क्लाउड कंप्यूटिंग क्या होती है, साथ ही जानिए के बारे में अन्य जानकारी

1 minute read
क्लाउड कंप्यूटिंग

पिछले कुछ वर्षों में इंटरनेट ने काफी तरक्की की है और जब इंटरनेट आगे बढ़ चुका है तो यकीनन कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी भी आगे बढ़ गई है। कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी में क्लाउड कंप्यूटिंग का बहुत बड़ा महत्व है। क्लाउड कंप्यूटिंग एक नेटवर्क की तरह होता है जिससे डाटा तेजी से प्रोसेस हो सके। क्लाउड कंप्यूटिंग के जरिए कंप्यूटर में सेव डाटा को सिक्योर किया जा सकता है आज हम आपको क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़ी कई ऐसी बातें बताएंगे जो शायद आप नहीं जानते होंगे तो क्या पूरा ब्लॉग पढ़िए और इस क्षेत्र को अपने करियर के रूप में स्वीकार करने के बारे में सोचिए।

कोर्स का नामक्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स
कोर्स के प्रकारडिप्लोमा, सर्टिफिकेट, बैचलर्स, मास्टर
कोर्स अवधिबैचलर – 4 साल, मास्टर -1 से 2 साल
औसत शुल्कGBP 15,340- 16,000 (₹15-16 लाख)
नौकरी प्रोफ़ाइलक्लाउड आर्किटेक्ट, क्लाउड इंजीनियर, क्लाउड कंसल्टेंट, सीनियर सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट
औसत वेतनGBP 44,000- 45,000 (₹44-45 लाख)
This Blog Includes:
  1. क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है?
  2. क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग
  3. क्लाउड कंप्यूटिंग की आवश्यकता
  4. क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स 
  5. क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार 
  6. क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्सेज 
    1. क्लाउड कंप्यूटिंग सर्टिफिकेट कोर्स
    2. क्लाउड कंप्यूटिंग में डिप्लोमा कोर्स
    3. क्लाउड कंप्यूटिंग में बैचलर कोर्स
    4. क्लाउड कंप्यूटिंग मास्टर्स कोर्स
  7. क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज
  8. क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
  9. क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए योग्यता
  10. आवेदन प्रक्रिया
  11. आवश्यक दस्तावेज़
  12. क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  13. Cloud Computing में करियर स्कोप
    1. Cloud Computing सेक्टर में टॉप रिक्रूटर्स
  14. Cloud Computing के क्षेत्र में जॉब और सैलरी
  15. FAQs

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है?

क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से डाटा सस्टोरेज, डाटा प्रोसेसिंग और सॉफ्टवेयर जैसी सेवाओं का ऑनलाइन उपयोग कर सकते हैं। Cloud कंप्यूटिंग की सबसे खास बात यह है कि इसकी सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको किसी विदेशी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं होती। यह बहुत किफायती भी होता है। यही वजह है कि आजकल कई सारे बिजनेस क्लाउड कंप्यूटिंग की ओर आकर्षक हो रहे हैं। इससे उन्हें सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग, डाटा स्टोरेज आदि के लिए खुद के सरवर और इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्हें मेहनत करने के लिए स्टाफ आदि की आवश्यकता नहीं होती। 

क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग

क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग निम्नलिखित कारणों से किया जाता है :

  • क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग नए ऐप ऑफ सर्विस को बनाने में साथ ही उसके साथ-साथ डाटा को स्टोर व रिकवर करने में किया जाता है।
  • इसका उपयोग वेबसाइट और ब्लॉग को होस्ट करने में किया जाता है।
  • क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग करने से हम ऑडियो और वीडियो को स्ट्रीम कर सकते हैं।
  • सॉफ्टवेयर सर्फर्स को टाइम पर डिलीवर करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।
  • डाटा को एनालाइज करने में क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग किया जाता है।
  • यह प्रेडिक्शन बनाने में भी काम आता है।

क्लाउड कंप्यूटिंग की आवश्यकता

क्लाउड कंप्यूटिंग की आवश्यकता निम्न कारणों से पड़ती है :

  1. क्लाउड कंप्यूटिंग की आवश्यकता कॉस्ट को कम करने और सिक्योरिटी के लिए होती है।
  2. क्लाउड कंप्यूटिंग की आवश्यकता डाटा को सुरक्षित रखने में किया जाता है, वह ऐसा अपने हाई फीचर का उपयोग करके करता है।
  3. क्लाउड कंप्यूटिंग की आवश्यकता डिजास्टर रिकवरी में पड़ती है।
  4. क्लाउड कंप्यूटिंग के द्वारा आप डाक्यूमेंट्स पर पूरा कण्ट्रोल रख सकते हैं।

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स 

Cloud कंप्यूटिंग वर्तमान जॉब मार्केट को जानने के लिए एक आवश्यक तकनीकी स्किल है। समय के परिवर्तन के साथ, टेक्नॉलॉजी तेजी से बदल रहती है और टेक्नोलॉजी के भविष्य के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग के स्किल्स आवश्यक है। क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स क्या है उसकी सूचना दी गई है-

  • डेटाबेस 
  • प्रोग्रामिंग
  • एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस
  • मैट्रिक्स एंड एनालिसिस
  • नेटवर्क मैनेजमेंट 
  • क्लाउड सिक्योरिटी

क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार 

  1. प्राइवेट क्लाउड – यह एक ऐसा क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर है जो किसी विशेष आईटी संगठन के सभी अनुप्रयोगों को समर्पित रूप से होस्ट करता है ताकि डेटा पर उसका पूर्ण नियंत्रण हो, ताकि सिक्योरिटी को नुकसान की संभावना न के बराबर हो।
  2. पब्लिक क्लाउड – इस प्रकार के क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर को अन्य सेवा प्रदाताओं द्वारा होस्ट किया जाता है और जिन्हें बाद में सार्वजनिक किया जाता है। ऐसे क्लाउड में यूजर्स का कोई कंट्रोल नहीं होता और न ही वे इन्फ्रास्ट्रक्चर देख पाते हैं। उदाहरण के लिए, Google और Microsoft दोनों ही अपने स्वयं के क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर के मालिक हैं और बाद में जनता को एक्सेस देते हैं।
  3. कम्युनिटी क्लाउड – यह एक ऐसा क्लाउड है जहां पर दो या दो से अधिक संगठन आपस में मिलकर किसी ऐसे क्लाउड प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते हैं जहां वे हर सूचना आपस में साझा कर सके।
  4. हाइब्रिड क्लाउड – यह पब्लिक और प्राइवेट दोनों को मिलाकर बनाया जाता है। इसमें कुछ हिस्सा पब्लिक के लिए उपलब्ध होता है जिसे आम जनता प्रयोग कर सके, वही कुछ हिस्सा ऐसा होता है जिसे केवल संगठन एक्सेस दे सकते हैं। 

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्सेज 

Cloud Computing कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्टिफिकेट डिप्लोमा के रूप में उपलब्ध हैं, और नियमित इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी डिग्री कोर्स में एक वैकल्पिक के रूप में भी उपलब्ध हैं। 

क्लाउड कंप्यूटिंग सर्टिफिकेट कोर्स

क्लाउड कंप्यूटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स कुछ इस प्रकार हैं-

  • Cloud Computing Engineering and Management
  • Cloud Computing
  • Cloud Computing with AWS
  • FDP on Cloud Computing
  • Recent Advances in Network and Cloud Security

क्लाउड कंप्यूटिंग में डिप्लोमा कोर्स

क्लाउड कंप्यूटिंग में डिप्लोमा कोर्स कुछ इस प्रकार है-

  • Advanced Certification in Machine Learning and Cloud
  • Advanced Certification in Cloud Computing
  • PG Certification in Cloud and Devops
  • PG Certificate Program in Cloud Computing

क्लाउड कंप्यूटिंग में बैचलर कोर्स

Cloud Computing में बैचलर कोर्स कुछ इस प्रकार है-

  • BTech Cloud Technology
  • BTech Cloud Computing and Virtualization Technology
  • BTech CSE
  • BTech IT

क्लाउड कंप्यूटिंग मास्टर्स कोर्स

क्लाउड कंप्यूटिंग में मास्टर कोर्स कुछ इस प्रकार है-

  • MTech Cloud Computing
  • MTech CSE
  • MTech IT

आप AI Course Finder की मदद से भी अपनी रुचि के अनुसार कोर्सेज और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज

Cloud Computing कोर्स के लिए विदेश के कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज निम्नलिखित हैं-

Mega UniConnect, दुनिया का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको मिल सकता है स्टडी अब्रॉड रेप्रेज़ेंटेटिव्स से बात करने का मौका। 

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

Cloud Computing कोर्स के लिए भारत की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज निम्नलिखित हैं-

  • आईआईटी गुवाहाटी 
  • आईआईटी हैदराबाद 
  • आईआईटी रुड़की 
  • ईआई सिस्टम्स और आईआईटी वाराणसी 
  • मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • अन्ना यूनिवर्सिटी
  • डीटीयू नई दिल्ली 
  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा
  • एनआईटी कर्नाटक 

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए योग्यता

Cloud Computing कोर्स के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

बैचलर डिग्री के लिए

  • छात्रों को 12th को साइंस स्ट्रीम से कम से कम 50%-60% अंक के साथ पास करनी होगी।
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट IELTSTOEFL, PTE के अंक होने चाहिए।

मास्टर डिग्री के लिए

  • 4 साल का बैचलर्स डिग्री होना चाहिए।
  • कुछ विश्वविद्यालय कार्य अनुभव की मांग करते हैं।
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट IELTS,  TOEFL, PTE के अंक होने चाहिए।
  • यूके में कुछ विश्वविद्यालय मास्टर डिग्री में एडमिशन लेने के लिए एक अच्छा GMAT/GRE स्कोर की मांग करते हैं। 

क्या आपको IELTS और TOEFL की तैयारी में मदद और एक उचित मार्गदर्शन चाहिए, तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अपने टेस्ट में उमदा प्रर्दशन करें।

आवेदन प्रक्रिया

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स करने के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • उम्मीदवार क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। 
  • आवेदन करने के लिए छात्र पहले कोर्स से संबंधित विश्वविद्यालय कॉलेज का चुनाव करें।
  • जिस कॉलेज में वें आवेदन करना चाहते हैं उसके संबंधित वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करें।
  • रजिस्टर करने के बाद उन्हें लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से वे एप्लीकेशन फॉर्म खोल सकेंगे। 
  • एप्लीकेशन फॉर में मांगे जा रहे महत्वपूर्ण सूचना को भरे।
  • आवेदन पत्र 2 पन्नों का होता है। एक पन्ना सूचना के लिए और दूसरा दस्तावेज के लिए।
  • दस्तावेज जोड़कर अंत में शुल्क के साथ फॉर्म को जमा करें और फिर परिणाम की प्रतीक्षा।

यूके में क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है :

  • छात्र AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं। इसके बाद विशेषज्ञ हमारे साझा डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों के लिए आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे जहां आप स्वयं अपनी आवेदन प्रक्रिया की स्थिति देख सकते हैं।
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, प्रमाण पत्र और LOR और परीक्षा स्कोर आदि को इकट्ठा करना और संकलित करना है। 
  • आपका आवेदन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, विशेषज्ञ आवास, यूके के छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र ऋण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • एक बार जब आप आवेदन पत्र पूरा कर लेते हैं और जमा कर देते हैं, तो उसकी स्थिति का आंकलन करने के लिए आप आवेदन पत्र की स्थिति को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
  • एक बार सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद, विश्वविद्यालय आपके आवेदन का आकलन करेगा और आपको विभाग और आपकी पसंद के कोर्स के साथ एक स्थान प्रदान करेगा। आप आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं। यदि आप प्रस्ताव स्वीकार करना चुनते हैं तो आपको शुल्क का भुगतान करना होगा और अपनी स्थिति सुरक्षित करनी होगी। 
  • अपने सपनों के विश्वविद्यालय के साथ अपना स्थान स्वीकार करने के बाद, छात्र वीजा के लिए आवेदन शुरू होता है। अपना वीज़ा प्राप्त करने के बाद, आप विदेश के लिए रवाना हो सकते हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एग्जाम की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवश्यक दस्तावेज़

 Cloud Computing में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज़ होने आवश्यक हैं:

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार एजुकेशन लोन भी पा सकते हैं।

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाएं यहां दी गई हैं-

Cloud Computing में करियर स्कोप

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स का दायरा बढ़ रहा है क्योंकि भारत के साथ-साथ विदेशों में भी कंप्यूटर ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विशेषज्ञों की मांग है। क्लाउड कंप्यूटिंग इन-डिमांड कोर्स है, क्योंकि बड़े और छोटे दोनों संगठनों के कारण क्लाउड टेक्नोलॉजी की मांग भारत में लगातार बढ़ती जा रही है। क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्सेज और पेशेवर कार्य अनुभव में एमएससी की डिग्री के साथ उम्मीदवारों को विदेश में नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं। वे शीर्ष कंपनियों में बेहतर गुंजाइश रखने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग के सर्टिफिकेट कोर्स ऑनलाइन भी कर सकते हैं। क्लाउड कंप्यूटिंग उम्मीदवारों के लिए रोजगार के बहुत सारे अवसर पैदा होंगे। 

Cloud Computing सेक्टर में टॉप रिक्रूटर्स

  • Microsoft
  • Apple
  • Amazon
  • Oracle
  • Aditya Birla Group
  • Dell
  • Michael Page

Cloud Computing के क्षेत्र में जॉब और सैलरी

क्लाउड कंप्यूटिंग के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं। कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी glassdoor.in के अनुसार नीचे दी गई है:

जॉबसैलरी (GBP)
क्लाउड कंप्यूटिंग इंजीनियर 55-56 हजार (₹55-56 लाख)
क्लाउड आर्किटेक्ट90-95 हजार (₹90-95 लाख)
बिग डाटा एनालिस्ट 31-35 हजार (₹31-35 लाख)
साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट 53-55 हजार (₹53-55 लाख)
क्लाउड नेटवर्क इंजीनियर60-65 हजार (₹60-65 लाख)

FAQs

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स की अवधि क्या है? 

उत्तर – क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स की अवधि शिक्षा के स्तर पर निर्भर करती है। सर्टिफिकेट कोर्स कुछ घंटों से लेकर कुछ हफ्तों तक के होते हैं। डिप्लोमा कोर्स कुछ महीनों के लिए होते हैं। ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन कोर्स नियमित 4 वर्ष और 2 वर्ष के होते हैं। 

क्या मैं एसेक्स विश्वविद्यालय में पार्ट-टाइम मोड में cloud कंप्यूटिंग में एमएससी कर सकता हूं?

उत्तर – हां, क्लाउड कंप्यूटिंग में एमएससी को एसेक्स विश्वविद्यालय में 1-2 साल की अवधि के साथ पूर्णकालिक और अंशकालिक दोनों मोड में पेश किया जाता है।

लीड्स विश्वविद्यालय में क्लाउड कंप्यूटिंग में एमएससी में प्रवेश लेने के लिए सामान्य आवेदन की समय सीमा क्या है?

उत्तर – लीड्स विश्वविद्यालय में क्लाउड कंप्यूटिंग में एमएससी में प्रवेश लेने के लिए अंतिम अंतरराष्ट्रीय आवेदन की समय सीमा गुरुवार 30 जून 2022 है।

Cloud कंप्यूटिंग कोर्स पूरा करने के बाद औसत वेतन क्या है? 

उत्तर – औसत वेतन उम्मीदवार द्वारा चुने गए कोर्स के प्रकार पर निर्भर करेगा। सबसे कम वेतन क्लाउड सपोर्ट इंजीनियर का INR 7-7.5 लाख प्रति वर्ष होता हैं और उच्च अंत में क्लाउड आर्किटेक्ट INR 16-16.5 लाख प्रतिवर्ष कमाते हैं। 

आशा करते हैं कि क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में सभी जानकारियां आपको मिल गई होंगी। अगर आप इस कोर्स को विदेश की यूनिवर्सिटी से करने की इच्छा रखते हैं तो आज ही Leverage Edu के विशेषज्ञों से 1800 572 000 पर संपर्क कर 30 मिनट का मुफ्त सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*