एकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स कैसे करें?

1 minute read
एकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स

फाइनेंशियल ईयर, एसेट्स, लायबिलिटीज, रिवेन्यूज, एक्सपेंसेज , लेजर – क्या आप इन टर्म्स को पूरी तरह से समझने की इच्छा रखते हैं? और क्या एक अकाउंटेंट बनना आपके करियर विकल्पों की सूची में सबसे ऊपर है? यदि हां तो फिर अकाउंटिंग में करियर बनाना आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होगा! क्या आप जानते हैं की एक स्टूडेंट्स अपने हाई स्कूल ग्रेड्स के आधार पर सर्टिफिकेट इन अकाउंटिंग प्रोग्राम में एनरोल कर सकता है। समान्य शब्दों में कहें तो आपको अकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए किसी एंट्रेंस एग्जाम की आवश्यकता नहीं है। इस ब्लॉग में एकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में जानकारी दी गई है यदि आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।   

कोर्स का लेवलसर्टिफिकेशन
फुल फॉर्मसर्टिफिकेट इन अकाउंटिंग
अवधि 6 महीने से 1 वर्ष
एग्जामिनेशन सेमेस्टर/ईयरली 
योग्यता10+2
एडमिशन प्रोसेस मेरिट बेस्ड
कोर्स की फीसINR 10,000 से 20,000
एवरेज सैलरी पैकेज INR 2.5 से 4 लाख
जॉब एरियाजअकाउंटिंग फर्म्स, फाइनेंशियल फर्म्स, बैंक्स, ऑडिटिंग फर्म्स आदि। 
जॉब प्रोफाइल अकाउंट्स असिस्टेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकर, इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट, कॉरपोरेट एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट, रिस्क एनालिस्ट आदि। 

अकाउंटिंग क्या होती है?

अकाउंटिंग फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस को रिकॉर्ड करने, समराइज करने और क्लासिफाई करने की प्रक्रिया है जो बिजनेस डिसीजंस लेने में उपयोगी जानकारी प्रदान करती है। इस जानकारी का उपयोग फाइनेंशियल स्टेटमैंट्स बनाने के लिए किया जाता है, जिसमें बैलेंस शीट, इनकम स्टेटमेंट और कैश फ्लो स्टेटमेंट शामिल हैं, जो कंपनी की फाइनेंस पोजीशन और परफॉर्मेंस की एक तस्वीर प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, अकाउंटिंग में बजट की प्रिपरेशन, फाइनेंस फोरकास्टिंग और फाइनेंशियल डेटा का एनालिसिस शामिल है।

अकाउटिंग क्यों चुनें?

एकाउंटिंग क्यों चुनें इसके कुछ प्रमुख कारण निम्न प्रकार से हैं:

  • जॉब स्टेबिलिटी: अकाउंटिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें प्रोफेशनल्स की उच्च मांग है। जब तक बिजनेसेज और ऑर्गनाइजेशंस हैं, अकाउंटेंट्स की आवश्यकता होगी।
  • वर्सिटेलिटी: एक अकाउंटिंग डिग्री आपके लिए पब्लिक अकाउंटिंग, कॉर्पोरेट अकाउंटिंग, गवर्नमेंट अकाउंटिंग और नॉन-प्रॉफिट अकाउंटिंग सहित कई अलग-अलग करियर के रास्ते खोल सकती है।
  • करियर अचीवमेंट्स: अकाउंटेंट्स जो अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके पास सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (सीपीए) बनने का अवसर है, जिससे अधिक सैलरी और अधिक सीनियर पद प्राप्त हो सकते हैं।
  • प्रोफेशन डेवलपमेंट: अकाउंटिंग का फील्ड लगातार विकसित हो रहा है और अकाउंटेंट्स को नए नियमों और टेक्नोलॉजीज़ के साथ अपडेट रहने की आवश्यकता है। यह चल रही लर्निंग और प्रोफेशनल डेवलपमेंट के अवसर प्रदान कर सकता है।
  • फाइनेंशियल नॉलेज: अकाउंटेंट्स फाइनेंशियल मैनेजमेंट के एक्सपर्ट्स होते हैं, जो पर्सनल फाइनेंसेस के लिए और ठोस फाइनेंशियल डिसीजंस लेने के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
  • सोशल इंपैक्ट्स: अकाउंटेंट्स ऑर्गनाइजेशन और बिजनेसेज की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और ग्रोथ सुनिश्चित करने में इंपोर्टेंट रोल निभाते हैं, जो समाज के समग्र कल्याण में योगदान कर सकते हैं।

स्किल्स 

इंपोर्टेंट स्किल्स जो एक अकाउंटेंट के पास होनी चाहिए निम्न प्रकार से हैं:

  • स्ट्रॉन्ग एनालिटिकल स्किल्स
  • अटेंशन टू डिटेल्स
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • टाइम मैनेजमेंट स्किल्स
  • टेक्निकल स्किल्स
  • एथिकल कंडक्टिंग
  • एडेप्टिबिलिटी
  • प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • लीडरशिप स्किल्स

एकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड 

अकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:

  • स्टेप 1: इंडिया या विदेश में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के अकाउंटिंग सर्टिफिकेट कोर्स पर रिसर्च करें।  कुछ लोकप्रिय विकल्पों में सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA), चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) और कंपनी सेक्रेटरी (CS) कोर्स शामिल हैं।
  • स्टेप 2: कोर्स के लिए योग्यता के मानदंड को पूरा करें।  उदाहरण के लिए, सीए प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों को 10+2 शिक्षा या समकक्ष पूरा करने की आवश्यकता होती है।
  • स्टेप 3: कोर्स के लिए रजिस्टर करें।  यह आमतौर पर कोर्स ऑफर करने वाले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
  • स्टेप 4: कोर्सवर्क पूरा करें, जिसमें क्लासरूम लेक्चर, ऑनलाइन ट्यूटोरियल और सेल्फ स्टडी शामिल हो सकते हैं।
  • स्टेप 5: सर्टिफिकेट एग्जाम   लें।  कोर्स के आधार पर एग्जाम फॉर्मेट और डिफिकल्टी लेवल अलग-अलग होंगे।
  • स्टेप 6: कोर्स के लिए इंपोर्टेंट वर्क एक्सपीरियंस, यदि कोई हो, को पूरा करें।  उदाहरण के लिए, सीए कोर्स के लिए उम्मीदवारों को बारहवीं स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 3 साल की आर्टिकलशिप पूरी करनी होती है।
  • स्टेप 7: परीक्षा उत्तीर्ण करने और आवश्यक वर्क एक्सपीरियंस पूरा करने पर सर्टिफिकेशन प्राप्त करें।

सिलेबस

एकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स का सिलेबस नीचे दिया गया है:

कॉस्ट प्लानिंग एंड एनालिसिसकॉरपोरेट गवर्नेंस
बजटिंग एंड मैनेजमेंट कंट्रोलस्ट्रेटेजिक फाइनेंस
ग्रुप फाइनेंशियल स्टेटमेंटरिसर्च मेथेडोलॉजी
स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट अकाउंटिंगप्रोजेक्ट
प्रोजेक्ट फाइनेंशियल मैनेजमेंट

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

अकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं:

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

अकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं:

  • आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन, हैदराबाद
  • यूनिवर्सिटी ऑफ, मुंबई
  • हिमालयन यूनिवर्सिटी, अरुणाचल प्रदेश 
  • साई कॉलेज, भिलाई
  • द आईआईएस यूनिवर्सिटी, राजस्थान
  • ज्ञानामानी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, तमिल नाडु
  • कनोरिया पीजी महिला महाविद्यालय

योग्यता

विदेश के टॉप यूनिवर्सिटीज से अकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए, आपको कुछ योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक युनिवर्सिटी    से दूसरी यूनिवर्सिटी   में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आवेदक के बारहवीं कक्षा में विषय कॉमर्स होना चाहिए।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

आवश्यक पुस्तकें 

अकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवश्यक पुस्तकें नीचे दी गई हैं: 

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
फाइनेंशियल अकाउंटिंगकिम्मेल, पॉल डी, जेरी जे वेगेंड यहां से खरीदें 
इंटरमीडिएट अकाउंटिंगडोनाल्ड इ कीसो, जेरी जे वेगेंडयहां से खरीदें 
कॉस्ट अकाउंटिंगचार्ल्स टी होर्नग्रेन, जॉर्ज फोस्टरयहां से खरीदें 
ऑडिटिंग एंड एश्योरेंसएल्विन ए अरेंस, रंडाल जे एल्डरयहां से खरीदें 
एडवांस्ड अकाउंटिंगजो बैन हॉयल, थॉमस शाइफर यहां से खरीदें 

करियर स्कोप

एकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स हांसिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

टॉप इंडस्ट्रीज

  • अकाउंटिंग फर्म्स
  • फाइनेंशियल फर्म्स
  • बैंक्स
  • ऑडिटिंग फर्म्स
  • स्टॉक मार्केट/ब्रोकर

टॉप रिक्रूटर्स

  • Deloitte
  • EY
  • KPMG
  • PwC
  • Grant Thornton
  • BDO
  • Reserve bank of india
  • HDFC
  • Bank of Baroda
  • State Bank of India 

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज 

एकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद में जॉब प्रोफाइल तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है:

जॉब प्रोफाइल एवरेज सैलरी पैकेज 
स्टाफ अकाउंटेंटINR 2.5 से 3 लाख
फाइनेंशियल अकाउंटेंटINR 3 से 3.5 लाख
टैक्स अकाउंटेंटINR 3 से 4.5 लाख
ऑडिटरINR 5 से 6.5 लाख
अकाउंटिंग मैनेजरINR 7 से 8 लाख
अकाउंट्स पायेबल क्लर्कINR 2.5 से 3 लाख

FAQs

प्राप्त करने के लिए सबसे आसान अकाउंटिंग सर्टिफिकेट क्या है?

किसी भी सर्टिफिकेशन को प्राप्त करने के लिए व्यापक परीक्षाओं और आवश्यकताओं को पूरा करने के कारण, वे सभी प्राप्त करने के लिए चुनौतीपूर्ण हैं। सीआईए सबसे तेज परीक्षा और सबसे कम मानदंड वाला सर्टिफिकेट है।

क्या विदेश से भी एकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स किया जा सकता है?

हां, आप विदेश से भी एकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं इसके लिए आप Leverage Edu की सहायता ले सकते हैं। 

अकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स में कितना समय लगता है?

आमतौर पर, एक अकाउंटिंग सर्टिफिकेट अर्जित करने में दो वर्ष से कम और 30 से अधिक क्रेडिट नहीं लगते हैं।  शिक्षार्थी स्कूल के आधार पर हाइब्रिड, ऑन-कैंपस या ऑनलाइन प्रारूप में अकाउंटिंग सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। आमतौर पर, सर्टिफिकेट प्रोग्राम इंट्रोडक्टरी बिज़नेस और एकाउंटिंग क्लासेज से शुरू होते हैं।

क्या अकाउंटिंग पढ़ना बहुत कठिन है?

एकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करना वास्तव में अध्ययन के किसी अन्य पॉसिबल सब्जेक्ट में डिग्री प्राप्त करने से ज्यादा चैलेंजिंग नहीं है। आप किसी भी अन्य एप्लिकेशन की तरह अकाउंटिंग कांसेप्ट्स को फेस करेंगे, लेकिन आपको इसके कुछ `हिस्से काफी सरल या सीधे भी लग सकते हैं।

उम्मीद है आपको एकाउंटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*