यूके से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में एमबीए कैसे करें?

1 minute read
UK se information technology में MBA

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी उन छात्रों के बीच एमबीए में स्पेशलाइजेशन का एक लोकप्रिय विकल्प है, जो बढ़ते इंटरनेट आधारित इंडस्ट्रीज का हिस्सा बनने की योजना बना रहे हैं। इनमें ई-कॉमर्स प्लेटफार्म और टेक्नोलॉजी कम्पनीज़ शामिल हैं। यूके में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में एमबीए इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के बीच एक लोकप्रिय कोर्स का विकल्प है। आइए विस्तार से जानते हैं कि UK se information technology में MBA कैसे करें।

कोर्स का नामएमबीए इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
अवधि12 – 21 महीने
योग्यताकिसी भी विषय में ग्रेजुएट
प्रवेश परीक्षाएंIELTS,TOEFL,GMAT या GRE
यूके की टॉप यूनिवर्सिटीजलंदन बिजनेस स्कूल
बूथ स्कूल ऑफ़ बिज़नेस, शिकागो यूनिवर्सिटी 
-एसएआईडी बिज़नेस स्कूल
ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
-जज बिज़नेस स्कूल
-इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल
इंपीरियल कॉलेज लंदन
फीस£20,500 (₹20.80 लाख) से £89,600 (₹89.97 लाख)
कोर्स के बाद नौकरी के अवसर-प्रोडक्ट मैनेजर
-ईआरपी कंसलटेंट
-सिस्टम्स एडमिनिस्ट्रेटर
-प्रोजेक्ट मैनेजर
बिज़नेस एनालिस्ट
-आईटी मैनेजर
This Blog Includes:
  1. यूके से ही क्यों करें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में एमबीए?
  2. यूके में लोकप्रिय इंटेक
  3. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में एमबीए का सिलेबस
  4. यूके से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में MBA के लिए योग्यता
  5. यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज
  6. यूके में वर्क एक्सपीरियंस के बिना टॉप एमबीए कॉलेज
  7. यूके में जीमेट अंक स्वीकार करने वाले कॉलेजेस
  8. कार्य अनुभव के बिना यूके में एमबीए
  9. जीमेट के बिना भारतीय छात्रों के लिए यूके में एमबीए
  10. यूके में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में एमबीए करने की फीस
  11. यूके में रहने का खर्च
  12. आवेदन प्रक्रिया
  13. ज़रूरी डाक्यूमेंट्स
  14. यूके में एमबीए आईटी के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम
  15. यूके में एमबीए आईटी के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  16. FAQs

Check out: जानिए GMAT के बिना UK में MBA कैसे करें

यूके से ही क्यों करें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में एमबीए?

एमबीए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को एमबीए आईटी के रूप में जाना जाता है। यूके में यह कोर्स करने के फायदे के बारे में नीचे बताया गया है-

  • यूके की यूनिवर्सिटीज ने टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट की फील्ड में ग्लोबल क्यूएस रैंकिंग 2022 की लिस्ट में अपनी जगह बनाई हैं। 
  • यूके में इस कोर्स के अंतर्गत टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट को समझने के लिए सबसे सूटेबल मेथड और टेक्निक प्रदान किए जाते हैं। 
  • यूके की यूनिवर्सिटीज कई स्कॉलरशिप्स प्रोग्राम्स प्रदान करती हैं। जिससे छात्रों को एक फाइनेंसियल सपोर्ट मिलता है।
  • यूके की यूनिवर्सिटीज का वहां की टॉप आईटी कंपनियों जैसे– Hyperlink InfoSystem, AKQA, intive के साथ अच्छे संबंध हैं जिसके जरिए आप एमबीए आईटी की पढ़ाई के साथ-साथ इंटर्नशिप कर सकते हैं।
  • यूके की एमबीए आईटी डिग्रीज़ को ग्लोबल लेवल पर मान्यता प्राप्त हैं।
  • यूनाइटेड किंगडम में 2 साल की स्टे-बैक नीति लागू की गई है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय छात्र अपनी पढ़ाई के बाद यूके में ही काम कर सकते हैं।
प्रवेशशुरुआती महीनेआवेदन समय – सीमा
पतन / प्राथमिक इन्टेक सितंबरजून जुलाई
शीतकालीन/माध्यमिक इन्टेक जनवरी / फरवरीअगस्त सितम्बर
गर्मी इन्टेक अप्रैल मईअक्टूबर-जनवरी

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में एमबीए का सिलेबस

UK se information technology में MBA के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले टॉपिक्स के बारे में नीचे बताया गया है:

  • ओर्गनइजेशनल बिहेवियर
  • ओर्गनइजेशनल इफेक्टिवनेस एंड चेंज
  • क्वांटेटिव मेथड्स मैनेजमेंट साइंस
  • मैनेजरियल इकोनॉमिक्स
  • इकनोमिक एनवायरनमेंट ऑफ़ बिज़नेस
  • फाइनेंसियल एकाउंटिंग
  • फाइनेंसियल मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • मैनेजमेंट एकाउंटिंग
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • ऑपरेशन मैनेजमेंट
  • बिज़नेस कम्युनिकेशन
  • मार्केटिंग रिसर्च
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट
  • मैनेजमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन सिस्टम
  • बिज़नेस एथिक्स & कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिल्टी प्रोजेक्ट स्टडी
  • लीगल एनवायरनमेंट ऑफ़ बिज़नेस
  • स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
  • स्ट्रेटेजिक एनालिसिस
  • इंटरनेशनल बिज़नेस एनवायरनमेंट

ऑप्शनल

  • मैनेजिंग ई-बिज़नेस/बिज़नेस इंटेलिजेंस
  • बिज़नेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग
  • सिस्टम एनालिसिस एंड डिज़ाइन डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम्स
  • स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नॉलेज मैनेजमेंट
  • मैनेजिंग आईटी-इनेबल्ड सर्विसेज
  • नेटवर्क ऑपरेशन्स, मैनेजमेंट & सिक्योरिटी

यूके से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में MBA के लिए योग्यता

UK se information technology में MBA के लिए के लिए योग्यता, यूनिवर्सिटीज पर निर्भर करती है। यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए कई प्रकार की आवश्यकताएं होती हैं, जिसे पूरा करके ही आवेदक इस कोर्स के लिए योग्य होते हैं। कुछ सामान्य आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:

  • आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में फर्स्ट डिवीज़न (60%–80%) के साथ बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS और TOEFL, PTE परीक्षा के अंक जमा करने होंगे । IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • सभी आवेदकों को GMAT अंक जमा करने होंगे। कुछ यूके की यूनिवर्सिटीज GRE अंक भी स्वीकार करतीं हैं।
  • एसओपी, एलओआर, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज 1 या 2 साल के वर्क एक्सपीरियंस की भी मांग करतीं हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इनकी बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में एमबीए के लिए यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है:

यूनिवर्सिटीजसालाना एवरेज फीस (जीबीपी)
लंदन बिज़नेस स्कूल89,600 (₹89.97 लाख)
बूथ स्कूल ऑफ़ बिज़नेस, शिकागो यूनिवर्सिटी53,493 (₹54.74 लाख)
सैड स्कूल ऑफ़ बिज़नेस, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी59,490 (₹60.88 लाख)
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, जज बिज़नेस स्कूल57,000 (₹58.33 लाख)
इम्पीरियल कॉलेज बिज़नेस स्कूल, इम्पीरियल कॉलेज लंदन53,500 (₹54.75 लाख)
वार्विक बिज़नेस स्कूल, वार्विक यूनिवर्सिटी40,450 (₹41.39 लाख)
अलायन्स मेनचेस्टर बिज़नेस स्कूल, मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी35,200 (₹36.02 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग बिज़नेस स्कूल, एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी32,500 (₹33.26 लाख)
क्रान्फील्ड स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, क्रान्फील्ड यूनिवर्सिटी39,000 (₹39.91 लाख)
कोवेंट्री बिज़नेस स्कूल, कोवेंट्री यूनिवर्सिटी28,900 (₹29.35 लाख)  
स्कूल ऑफ़ बिज़नेस एंड मैनेजमेंट, क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन20,500 (₹20.80 लाख)
स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी16,500 (₹16.74 लाख)
कार्डिफ बिज़नेस स्कूल, कार्डिफ यूनिवर्सिटी20,500 (₹20.80 लाख)
लीड्स यूनिवर्सिटी बिज़नेस स्कूल, लीड्स यूनिवर्सिटी31,250 (₹31.74 लाख)
द बिज़नेस स्कूल, सिटी लंदन यूनिवर्सिटी46,000 (₹47.07 लाख)

यूके में वर्क एक्सपीरियंस के बिना टॉप एमबीए कॉलेज

यूके में वर्क एक्सपीरियंस के बिना शीर्ष एमबीए कॉलेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

यूके में जीमेट अंक स्वीकार करने वाले कॉलेजेस

यूके में कई टॉप कॉलेजेस हैं जो जीमेट अंक स्वीकार करते हैं जो इस प्रकार हैं:

एलायंस मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल600+
कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल640-730
लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस701
सैड बिजनेस स्कूल690
वारविक बिजनेस स्कूल660
कैस बिज़नेस स्कूल600
इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल600
डरहम यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल600
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल600
लैंकेस्टर विश्वविद्यालय580

कार्य अनुभव के बिना यूके में एमबीए

हालांकि दुनिया भर के विश्वविद्यालय उन छात्रों को पसंद करते हैं जिनके पास अपने एमबीए पाठ्यक्रमों के लिए पूर्व कार्य अनुभव है, यहां कुछ प्रसिद्ध यूके विश्वविद्यालयों की सूची है जो बिना कार्य अनुभव के भारतीय छात्रों के लिए यूके में एमबीए प्रदान कर रहे हैं : 

जीमेट के बिना भारतीय छात्रों के लिए यूके में एमबीए

बहुत सारे उम्मीदवार सोच रहे होंगे कि क्या यूके में बिना जीमैट के एमबीए करने की कोई गुंजाइश है। खैर, हमने यूके के कुछ प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों की एक सूची तैयार की है जो बिना जीमैट के भारतीय छात्रों के लिए यूके में एमबीए प्रदान कर रहे हैं!

यूके में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में एमबीए करने की फीस

भारतीय छात्रों के लिए यूके में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में एमबीए की पढ़ाई 1 साल का कोर्स है, जिसका खर्च करीब 24 लाख रुपये से लेकर 80 लाख रुपये तक होता है। नीचे और यूनिवर्सिटीज की फीस दी गई हैं-

यूनिवर्सिटीजसालाना फीस (जीबीपी)
लंदन बिजनेस स्कूल81,826 (81.82 लाख)
कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल53,093 (53.09 लाख)
सैड बिजनेस स्कूल55,312 (55.31 लाख)
वारविक बिजनेस स्कूल37,672 (37.67 लाख)
एलायंस मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल40,980 (40.98 लाख)
कैस बिजनेस स्कूल40,980 (40.98 लाख)
इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल49,737 (49.73 लाख)
डरहम यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल29,334 (29.33 लाख)
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल30,268 (30.26 लाख)
लैंकेस्टर विश्वविद्यालय30,735 (30.73 लाख)

यूके में रहने का खर्च

यूके में रहने का खर्च इस प्रकार है:

खर्चों के प्रकारकॉस्ट (जीबीपी)
वीज़ा आवेदन के लिए फीस348 (INR 35,834)
आवास500 (INR 50,000) महीना
परिवहन150-200 (INR 15,000-19,000) महीना
भोजन150-200 (INR 15,000-19,000) महीना
वस्त्र और अवकाश50 (INR 5,000) महीना

आवेदन प्रक्रिया

यूके की यूनिवर्सिटीज में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में MBA के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपना चुनी हुई यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन-इन के बाद एमबीए आईटी कोर्स का चुनें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, IELTS, TOEFL, GMAT या GRE आदि के अंक, SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और ज़रूरी एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। एप्लीकेशन फीस हर यूनिवर्सिटी के लिए अलग–अलग हो सकती है।

ज़रूरी डाक्यूमेंट्स

यूके की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

यूके में एमबीए आईटी के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम

यूके में एमबीए के छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप्स प्रोग्राम्स हैं। जिससे छात्र इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में एमबीए की पढ़ाई कम कीमत में कर सकते हैं। कुछ स्कॉलरशिप्स प्रोग्राम्स की जानकारी नीचे दी गई है:

यूके में एमबीए आईटी के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

UK में information technology में MBA के बाद एक अच्छे सैलरी पैकेज वाली नौकरी के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। यूके में एमबीए आईटी के बाद सालाना एवरेज सैलरी लगभग £25,862 (₹25.86 लाख) से £68,189 (₹68.19 लाख) है। नीचे कुछ जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी दी गई हैं–

जॉब प्रोफाइलसालाना एवरेज सैलरी (जीबीपी)
प्रोडक्ट मैनेजर40,207 (₹40,21,200)
ईआरपी कंसलटेंट45,854 (₹45,85,970)
एसएपी कंसलटेंट45,189 (₹45,19,462)
सिस्टम्स एडमिनिस्ट्रेटर25,862 (₹25,86,521)
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर26,067 (₹26,07,024)
प्रोजेक्ट मैनेजर42,452 (₹42,45,728)
बिज़नेस एनालिस्ट36,385 (₹36,38,952)
आईटी मैनेजर40,615 (₹40,62,005)
प्रोग्राम मैनेजर68,189 (₹68,19,748)
इनफार्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट32,821 (₹32,82,508)

FAQs

यूके में एमबीए आईटी कितने वर्ष का कोर्स है?

यूके में एमबीए आईटी 12 से 21 महीने की अवधि का कोर्स है। 

क्या मैं एमबीए आईटी के बाद यूके में काम कर सकता हूं?

यूके में 2 साल की स्टे-बैक नीति लागू की गई है, जिससे इंटरनेशनल स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के बाद यूके में ही काम कर सकते हैं।

क्या मैं बिना वर्क एक्सपीरियंस के यूके में एमबीए आईटी कर सकता हूं?

हां! यूके की ऐसी कुछ यूनिवर्सिटी हैं जो बिना वर्क एक्सपीरियंस के एमबीए आईटी करने की अनुमति देती हैं। उन यूके की यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है:
1. कोवेंट्री बिज़नेस स्कूल, कोवेंट्री यूनिवर्सिटी
2. लीड्स यूनिवर्सिटी बिज़नेस स्कूल, लीड्स यूनिवर्सिटी
3. नॉर्थम्प्टन यूनिवर्सिटी
4. ईस्ट लंदन यूनिवर्सिटी
5. एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी
6. बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी
7. कार्डिफ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी

हमें उम्मीद है कि आपको UK se information technology में MBA के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपने एमबीए आईटी की पढ़ाई के लिए यूके को चुना है तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*