Biomedical Service Engineer कौन होते हैं और इस प्रोफेशन में आगे कैसे बढ़ें?

2 minute read
News 2023 09

समय-समय के साथ इंसानी जीवन में कई प्रकार के बदलाव आए जिसमे हमने सभ्यताओं का विकास और विध्वंश, इंसानी व्यवस्थाओं में टकराव और साथ ही हर एक शताब्दी में मानवता को निगल जाने वाली किसी न किसी महामारी का मानव जीवन पर निरंतर पड़ता प्रकोप देखा। महामारियों के प्रकोप से मानव जीवन को अलग-थलग होते देखा तो वहीं इंसानी जीवन ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए हर महामारियों का डटकर सामना करना सीखा जिसका हाल ही में ताजा उदाहरण कोविड महामारी का है।

समय के साथ चिकित्सा क्षेत्र में कई प्रकार की क्रांति आयी है जिसने चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत किया जिसमें से एक है: तकनीक का प्रयोग करते हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सहायता से बीमारी का सही से पता लगाना व रोग का जड़ से इलाज करने की दिशा में काम करना। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग सिद्धांतों का पालन करते हुए शारीरिक संरचना व इसके मूलभूत गुणों का अध्यन करने के बाद आप biomedical service engineer बनने की दिशा में आगे बड़ सकते है और यही इस ब्लॉग को लिखने के पीछे का उद्देश्य है।

पद बायोमेडिकल इंजीनियर
कोर्स डिप्लोमा 
कोर्स का पूरा नाम डिप्लोमा इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग 
परिक्षा का प्रकार सेमेस्टर 
कोर्स की अवधि ३ वर्ष 
प्रमुख कंपनियां Wipro GE Medical System, Wipro Biomedical, Recorders & Medicare Systems (P) Ltd., BPL Healthcare, Electrocare System & Services Pvt. Ltd., Instromedix (India) Pvt. Ltd.
This Blog Includes:
  1. किन्हें कहते हैं बायोमेडिकल इंजीनियर?
  2. बायोमेडिकल इंजीनियर क्यों बनें?
  3. बायोमेडिकल इंजीनियर की जिम्मेदारियां क्या होती हैं?
  4. बायोमेडिकल इंजीनियर बनने के लिए स्किल्स क्या चाहिए?
  5. बायोमेडिकल इंजीनियर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड जानिए
  6. बायोमेडिकल इंजीनियर बनने के लिए कोर्सेज की लिस्ट
  7. बायोमेडिकल इंजीनियर्स बनने के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
  8. बायोमेडिकल इंजीनियर्स बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम
  9. बायोमेडिकल इंजीनियर बनने के लिए योग्यताएं
  10. बायोमेडिकल इंजीनियर कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया जानिए
    1. विदेश में आवेदन की प्रक्रिया
    2. भारत में आवेदन की प्रक्रिया
  11. बायोमेडिकल इंजीनियर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
  12. बायोमेडिकल इंजीनियर कोर्सेस में प्रवेश परीक्षाएं कौन-कौन सी होती हैं?
  13. बायोमेडिकल इंजीनियर बनने के लिए बेस्ट बुक्स के नाम
  14. बायोमेडिकल इंजीनियर कोर्सेज़ के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  15. FAQs

किन्हें कहते हैं बायोमेडिकल इंजीनियर?

जैसा कि आप इस ब्लॉग का टाइटल पढ़ चुके हैं कि यह ब्लॉग चिकित्सा क्षेत्र में आपके करियर को नया मार्गदर्शन देने के लिए है व आपके biomedical service engineer बनने के सपने को नए पंख देने के लिए है। हालाँकि आपके मन में ऐसे बहुत से सवाल होंगे जिन्हें आप जानने के इच्छुक होंगे जैसे की आखिरकार “बायोमेडिकल इंजीनियर होते कौन है”, दरअसल बायोमेडिकल इंजीनियर अस्पतालों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग के लिए या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की देखरेख करने व मानव शरीर का अध्यन करके उन पर रिसर्च करने का काम करते है।

बायोमेडिकल इंजीनियर क्यों बनें?

बायोमेडिकल इंजीनियर क्यों बना जाए या इसके लिए कोर्सेज़ क्यों किये जाए इसके बारे में निम्नलिखित बिंदुओं को पढ़कर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

  • चिकित्सा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जो भविष्य में कभी आपको निराश नहीं होने देगा।
  • यदि आप चाहते है किसी ऐसे क्षेत्र में रोजगार पाना जहाँ आपको बेहतर अवसर प्रदान हो सके और आपके पास आपकी ग्रोथ क लिए बेहतर विकल्प हो, तो यह आपको इस कोर्स में सीखने को मिल सकता है।
  • बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के कोर्स में आप biomedical service engineer बनकर आप रिसर्च लैब्स, अस्पतालों, दवा बनाने वाली कंपनियों, नर्सिंग होम्स एवं हेल्थकेयर  कंपनियों या कॉलेजस में प्रोफेसर्स के पद पर रोजगार पा सकते हैं।
  • बायोमेडिकल इंजीनियर कोर्स आपकी स्किल्स का विस्तार करता है इत्यादि।  

बायोमेडिकल इंजीनियर की जिम्मेदारियां क्या होती हैं?

बायोमेडिकल इंजीनियर की जिम्मेदारियां निम्नलिखित है, जिसके बारे में जानकर आप बायोमेडिकल इंजीनियर क्षेत्र के बारे में गहनता से जान सकते हैं-

  • अस्पतालों में बीमारियों को डाइनोसिस करने के लिए अनेकों प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग किया जाता है, इन उपकरणों का प्रयोग करने का काम बायोमेडिकल इंजीनियर करते हैं।
  • चिकित्सा में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का मानव शरीर पर कोई दुष्प्रभाव न हो इस बात का विशेष ध्यान रखना पड़ता है, यह काम भी बायोमेडिकल इंजीनियर ही करते हैं।
  • रिसर्च के माध्यम से मेडिकल जगत को तकनीक का लाभ पहुंचना होता है, यह काम भी बायोमेडिकल इंजीनियर ही करते हैं।
  • रोगियों के लिए हेल्पिंग हैंड का काम करना पड़ता है, यह काम भी बायोमेडिकल इंजीनियर ही करते हैं।
  • क्लिनिक मैनेजमेंट का काम भी बायोमेडिकल इंजीनियर ही करते हैं।

विशेषतः उपरोक्त जिम्मेदारियां biomedical service engineer की कुछ अहम जिम्मेदारियां में से है। यदि आप बायोमेडिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको उपरोक्त जिम्मेदारियों के लिए खुद को तैयार करना पड़ेगा।

बायोमेडिकल इंजीनियर बनने के लिए स्किल्स क्या चाहिए?

आपकी कामयाबी आपकी मेहनत और आपकी स्किल्स पर निर्भर करती है जिसमे मेहनत एक बोनस की तरह होती है, स्किल्स के बिना आप निराशा से भरपूर किसी पुतले की तरह होते है यदि आप वास्तव में biomedical service engineer बनना चाहते है तोह आप में काम से काम कुछ स्किल्स अवश्य होनी चाहिए जो की निम्नलिखित है-

  • टीमवर्किंग स्किल्स
  • केयरफुल मेजरमेंट 
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • रोगियों के साथ सहानुभूति रखने की एबिलिटी
  • एनालिटिकल स्किल्स
  • डिजाइन के लिए एक अच्छी परख
  • डिटेल्स की ओर अटेंशन 
  • डिजाइनों को उत्पादों में बदलने की क्रिएटिव और टेक्निकल एबिलिटी

बायोमेडिकल इंजीनियर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड जानिए

Biomedical service engineer बनने के लिए आपको स्टेप बी स्टेप आगे बढ़ना होगा और उसी के आधार पर आपको रणनीति बनानी पड़ेगी-

  • आपके दसवीं और बारवीं के अंक न्यूनतम 50% होने चाहिए
  • 10, 10+2 के विषयों में विज्ञान मुख्य विषय होना चाहिए
  • आपको अपनी पसंद के विश्वविद्यालय की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी फिर चाहे आप भारत में रहकर पड़ना चाहे या देश के बाहर, आपको यह जानकारी विश्वविद्यालयों की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त करनी होगी
  • विदेश के विश्वविद्यालयों की जानकारी के लिए आप हमारी Leverage पर क्लिक करके हम से संपर्क कर सकते है
  • एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • परीक्षा देने के लिए पूरा संकल्पित होकर मन लगा कर पड़ना होगा
  • सलेक्शन के बाद आपको ३ वर्षो का समय अपने कोर्स पर देना होगा
  • फिर आखिर में आपको जॉब के लिए प्रयास करना होगा और अपने इंटरव्यूज देने होंगे 

बायोमेडिकल इंजीनियर बनने के लिए कोर्सेज की लिस्ट

Biomedical service engineer क्षेत्र में अपने भविष्य को साकार होता देख रहे या इंजीनियरिंग की इस शाखा में इच्छुक सभी कैंडिडेट्स का, इसके कोर्सेज के बारें में जान लेना भी बहुत आवश्यक है!

  • BTech in Biomedical Engineering
  • B.Tech in Bioengineering
  • BE in Biomedical Engineering
  • BTech in Biological Sciences and Bioengineering
  • ME in Biomedical Engineering
  • B.Tech in Biomedical Instrumentation
  • MTech in Bioengineering

बायोमेडिकल इंजीनियर्स बनने के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

ऐसा नहीं है कि biomedical service engineer बनने के लिए केवल आपको चुनिंदा यूनिवर्सिटीज पर आश्रित रहना पड़े यदि आप विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में आवेदन करना चाहते है तो आप एक बार यह सूची देख सकते है जिससे आपको एक आईडिया मिल जाएगा-

बायोमेडिकल इंजीनियर्स बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम

भारत में भी आपके बजट के अनुसार कुछ ऐसी यूनिवर्सिटीज है जो आपको आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभा सकती है साथ ही जिनका हिस्सा बनकर आप जीवन में आगे बढ़ सकते है और अपने कठिन परिश्रम से आप एक biomedical service engineer बन सकते है।

  • BVDU पुणे
  • VIT वेल्लोर
  • कारूण्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज कोयंबटूर
  • NIT रोउरकेला
  • SRM इंजीनियरिंग कॉलेज कांचीपुरम
  • MIT उडुपी
  • सत्यभामा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज, चेन्नई
  • JNTU हैदराबाद
  • NIT रायपुर
  • थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला

बायोमेडिकल इंजीनियर बनने के लिए योग्यताएं

Biomedical service engineer बनने के लिए अभी तक आपने इस विषय की सम्पूर्ण जानकारी ले ली है, यदि हम बात करे शैक्षणिक योग्यता की तो आपको यह कोर्स करने क लिए निम्नलिखित बिंदुओं का विशेष ध्यान रखना होगा-

  • डिप्लोमा बायोमेडिकल इंजीनियर बनने के लिए आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से “साइंस और मैथमेटिक्स” (मुख्य सब्जेक्ट्स) के साथ दसवीं में पास होना आवश्यक है। 
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में कम से कम 50 % अंको का होना आवश्यक है।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं है हालाँकि डिप्लोमा बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन मेरिट बेसिस पर लिए जाते हैं।
  • अधिकतर कोर्स को विदेशी विश्वविद्यालय से करने के लिए यह आवश्यक है कि आपके पास जीआरई (GRE) में अच्छा स्कोर होना चाहिए।
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंको होने आवश्यक है यदि आप मास्टर्स में एडमिशन लेना चाहते है।
  • IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी का प्रमाण के रूप में होना आवश्यक है यदि आप विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज में आवेदन करना चाहते है तो यह बिंदु आपके लिए सहायक साबित होगा।
  • SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो आदि डाक्यूमेंट्स का जमा करना अनिवार्य है अगर आप विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए आवेदन करना चाहते है।

बायोमेडिकल इंजीनियर कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया जानिए

Biomedical service engineer बनने के लिए इच्छुक अभियर्थियों का सपना होगा साकार क्योंकि इसके आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और सहज है जो की निम्नलिखित है-

विदेश में आवेदन की प्रक्रिया

  • आपको सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

भारत में आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षणिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

बायोमेडिकल इंजीनियर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

जब लक्ष्य आपका अटल हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है, biomedical service engineer बनने के लिए आपको उपरोक्त यूनिवर्सिटीज में से अपने लिए एक यूनिवर्सिटीज चुननी पड़ेगी इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो कि निम्नलिखित है;

बायोमेडिकल इंजीनियर कोर्सेस में प्रवेश परीक्षाएं कौन-कौन सी होती हैं?

किसी भी एग्जाम या किसी भी कोर्स को ज्वाइन करने से पहले आवेदन और उससे भी पहले आवश्यक है प्रवेश परिक्षाओं की सम्पूर्ण जानकारी का आपके पास होना जो कि biomedical service engineer बनने के आपके सपने को नए आयाम तक पहुंचाए, जिसमे से कुछ जानकारियां निम्नलिखित हैं-

  • AP JEE
  • Assam PAT
  • DCECE
  • JEECUP
  • JIPMER

बायोमेडिकल इंजीनियर बनने के लिए बेस्ट बुक्स के नाम

यूँ तो बाजार में ऐसी असंख्य किताबें होंगी जो आपकी मदद करने में सक्षम होंगी पर यहाँ कुछ ऐसी जानकारियां इस ब्लॉग के माध्यम से आपको मिलेगी कि आप biomedical service engineer बनने के लिए और अधिक परिश्रम के साथ आगे बढ़ेंगे-

किताब का नाम लेखक का नाम किताब यहाँ से प्राप्त करें
Is There a Biomedical Engineer Inside You?: A Student’s Guide to Exploring Careers in Biomedical Engineering & Biomedical Engineering Technology
Celeste Baine
यहाँ से देखें
Biomedical Ethics for Engineers: Ethics and Decision Making in Biomedical and Biosystem Engineering (Biomedical Engineering Series)Daniel A Valleroयहाँ से देखें 
MATLAB Programming for Biomedical Engineers and ScientistsAndrew P. King & Paul Aljabarयहाँ से देखें
JIPMER Bio Medical Engineer GROUP B Preparation Mock Test 2022Examinspectयहाँ से देखें 
Biomedical Technician: Passbooks Study Guide: 3695 (Career Examination)National Learning Corporation (Authयहाँ से देखें 

बायोमेडिकल इंजीनियर कोर्सेज़ के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

biomedical service engineer बनने के बाद आपके पास कई प्रकार के विकल्प खुल जायेंगे जिनकी सहायता से आप एक अच्छे सैलेरी पैकेज के साथ अपने जीवन को सरल और अच्छा बना सकते हैं, कुछ क्षेत्रों का विवरण निम्नलिखित है जिनकी सहायता से आप biomedical service engineer बनने के लिए खुद बखुद नये रोजगार के रास्तों की तलाश कर पायेंगे।

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलेरी (INR)
रिसर्च इंजीनियर6-8 लाख
मार्केटिंग प्रोफेशनल6-8 लाख
बायोमेडिकल इंजीनियर3-5 लाख
एप्लिकेशन स्पेशल5-7 लाख
क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर3-5 लाख
डिजाइन इंजीनियर6-8 लाख
इंस्टॉलेशन इंजीनियर7-8 लाख
मेंटिनेंस इंजीनियर3-5 लाख
इंस्ट्रूमेंट इंजीनियर2-4 लाख
मेडिकल डिवाइस2-4 लाख

FAQs

क्या बायोमेडिकल इंजीनियर डॉक्टर बना सकते हैं?

जवाब है हाँ, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग करने के बाद मेडिकल से जुड़ी कोई भी पढ़ाई की सकती हैं।

क्या बायोमेडिकल इंजीनियर्स का कोई भविष्य है?

वर्तमान में बायोमेडिकल इंजीनियर्स का स्कोप काफी अच्छा है जो की 2020-2030 के बीच 6% तक बड़ने का अनुमान है।

कौन सा देश बायोमेडिकल इंजीनियर्स को सबसे ज्यादा सैलरी भुगतान करता है?

बायोमेडिकल इंजीनियर्स को सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला देश यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका है

किन अमेरिकी स्थानों पर बायोमेडिकल इंजीनियर्स की सबसे ज्यादा डिमांड है?

यूँ तो हर जगह बायोमेडिकल इंजीनियर्स की डिमांड है पर इनमें से कुछ स्थान निम्नलिखित है;
1. कैलिफोर्निआ 
2. कनेक्टिकट 
3. व्योमिंग 
4. मेरीलैंड 
5. मिनिसोटा 
6. एरिज़ोना 
7. ऑरेगोन 
8. मैसाचुसेट्स

आशा है कि इस ब्लॉग से आपको biomedical service engineer बनने से संबंधित आवश्यक जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में इस कोर्स को पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स को 1800572000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*