Ravidas Jayanti Quotes in Hindi : पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार

2 minute read
Ravidas Jayanti Quotes in Hindi

Ravidas Jayanti Quotes in Hindi को पढ़कर आप भारतीय हिन्दू सनातन संस्कृति के महान पर्व भगवान रविदास जयंती के बारे में जान पाएंगे। सनातन हिंदू धर्म के पौराणिक इतिहास के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पकार और वास्तुकार माना जाता है। हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिन के अवसर पर भगवान रविदास जयंती को मनाया जाता है। विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को अपने राष्ट्र की मूल संस्कृति के इतिहास के बारे में अवश्य पता होना चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को सारे विश्व को अपनाने में कोई शंका या संकोच न हो। इस ब्लॉग के माध्यम से आप Ravidas Jayanti Quotes in Hindi को पढ़कर जीवन में सकारात्मक परिवर्तन को अपना सकते हैं, जिसके लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना होगा।

यह भी पढ़ें : Motivational Quotes in Hindi for Success

रविदास जयंती के प्रेरक विचार

Ravidas Jayanti Quotes in Hindi के माध्यम से आपको रविदास जयंती पर प्रेरक विचार पढ़ने का अवसर मिलेगा। इस ब्लॉग में लिखित रविदास जयंती पर प्रेरक विचार आपके जीवन में एक मुख्य भूमिका निभाएंगे। रविदास जयंती पर प्रेरक विचार कुछ इस प्रकार हैं;

  • मन चंगा तो कठौती में गंगा।
  • जन्म जात मत पूछिए, का जात और पात। रैदास पूत सम प्रभु के कोई नहिं जात-कुजात।।
  • ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न। छोट बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न।।
  • ब्राह्मण मत पूजिए जो होवे गुणहीन, पूजिए चरण चंडाल के जो होवे गुण प्रवीन।।
  • माता पिता गुरुदेव, तीन देव लोक माही। इनकी सेवा कर लेवो, हरि को भजो रज खाही।।
  • संत भाखै रविदास, प्रेम काज सदा निराला। प्रेम ही राम, प्रेम ही रहीम, प्रेम ही सब सारा।।
  • जहां पर प्रेम न होय, वहां पर नरक समीप। जहां पर प्रेम रहे, वहां बैकुंठ लोक सदीप।।

Top 10 Ravidas Jayanti Quotes in Hindi

Top 10 Ravidas Jayanti Quotes in Hindi निम्नवत हैं, जिसमें आप रविदास जयंती पर आधारित विचार पढ़ पाएंगे, जो सदा ही आपका मार्गदर्शन करेंगे-

  1. मन शुद्ध हो तो हर जगह पवित्रता है।
  2. जाति के आधार पर भेदभाव न करें, ईश्वर की दृष्टि में सभी समान हैं।
  3. ऐसा राज्य चाहता हूँ जहाँ सभी को भोजन मिले, सब लोग समान रहें और खुश रहें।
  4. गुणहीन ब्राह्मण की पूजा न करें, गुणवान चांडाल के चरणों का सम्मान करें।
  5. यह संसार असत्य है, केवल ईश्वर ही सत्य है।
  6. जीव को यह भ्रम है कि यह संसार ही सत्य है किंतु जैसा वह समझ रहा है वैसा नहीं है, वास्तव में संसार असत्य है।
  7. अगर अच्छा नहीं कर सकते, तो कम से कम दूसरों को नुकसान न पहुचाएं। अगर फूल नहीं बन सकते हैं, तो कम से कम कांटे न बनें।
  8. माता-पिता और गुरु तीनों देवताओं के समान हैं, इनकी सेवा करो और ईश्वर का भजन करो।
  9. जहाँ प्रेम नहीं, वहाँ नरक है। जहाँ प्रेम है, वहाँ स्वर्ग है।
  10. प्रेम ही सब कुछ है, प्रेम ही ईश्वर है।

यह भी पढ़ें : श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स 

विद्यार्थियों के लिए रविदास जयंती पर अनमोल विचार

रविदास जयंती पर विद्यार्थियों के लिए अनमोल विचारों से प्रेरणा पाकर विद्यार्थी एक नई दिशा को प्राप्त कर पाएंगे। विद्यार्थियों के लिए Ravidas Jayanti Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

  • यदि आप किसी का अच्छा नहीं कर सकते तो बुरा भी न करें।
  • हमें हमेशा कर्म में लगे रहना चाहिए और कभी भी कर्म के बदले मिलने वाले फल की आशा नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि कर्म करना हमारा धर्म है तो फल पाना हमारा सौभाग्य है।
  • यदि आपमें थोड़ा सा भी अभिमान नहीं है तो निश्चित ही आपका जीवन सफल रहता है, ठीक वैसे ही जैसे एक विशालकाय हाथी शक्कर के दोनों को बिन नहीं सकता, लेकिन एक तुच्छी सी दिखने वाली चींटी शक्कर के दानों को आसानी से बिन लेती है।
  • जिस प्रकार तेज़ हवा के कारण सागर मे बड़ी-बड़ी लहरें उठती हैं, और फिर सागर में ही समा जाती हैं, उनका अलग अस्तित्व नहीं होता । इसी प्रकार परमात्मा के बिना मानव का भी कोई अस्तित्व नहीं है।
  • सभी मनुष्य समान हैं, चाहे उनकी जाति, धर्म या लिंग कुछ भी हो।
  • हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
  • हमें सभी के प्रति दयालु और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

रविदास जयंती पर सामाजिक विचार

Ravidas Jayanti Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको रविदास जयंती पर सामाजिक विचार पढ़ने को मिल जाएंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-

  • दुखिया के दुःख में दुखी होना, और पराये सुख में सुखी होना, यही सच्चा धर्म है।
  • समाज में न्याय की स्थापना के लिए मानव को हमेशा प्रयास करना चाहिए।
  • मानव को सभी के लिए समान अधिकार और अवसर सुनिश्चित करने चाहिए।
  • स्वच्छता समाज के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए।।
  • मन में ही भगवान वास करते हैं। अगर आपके मन में किसी के प्रति बैर भाव नहीं है, कोई लालच या द्वेष नहीं है तो आपका मन ही भगवान का मंदिर, दीपक और धूप है। ऐसे पवित्र विचारों वाले मन में प्रभु सदैव निवास करते हैं।

Ravidas Jayanti Wishes in Hindi

Ravidas Jayanti Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको Ravidas Jayanti Wishes in Hindi भी पढ़ने को मिल जाएंगे, जो आपको रविदास जयंती के लिए प्रेरित करेंगे। Ravidas Jayanti Wishes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं-

गुरु रविदास की कृपा आपके परिवार पर सदैव बनी रहे।
आपको रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

रविदास जयंती आपके जीवन में नए संकल्पों का सृजन करे।
आपको रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

रविदास जयंती के अवसर पर, आपके ज्ञान का विस्तार हो।
आपको रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

रविदास जयंती का पर्व आपके जीवन में आशाओं का प्रकाश फैलाए।
आपको रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस रविदास जयंती समाज की हर कुरीति का अंत हो, ऐसी मेरी कामना है।
आपको रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें : Women Empowerment Quotes in Hindi

Ravidas Jayanti Quotes in English

Ravidas Jayanti Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको Ravidas Jayanti Quotes in English भी पढ़ने को मिल जाएंगे, जो आपको रविदास जयंती के लिए प्रेरित करेंगे। Ravidas Jayanti Quotes in English कुछ इस प्रकार हैं-

  • “Cast and creed are mere labels, the divine light shines within us all.”
  • “True devotion lies not in rituals, but in fighting for the rights of the downtrodden.”
  • “Speak for the voiceless, defend the weak, for in their eyes, the divine spark gleams.”
  • “Judge not a person by their birth, but by the kindness they offer to this Earth.”
  • “Love is the path, the bridge, the key, unlocking the divine you within me.”
  • “In every heart, a divine flame burns, nurture it with love, let kindness return.”

संबंधित आर्टिकल

Friends Quotes in HindiKindness Quotes in Hindi
Great Person Quotes in HindiSuccess Struggle Motivational Quotes in Hindi
Abraham Lincoln Quotes in HindiMother Teresa Quotes in Hindi
Women Empowerment Quotes in HindiInternational Literacy Day Quotes in Hindi
Difficult Time Inspirational Krishna Quotes in HindiMental Health Quotes in Hindi
Indian Air Force Quotes in HindiCricket Quotes in Hindi
Hazari Prasad Dwivedi Quotes in HindiRabindranath Tagore Quotes in Hindi

आशा है कि Ravidas Jayanti Quotes in Hindi के माध्यम से आपको रविदास जयंती के अवसर पर युवाओं को प्रेरित करने वाले विचारों को पढ़ने का अवसर मिला होगा। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*