ITI Full Form in Hindi : जानिये आईटीआई की फुल फॉर्म क्या है और इसके लिए योग्यता?

1 minute read
117 views
Hindi Blog Covers (5)

आईटीआई बिजनेस टेक्नोलाॅजी कोर्स होता है, जिसे 10वीं और 12वीं के बाद किया जा सकता है। आईटीआई की फुल फाॅर्म (Industrial Training Institute, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) होती है। आईटीआई कोर्स के तहत मैथ और फिजिक्स की भी स्टडी करनी होती है। इस ब्लाॅग ITI full form in hindi में हम आईटीआई के बारे में जानेंगे।

आईटीआई की फुल फॉर्म क्या है?

आईटीआई की फुल फाॅर्म (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट), इंग्लिश में ITI की फुल फाॅर्म (Industrial Training Institute) होती है। 

आईटीआई में कौन-कौन सी ट्रेड हैं?

ITI full form in hindi में आईटीआई की कुछ प्रमुख ट्रेड की लिस्ट नीचे दी गई हैः

  • Electronic Mechanic
  • Electrical
  • Fitters
  • Welder
  • Plumber
  • Electrician
  • Stenography 
  • Computer Operating & Programming Assistant
  • Mechanic Motor Vehicle (MMV)
  • Basic Cosmetology
  • Human Resource Executive
  • Leather Goods Maker
  • Litho Offset Machine MinderHealth Safety and Environment
  • Health Sanitary Inspector
  • Horticulture
  • Hospital Housekeeping
  • Marketing Executive
  • Multimedia Animation and Special Effects.

यह भी पढ़ें : आईटीआई स्टेनो कोर्स के बारे में

आईटीआई की अवधि क्या है?

ITI full form in hindi में आईटीआई कोर्स की अवधि नीचे तालिका में बताई गई हैः

कोर्स अवधि
सर्टिफिकेट 3, 6 माह से 2 साल तक
डिप्लोमा 1 से 2 साल तक

आईटीआई की फीस कितनी होती है?

आईटीआई के कोर्सेज की फीस इंस्टिट्यूट्स के हिसाब से जाती है। फीस प्रति वर्ष 5 हजार से शुरू होती है और निजी कॉलेज के लिए 50 हजार प्रति वर्ष तक जाती है। सरकारी काॅलेजों में फीस अलग होती है और प्राइवेट काॅलेजों की तुलना में कम होती है।

आईटीआई के लिए योग्यता क्या है?

आईटीआई के कोर्सेज अलग-अलग होते हैं। ITI full form in hindi में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज की योग्यता नीचे बताई गई हैः

  • कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना चाहिए। कुछ कोर्सेज के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • कुछ कोर्सेज के लिए 12वीं कंप्लीट होना चाहिए। 
  • न्यूनतम आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • सरकारी कॉलेजों के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ सकता है।

FAQs

आईटीआई के लिए शुरुआती योग्यता क्या है?

8वीं पास और 10वीं पास।

आईटीआई की अवधि क्या है?

3, 6 माह से लेकर 1 से 2 साल तक।

आईटीआई की फुल फॉर्म क्या है?

आईटीआई की फुल फाॅर्म (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) है।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग ITI full form in hindi में आपको आईटीआई की फुल फाॅर्म क्या है के बारे में जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह ब्लॉग पसंद आया है, तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert