एडिटर कैसे बनें?

2 minute read
135 views
Leverage-Edu-Default-Blog

किसी भी समाचार या प्रसारण संगठन (ब्रॉडकास्ट ग्रुप) में डेस्क का प्रभारी (कार्य संभालने वाला पद) के पद को उस समूह का एडिटर पद कहा जाता है। इसके द्वारा आम जनता को दिखाए जाने वाले प्रकाशन तथा प्रसारण के लिए चुने जाने वाले समाचारों का चयन किया जाता है। जिस समाचार को लोगों तक पहुंचाना है उसकी निगरानी भी करता है। इस ब्लॉग में आप जानेंगें कि editor kaise bane विस्तार से।

पद  एडिटर
संबंधित पढ़ाई मास कम्युनिकेशन, इंग्लिश, जर्नलिज्म, लिबरल आर्ट्स 
सालाना एवरेज सैलरी INR 7–8 लाख
एडिटर बनने के लिए अनुभव 8–10 वर्षों का अनुभव पत्रकारिता के क्षेत्र में  
फारेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज GRE, TOEFL या IELTS का प्रमाण पत्र, सभी पूर्व डिग्री प्रमाण पत्र। 
संबंधित स्ट्रीम  विद्यार्थी जर्नलिज्म से संबंधित डिग्री में एडमिशन लेने के लिए किसी भी स्ट्रीम से प्रवेश ले सकते हैं। 
कैरियर ऑप्शन -Hindustan Times
-Headlines Today
-Aaj Tak
-Dainik Bhaskar
-The Hindu
-NDTV
मुख्य कार्य कंपनी का हेड, तथा सभी प्रकार की न्यूज की लिए जिम्मेदार

एडिटर कौन होते हैं?

किसी भी न्यूज चैनल कंपनी या फिर किसी न्यूज पेपर कंपनी, समाचार वेबसाइट में वह व्यक्ति जो नए रिपोर्टरों को लीड करता है तथा पुराने रिपोर्टरों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के निर्देश देता है, वह व्यक्ति एडिटर कहलाता है। एडिटर एक प्रधान संपादक होता है, जिसको हम एक मुख्य संपादक के नाम से जानते हैं। किसी भी प्रकार की न्यूज का संचालन एवं उसके लिए बनाई गई नीतियों की अंतिम जिम्मेदारी एडिटर के पास ही होती है। एडिटर पूरी टीम का बॉस होता है। एडिटर उस न्यूज नेटवर्क की टीम के सबसे वरिष्ठ (सीनियर) लोगों में से एक होता है, तथा ये अपने अनुभव से नए लोगों को सिखाने का कार्य भी करते हैं।

एडिटर कोर्स क्यों चुनें?

एक एडिटर बनने के लिए आपको मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म (पत्रकरिता) का कोर्स करना पड़ता है। आजकल के युवाओं में मीडिया और मास कम्युनिकेशन के लिए इंट्रेस्ट और भी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में इस एडिटर बनने क्यों चुनें इसके लिए नीचे मुख्य कारण दिए गए हैं-

  • मास कम्युनिकेशन एक रोमांचक तथा तेज गति से बढ़ने वाला क्षेत्र है। 
  • एक मास कम्युनिकेशन के छात्र के रूप में आपको यह जानने को मिलेगा कि किस प्रकार से मीडिया काम करता है और इससे हमारा समाज सामाजिक रूप से तथा कल्चरली किस प्रकार से प्रभावित होता है। 
  • मास कम्युनिकेशन के कोर्स के दौरान आपको हिस्ट्री, थ्योरी तथा क्रिटिसिज्म के बारे में अधिक जानने को मिलेगा। किस प्रकार अर्थव्यवस्था को सही तरीके से चलाने के लिए मास कम्युनिकेशन के माध्यमों का प्रयोग किया जाता है। 
  • पूरी दुनिया आज मीडिया पर इतनी निर्भर हो चुकी है कि इस क्षेत्र में आपके पास करियर की अच्छे अवसर उपलब्ध हैं। 
  • इस कार्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी विशेष प्रकार की योग्यता कि आवश्यकता नहीं है। आप किसी भी क्षेत्र से चाहे वह आर्ट्स हो या साइंस दोनो से अपनी डिग्री पूरी कर सकते हैं, इससे आपके प्रदर्शन पर भी फर्क नही पड़ेगा। 
  • इस कोर्स से आपका दुनिया की अवधारणाओं (कांसेप्ट) को समझने में नया नजरिया प्राप्त होता है।
  • भारत में एक न्यूज़ एडिटर सालाना औसतन INR 10-15 लाख तक कमाता है।

एडिटर का कार्य सीखने के लिए स्किल्स

Editor kaise bane जानने के साथ-साथ यह जानना भी आवश्यक है कि इस पद के लिए किन-किन स्किल्स की आवश्तकता होती है, जो कि इस प्रकार है:

  • क्या आपके पास जिज्ञासु दिमाग और कहानी सुनाने का जुनून होना आवश्यक है।
  • आप को क्रिएटिव, एनालिटिकल और किसी कार्य के विवरण (डिस्क्रिप्शन) में अच्छा होना चाहिए।
  •  आपके पास लिखित और बोली जाने वाली भाषा की अच्छी स्किल होनी चाहिए।
  • आप के पास प्रेशर और डेडलाइन में अच्छा काम करने की स्किल होनी चाहिए।
  • आप के पास लोकल और ग्लोबल स्तर पर मीडिया माध्यमों को अच्छे से ऑब्जर्व करने की स्किल होनी चाहिए।
  • आप के पास लोगों को सूचित करने, शिक्षित करने या उनका मनोरंजन करने की स्किल होनी जरूरी है।
  • आपके पास एक अच्छे टीम बिल्डर तथा जानकारी देने वाले लोगों का विश्वास पाने की स्किल होनी चाहिए क्योंकि कई बार ऐसी खबरे भी बाहर आती हैं जिनकी जानकारी बताने वाले लोगों को खतरा होता है।

न्यूज एडिटर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

Editor kaise bane जानने के साथ-साथ यह जानना भी आवश्यक है कि इसके पीछे क्या प्रोसेस रहता है, जो कि इस प्रकार है:

  • एक न्यूज एडिटर बनने के लिए न्यूज कोई डायरेक्ट एजुकेशन या डिग्री नहीं है लेकिन आप इसके लिए उससे संबंधित विषयों जैसे मास कम्युनिकेशन में डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपके पास इंग्लिश, जर्नलिज्म का विकल्प भी उपलब्ध है इसके अलावा लिबरल आर्ट्स की कोई भी डिग्री विशेष रूप से राइटिंग में कंसंट्रेशन के साथ।
  • कॉलेज में रहते हुए, आप अन्य अवसरों की तलाश करें जो आपको अखबार का अनुभव दें, जैसे कि कॉलेज के अखबार या इंटर्नशिप के लिए काम करना।
  • अनुमानित नौकरी वृद्धि के साथ आप कम से कम स्नातक की डिग्री के साथ अपने अवसरों को आसानी से बढ़ा सकते हैं।
  • अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आप किसी न्यूज चैनल या न्यूज पेपर के लिए न्यूज रिपोर्टर का काम कर सकते हैं तथा अपने कार्य के लिए अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

कुछ प्रमुख एडिटर कोर्सेज

देश विदेश के अलग-अलग शहरों में पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन के सरकारी और गैर सरकारी इंस्टीट्यूट मौजूद हैं वहां से आप अपने लिए इन कोर्सेज में से कुछ कोर्स को चुन सकते हैं –

  • An introduction to journalism, broadcasting, public relations, advertising
  • Principles of communication
  • Law and ethics in mass communication
  • Media, culture and society
  • Presentation skills
  • Desktop publishing
  • Communication theory
  • Intercultural communication
  • Marketing communications
  • Media technology and practices
  • Crisis management
  • Research methods
  • Diploma in Broadcast Media
  • Diploma in Mass Communication
  • Bachelor of Corporate Communication (Hons)
  • BA (Hons) Mass Communication
  • Bachelor of Communication 
  • Bachelor of Arts (Hons) English and Public Relations 
  • Bachelor of Mass Communication (Hons)

आप हमारे AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

एडिटर बनने के लिए बेस्ट विदेशी यूनिवर्सिटीज

विश्व में कई सारी ऐसी यूनिवर्सिटीज है जो कि जर्नलिज्म, कम्युनिकेशन और पब्लिक रिलेशन में डिप्लोमा या अन्य कई प्रकार की डिग्रियां प्रदान करती हैं, उनमें से कुछ प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न केलिफोर्निया, अमेरिका

  • MS in Communication Data Science
  • MA in Public Relations and Advertising
  • MCG in Communication Management 
  • MA/MS in Specialized Journalism
  • MS in Digital Social Media

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका

  • MA in Communication
  • MA in journalism

द यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट ऑस्टिन, अमेरिका

  • MA in Journalism

यूनिवर्सिटी ऑफ एमस्टरडम, नीदरलैंड्स

  • New media and design culture
  • Television and cross–media culture

यूनिवर्सिटी ऑफ जुरिक, स्विटजरलैंड

  • Master of Arts in Social Sciences

लुडविग मैक्सीमिलियन यूनिवर्सिटी ऑफ मुनिक, जर्मनी

  • M.Sc. in Media, Management and Digital Technoligies

द लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस, UK

  • MSc Media and Communications
  • MSc Gender, Media and Culture
  • MSc Media and Communication Governance
  • MSc Strategic Communications
  • MSc Global Media

मेकगिल यूनिवर्सिटी, कनाडा

  • MA and degrees in Communication Studies

क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, ऑस्ट्रेलिया

  • Master’s program in Digital Communication

द लिवरपूल यूनिवर्सिटी

  • MA in Media, Culture and Everyday Life
  • MSc in Data Science and Communication
  • MA in Media, Data and Society
  • MSc in Strategic Communication
  • MA in Screen Studies
  • MA in Media and Politics

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

एडिटर बनने के लिए बेस्ट भारतीय यूनिवर्सिटी

एडिटर बनने के लिए आपके पास कई भारतीय यूनिवर्सिटीज के ऑप्शन उपलब्ध हैं, जहां से आप मीडिया या उससे संबंधित विषय से अपनी डिग्री प्राप्त कर सकते हैं–

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन
  • सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, पुणे
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद
  • एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म, चेन्नई
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, द्वारका
  • लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • मनीपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मनीपाल

मीडिया अध्ययन के लिए योग्यता

Editor kaise bane जानने के साथ-साथ यह भी जानिए कि इसके लिए योग्यता क्या है-

बैचलर डिग्री के लिए

  • विद्यार्थियों को 12वी कक्षा में या इसके बराबर डिप्लोमा में कम से कम 55% अंको के साथ पास होना आवश्यक है। 
  • किसी भी विषय में कोई बैकलॉग या फिर सप्लीमेंट्री नही होनी चाहिए।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।

मास्टर डिग्री के लिए

  • मास्टर डिग्री के लिए एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी को संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री का प्रमाण देना आवश्यक है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।
  • GRE अंक भी आवश्यक हैं।

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

मीडिया में किसी बैचलर डिग्री में एडमिशन लेने के लिए कई यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट लेती है उसके अलावा कई यूनिवर्सिटीज ऐसी भी हैं जो मेरिट के आधार पर सलेक्शन करती हैं। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए इन पॉइंट्स पर नजर डाल सकते हैं–

  • कई सारी यूनिवर्सिटीज जैसे की दिल्ली यूनिवर्सिटी या अन्य, अपने यहां विद्यार्थियों को एडमिशन देने के लिए स्टैंडर्ड एंट्रेस एग्जाम करवाती है। 
  • B.A. में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करना जरूरी है। 
  • एंट्रेंस एग्जाम के बाद यूनिवर्सिटीज की तरफ से जो विद्यार्थी योग्य होते हैं उसके लिए लिस्ट जारी की जाती है। 
  • विद्यार्थियों को सलाह के एडमिशन प्रोसेस तथा फीस जमा करने के बाद सीट अलॉट कर दी जाती है। 

विदेशी यूनिवर्सिटीज से संबंधित आवेदन प्रक्रिया

Editor kaise bane जानने के साथ-साथ यह भी जानना आवश्यक है कि किसी भी फॉरेन यूनिवर्सिटी में अप्लाई करने की प्रक्रिया क्या है, जो इस प्रकार है:

  • अच्छे अंको तथा रैंक के साथ अपनी हायर सेकंडरी एजुकेशन कंप्लीट करें। 
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं तथा अपनी पात्रता तथा एडमिशन के लिए आवश्यक सूचना प्राप्त करें। 
  • अपनी इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट के स्कोर की जांच करें। 
  • अपनी रैंक के अनुसार यूनिवर्सिटी को चुनकर उसके लिए अप्लाई करें। 
  • अन्य सभी जरूरी दस्तावेजों जैसे की पूर्व डिग्री प्रमाण पत्र तथा पहचान पत्र एकत्र करने के बाद स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई करें।
  • अपने द्वारा चुने गए कोर्स की पहले सेमेस्टर की ट्यूशन फीस जमा कराएं।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज 

Editor kaise bane जानने के साथ-साथ यह भी जानना आवश्यक है कि किसी भारतीय या फॉरेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए किन-किन आवश्यक दस्तावेजों की ज़रूरत होती है, जो इस प्रकार हैं: 

  • बैचलर्स डिग्री कोर्स के लिए 12वीं कक्षा में पर्याप्त अंको से उत्तीर्ण होने का प्रमाण। 
  • मास्टर्स डिग्री में प्रवेश लेने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री का प्रमाण। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS तथा TOEFL के टेस्ट अंक। 
  • लिखित स्टेटमेंट
  • सभी पहचान के प्रमाण 
  • पासपोर्ट
  • SOP और LOR

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

टॉप रिक्रूटर्स

आप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद न्यूज से संबंधित कंपनी या न्यूज पेपर में रिपोर्टर या फिर अन्य पोजीशन पर कार्य करके कुछ वर्षों तक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। कई ऐसी न्यूज कंपनीज है जहां से आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं जैसे कि-

  • Hindustan Times
  • Headlines Today
  • Aaj Tak
  • Dainik Bhaskar
  • The Hindu
  • Nav Bharat Times
  • ABP News
  • Zee news
  • NDTV
  • The Times of India
  • Jansatta

सैलरी

Editor kaise bane जानने के बाद अब यह जानना भी आवश्यक है कि इनकी सालाना औसत सैलरी कितनी होती है। एक न्यूज़ एडिटर की सालाना औसत सैलरी उसके लेवल के अनुसार नीचे टेबल में दी गई है-

लेवल सालाना औसत सैलरी (INR)
एंट्री-लेवल 3-4 लाख
मिड-लेवल 4-5.5 लाख
एक्सपेरिएंस्ड 6-7 लाख

FAQs

इंडिया में एडिटर की सैलरी कितनी होती है?

इंडिया में किसी भी न्यूज एडिटर की एवरेज सैलरी INR 7–8 लाख होती है। एक्सपीरियंस तथा कार्य के आधार पर यह और भी अधिक हो सकती है।

क्या एडिटर न्यूज कंपनी में हेड होता है?

जी हां, न्यूज एडिटर उस कंपनी में हेड होता है तथा जो भी न्यूज जारी की जाती है इसके लिया जिम्मेदार होता है।

एडिटर बनने के लिए कितने वर्षों का समय लगता है?

आप को अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद किस न्यूज कंपनी में एक इंटर्न के तौर पर, एक पार्ट टाइम रिपोर्टर या उससे संबंधित दूसरे क्षेत्र में कुछ वर्षों का अनुभव प्राप्त करना होगा।

उम्मीद है कि आपको हमारे इस ब्लॉग में editor kaise bane से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि आप विदेश में जर्नलिज्म का कोर्स करना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 30 मिनट तक फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

15,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert