुरदार होता है।

बरबाद शब्द में कौन सा उपसर्ग है?

बरबाद शब्द में ‘बर’ उपसर्ग है। 

बरखुरदार शब्द में कौन सा उपसर्ग है?

बरखुरदार शब्द में ‘बर’ उपसर्ग है। 

आशा है कि बर उपसर्ग से शब्द आपके लिए फायदेमंद होंगे। ऐसे ही अन्य उपसर्ग के बारे में पढ़ने के Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*