Today’s Current Affairs in Hindi | 14 मई 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 14 May 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 14 मई 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी पक्षी दिवस है 

  • हर वर्ष 14 मई को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day 2025) मनाया जाता है। यह दिन प्रवासी पक्षियों और उनके आवासों की रक्षा करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालने का दिन है।

भारतीय मूल की अनीता आनंद बनीं कनाडा की विदेश मंत्री 

  • कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपने नए मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री के महत्‍वपूर्ण पद पर भारतीय मूल की अनिता आनंद (Anita Anand) की नियुक्ति की है। 
  • वहीं पीएम कार्नी ने मनिन्‍दर सिद्धू को अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मंत्री नियुक्त किया है, जबकि भारतीय मूल के दो अन्‍य व्‍यक्तियों को राज्‍य मंत्री के समकक्ष पद दिया गया है।

मौसम विभाग ने देश के विभिन्न राज्यों में वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया

  • मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार 14 मई को असम और मेघालय के कुछ स्‍थानों पर अत्‍यधिक तेज वर्षा होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। वहीं अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में अगले तीन दिन तक तेज बारिश जारी रह सकती है।
  • IMD के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और झारखंड में आज भी भीषण गर्मी रहेगी।

न्यायमूर्ति बीआर गवई आज भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे

  • न्‍यायमूर्ति भूषण रामकृष्‍ण गवई (बी.आर. गवई) बुधवार 14 मई को भारत के 52वें मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। 
  • राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज सुबह राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में उन्‍हें शपथ दिलाएंगी। बताना चाहेंगे न्‍यायमूर्ति बी.आर. गवई मुख्‍य न्‍यायाधीश संजीव खन्‍ना का स्‍थान लेंगे जो कल यानी 13 मई को सेवानिवृत्‍त हो गए थे।

अमरीका और सऊदी अरब ने 142 अरब डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए

  • अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सउदी अरब के युवराज मोहम्‍मद बिन सलमान के बीच मंगलवार 13 मई को जेद्दा में रणनीतिक-आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्‍ताक्षर हुए। 
  • बताना चाहेंगे इस समझौते में AI, ऊर्जा उत्‍पादन, चिकित्‍सा क्षेत्र और लगभग 142 अरब अमरीकी डॉलर लागत से बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद शामिल है।

अब हर वर्ष 23 सितंबर को मनाया जाएगा आयुर्वेद दिवस, केंद्र सरकार 

  • भारत सरकार ने प्रतिवर्ष 23 सितंबर को आधिकारिक रूप से आयुर्वेद दिवस (Ayurveda Day) घोषित किया है। आयुष मंत्रालय ने नागरिकों, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों, शिक्षण संस्‍थानों और अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिभागियों से नई तिथि अपनाने और प्रत्‍येक वर्ष 23 सितंबर को आयुर्वेद दिवस आयोजनों में सक्रियता से भाग लेने का आग्रह किया है।

14 मई से शुरू होगा थाईलैंड ओपन

  • बैंकॉक में मंगलवार 14 मई को थाइलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत के लक्ष्‍य सेन, प्रियांशु राजावत, उन्‍नति हूडा, मालविका बनसोड और महिला युगल की गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जौली की जोड़ी अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एक अधिकारी को निष्कासित किया  

  • भारत सरकार ने नई दिल्‍ली में पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग में कार्यरत एक पाकिस्‍तानी कर्मचारी को अनधिकृत गतिविधियों में शामिल होने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित किया है।
  • वहीं विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में इस कर्मचारी से 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने को कहा गया है।

कोयला आयात में 9.2% की गिरावट, INR 53,137 करोड़ की विदेशी मुद्रा की बचत

  • देश में अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 के दौरान कोयला आयात में पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.2 प्रतिशत की कमी आई है। इस कमी के परिणामस्वरूप लगभग 6.93 बिलियन डॉलर (53137.82 करोड़ रुपये) की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है।

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में 600 पारिवारिक बंकर बनाए जाएंगे

  • हाल ही में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्‍मू-कश्‍मीर के हीरानगर सेक्टर के सीमावर्ती निवासियों के लिए 600 नए बंकरों के निर्माण की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने सीमावर्ती गांवों में अग्रिम सायरन प्रणाली स्थापित करने की भी घोषणा की है।

अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति छह साल के निचले स्तर 3.16% पर पहुंची 

  • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में खुदरा मुद्रा स्‍फीति की दर जुलाई 2019 के बाद से अब तक के न्‍यूनतम स्‍तर पर पहुंच गई है।
  • बताना चाहेंगे देश में अप्रैल में खुदरा मुद्रा स्‍फीति की दर 3.16  प्रतिशत रही, जो मार्च में 3.34 प्रतिशत थी।

14 मई 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. भारत के प्रथम 3-नैनोमीटर चिप डिजाइन का अनावरण किसने किया है?

(A) अश्विनी वैष्णव
(B) रणधीर जायसवाल
(C) पीयूष गोयल 
(D) राजीव रंजन 
उत्तर- अश्विनी वैष्णव

2. प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव 2025 कहां शुरू हुआ है?

(A) इटली 
(B) स्पेन 
(C) जर्मनी 
(D) फ्रांस  
उत्तर- फ्रांस  

3. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है? 

(A) अनुराधा प्रसाद 
(B) अजय कुमार 
(C) विनीत सक्सेना 
(D) सुनील सहगल 
उत्तर- अजय कुमार 

4. उत्तराखंड में आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा 14 मई, 2025 को कहां से शुरू हुई है?

(A) हल्द्वानी 
(B) हरिद्वार 
(C) काठगोदाम
(D) चकराता 
उत्तर- काठगोदाम

5. खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स 2025 में किस राज्य ने साइक्लिंग टाइम ट्रायल श्रेणी में क्लिन स्विप किया है?

(A) राजस्‍थान
(B) ओडिशा 
(C) पश्चिम बंगाल 
(D) छत्तीसगढ़ 
उत्तर- राजस्‍थान

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*