प्रोडक्शन इंजीनियरिंग क्या है और कैसे करें?

1 minute read
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग

क्या आपने कभी बायो मैग्नेटिक ईयर स्टिकर्स का प्रयोग किया है जिनकी सहायता से वजन कम मदद करते हैं? क्या आपने 3D प्रिंटर देखा है जिनकी सहायता से आप एक ही क्लिक में थ्री डाइमेंशनल ऑब्जेक्ट बना सकते हैं? इस तरह के सभी उत्पादों का निर्माण प्रोडक्शन इंजीनियर करते हैं। ये सभी उपकरण इंजीनियरिंग के टेक्निकल क्षेत्र द्वारा लाए गए अग्रणी आविष्कार हैं।  टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के साथ मिक्सड क्रिएटिविटी के लिए प्रोडक्शन इंजीनियरिंग उच्च के गुणवत्ता वाले उत्पादों के निर्माण में शामिल विभिन्न प्रक्रियाओं के डिजाइन, प्रोजेक्ट, मैनेजमेंट और डेवलपमेंट से संबंधित है। इस ब्लॉग में हम आपको प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के बारे में बताने जा रहे हैं। 

कोर्स का नामप्रोडक्शन इंजीनियर
बैचलर डिग्री की अवधि 3 वर्ष
मास्टर्स डिग्री की अवधि 2 वर्ष
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन, यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीजकॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, त्रिवेंद्रमस्कूल ऑफ इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून, आईआईटी कानपुर
टॉप एंप्लॉयर्सऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री, रिफाइनिंग इंडस्ट्री, आईटी कंपनीज आदि।

प्रोडक्शन इंजीनियरिंग क्या होती है?

प्रोडक्शन इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग का ही एक एक सबसेट है। प्रोडक्शन इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग के नाम से भी जाना जाता है। प्रोडक्शन इंजीनियरिंग मैनेजमेंट और मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी को जोड़ती है।प्रोडक्शन इंजीनियरिंग इंटरडिसिप्लिनरी कोर्स है, यह क्षेत्र विविध स्पेशलाइजेशन विकल्पों के साथ आपको एक विस्तृत कैरियर स्पेक्ट्रम प्रदान करता है। जिस भी जगह पर उत्पाद और उत्पादन प्रक्रियाएँ शामिल होती है वहां एक प्रोडक्शन इंजीनियर को आसानी से जॉब मिल सकती है।

प्रोडक्शन इंजीनियर स्किल्स

प्रोडक्शन इंजीनियर के लिए इंपोर्टेंट स्किल्स नीचे दी गई है:

  • इंजीनियरिंग में डिग्री
  • एमएस ऑफिस में प्रोफिशिएंसी
  • CAD सॉफ्टवेयर के साथ एक्सपीरियंस
  • स्ट्रॉन्ग लीडरशिप एबिलिटी
  • प्रेशर में डिसीजन लेने की एबिलिटी
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • ऑर्गनाइजेशनल स्किल्स 

प्रोडक्शन इंजीनियरिंग कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड

प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है जिसकी सहायता से आप अपनी योजना बना सकते हैं:

  • स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और खासकर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आपके मुख्य विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी जैसे विषयों से होने चाहिए।
  • स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद प्रोडक्शन इंजीनियर बनने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर GSAT, DSAT तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SATACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप BE या B.Sc जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में B.Sc. डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है। 
  • स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें:  प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं। 
  • स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप मैनेजमेंट में MBA जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है। 

टॉप कोर्सेज

प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के लिए टॉप कोर्सेज निम्न प्रकार से हैं:

डिप्लोमा कोर्सेज

  • Diploma in Industrial and Production Engineering (3 years)
  • Diploma in Production Engineering (1 year)

बैचलर डिग्री कोर्सेज 

  • B.E./ B.Tech in Industrial and Production Engineering (4 years)
  • B.E./ B.Tech in Production Engineering (4 years)

मास्टर डिग्री कोर्सेज

  • M.Sc in Design and Production Engineering (2 years)
  • M.Sc in Product Design and Manufacturing (2 years)
  • M.Sc in Production Engineering (2 years)
  • M.Sc in Production Management (2 years)

पीएचडी कोर्सेज

  • Doctor of Philosophy in Production Engineering (3 years)

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के लिए कुछ महत्वपूर्ण विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के नाम नीचे दिए गए हैं जहां से आप इस क्षेत्र में स्पेशलाइज कोर्स को पढ़ सकते हैं:

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज के नाम निम्न हैं:

  • मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कर्नाटक
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
  • भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, पुणे महाराष्ट्र
  • कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, त्रिवेंद्रम
  • स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून
  • आईआईटी कानपुर
  • ओसमानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
  • डिफेंस इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, पुणे
  • राजालक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज, चेन्नई
  • एनआईएमएस यूनिवर्सिटी जयपुर

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में  किसी कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेजके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की आवश्यकता होती है।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स कर लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • MCAER CET
  • OUAT ET
  • ICAR AIEEA (PG)
  • CUCET
  • IPU CET 
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • BU MAT
  • RUET
  • NMU UG CET
  • GSAT
  • LUCSAT
  • AIMA UGAT

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें

प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के लिए टॉप बुक्स निम्न प्रकार से है:

बेस्ट बुक्स लेखक का नामयहां से खरीदें
सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट लाइनपैट्रिक डोनोहोयहां से खरीदें
मॉडर्न रिकॉर्डिंग टेक्नीक्सडेविड माइल्स ह्यूबरयहां से खरीदें 
इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग मार्टलैंड टी तेसलांगयहां से खरीदें
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग पीसी शर्मायहां से खरीदें
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग स्रीरामुलु मायोनिकुंटायहां से खरीदें

करियर स्कोप 

प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद आप मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं या फिर एमबीए जैसे अन्य मैनेजमेंट कोर्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में अच्छे करियर के विकल्प उपलब्ध हैं:

एम्प्लॉयमेंट एरियाज 

  • ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री
  • कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री
  • रिफाइनिंग इंडस्ट्री
  • आईटी कंपनीज
  • फार्मास्यूटिकल
  • रिसर्च लैब्स
  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर
  • ट्रैवल
  • हेल्थ
  • स्पोर्ट्स

टॉप रिक्रूटर्स

  • HCl Technologies Limited
  • Hetero Drugs Limited
  • Sandhar Technologies
  • Aditya Birla group
  • Larsen ans Turbo
  • TATA Sons
  •  Reliance Industries
  • Sterlite Industries
  • National Thermal Power Corporation 

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार प्रोडक्शन इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद में जॉब प्रोफाइल तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है:

जॉब प्रोफाइल एवरेज सैलरी पैकेज (INR में)
सुपरवाइजर3 से 4 लाख
असिटेंट मैनेजर4 से 5 लाख
प्रोडक्शन इंजीनियर 5 से 7 लाख
प्रोडक्शन मैनेजर8 से 10 लाख
क्वालिटी एनालिस्ट 5 से 6 लाख

FAQs

प्रोडक्शन इंजीनियर को किस क्षेत्र में सबसे अधिक रोजगार मिलते हैं?

प्रोडक्शन इंजीनियर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में सबसे अधिक रोजगार मिलते हैं। 

क्या प्रोडक्शन इंजीनियरिंग मांग वाला क्षेत्र है?

हां, बढ़ती इंडस्ट्री तथा बिज़नेस के कारण इस क्षेत्र में रोजगार की मांग बढ़ी है। 

प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के लिए कौनसा स्ट्रीम चुनना चाहिए? 

प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के लिए आप बारहवीं के बाद साइंस स्ट्रीम से अपनी पढ़ाई पूरी करके बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। 

उम्मीद है प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*