Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi: पढ़िए लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार, जो करेंगी आपको प्रेरित

1 minute read
Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले असंख्य स्वतंत्रता सेनानी रहे जिनमें से एक सरदार पटेल भी थे, जिन्होंने राष्ट्रहित हेतु अपना जीवन समर्पित किया। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के ही अथक प्रयासों का परिणाम था कि भारतीय संघ में, भारत की सभी रियासतों का सफलता पूर्वक विलय करा लिया गया था। इस पोस्ट के माध्यम से आप भारत के प्रथम उपप्रधान मंत्री और स्वतंत्रत भारत के प्रथम गृहमंत्री ‘सरदार वल्लभभाई पटेल’ जी के जीवन के बारे में जान पाएंगे। Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल जी के विचार पढ़ें जा सकते हैं, जो आपको सदा प्रेरित करेंगे। जिसके लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

कौन थे सरदार वल्लभभाई पटेल?

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi के बारे में जानने से पहले आपको सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में जान लेना अति आवश्यक है। श्री सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 नडियाद, गुजरात में हुआ था। उनके पिता का नाम झवेरभाई पटेल और माता का नाम लाडबा देवी था। वल्लभभाई पटेल का बचपन करमसाद के पैतृक गांव में बीता। 

यहीं से वह मिडिल स्कूल से पास हुए और नडियाद के हाई स्कूल में गए, जहां से उन्होंने 1897 में मैट्रिक पास किया। उन्होंने बाद में लंदन जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की और भारत आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे और इसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली। ये वो दौर था जब पूरे देशभर में स्वतंत्रता के लिए आंदोलन चल रहे थे।

इन आंदोलनों में महात्मा गांधी की मुख्य भूमिका थी, सरदार पटेल महात्मा गांधी से बहुत प्रेरित थे। यही कारण था कि उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया। देश की आजादी और आजादी के बाद देश का शासन सुचारु रुप से चलाने के लिए सरदार पटेल ने अपना विशेष योगदान दिया।

वर्ष 1917 में भारत में प्लेग और 1918 में अकाल जैसी आपदाएँ भी आईं, जिसमें दोनों ही मौकों पर सरदार पटेल ने संकट निवारण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। वर्ष 1917 में उन्हें ‘गुजरात सभा’ का सचिव चुना गया, जो एक राजनीतिक संस्था थी, जिसने गांधीजी को उनके अभियानों में बहुत मदद की थी।

टॉप 10 Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

टॉप 10 Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi निम्नवत हैं, सरदार वल्लभभाई पटेल के विचार सदा ही आपका मार्गदर्शन करेंगे-

मनुष्य को ठंडा रहना चाहिए, क्रोध नहीं करना चाहिए।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

लोहा भले ही गर्म हो जाए, हथौड़े को तो ठंडा ही रहना चाहिए अन्यथा वह स्वयं अपना हत्था जला डालेगा।

शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है। विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए आवश्यक हैं।

कोई भी राज्य प्रजा पर कितना ही गर्म क्यों न हो जाये, अंत में तो उसे ठंडा होना ही पड़ेगा।

यह हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह यह अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है।

हर एक भारतीय को अब यह भूल जाना चाहिए कि वह एक राजपूत है, एक सिख या जाट है।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

हर भारतीय को केवल यह याद होना चाहिए कि वह एक भारतीय है।

हर नागरिक की यह मुख्य जिम्मेदारी है कि वह महसूस करे कि उसका देश स्वतंत्र है और अपने स्वतंत्रता देश की रक्षा करना उसका कर्तव्य है।

भारत एक अच्छा उत्पादक है और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहे।

आपको अपना अपमान सहने की कला आनी चाहिए।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

विद्यार्थियों के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार

सरदार वल्लभभाई पटेल के विचार विद्यार्थियों को हमेशा ही एक नई दिशा दिखाने का कार्य तो करेंगे ही, साथ ही शिक्षा के महत्व के बारे में छात्रों को समझाएंगे। विद्यार्थियों के लिए Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं-

ऐसे बच्चे जो मुझे अपना साथ दे सकते हैं, उनके साथ अक्सर मैं हंसी-मजाक करता हूँ।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

जब तक एक इंसान अपने अन्दर के बच्चे को बचाए रख सकता है, तभी तक जीवन उस अंधकारमयी छाया से दूर रह सकता है, जो इंसान के माथे पर चिंता की रेखाएं छोड़ जाती है।

यहाँ तक कि यदि हम हज़ारों की दौलत गवां दें, और हमारा जीवन बलिदान हो जाए, हमें मुस्कुराते रहना चाहिए और ईश्वर एवं सत्य में विश्वास रखकर प्रसन्न रहना चाहिए।

जीवन की डोर तो ईश्वर के हाथ में है, इसलिए चिंता की कोई बात हो ही नहीं सकती।

जात-पांत के ऊंच-नीच के भेदभाव को भुलाकर सब एक हो जाइए।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

जो काम प्रेम, शांति से होता है, वह वैर-भाव से नहीं होता।

सेवा-धर्म बहुत कठिन है, यह तो काँटों की सेज पर सोने के समान ही है।

उतावले उत्साह से बड़ा परिणाम निकलने की आशा नहीं रखनी चाहिए।

कठोर-से-कठोर हृदय को भी प्रेम से वश में किया जा सकता है।

सेवा करने वाले मनुष्य को विन्रमता सीखनी चाहिए।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रेरणादाई विचार

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi आपके लिए एक प्रेरणा का काम करेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल के विचार निम्नलिखित हैं-

काम करने में तो मजा ही तब आता है, जब उसमें मुसीबत होती है।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आँखों को क्रोध से लाल होने दीजिये, और अन्याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिये।

मुसीबत में काम करना बहादुरों का काम है, मर्दों का काम है। कायर तो मुसीबतों से डरते हैं लेकिन हम कायर नहीं हैं, हमें मुसीबतों से डरना नहीं चाहिये।

शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है।

विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए आवश्यक हैं।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

जब कठिन समय आता है, तो कायर और बहादुर का फर्क पता चल जाता हैं क्योंकि उस समय कायर बहाना ढूंढते हैं और बहादुर रास्ता खोजते हैं।

कठिन समय में कायर बहाना ढूंढते हैं, तो वहीं बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते है।

कर्तव्यनिष्ठ पुरूष कभी निराश नहीं होता। अतः जब तक जीवित रहें और कर्तव्य करते रहें, तो इसमें पूरा आनन्द मिलेगा।

इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है।

मान-सम्मान किसी के देने से नहीं मिलते, अपनी योग्यतानुसार मिलते हैं।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

सरदार वल्लभभाई पटेल के सामाजिक विचार

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको सरदार वल्लभभाई पटेल के सामाजिक विचारों के बारे में पढ़ने को मिल जाएगा, जो कि निम्नलिखित हैं-

हर भारतीय का भारत पर समान अधिकार है, जिसके साथ कुछ जिम्मेदारियां भी हैं।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

चर्चिल से कहो कि भारत को बचाने से पहले इंग्लैण्ड को बचाए।

एकता के बिना जनशक्ति शक्ति नहीं है, जब तक उसे ठीक तरह से सामंजस्य में ना लाया जाए और एकजुट ना किया जाए, और तब यह आध्यात्मिक शक्ति बन जाती है।

आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए।

जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहे।

संस्कृति समझ-बूझकर शांति पर रची गयी है, मरना होगा तो वे अपने पापों से मरेंगे।

स्वार्थ के हेतु राजद्रोह करने वालों से नरककुंड भरा है।

आपके घर का प्रबंध दूसरों को सौंपा गया हो तो यह कैसा लगता है? यह आपको सोचना है जब तक प्रबंध दूसरों के हाथ में है, तब तक परतन्त्रता है और तब तक सुख नहीं।

अविश्वास भय का प्रमुख कारण होता है।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in English 

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको सरदार वल्लभभाई पटेल के कुछ इंग्लिश कोट्स भी पढ़ने को मिल जाएंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-

A war based on Satyagraha is always of two kinds.

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

One is the war we wage against injustice and the other we fight against our own weaknesses.

Happiness and misery are paper balls, Don’t be afraid of death.

In a domestic Government unity and cooperation are essential requisites.

Today we must remove distinctions of high and low, rich and poor, caste or creed.

 One can take the path of revolution but the revolution should not give a shock to the society.

 Two ways of building character – cultivating strength to challenge oppression, and tolerate the resultant hardships that give rise to courage and awareness.

Caste, community will rapidly disappear. We have to speedily forget all these things. Such boundaries hamper our growth.

There is no place for violence in revolution.

Satyagraha is not a creed for the weak or the cowardly.

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

आशा है कि Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi के माध्यम से आपको सरदार वल्लभभाई पटेल के विचार के पीछे के आधार की जानकारी लगी होगी, जो कि आपको सदा प्रेरित करेगी। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*