बीए में कितने सब्जेक्ट्स होते हैं? – BA Subject List In Hindi 

1 minute read
BA me kitne subject hote hai

दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम बीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं (BA me kitne subject hote hai) के बारे में विस्तार से जानेंगे। 12वीं के बाद सबसे आम बैचलर डिग्री कोर्स में से एक, ‘बैचलर ऑफ आर्ट्स’ (BA) को हर साल बड़ी संख्या में  स्टूडेंट्स चुनते हैं। वहीं इस कोर्स को करने में 3 वर्ष तक का समय लगता है। बीए में कई सब्जेक्ट्स होते हैं, जिनसे पढ़ने के बाद आप किसी एक विषय में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। इसलिए आपको बीए के सब्जेक्ट्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस ब्लॉग में BA Me Kitne Subject Hote Hai और बीए करने के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी गई है। इसलिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। 

This Blog Includes:
  1. टॉप बीए कोर्सेज – BA Subject List In Hindi 
  2. बीए सब्जेक्ट्स 
  3. बीए में विभिन्न विषय
    1. बीए अंग्रेजी के सब्जेक्ट – BA English Subject in hindi
    2. बीए अर्थशास्त्र के विषय – BA Economics in hindi 
    3. बीए मनोविज्ञान के विषय – BA Psychology in hindi 
    4. बीए भूगोल के विषय – BA Geography in hindi 
    5. बीए सोशियोलॉजी के विषय – BA Sociology in hindi 
    6. बीए एंथ्रोपोलॉजी के विषय – BA Anthropology Subject in hindi 
    7. बीए इतिहास के विषय – BA History in hindi 
    8. बीए फाइन आर्ट्स के विषय – BA Fine Arts in hindi
    9. बीए जर्नलिज्म के विषय – BA in Journalism in hindi 
    10. बीए पॉलिटिकल साइंस के विषय – BA Political Science in hindi 
    11. बीए एलएलबी के विषय – BA LLB in hindi 
  4. इग्नू में बीए विषय
  5. बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? 
  6. बीए ऑनर्स सब्जेक्ट्स 
  7. बीए क्या है?
  8. एडिशनल बीए क्या होता है?
  9. बीए क्यों करें?
  10. बीए के बाद अपना सकते हैं ये स्किल्स
  11. बीए में विषयों का चयन
  12. बीए के लिए विदेशी टॉप यूनिवर्सिटी
  13. बीए के लिए भारत के टॉप यूनिवर्सिटी
  14. बीए पात्रता मानदंड
  15. आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में स्नातक करने के लिए आवेदन प्रक्रिया
    2. भारतीय विश्वविद्यालयों में कैसे करें आवेदन प्रक्रिया
  16. आवश्यक दस्तावेज़
  17. FAQs

टॉप बीए कोर्सेज – BA Subject List In Hindi 

आर्ट्स स्ट्रीम के विषय इंटरडिसिप्लिनरी हैं, इसलिए कई विशेषज्ञताओं में बीए की डिग्री हासिल की जा सकती है। इससे पहले कि हम BA Subjects In Hindi के बारे में जानें, आइए कुछ टॉप बीए कोर्सेज के बारे में जानते हैं-

बीए सब्जेक्ट्स 

बीए में इतिहास, हिंदी और इंग्लिश आदि सब्जेक्ट्स मुख्य होते हैं। यहां बीए सब्जेक्ट्स की लिस्ट की गई हैः

बीए में विभिन्न विषय

BA me kitne subject hote hai, यह जानने के लिए आपको सभी बीए कोर्सेज के सब्जेक्ट का ज्ञान होना चाहिए। यहां बीए विषयों के साथ प्रमुख बीए कोर्सेज़ की एक सूची दी गई है-

बीए अंग्रेजी के सब्जेक्ट – BA English Subject in hindi

  • यूरोपियन रियलिज्म ऑफ द नाइन्टीन्थ सेंचुरी
  • लिटरेरी क्रिटिसिज्म
  • वर्ल्ड लिटरेचर 
  • अमेरिकन लिटरेचर
  • यूरोपियन क्लासिकल लिटरेचर
  • पोस्ट कॉलोनियां लिटरेचर
  • लिटरेचर एंड सिनेमा
  • इंडियन क्लासिकल लिटरेचर
  • मॉर्डन यूरोपियन ड्रामा
  • ब्रिटिश लिटरेचर
  • आफ्टर वर्ल्ड वार II
  • ब्रिटिश रोमांटिक लिटरेचर
  • इंग्लिश पोएट्री: द प्री रोमांटिक टू द विक्टोरिया
  • फीमेल राइटिंग लिटरेरी थ्योरी
  • इंग्लिश ड्रामा: फ्रॉम एलिजाबेथन टू विक्टोरिया

बीए अर्थशास्त्र के विषय – BA Economics in hindi 

बीए मनोविज्ञान के विषय – BA Psychology in hindi 

  • डेवलपमेंटल साइकोलॉजी
  • एजुकेशनल साइकोलॉजी
  • सोशल साइकोलॉजी
  • इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी
  • साइकोसिस
  • गाइडेंस एंड काउंसलिंग
  • प्रोजेक्ट वर्क
  • फील्ड वर्क
  • फोरेंसिक साइकोलॉजी
  • स्पोर्ट्स साइकोलॉजी

बीए भूगोल के विषय – BA Geography in hindi 

  • भौतिक भूगोल
  • कार्टोग्राफिक तकनीक
  • औशेयनोग्रफ़ी
  • पर्यावरण भूगोल
  • विकास के स्थानिक आयाम
  • भौगोलिक सोच का विकास
  • सामाजिक भूगोल
  • डिजास्टर मैनेजमेंट
  • रीजनल प्लानिंग: केस स्टडीज
  • ज्योग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम 
  • गरूरल डेवलपमेंट

बीए सोशियोलॉजी के विषय – BA Sociology in hindi 

  • इंट्रोडक्शन ऑफ सोशियोलॉजी
  • इकोनॉमी एंड सोसायटी
  • जेंडर सेंसटाइजेशन
  • सोशल इन्वेस्टिगेशन मेथड्स
  • रिलीजन एंड सोसायटी
  • सोशियोलॉजिकल थ्योरी
  • सेक्स एंड सेक्सुअलिटी
  • सोशल रिसर्च टेक्निक

बीए एंथ्रोपोलॉजी के विषय – BA Anthropology Subject in hindi 

  • ह्यूमन जेनेटिक्स
  • इंट्रोडक्शन टू सोशल एंथ्रोपोलॉजी
  • इंट्रोडक्शन टू बायोलॉजिकल एंथ्रोपोलॉजी
  • प्राइमेट बायोलॉजी/ सेल बायोलॉजी
  • एंथ्रोपॉलजी ऑफ रिलीजन, पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमी
  • बायोस्टेटिस्टिक्सएंड डाटा एनालिसिस
  • बायोलॉजिकल डायवर्सिटी इन ह्यूमन पॉपुलेशन
  • ह्यूमन इकोलॉजी: सोशल एंड कल्चरल डाइमेंशंस
  • जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स

बीए इतिहास के विषय – BA History in hindi 

  • एंसिएंट इंडियन हिस्ट्री
  • मेडिवाल इंडिया
  • ट्रांसफॉर्मेशन फ्रॉम मॉडर्न टू प्रेजेंट इंडिया
  • एंसिएंट वर्ल्ड हिस्ट्री
  • पॉलिटिकल थ्योरी
  • प्री एंड पोस्ट कॉलोनाइजेशन
  • यूएसए एंड यूएसएसआर हिस्टरी
  • यूरोपियन इंटीग्रेशन एंड ट्रांसफॉर्मेशन

बीए फाइन आर्ट्स के विषय – BA Fine Arts in hindi

  • एसेथेटिक
  • पोट्रेट पेंटिंग
  • एनवायरनमेंट एजुकेशन
  • हिस्ट्री ऑफ आर्ट्स
  • कंपोजिशन पेंटिंग
  • ग्राफिक प्रिंटमेकिंग
  • ग्राफिक डिजाइनिंग
  • सिरेमिक एंड मोल्ड्स
  • लाइफ स्टडी
  • प्रिंटमेकिंग
  • इलस्ट्रेशंस
  • पोस्टर डिजाइनिंग
  • स्टोन वुड कार्विंग

बीए जर्नलिज्म के विषय – BA in Journalism in hindi 

  • हिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन मीडिया
  • इंडिया स्टेट एंड डेमोक्रेटिक पॉलिटी
  • कम्युनिकेशन एंड मास कम्युनिकेशन: कांसेप्ट एंड प्रोसेस
  • इंट्रोडक्शन टू जर्नलिज्म
  • डेवलेपमेंट कम्युनिकेशन एंड रूरल जर्नलिजम
  • मीडिया एंड कल्चरल स्टडीज
  • आईटी एंड ऑनलाइन जर्नलिजम

बीए पॉलिटिकल साइंस के विषय – BA Political Science in hindi 

  • कंटेंपरेरी पॉलिटिकल थ्योरी
  • पॉलिटिकल थिंकिंग साइंस मार्क्स
  • रिसर्च मेथोडोलॉजी
  • कॉम्प्रेटिव पॉलिटिक्स
  • वेस्टर्न पॉलिटिकल थॉट
  • पॉलिटिक सोशियोलॉजी
  • एंसिएंट पॉलिटिकल थॉट
  • थ्योरीज ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन
  • पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
  • सोशल मूवमेंट्स एंड रिवॉल्यूशंस
  • इंटरनेशनल पॉलिटिक्स

बीए एलएलबी के विषय – BA LLB in hindi 

  • एनवायरनमेंटल लॉ
  • कॉरपोरेट लॉ
  • इंटेलेकुलेट प्रॉपर्टी लॉ (आईपीआर)
  • ह्यूमन राइट्स
  • क्रिमिनल लॉ
  • कांस्टीट्यूशन लॉ
  • लीगल फिलोसॉफी
  • लीगल साइकॉलजी
  • मैरीटाइम लॉ
  • एग्रीकल्चर एंड फूड रेगुलेशन
  • साइबर लॉ
  • लीगल राइटिंग एंड रिसर्च
  • प्राइवेट एंड पब्लिक इंटरनेशनल लॉ
  • फैमिली लॉ
  • लेबर लॉ एंड एंप्लॉयमेंट लॉ
  • ट्रांसनेशनल लॉ

इग्नू में बीए विषय

बीए, इग्नू के लोकप्रिय कोर्सेज में से एक है और इसे विभिन्न विषयों में पेश किया जाता है। यहां इग्नू में प्रमुख बीए विषय दिए गए हैं-

  • एंथ्रोपॉलजी
  • पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 
  • अर्थशास्त्र
  • मनोविज्ञान
  • गणित
  • उर्दू
  • इतिहास
  • अंग्रेज़ी
  • राजनीति विज्ञान
  • समाज शास्त्र
  • दर्शन
  • हिन्दी
  • संस्कृत

बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? 

दोनों कोर्सेज बैचलर स्तर पर पेश किए जाते हैं और 3 साल की अवधि के होते हैं। बीए ऑनर्स उन लोगों के लिए एक अच्छा कोर्स है जो अपनी पसंद के विषय में गहराई से जाना चाहते हैं, उदाहरण के लिए, मनोविज्ञान, भूगोल, इतिहास, आदि। दूसरी ओर, कला बैचलर या बीए विभिन्न विषयों के तत्वों को शामिल करता है और सभी विषयों में ज्ञान प्रदान करता है। ऑनर्स कोर्स की तरह यह स्किल को विकसित करने में भी मदद करता है, लेकिन हाल ही में बीए ऑनर्स की मांग बढ़ी है।

बीए ऑनर्स सब्जेक्ट्स 

बीए ऑनर्स सब्जेक्ट्स की लिस्ट इस प्रकार हैः

बीए क्या है?

बीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स होता है। यह 2 से 3 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। बीए की डिग्री का अध्ययन करने वाले छात्र एक विशेष अध्ययन करते हैं, जिसका अर्थ है कि छात्रों को बीए की सामान्य अध्ययन आवश्यकताओं के साथ विशेषज्ञता के मूल और वैकल्पिक सिलेबस को पूरा करना होता है। छात्र किसी भी विषय को बीए डिग्री के लिए चुन सकते हैं, जैसे बीए इतिहास, बीए मनोविज्ञान, बीए अर्थशास्त्र, बीए हिंदी, बीए अंग्रेजी आदि। यह भारत के सबसे लोकप्रिय स्नातक डिग्री कोर्सो में से एक है।

एडिशनल बीए क्या होता है?

बीए की डिग्री पूरी करने के बाद अगर कोई स्टूडेंट आर्ट्स व अन्य किसी अतिरिक्त विषय में स्नातक करता है, तो उसे एडिशनल बीए कहते हैं। इसकी अवधि न्यूनतम एक वर्ष से लेकर अधिकतम तीन वर्ष तक होती है। कई यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों में एडिशनल बीए करवाया जाता है।

बीए क्यों करें?

बीए की डिग्री हासिल करने के कई मूल्यवान कारण और लाभ हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं-

  • करियर का अच्छा अवसर– बीए कंप्लीट करने के बाद सरकारी नौकरी के अलावा एजुकेशन की फील्ड में जाॅब्स पा सकते हैं। कई प्राइवेट कंपनजी, स्कूल-काॅलेज में टीचर की पोस्ट पर जाॅब्स पा सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स को कोचिंग भी पढ़ा सकते हैं।
  • इतिहास की जानकारी- बीए छात्र  इतिहास, भाषा, साहित्य, दर्शन, मानविकी क्षेत्रों, संचार, विज्ञान, भूगोल, सामाजिक विज्ञान और भाषा विज्ञान सहित कई विषयों से स्नातक कर सकते हैं।
  • स्किल में सुधार- बीए के बाद प्रोग्राम छात्रों की क्रियेटिव थिकिंग, कम्युनिकेशन स्किल सुधार सकते हैं।
  • मास्टर्स करने का विकल्प- बीए प्रोग्राम के मास्टर्स कोर्स करने के विकल्प होते हैं। मास्टर डिग्री कंप्लीट करने के बाद जाॅब्स के अवसर और बढ़ सकते हैं।

बीए के बाद अपना सकते हैं ये स्किल्स

बीए स्टूडेंट के लिए जरूरी स्किल्स इस प्रकार हैं:

  • कम्युनिकेशन
  • डेटा एनालिसिस
  • मैनेजमेंट स्किल्स
  • लीडरशिप
  • एनालिटिकल स्किल
  • इंटरपर्सनल कम्युनिकेशन
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • टाइम मैनेजमेंट
  • नेगोशिएशन स्किल्स
  • पब्लिक स्पीकिंग
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • डाटा विजुलाइजेशन

बीए में विषयों का चयन

बीए विषय का चयन बहुत समझदारी से करना चाहिए, आपको जिस विषय में दिलचस्पी हो उसी सब्जेक्ट का चयन करना चाहिए। ऐसा करने से आपको करियर में लाभ प्राप्त होगा। यहां हम बीए विषय का चयन कैसे करें उसके बारे में आपको बता रहे हैं।

  • स्टूडेंट्स को विषय चुनते समय अपनी रूचि के आधार पर की सब्जेक्ट को लेना चाहिए। यदि आप किसी विदेशी भाषा में स्नातक करके जैसे की, अंग्रेजी, स्पेनिश या फ्रेंच अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो बीए लैंग्वेज कोर्स या बीए भाषा विज्ञान भी एक अच्छा विकल्प बन सकता है। 
  • कुछ स्टूडेंट्स विषयों का चयन करते समय भ्रमित रहते हैं, पर जिस विषय में अच्छी समझ हो उस विषय को लेना बेहतर होता है।
  • यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बीए में विषयों का सही चयन करना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आप जितना अपने विषय के बारे में जानकारी रखेंगे, उतना ही आपको आपकी परीक्षा में फायदा मिलेगा।

बीए के लिए विदेशी टॉप यूनिवर्सिटी

बीए के लिए टाॅप विदेशी यूनिवर्सिटी की लिस्ट इस प्रकार हैः

बीए के लिए भारत के टॉप यूनिवर्सिटी

बीए के लिए भारत के टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट इस प्रकार दी गई हैः

  • हिंदू कॉलेज, दिल्ली
  • प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
  • लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
  • गार्गी कॉलेज, दिल्ली
  • रामजस कॉलेज, दिल्ली
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • लेडी ब्रेबोर्न कॉलेज, कोलकाता
  • उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद।

बीए पात्रता मानदंड

बीए के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार है:

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • जो छात्र भारत में इस कोर्स का अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा CUET के लिए उपस्थित होना होगा। वहीं अधिकतर विश्वविद्यालय मेरिट के आधार पर प्रवेश देते हैं।
  • विदेशी विश्वविद्यालयों के मामले में अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में इन आवश्यकताओं के अलावा LOR, SOP, सीवी/रिज्यूमे, पोर्टफोलियो आदि की भी आवश्यकता होती है।

आवेदन प्रक्रिया

बीए के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है:

विदेश में स्नातक करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर वीजा एप्लिकेशन तक, कंप्लीट एप्लिकेशन प्रोसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं। 

भारतीय विश्वविद्यालयों में कैसे करें आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

FAQs

बीए फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?

बीए फर्स्ट ईयर में 3 सब्जेक्ट लेने होते हैं। जैसे कि इतिहास, भूगोल और राजनीति विज्ञान या कोई अन्य 3 सब्जेक्ट लेने होते हैं।

BA के बाद कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?

अगर आपने बीए के बाद एलएलबी की है तो आप आसानी से वकील बन सकते हैं। बी ए करने के बाद आपको कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, ऑफिस मैनेजमेंट आदि नौकरियां मिल सकती हैं। B.A. करने के बाद आप पुलिस constable, SSC, बैंकिंग, रेलवे, UPSC में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बीए कितने साल का कोर्स है?

बीए का पूरा नाम बैचलर ऑफ आर्ट्स होता है, यह 3 साल का कोर्स होता है।

BA करने से क्या फायदा है?

बीए करने के फायदे बहुत हैं, जैसे कि आप बीए की पढ़ाई करने के साथ-साथ किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं क्योंकि सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में इतिहास, विज्ञान, जनरल नॉलेज और भूगोल, अर्थशास्त्र, सामाजिक शास्त्र जैसे विभिन्न विषय से ही प्रश्न पूछे जाते हैं।

BA और BA Honours में कितने सब्जेक्ट्स पढ़ने होते हैं?

अगर कोई स्टूडेंट B.A कर रहा है तो उसे लगभग 5 subjects पढ़ने होंगे जैसे इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, हिंदी और इंग्लिश इत्यादि जबकि अगर कोई BA Hons. कर रहा है, तो इसमें एक सब्जेक्ट मुख्य विषय होता है। इसमें किसी एक विषय के बारे में ज्यादा पढ़ना होता है।

हम आशा करते हैं कि आपको BA me kitne subject hote hai इस ब्लॉग से सारी जानकारी मिल गई होंगी। यदि आप बीए कोर्स विदेश से करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें और एक उपयुक्त कोर्स और सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का चयन करने में मार्गदर्शन प्राप्त करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

5 comments
    1. ईशा जी, साइकोलॉजी में BA करने के लिए कई सारे विषय होते हैं। यह पूर्णत आप के इंटरेस्ट पर निर्भर करता है कि आपको कौनसा विषय लेना है।

    1. दिव्या जी, आप बिलकुल खरीद सकते हैं।

    1. ईशा जी, साइकोलॉजी में BA करने के लिए कई सारे विषय होते हैं। यह पूर्णत आप के इंटरेस्ट पर निर्भर करता है कि आपको कौनसा विषय लेना है।

    1. दिव्या जी, आप बिलकुल खरीद सकते हैं।