उन उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग

1 minute read
उन् उपसर्ग से शब्द

इस पोस्ट के माध्यम से आप ‘उन् उपसर्ग से शब्द’ के बारे में जान पाएंगे, जो कि आपके ज्ञान में विस्तार करेगा। उन् उपसर्ग से शब्द के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

उपसर्ग किसे कहते है?

शब्दांश या अव्यय जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ बनाते हैं, उन्हें उपसर्ग कहा जाता है। आसान भाषा में समझा जाए तो यह कुछ इस प्रकार होगा कि वह अव्यय जो शब्द के पहले लगकर उसका अर्थ बदल देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।  या इसको इस प्रकार भी समझा सकता है, उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के साथ जुड़कर नया शब्द बनाना।

उन् उपसर्ग से शब्द

उन् उपसर्ग से शब्द की सूची नीचे दी गई है:

  • उन्मूल
  • उन्मेष
  • उन्मुद्र
  • उन्मुख
  • उन्मुक्ति
  • उन्मुक्त
  • उन्मुग्ध
  • उन्मोचन
  • उन्मूलन 
  • उन्मुखर
  • उन्मुक्तता
  • उन्मार्जन
  • उन्मार्गी 
  • उन्मार्ग 
  • उन्मादन 
  • उन्मादक 
  • उन्मान
  • उन्माद
  • उन्मर्दन
  • उन्मन
  • उन्मद
  • उन्मथन
  • उन्मत्तक
  • उन्मथित
  • उन्मथन
  • उन्मत्तक
  • उन्मत्त
  • उन्नयन
  • उन्निद्र
  • उन्नति इत्यादि।

उन् उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का अर्थ

उन् उपसर्ग से बनने वाले शब्दों के अर्थ निम्नवत हैं:

  • उन्नति : उन्नति का अर्थ ‘प्रगति, उत्थान या विकास’ होता है।
  • उन्निद्र : उन्निद्र का अर्थ ‘निद्रारहित’ होता है।
  • उन्माद : उन्माद का अर्थ ‘पागलपन या सनक’ होता है।
  • उन्मार्ग : उन्मार्ग का अर्थ ‘कुमार्ग, उलटा या गलत रास्ता’ होता है।
  • उन्मुग्ध : उन्मुग्ध का अर्थ ‘किसी पर मुग्ध या मोहित’ होता है।
  • उन्मुक्त : उन्मुक्त का अर्थ ‘मुक्त, स्वतंत्र या खुला’ होता है।
  • उन्मूल : उन्मूल का अर्थ ‘जड़ से उखाड़ा हुआ’ होता है।
  • उन्मेष : उन्मेष का अर्थ ‘फूल का खिलना’ होता है।
  • उन्नयन : उन्नयन का अर्थ ‘प्रमोशन’ होता है।
  • उन्मत्त : उन्मत्त का अर्थ ‘पागल, मतवाला या मदांध’ होता है।

उन् उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का वाक्य प्रयोग

उन् उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का वाक्य प्रयोग निम्नलिखित है:

  • उर्वशी ने संघर्षों में परिश्रम करके उन्नति की।
  • आवश्यक है की जीवन की बगिया में उन्मेष हो।
  • उन्मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति अपने पतन का रास्ता स्वयं निर्धारित करता है।
  • पिंजरे को तोड़कर पंछियों ने उन्मुक्त होने का मन बनाया।
  • उन्नति का अर्थ रुकना नहीं अपितु निरंतर प्रयासरत बनकर जीना है।

संबंधित आर्टिकल

प्र उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य प्रयोगअभि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
सु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगअधस् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
आ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगपर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
वि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगसम् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
कु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगपरि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अन उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगस्व उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अति उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगस उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अप उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबद उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगभर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
नि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगगैर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अव उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगनिर् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अनु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगदु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अधि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगअध उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
प्रति उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगउत् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
परा उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबे उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
दुर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगदुर् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
कम उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगसम उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
निस उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगहम उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
बिन उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगअपि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
खुश उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगचौ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग

FAQs 

उन् का उपसर्ग क्या होगा?

उन् का उपसर्ग उन्नति, उन्नयन, उन्माद, उन्मुग्ध, उन्मेष होता है।

उन्मूल शब्द में कौन सा उपसर्ग है?

उन्मूल शब्द में ‘उन्’ उपसर्ग है।

उन्मुक्त शब्द में उपसर्ग क्या है?

उन्मुक्त शब्द में ‘उन्’ उपसर्ग है।

आशा है कि उन् उपसर्ग से शब्द आपके लिए फायदेमंद होंगे। ऐसे ही अन्य उपसर्ग के बारे में पढ़ने के Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*