बीए इंग्लिश लिटरेचर में क्यों करें?

1 minute read
बीए इंग्लिश लिटरेचर

शेक्सपियर, लियो टॉल्स्टॉय, एमिली ब्रोंटे और कई अन्य जैसे महान लेखकों ने साहित्य के क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया है। बीए इंग्लिश लिटरेचर आपको साहित्यिक इतिहास पर ज्ञान प्रदान तो करता ही है इसके अलावा इंग्लिश लिटरेचर कोर्स विभिन्न संस्कृतियों के बारे में जानकारी प्रदान करने में अहम भूमिका निभाता है। बीए इंग्लिश लिटरेचर की सहायता से आप अपने जीवन में कठिन प्रश्नों का एनालिसिस करने, अपने लेखन में सुधार करने, अपने करियर की स्किल्स को विकसित करने में भी सक्षम हो जायेंगे। इस ब्लॉग में हम बीए इंग्लिश लिटरेचर के कुछ करियर विकल्प, विश्व स्तर की यूनिवर्सिटीज़ तथा इसे चुनने के महत्व के बारे में बताने जा रहें हैं।

कोर्स का नामबीए इंग्लिश लिटरेचर (बीए अंग्रेजी साहित्य)
डिग्री टाइपबैचलर डिग्री कोर्स
अवधि3 या 4 वर्ष
प्रसिद्ध भारतीय यूनिवर्सिटीहिंदू कॉलेज, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली यूनिवर्सिटी आदि। 
प्रसिद्ध विदेशी यूनिवर्सिटीट्रेंट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल, यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग आदि। 
जॉब प्रोफ़ाइलजर्नलिस्ट, कंटेंट राइटर, एडिटर तथा पब्लिशर आदि। 

बीए इंग्लिश लिटरेचर क्या है?

बीए इंग्लिश लिटरेचर का पूरा नाम बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर है। यह एक तीन वर्ष के अंतराल वाला कोर्स है। बीए इंग्लिश लिटरेचर से आप हिस्ट्री, ओरिजिन और भाषा ने कैसे अपना विकास किया है, इस बात के बारे में अधिक समझ सकते हैं। इन सब के साथ-साथ यह नाटकों, ड्रामा तथा कविताओं पर भी ध्यान केंद्रित करता है। 

बीए इंग्लिश लिटरेचर को क्यों चुनें?

बीए इंग्लिश को चुनने के कुछ मुख्य कारण नीचे दिए हैं: 

  • बीए इंग्लिश लिटरेचर आपके लिए एक प्रेरणा और क्रिएटिविटी की दुनिया खोलता है। 
  • इसके साथ ही बीए इंग्लिश लिटरेचर उन सभी स्किल्स को विकसित करता है जो आप के इस वैश्विक पर्यावरण के लिए आवश्यक है। 
  • इंग्लिश लिटरेचर के अध्ययन से आपको यह पता लगाने का अवसर मिलता है कि किस प्रकार साहित्यिक कहानियों, कविताओं, उपन्यासों और नाटकों के माध्यम से दुनिया का बोध कराता है। 
  • इंग्लिश लिटरेचर सीखने से आपको लिखने, पढ़ने और एनालिसिस करने की अपनी क्षमता को तेज करने का भी मौका मिलता है। 

बी ए इंग्लिश लिटरेचर के लिए ज़रूरी स्किल्स

बीए इंग्लिश लिटरेचर के लिए ज़रूरी स्किल्स जो किसी विद्यार्थी के पास होनी चाहिए वे कुछ इस प्रकार हैं:

  • विद्यार्थी की पढ़ने, लिखने तथा एनालाइज करने में स्वयं की रुचि होनी चाहिए। 
  • इंग्लिश ग्रामर की अच्छी समझ होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि आपकी डिग्री इंग्लिश लैंग्वेज से जुड़ी है। 
  • क्रिएटिव थिंकिंग स्किल्स होना क्योंकि इसकी सहायता से आप नया लिखने में मदद मिलेगी, आपको इस एबिलिटी को सुधारने में कविताएं तथा निबंध पढ़ने में मदद मिलेगी। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज में फ्लूएंट होना, कोई भी विद्यार्थी जो इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री प्राप्त करना चाहता है उसे इंग्लिश लैंग्वेज बोलने में फ्लूएंट होना चाहिए। 
  • सिर्फ कागज पर ही नहीं बल्कि अपने विचारों को दूसरे के सामने, अपने शब्दों से भी प्रकट करना बेहद जरूरी है। 
  • लिखने में शौकीन होना, उन सभी विद्यार्थियों के पास ये आर्टिस्टिक स्किल होनी चाहिए जिससे की वे ऐसा कुछ क्रिएटिव लिख पाएं जो उन्होंने पहले सोचा ना हो। 

बीए इंग्लिश लिटरेचर के लिए सिलेबस

बीए इंग्लिश लिटरेचर कोर्स का करिकुलम और सिलेबस उस संस्थान तथा उस जगह के ऊपर निर्भर करता है जहां से आप अपनी पढ़ाई कर रहे हों। प्रत्येक देश के द्वारा सक्रिय रूप से वैश्विक लिटरेचर को विस्तार से कवर करने के साथ साथ अंग्रेजी लिटरेचर के अपने इतिहास को भी शामिल किया जाता है। आम तौर पर कोर और वैकल्पिक मॉड्यूल का एक बैलेंस्ड कॉन्बिनेशन होता है तथा आपके पास पढ़ने के विकल्प भी उपलब्ध होते हैं जो आप पढ़ना चाहते हैं। जॉन मिल्टन, चौसर, विलियम शेक्सपियर, चार्ल्स डिकेंस जैसे लोगों के साहित्यिक कार्यों को बीए इंग्लिश के सिलेबस में शामिल किया जाता है। 

जो विषय आमतौर पर बीए के सिलेबस में शामिल होते हैं वो नीचे दिए गए हैं:

  • विक्टोरियन लिटरेचर
  • अमेरिकन लिटरेचर
  • रीडिंग्स इन जेंडर एंड सेक्सुअलिटी
  • हिस्ट्री ऑफ इंग्लिश लिटरेचर
  • अफ्रीकन अमेरिकन लिटरेचर
  • वूमेंस राइटिंग्स
  • क्रिएटिव राइटिंग्स
  • इंग्लिश पोएट्री
  • कैंटेंप्ररी फिक्शन
  • यूरोपियन लिटरेचर
  • कैनेडियन लिटरेचर
  • रिनेसेंस टेक्स्ट्स
  • रिसर्च एंड क्रिटिसिज्म
  • लिटरेचर, लैंग्वेज एंड मीडिया

बीए इंग्लिश लिटरेचर के लिए कुछ प्रमुख विदेशी यूनिवर्सिटीज़

विश्व में कई ऐसी यूनिवर्सिटीज़ हैं जो बीए इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री ऑफर करती हैं तथा जिनकी विश्वस्तर पर अपनी पहचान है। नीचे कुछ ऐसी यूनिवर्सिटीज़ की सूची दी गई है जहां से आप अपनी बीए इंग्लिश लिटरेचर की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं:

यूनिवर्सिटी का नामलोकेशनकोर्सअवधि
यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंगयूकेArts and English Literature BA (Hons)4 वर्ष
यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंडऑस्ट्रेलियाBA (Hons) English Literature1 वर्ष
ट्रेंट यूनिवर्सिटीकेनेडाBA in English Literature3 वर्ष
यूनिवर्सिटी ऑफ वोलोंगोंगऑस्ट्रेलियाBachelor of Arts (English Literature)3 वर्ष
यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूलयूकेEnglish Literature BA (Hons)3 वर्ष
यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिनआयरलैंडBA (Hons) in English Literature4 वर्ष
ट्रिनिटी कॉलेज डबलिनआयरलैंडBA in English Literature 4 वर्ष
विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ विलिंगटनन्यू जीलैंडBachelor of Arts (BA) in English Literature3 वर्ष
यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्गअमेरिकाBA in English Literature3 वर्ष
यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न केलिफोर्नियाअमेरिकाBachelor of Arts in English4 वर्ष
क्वींस यूनिवर्सिटीकेनेडाBachelor of Arts (Honours) in English Language and Literature3 वर्ष

बीए इंग्लिश लिटरेचर के लिए कुछ प्रमुख भारतीय यूनिवर्सिटीज़

बीए इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री उपलब्ध करवाने वाले प्रमुख भारतीय संस्थान नीचे दिए गए हैं:

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी
  • मिरांडा हाउस, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • सेंट जेवियर कॉलेज, मुंबई
  • सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से 12वीं आर्ट्स के बाद उपरोक्त कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 किसी भी स्ट्रीम से बेसिक स्कूली शिक्षा पूरी करनी होगी। 
  • आवेदक का बाहरवीं में परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
  • कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं। विदेश में बैचलर्स के लिए SAT या ACT स्कोर्स की मांग की जाती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • हमारे एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे हमारे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए आपको जो परीक्षाएं देनी होंगी वे हैं:

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं 

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • MCAER CET
  • OUAT ET
  • ICAR AIEEA (PG)
  • CUCET
  • IPU CET 
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • BU MAT
  • RUET
  • NMU UG CET

बीए में लिटरेचर के बाद करियर विकल्प तथा जॉब प्रोफाइल

12वीं आर्ट्स के बाद विदेश में पढ़ाई के बाद आप करियर के ढेर सारे विकल्पों में से अपने लिए बेहतर का चयन कर सकते हैं। आप कानून, टीचिंग, पत्रकारिता जैसे क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं। नीचे कुछ करियर विकल्प दिए गए हैं- 

  • पत्रकार:  एक पत्रकार का काम होता है कि वह अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं तथा उनके पीछे की सच्चाई को लोगों तक पहुंचाएं। पत्रकारों की खासियत यह होती है कि वे हमेशा निडर, ईमानदार तथा साहसी होते हैं। यदि आपके पास इस चुनौतीपूर्ण कार्य को करने का साहस है तो आपको एक पत्रकार के कार्य को चुन सकते हैं। 
  • एडिटर:  आप बीए इंग्लिश लिटरेचर की डिग्री पूरी करने का बाद में कई पब्लिशिंग हाउस, डिजिटल कॉन्टेंट, मैगजीन्स तथा न्यूज पेपर के लिए एडिटर का कार्य ढूंढ सकते हैं। वहां आप अपने लेखन अनुभव, प्रूफ रीडिंग तथा एडिटिंग के अनुभव को बढ़ा सकते हैं। 
  • राइटर:  यदि आप के अंदर, अपने आप को रचनात्मक तरीके से या फिर अपने विचारों को लोगों के सामने अच्छे से प्रकार करने कि योग्यता है तो आप एक राइटर के कार्य को आसानी से कर सकते हैं। कई कंपनियां अपने यहां ऐसे ग्रैजुएट्स को लेती है जिन्होंने कॉन्टेंट राइटर, कॉपी राइटर, ब्लॉगर तथा रिपोर्टर के कार्य में रुचि दिखाई हो।  

अन्य करियर विकल्प भी हैं जैसे :

टॉप रिक्रूटर्स

  • Edelman
  • Adfactors Ltd.
  • The Times of India
  • The Telegraph
  • Deloitte
  • TCS
  • Capgemini
  • Pearson
  • Wipro

FAQs

अमेरिका में बीए इंग्लिश लिटरेचर की डिग्री कितने वर्षों की होती है?

अमेरिका में सामान्यतः बीए इंग्लिश लिटरेचर की डिग्री 3 से 4 वर्षों की होती है।  

बीए इंग्लिश लिटरेचर के लिए इंपोर्टेंट बुक्स?

बीए इंग्लिश लिटरेचर के नाम हैं:
1. द रिपब्लिक बाय प्लेटो
2. द रोवर बाय अफरा बेन
3. द प्रिंस बाय निकोलो मेकियावेली
4. द इलियाड बाय होमर
5. पोएटिक्स बाय एरिस्टोटल
6. मैकबेथ बाय विलियम शेक्सपियर

बीए इंग्लिश तथा बीए इंग्लिश लिटरेचर अलग-अलग कोर्स हैं क्या?

देखा जाए तो ये दोनों एक दूसरे से थोड़े से भिन्न विषय हैं बीए इंग्लिश लिटरेचर में साहित्य, कविताओं, नाटकों पर अधिक बल दिया जाता है। 

उम्मीद है, आपको बीए इंग्लिश लिटरेचर से रिलेटेड हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*