45+ Sardar Vallabhbhai Patel Quotes : भारत की एकता के शिल्पकार लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरित

1 minute read
Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले असंख्य स्वतंत्रता सेनानी रहे जिनमें से एक सरदार पटेल भी थे, जिन्होंने राष्ट्रहित हेतु अपना जीवन समर्पित किया। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के ही अथक प्रयासों का परिणाम था कि भारतीय संघ में, भारत की सभी रियासतों का सफलता पूर्वक विलय करा लिया गया था। इस ब्लॉग के माध्यम से आप भारत के प्रथम उपप्रधान मंत्री और स्वतंत्रत भारत के प्रथम गृहमंत्री ‘सरदार वल्लभभाई पटेल’ जी के जीवन के बारे में जानने के साथ-साथ, आपको इस ब्लॉग में भारत की एकता के शिल्पकार लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार (Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi) पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो आपको जीवनभर प्रेरित करेंगे। इसके लिए आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार (Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi) को पढ़ने से पहले आपको सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में जान लेना अति आवश्यक है। श्री सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 नडियाद, गुजरात में हुआ था। उनके पिता का नाम झवेरभाई पटेल और माता का नाम लाडबा देवी था। वल्लभभाई पटेल का बचपन करमसाद के पैतृक गांव में बीता। 

यहीं से वह मिडिल स्कूल से पास हुए और नडियाद के हाई स्कूल में गए, जहां से उन्होंने 1897 में मैट्रिक पास किया। उन्होंने बाद में लंदन जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की और भारत आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे और इसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली। ये वो दौर था जब पूरे देशभर में स्वतंत्रता के लिए आंदोलन चल रहे थे।

इन आंदोलनों में महात्मा गांधी की मुख्य भूमिका थी, सरदार पटेल महात्मा गांधी से बहुत प्रेरित थे। यही कारण था कि उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया। देश की आजादी और आजादी के बाद देश का शासन सुचारु रुप से चलाने के लिए सरदार पटेल ने अपना विशेष योगदान दिया।

वर्ष 1917 में भारत में प्लेग और 1918 में अकाल जैसी आपदाएँ भी आईं, जिसमें दोनों ही मौकों पर सरदार पटेल ने संकट निवारण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। वर्ष 1917 में उन्हें ‘गुजरात सभा’ का सचिव चुना गया, जो एक राजनीतिक संस्था थी, जिसने गांधीजी को उनके अभियानों में बहुत मदद की थी।

सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार – Top 10 Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार (Top 10 Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi) निम्नवत हैं, जो आपको भारत की एकता के शिल्पकार के बारे में बताएंगे;

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

मनुष्य को ठंडा रहना चाहिए, क्रोध नहीं करना चाहिए।

लोहा भले ही गर्म हो जाए, हथौड़े को तो ठंडा ही रहना चाहिए अन्यथा वह स्वयं अपना हत्था जला डालेगा।

शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है। विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए आवश्यक हैं।

कोई भी राज्य प्रजा पर कितना ही गर्म क्यों न हो जाये, अंत में तो उसे ठंडा होना ही पड़ेगा।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

हर एक भारतीय को अब यह भूल जाना चाहिए कि वह एक राजपूत है, एक सिख या जाट है।

यह हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह यह अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है।

हर भारतीय को केवल यह याद होना चाहिए कि वह एक भारतीय है।

हर नागरिक की यह मुख्य जिम्मेदारी है कि वह महसूस करे कि उसका देश स्वतंत्र है और अपने स्वतंत्रता देश की रक्षा करना उसका कर्तव्य है।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

आपको अपना अपमान सहने की कला आनी चाहिए।

भारत एक अच्छा उत्पादक है और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहे।

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं “सरदार वल्लभ भाई पटेल” की मूर्ति कितनी ऊंची है?

सरदार वल्लभभाई पटेल के विशेष विचार – Sardar Vallabhbhai Patel Thought in Hindi

सरदार वल्लभभाई पटेल के विशेष विचार (Sardar Vallabhbhai Patel Thought in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं;

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

ऐसे बच्चे जो मुझे अपना साथ दे सकते हैं, उनके साथ अक्सर मैं हंसी-मजाक करता हूँ।

जब तक एक इंसान अपने अन्दर के बच्चे को बचाए रख सकता है, तभी तक जीवन उस अंधकारमयी छाया से दूर रह सकता है, जो इंसान के माथे पर चिंता की रेखाएं छोड़ जाती है।

यहाँ तक कि यदि हम हज़ारों की दौलत गवां दें, और हमारा जीवन बलिदान हो जाए, हमें मुस्कुराते रहना चाहिए और ईश्वर एवं सत्य में विश्वास रखकर प्रसन्न रहना चाहिए।

जीवन की डोर तो ईश्वर के हाथ में है, इसलिए चिंता की कोई बात हो ही नहीं सकती।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

जात-पांत के ऊंच-नीच के भेदभाव को भुलाकर सब एक हो जाइए।

जो काम प्रेम, शांति से होता है, वह वैर-भाव से नहीं होता।

सेवा-धर्म बहुत कठिन है, यह तो काँटों की सेज पर सोने के समान ही है।

उतावले उत्साह से बड़ा परिणाम निकलने की आशा नहीं रखनी चाहिए।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

सेवा करने वाले मनुष्य को विन्रमता सीखनी चाहिए।

कठोर-से-कठोर हृदय को भी प्रेम से वश में किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : जानिए सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के बारे में

सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रेरणादायक विचार – Sardar Vallabhbhai Patel Motivational Quotes in Hindi

सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रेरणादायक विचार (Sardar Vallabhbhai Patel Motivational Quotes in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं, जो आपको प्रेरित करने का काम करेंगे-

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

काम करने में तो मजा ही तब आता है, जब उसमें मुसीबत होती है।

आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आँखों को क्रोध से लाल होने दीजिये, और अन्याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिये।

मुसीबत में काम करना बहादुरों का काम है, मर्दों का काम है। कायर तो मुसीबतों से डरते हैं लेकिन हम कायर नहीं हैं, हमें मुसीबतों से डरना नहीं चाहिये।

शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए आवश्यक हैं।

जब कठिन समय आता है, तो कायर और बहादुर का फर्क पता चल जाता हैं क्योंकि उस समय कायर बहाना ढूंढते हैं और बहादुर रास्ता खोजते हैं।

कठिन समय में कायर बहाना ढूंढते हैं, तो वहीं बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते है।

कर्तव्यनिष्ठ पुरूष कभी निराश नहीं होता। अतः जब तक जीवित रहें और कर्तव्य करते रहें, तो इसमें पूरा आनन्द मिलेगा।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

मान-सम्मान किसी के देने से नहीं मिलते, अपनी योग्यतानुसार मिलते हैं।

इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है।

यह भी पढ़ें : जानिए क्या था सरदार वल्लभ भाई पटेल के माता-पिता का नाम?

सरदार वल्लभभाई पटेल के सामाजिक विचार

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको सरदार वल्लभभाई पटेल के सामाजिक विचारों के बारे में पढ़ने को मिल जाएगा, जो कि निम्नलिखित हैं-

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

हर भारतीय का भारत पर समान अधिकार है, जिसके साथ कुछ जिम्मेदारियां भी हैं।

चर्चिल से कहो कि भारत को बचाने से पहले इंग्लैण्ड को बचाए।

एकता के बिना जनशक्ति शक्ति नहीं है, जब तक उसे ठीक तरह से सामंजस्य में ना लाया जाए और एकजुट ना किया जाए, और तब यह आध्यात्मिक शक्ति बन जाती है।

आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता।

मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहे।

संस्कृति समझ-बूझकर शांति पर रची गयी है, मरना होगा तो वे अपने पापों से मरेंगे।

स्वार्थ के हेतु राजद्रोह करने वालों से नरककुंड भरा है।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

अविश्वास भय का प्रमुख कारण होता है।

आपके घर का प्रबंध दूसरों को सौंपा गया हो तो यह कैसा लगता है? यह आपको सोचना है जब तक प्रबंध दूसरों के हाथ में है, तब तक परतन्त्रता है और तब तक सुख नहीं।

यह भी पढ़ें : जानिए क्या थी सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशेषताएं, जो आपको प्रेरित करेंगी

सरदार वल्लभभाई पटेल पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार – Best Lines on Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi

सरदार वल्लभभाई पटेल पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार (Best Lines on Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं, जिनसे आप प्रेरणा पा सकते हैं;

“सरदार पटेल का नेतृत्व और उनकी कूटनीति ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी। उनका योगदान सदैव अमूल्य रहेगा।” – सुभाष चंद्र बोस

“यदि मुझे भारत की सेना के लिए एक जनरल चुनना हो, तो वह जनरल केवल सर्दार वल्लभभाई पटेल होंगे। उनका साहस, दृढ़ता और निर्णय शक्ति अद्वितीय है।” – महात्मा गांधी

“सरदार पटेल भारत की एकता के वास्तविक शिल्पकार थे। उन्होंने विभिन्न रियासतों को एक साथ लाकर देश को एक सूत्र में बांधने का अद्वितीय कार्य किया।” – पंडित जवाहरलाल नेहरू

“यदि सरदार पटेल नहीं होते, तो आज भारत का नक्शा वैसा नहीं होता जैसा हम देखते हैं। उन्होंने एक मजबूत और एकीकृत भारत की नींव रखी।” – डॉ. राजेंद्र प्रसाद

“सरदार पटेल का नेतृत्व भारतीय राजनीति में एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में देखा जाएगा। उनका योगदान इतिहास के पन्नों में सदैव अमर रहेगा।” – डॉ. भीमराव अंबेडकर

“सरदार पटेल ने न केवल राजनीतिक रूप से भारत को एकीकृत किया, बल्कि उन्होंने हमें यह सिखाया कि दृढ़ इच्छाशक्ति और निस्वार्थ सेवा से कुछ भी संभव है।” – अटल बिहारी वाजपेयी

“भारत की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में सर्दार पटेल का योगदान अद्वितीय है। उनके बिना भारत की स्वतंत्रता और एकता असंभव थी।” – इंदिरा गांधी

संबंधित आर्टिकल

‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन परिचयस्टूडेंट्स के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल पर निबंध
क्या आप जानते हैं ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल’ का जन्म कहां हुआ था?सरदार वल्लभभाई पटेल पर लिखी कविताएं, जो आपको हमेशा करेंगी प्रेरित
भारत के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान बताइए?क्या आप जानते हैं सरदार पटेल की मृत्यु कैसे हुई?
जानिए क्या था सरदार पटेल का पूरा नाम?जानिए सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति कहां पर है?
जानिए सरदार वल्लभ भाई पटेल की पत्नी का क्या नाम था?क्या आप जानते हैं ‘सरदार पटेल’ की मूर्ति का खर्च?
जानिए सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के लिए क्या किया?सरदार वल्लभ भाई पटेल पर 8 वाक्य लिखिए
क्या आप जानते हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल की मृत्यु कब हुई?क्या आप जानते हैं “सरदार पटेल” की मूर्ति बनाने वाली कंपनी का नाम क्या है?

आशा है कि Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi के माध्यम से आपको सरदार वल्लभभाई पटेल के विचार के पीछे के आधार की जानकारी लगी होगी, जो कि आपको सदा प्रेरित करेगी। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*