World Telecommunication Day 2025: विश्व दूरसंचार दिवस का इतिहास, महत्व और थीम

1 minute read
World Telecommunication Day in Hindi

World Telecommunication Day 2025: संचार, मानव जीवन का आधार है। विचारों, भावनाओं और सूचनाओं के आदान-प्रदान के बिना, जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है। यह एक ऐसा उपकरण है जो हमें दूसरों से जुड़ने, संबंध बनाने और समाज में योगदान करने में मदद करता है। डिजिटल युग ने हमें संचार के अनेक माध्यम प्रदान किए हैं, जिनके कारण हम दुनियाभर के लोगों से आसानी से जुड़ सकते हैं। 

वहीं दुनियाभर में हर वर्ष 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस (World Telecommunication Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य लोगों के मन में दूरसंचार के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इसके अलावा दुनियाभर में डिजिटल डिवाइस के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इस लेख में विश्व दूरसंचार दिवस (World Telecommunication Day in Hindi) की विस्तृत जानकारी दी गई है। 

विश्व दूरसंचार दिवस के बारे में

विश्व दूरसंचार दिवस (World Telecommunication Day) हर साल 17 मई को मनाया जाता है। इस दिन के माध्यम से, विश्व स्तर पर दूरसंचार के महत्व को समझाया जाता है और इसके माध्यम से लोगों को संचार की महत्वता के बारे में जागरूक किया जाता है। विश्व दूरसंचार दिवस विश्व स्तर पर दूरसंचार के विकास और उसके सुधार के लिए समर्पित है। इस दिन के अंतर्गत, भारत समेत विभिन्न देशों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनके माध्यम से लोगों को दूरसंचार के महत्व को समझाया जाता है।

क्यों मनाया जाता है विश्व दूरसंचार दिवस?

विश्व दूरसंचार दिवस का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में टेलीकम्यूनिकेशन के महत्व को संवेदनशील बनाना है और टेलीकम्यूनिकेशन से जुड़ी नवीनतम प्रौद्योगिकियों व उनके उपयोग को प्रचारित करना है। विश्व दूरसंचार दिवस के माध्यम से लोगों को टेलीकम्यूनिकेशन के महत्व और इसकी दुनिया में महत्वपूर्ण भूमिका को समझाने का प्रयास किया जाता है।

विश्व दूरसंचार दिवस का आयोजन विश्व स्तर पर टेलीकम्यूनिकेशन समुदाय के द्वारा किया जाता है और यह दिन भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में बड़े उत्साह से मनाया जाता है। विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर अनेक संगठन, संस्थाएं और टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियां अपनी नवीनतम प्रौद्योगिकियों व परियोजनाओं को लोगों से साझा करती हैं ताकि लोग इस तकनीक के बारे में अधिक जान सकें।

विश्व दूरसंचार दिवस का इतिहास 

विश्व दूरसंचार दिवस को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की स्थापना के उपलक्ष्य में वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है। बताना चाहेंगे यह इंटरनेट तथा अन्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों (ICT) के उपयोग से समाज और अर्थव्यवस्थाओं में पैदा होने वाली संभावनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ डिजिटल विभाजन को पाटने के तरीकों के बारे में भी जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। 

बता दें कि 17 मई का दिन इसलिए तय किया गया क्योंकि इसी दिन साल 1865 में अंतरराष्ट्रीय संचार संघ (International Telecommunication Union) की स्थापना हुई थी। वहीं वर्ष 2005 के बाद से प्रतिवर्ष 17 मई को विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस (WTISD) के रूप में मनाया जाने लगा। विश्व दूरसंचार दिवस पहली बार 1969 में मनाया गया था। यह दूरसंचार विभाग द्वारा वैश्विक स्तर पर आर्थिक एवं सामाजिक विकास में दूरसंचार की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करने के लिए मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय दिवसों में से एक है। विश्व दूरसंचार दिवस के माध्यम से, लोग टेलीकम्यूनिकेशन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा भी करते हैं जैसे व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और संचार।

विश्व दूरसंचार दिवस का उद्देश्य

विश्व दूरसंचार दिवस (World Telecommunication Day) अनेक वर्षों से मनाया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य टेलीकम्यूनिकेशन के उत्पादन, उपयोग, तकनीकी उन्नयन और उससे संबंधित क्षेत्रों में संभावित उन्नति के बारे में जागरूकता फैलाना होता है। विश्व दूरसंचार दिवस को मनाकर, लोग टेलीकम्यूनिकेशन के महत्व को अधिक से अधिक उजागर करने की कोशिश करते हैं और लोगों को बताते हैं कि टेलीकम्यूनिकेशन कैसे सभी क्षेत्रों में उन्नति के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है।

विश्व दूरसंचार दिवस 2025 की थीम – World Telecommunication Day 2025 Theme

हर साल विश्व दूरसंचार दिवस एक निर्धारित थीम के साथ मनाया जाता है। 2025 में विश्व दूरसंचार दिवस की थीम है;- “डिजिटल परिवर्तन में लैंगिक समानता क्यों मायने रखती है” (Why gender equality in digital transformation matters)।

FAQs

विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया जाता है?

हर साल 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस (World Telecommunication Day) मनाया जाता है। 17 मई का दिन इसलिए तय किया गया क्योंकि इसी दिन साल 1865 को अंतरराष्ट्रीय संचार संघ (ITU) की स्थापना हुई थी।

हम विश्व दूरसंचार दिवस कैसे मनाते हैं?

हम विश्व दूरसंचार दिवस निम्नलिखित तरीकों से मना सकते हैं:-
अपने दोस्तों, परिवार और सोशल मीडिया पर डिजिटल संचार के महत्व और लाभों के बारे में शिक्षित कर कर।
डिजिटल तकनीक का उपयोग करके।
विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों और सम्मेलनों में भाग लेकर।

विश्व दूरसंचार दिवस क्यों मनाया जाता है?

विश्व दूरसंचार दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों के मन में दूरसंचार के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

विश्व दूरसंचार दिवस 2025 की थीम क्या है?

विश्व दूरसंचार दिवस 2025 की थीम है;- “डिजिटल परिवर्तन में लैंगिक समानता क्यों मायने रखती है” (Why gender equality in digital transformation matters)।

17 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

प्रतिवर्ष 17 मई को दुनियाभर में विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है।

संबंधित आर्टिकल्स

राष्ट्रीय मतदाता दिवसराष्ट्रीय युवा दिवस
राष्ट्रीय पक्षी दिवस राष्ट्रीय समुद्री दिवस 
ओडिशा दिवसवर्ल्ड इंट्रोवर्ट डे
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवसनेशनल स्टार्टअप डे 
अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस स्थापना दिवसनेशनल वॉकिंग डे

आशा है कि आपको इस लेख में विश्व दूरसंचार दिवस (World Telecommunication Day in Hindi) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही सामान्य ज्ञान और ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*