Latest News in Hindi 17 March 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। वहीं छात्रों को सुबह रोजाना देश-दुनिया, स्वास्थ्य, शिक्षण, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जरूर जानना चाहिए। इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 17 मार्च की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (17 March) बताई जा रही हैं।
This Blog Includes:
- आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (17 March)
- 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
- 5 News Headlines for School Assembly in Hindi
- स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
- आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (17 March)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (17 March) इस प्रकार हैंः-
- पीएम नरेंद्र मोदी आज 17 मार्च को नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग 2025 के 10वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।
- इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 का खिताब अपने नाम किया।
- भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ आज आर.जी. कर मामले में सुनवाई शुरू करेगी।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 17 मार्च को पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme 2025) के लिए ऐप लॉन्च करेंगी।
- पीएम मोदी आज नई दिल्ली में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ भारत-न्यूजीलैंड संबंधों पर चर्चा करेंगे।
- आज मनाया जाएगा सेंट पैट्रिक दिवस, यह एक वैश्विक उत्सव है जिसे आयरलैंड के संरक्षक सेंट पैट्रिक की याद में मनाया जाता है।
10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं;-
- NSA अजीत डोभाल और अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा की।
- दिल्ली सरकार ने राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने और पर्यावरण सुधार के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किए।
- मौसम विभाग ने झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, विदर्भ और उत्तरी तेलंगाना में गर्म हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया।
- प्रसिद्ध ओड़िया कवि और विद्वान रमाकांत रथ का 90 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
- उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
- खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने अहमदाबाद में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का नेतृत्व किया।
- मेरठ के बड़े व्यापारिक केंद्र बेगमपुल में शहर का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड नमो भारत स्टेशन का निर्माण कार्य जारी।
- दिल्ली विधान सभा 18 मार्च से नव-निर्वाचित सदस्यों के लिए दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
- प्रसार भारती को वर्ष 2024 में हॉकी के प्रसारण और संवर्धन में योगदान के लिए जमन लाल शर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें – डेली करेंट अफेयर्स 2025
5 News Headlines for School Assembly in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं;-
- दिल्ली पुलिस ने पहली बार थाना प्रभारी (SHO) के पदों के लिए परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया। अब तक SHO की नियुक्ति केवल सीनियरिटी और अनुभव के आधार पर होती थी।
- ‘SBI रिसर्च’ की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार भारत पर US ट्रेड रेसिप्रोकल टैरिफ का प्रभाव न के बराबर पड़ेगा।
- गृह मंत्रालय ने देश की सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले 67 प्रतिबंधित संगठनों की नवीनतम सूची जारी की।
- दिल्ली पुलिस के विशेष अभियान के तहत दिल्ली-NCR में 7 अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी पकड़े गए।
- आतंकवाद-रोधी मुद्दों पर आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की प्लस (ADMM-प्लस) विशेषज्ञ कार्य समूह (EWG) की 14वीं बैठक 19 और 20 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें – School Assembly News Headlines: 17 March 2025
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-
- महाराष्ट्र में राज्य विधान परिषद की पांच सीटों के लिए 27 मार्च को उपचुनाव होगा।
- दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 से 26 मार्च तक चलेगा।
- गृह मंत्री अमित शाह ने कोकराझार, असम में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित किया।
- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तमिलनाडु में दो प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण समूह शुरू करने की घोषणा की।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-
- स्टुअर्ट यंग (Stuart Young) 17 मार्च को त्रिनिदाद और टोबैगो के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
- तीन दिवसीय आसियान गेमिंग शिखर सम्मेलन 17 मार्च को फिलीपींस की राजधानी मनीला के शांगरी-ला फोर्ट में शुरू हुआ।
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करेंगे।
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी और अमरीकी पॉडकास्टर व AI शोधकर्ता लेक्स फ्रिडमैन का पॉडकास्ट साझा किया।
- अमेरिका में ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान और अफगानिस्तान सहित 43 देशों के नागरिकों के खिलाफ नए यात्रा प्रतिबंध लगाएगा।
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (Today’s Sports News in Hindi) इस प्रकार हैंः-
- कबड्डी विश्व कप 2025 आज से इंग्लैंड में शुरू हुआ, बता दें कि भारतीय पुरुष टीम का पहला मुकाबला इटली से होगा। यह मैच आज शाम 5:30 बजे शुरू होगा।
- KKR ने आईपीएल 2025 के 18वें सीजन के लिए उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के रूप में चेतन सकारिया को चुना।
- भारत ने इटली में विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में 8 स्वर्ण, 18 रजत और 7 कांस्य सहित कुल 33 पदक जीते।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का सुविचार इस प्रकार है;-
मुस्कुराते रहो, क्योंकि जीवन एक खूबसूरत चीज है और इसमें मुस्कुराने के लिए बहुत कुछ है। – मर्लिन मुनरो
संबंधित ब्लाॅग्स
- स्कूल असेंबली के लिए 16 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 15 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 14 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 13 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 12 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 11 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 10 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 9 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 8 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 7 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 6 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 5 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 4 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 3 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 2 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 1 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (17 March) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।