MIT in Hindi: जानिए मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में क्यों पढ़ें और यहां पढ़ने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

2 minute read
MIT in Hindi

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) को दुनिया की सबसे बेस्ट और सम्मानीय यूनिवर्सिटी का खिताब मिला हुआ है। इसका उद्देश्य इनोवेशन, रिसर्च और एजुकेशन माध्यम से एक बेहतर दुनिया का निर्माण करना है। इसकी प्रसिद्धि और एक्सीलेंस का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि एमआईटी लगातार 7 वर्षों से ग्लोबल क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है। इस प्रेस्टीजियस यूनिवर्सिटी में हजारों छात्र अध्ययन करने की इच्छा रखते हैं। यदि आप भी उनमें से एक हैं तो आइए ब्लॉग के माध्यम से जानते हैं मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बारे में।

यूनिवर्सिटी Massachusetts Institute of Technology
स्थापना 1865, मैसाचुसेट्स, कैंब्रिज
ग्लोबल क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024#1
अंतरराष्ट्रीय छात्र %30.4 %
फैकल्टी/ छात्र अनुपात 1:3.0
एंडोमेंट्स वैल्यू USD 14 बिलियन (INR 1.05 लाख करोड़)
फीस अंडरग्रेजुएट – USD 31,777-52,641 (INR 23.83-39.48 लाख)
पोस्टग्रेजुएट – USD 34,666-85,401 (INR 25.99-64.05 लाख)
स्वीकृति दर 6.74%
यूजी:पीजी कोर्स अनुपात 1:2.18
स्कॉलरशिप Narotam Sekhsaria’s Scholarships
Hani Zeini Scholarship
Harvey Fellowship
Inlaks Scholarship

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)

वर्ष 1861 में स्थापित, MIT in Hindi, कैंब्रिज, मैसाचुसेट्स में स्थित एक निजी रिसर्च इंस्टिट्यूट है। 1865 में, अपने फाउंडर चार्टर के मंजूरी के 4 साल बाद, इंस्टिट्यूट ने अपने पहले स्टूडेंट को एडमिशन दिया और उसके बाद 1871 में , अपनी पहली महिला छात्रा को एडमिशन दिया। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इनॉगरेशन ने वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने पर मुख्य फोकस किया। साथ ही टीचिंग और रिसर्च को जोड़कर एक नए प्रकार के स्वतंत्र एजुकेशन इंस्टीटूशन की नींव रखी। इसमें 5 स्कूलों में 30 विभाग हैं, जो कैंपस में लर्निंग के नए तरीकों का नेतृत्व कर रहे हैं। 

MIT in Hindi अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट छात्रों के भविष्य को आकार देने के लिए 1,067 से अधिक फैकल्टी मेंबर एडवाइजर, मेंटोर, कोच, कमिटी मेंबर आदि के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके अलावा, इंस्टिट्यूट के बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज इन साइंस, इंजीनियरिंग, एजुकेशन, इंडस्ट्री और अन्य बिज़नेस में 78 एमिनेंट लीडर शामिल हैं । 


Source : Massachusetts Institute of Technology (MIT)

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 168 एकड़ के परिसर में स्थित है। यह सेंट्रल और केंडल स्क्वायर के बीच तथा बोस्टन बैक बे से चार्ल्स नदी के पार स्थित है। यहां 26 एकड़ के प्लेग्राउंड, 20 से अधिक गार्डन और ग्रीन स्पेस,18 छात्र आवास और लगभग 50 पब्लिक्ली सीटेड आर्ट के काम शामिल हैं।

शैक्षणिक विभागों और संस्थानों में कई डिग्री कार्यक्रम और अंतःविषय केंद्र, प्रयोगशालाएं और कार्यक्रम शामिल हैं। वर्ष 2019-20 में 458 अंतरराष्ट्रीय अंडरग्रेजुएट और 2873 अंतरराष्ट्रीय ग्रेजुएट छात्रों सहित 11,520 की विज्ञान ऑफ टेक्नोलॉजी छात्र आबादी 129 विदेशी देशों से आए थे। एमआईटी ऑनलाइन के साथ-साथ-ऑन-कैंपस मोड के माध्यम से उद्यमियों, अधिकारियों, प्रबंधकों और तकनीकी पेशेवरों के लिए कई एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम भी प्रदान करता है।  

क्या आप जानते हैं? पहला मानव कैंसर जीन “रास ओंकोजीन” की खोज MIT में हुई थी! यह वेनबर्ग की खोज है।

एमआईटी को क्यों चुनें?

MIT in Hindi
Source : World Atlas

MIT in Hindi को चुनने के कुछ कारण के बारे में नीचे बताया गया है–

  • चार्ट- टॉपिंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग: मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को हायर एजुकेशन का एक रेप्यूटेड इंस्टिट्यूट माना जाता है और यह अपने कठोर पाठ्यक्रम, उत्कृष्ट रिसर्च औरएक्सीलेंट फैकल्टी के लिए प्रसिद्ध है। पिछले कुछ वर्षों में MIT टॉप पर रहा है। 
  • डायनामिक रेंज ऑफ़ कोर्स: मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, साइंस, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्र में अपने छात्रों को उत्तम ज्ञान के साथ उन्हें आगे बढ़ाने के लिए जाना जाता है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी विभिन्न बैचलर्स, मास्टर्स और पीएचडी कोर्स की पेशकश करने वाला एक वर्ल्ड क्लास एजुकेशन इंस्टिट्यूट है।
  • इम्पैकब्ले स्टूडेंट एक्सपीरियंस: मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्र जीवन एक लाइफटाइम एक्सपीरियंस है। छात्रों को अपने स्वयं के हॉस्टल चुनने का मौका मिलता है, जो किसी भी अन्य यूनिवर्सिटी की तुलना में अधिक कल्चर्ड होते हैं। कैंपस में मेंटर और काउंसलर होते हैं जो किसी भी परेशानी या गाइडेंस के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं जिसकी एक छात्र को आवश्यकता हो सकती है। 
  • रिसर्च विकल्प: मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अंडर ग्रेजुएट रिसर्च विकल्प प्रोग्राम प्रदान करता है। जिसके ज़रिए अंडर ग्रेजुएट छात्रों को प्रैक्टिकल कार्य अनुभव प्राप्त करने और साइंस और तकनिकी आदि के क्षेत्रों में रिसर्च करने का अवसर प्रदान करता है। MIT में कई रिसर्च सेंटर्स और प्रयोगशालाएं हैं जो परमाणु रिएक्टर, कम्प्यूटेशन सेंटर, लीनियर एक्सेलरेटर आदि जैसी सुविधाएँ प्रदान करती हैं।
  • MIT अपने कैंपस में अंतरराष्ट्रीय छात्र का स्वागत करता है और प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक मल्टीकल्चरल एनवायरनमेंट प्रदान करता है। यह वर्तमान में 3411 अंतरराष्ट्रीय छात्र का घर है। MIT कैंपस में सबसे लार्ज कम्युनिटी चीन, कनाडा और भारत से हैं।
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एमआईटी
Source : MIT

क्या आप जानते हैं? मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने 1928 में कैंब्रिज में पहले कंप्यूटर ‘Whirlwind’ का आविष्कार किया था। जिसे मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के म्यूजियम में देखा जा सकता है।

एमआईटी रैंकिंग

आइए MIT in Hindi की यूनिवर्सिटी रैंकिंग के बारे में जानते हैं–

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024#1
(टाइम्स हायर एजुकेशन) यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023#5
यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024#1
यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट नेशनल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024#2
एआरडब्ल्यूयू (शंघाई रैंकिंग) विश्वविद्यालयों की रैंकिंग 2023#1

एमआईटी फिंगर रीडर : सन् 2014 में, एमआईटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया, जिससे नेत्रहीनों को ब्रेल के बिना पढ़ने में मदद मिली। इसे पहनने वाले अपनी उंगलियों से टेक्स्ट की एक लाइन को स्कैन करने और शब्दों की ऑडियो फीडबैक प्राप्त करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

एमआईटी स्वीकृति दर

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी की सूची में रैंक 1 पर स्थित MIT की स्वीकृति दर 2024 के लिए 7.26% है। 2024 की क्लास के लिए लगभग 21,706 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।

एमआईटी डेडलाइन

सभी इंटरव्यू आयोजित किए जाने के बाद, एडमिशन समिति तय करेगी कि किन आवेदकों को उस स्पेसिफिक प्रोग्राम में शामिल होने का प्रपोजल दिया जाएगा। जिस स्टेज में आवेदक ने आवेदन किया है, उस स्टेज की फाइनल डेडलाइन पर सभी आवेदकों को फाइनल ईमेल किए जाते हैं।  2023/2024 के लिए डेडलाइन इस प्रकार है:

BS Aerospace Engineering-अर्ली एक्शन एप्लिकेशन डेडलाइन 2024 इन्टेक (1 नवंबर 2023)
-रेगुलर एक्शन एप्लिकेशन डेडलाइन 2024 इन्टेक (5 जनवरी 2024)
MS Electrical Engineering and Computer Scienceएप्लिकेशन डेडलाइन फॉल इन्टेक (15 दिसंबर 2023)
BS Computer Science and Engineering-अर्ली एक्शन एप्लिकेशन डेडलाइन 2024 इन्टेक (1 नवंबर 2023)
-रेगुलर एक्शन एप्लिकेशन डेडलाइन 2024 इन्टेक (5 जनवरी 2024)
BS Computer Science, Economics, and Data Science-अर्ली एक्शन एप्लिकेशन डेडलाइन 2024 इन्टेक (1 नवंबर 2023)
-रेगुलर एक्शन एप्लिकेशन डेडलाइन 2024 इन्टेक (5 जनवरी 2024)
MS Mechanical Engineeringएप्लिकेशन डेडलाइन विंटर इन्टेक (15 दिसंबर 2023)
एप्लिकेशन डेडलाइन (15 दिसंबर 2023)11 अप्रैल 2023

MIT में पढ़ने के लिए फीस स्ट्रक्चर क्या रहता है?

एमआईटी में फीस इस प्रकार है:

कार्यक्रमऔसत वार्षिक शिक्षण शुल्क (USD)
अवर70,000-77,000 (₹52.58-57.83 लाख)
मास्टर्स52,000-57,000 (₹39.05-₹42.81 लाख)

एमआईटी रहने का खर्च

एमआईटी में आवास और भोजन योजनाओं की कीमत अलग से निर्धारित की जाती है। नीचे दी गई तालिका आपको मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए ऑन-कैंपस और ऑफ-कैंपस आवास और भोजन योजनाओं दोनों की अपेक्षित कीमतों को दिखाएगी।

व्ययकैंपस में (USD)ऑफ कैंपस (USD)
कमरा और खाना16,000 ( ₹12.17 लाख)8,000 ( ₹6.08 लाख)
आवास10,430 (₹ 7.93 लाख)
भोजन5,960 ( ₹4.53 लाख)
अन्य जीवन यापन व्यय2,182 ( ₹1.65 लाख)2,182 ( ₹1.65 लाख)
किताबें और आपूर्ति830 ( ₹63 हजार)830 ( ₹63 हजार)

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

एमआईटी के शीर्ष कोर्सेज

एमआईटी कुछ लोकप्रिय क्षेत्रों के अंतर्गत कोर्स प्रदान करती है जो इस प्रकार है:

  • Computer Science and IT
  • Applied Science and Profession
  • natural science and mathematics
  • business and Management
  • Aerospace / Aeronautical / Astronautical Engineering
  • Biomedical Engineering / Bioengineering
कोर्सेजअवधि
Master of Business Administration20-24 महीने
Master of Science12-60 महीने
Masters in Engineering0.7 वर्ष
Bachelor of Engineering/Bachelor of Technology4-5.5 वर्ष 
Bachelor of Scienceचार वर्ष
Masters in Management0.7 – 2 वर्ष
Master of Architecture2-3 साल
Bachelor of Business Administrationचार वर्ष

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

एमआईटी में पढ़ने के लिए योग्यता की आवश्यकता

एमआईटी में एडमिशन के लिए कुछ सामान्य योग्यता इस प्रकार हैं:

  • बैचलर डिग्री प्रोग्राम के लिए छात्रों को 12th में कम से कम किसी भी स्ट्रीम से 60%-80% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • अगर आप मास्टर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको चार वर्ष की बैचलर डिग्री को उत्तीर्ण करना जरूरी है। बैचलर्स डिग्री में फर्स्ट या अपर सेकंड क्लास (2.1) या कम से कम 4.5 जीपीए होने चाहिए।
  • अगर आप पीएचडी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको संबंधित कोर्सेज में मास्टर डिग्री को उत्तीर्ण करना जरूरी है।
  • एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर अंग्रेज़ी भाषा में कुशलता के रूप में होना आवश्यक है।
  • यदि आवेदक के पास मूल प्रतिलेख अंग्रेजी में नहीं हैं, तो उनको एक ऑफिसियल ट्रांसलेशन भी देना होगा। 
  • MBA और कुछ अन्य मास्टर कोर्स के लिए आवेदक के पास कम से कम दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर
    • GMAT स्कोर: 650
    • GRE स्कोर: 160
    • SAT स्कोर: 1500 . से ऊपर
    • PTE स्कोर: 70
    • Duolingo स्कोर: 125
    • ACT स्कोर: 35 . से ऊपर
    • TOEFL न्यूनतम स्कोर: 110
    • IELTS न्यूनतम स्कोर: 7.5
    • कैम्ब्रिज सर्टिफिकेट (C1 एडवांस्ड) मिन। स्कोर: 191
    • कैम्ब्रिज सर्टिफिकेट (C2 प्रवीणता) मिन। स्कोर: 191

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं  की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

एमआईटी में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • रिसर्च करें और अपनी रुचि के अनुसार सही कोर्स खोजें । इसके लिए आप हमारे Leverage Edu विशेषज्ञों की मदद लें सकते है।
  • इसके लिए आप यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। 
  • यूजर आईडी से साइन इन करें और कोर्स चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं। 
  • अगली स्टेप में अपनी शैक्षणिक जानकारी भरें।  
  • शैक्षणिक योग्यता के साथ IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR की जानकारी भरें। 
  • पिछले सालों की नौकरी की जानकरी भरें। 
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र जमा करें।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

MIT में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

एमआईटी में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज होने आवश्यक हैं-

एमआईटी में स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स

MIT in Hindi में छात्रों के लिए कई छात्रवृत्ति कार्यक्रम हैं, जो छात्रों को आर्थिक मदद प्रदान करते हैं। MIT in Hindi के कुछ मुख्य स्कॉलरशिप्स प्रोग्राम के बारे में नीचे बताया गया है-

छात्रवृत्तिराशि (USD)
Scholarship of Narottam Shekhsaria26,581
(INR 20 लाख)
Hani Zeini Scholarship1,000
(INR 73,729)
Harvey Fellowship16,000
(INR 12.07 लाख)
INLAX Scholarsip1 लाख
(INR 75.46 लाख)
Erasmus Mundus Joint Masters Scholarship
Richie Jennings Memorial Scholarship10,000
(INR 7,55,300 लाख)
Jared J Davis Grant1,000
(INR 73,729)
Women Techmaker Scholars Program
QS Masters Scholarship2,000-10,000 (INR 1.50-7.52 लाख)
TOEFL Scholarship Program in India1 लाख तक
(INR 75.24 लाख)

प्लेसमेंट्स

MIT के प्लेसमेंट प्रोफेशनल रूप से निर्देशित होते हैं ताकि छात्र अपना पूरा पोटेंशियल हासिल कर सकें। हर सितंबर में, अंडर ग्रेजुएट से नीचे के छात्रों द्वारा आयोजित एमआईटी करियर मेला, लगभग 450 फर्मों और 5,000 छात्रों को आकर्षित करता है। एमआईटी ग्रेजुएट्स को दी जाने वाली औसत वेतन- ग्रेजुएट्स के लिए दी जाने वाली औसत वेतन USD 46,200-63,900 (INR 34.65-47.92 लाख) तक थी।

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

MIT in Hindi के कुछ लोकप्रिय उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

उल्लेखनीय पूर्व छात्रप्रोफेशन
बज़ एल्ड्रिनचांद पर कदम रखने वाले दूसरे एस्ट्रोनॉट
इलीन एस गॉर्डनइंग्रेडियन के प्रेसिडेंट और चेयरमैन
विल स्मिथहॉलीवुड अभिनेता
योना पेरेटीब्ज़्ज़फीड की CEO
शर्ली एन जैक्सनन्यूक्लियर साइंटिस्ट
रॉबिन चेसइंटरप्रेन्योर
कोफी अन्नानयूनाइटेड नेशंस के सातवें सेकेंडरी जनरल
कैथरीन मैककोर्मिकरिसर्च फिलैंथरोपिस्ट
माइकल जे. मैसिमिनोअमेरिकी एस्ट्रोनॉट
एंड्रिया वोंगसोनी कंपनी के प्रेजिडेंट

FAQs

MIT in Hindi की फुल फॉर्म क्या है?

MIT in Hindi की फुल फॉर्म Massachusetts Institute of Technology है। 

QS रैंकिंग्स 2022 लिस्ट में MIT की क्या रैंक है?

QS रैंकिंग्स 2022 की लिस्ट में MIT #1 रैंक पर है।

MIT की स्वीकृत्ति दर क्या है?

MIT की स्वीकृत्ति दर 6.74% है।

MIT के लिए योग्यता क्या है?

MIT के लिए योग्यता नीचे दी गई है–
1. GMAT score: 650
2. GRE score:160
3. SAT score: above1500
4. PTE score: 70
5. Duolingo score: 125
6. ACT score: above 35
7. TOEFL minimum score: 110
8. IELTS minimum score: 7.5
9. Cambridge Certificate (C1 Advanced) min. Score: 191
10. Cambridge Certificate (C2 Proficiency) min. score: 191

क्या MIT में एडमिशन मिलना बहुत मुश्किल है?

वर्तमान में, MIT की स्वीकृत्ति दर 6.74% है, जिसका अर्थ है कि यह apply करने वाले प्रत्येक 100 आवेदकों में केवल 6 आवेदकों को स्वीकार करता है। 6.74% स्वीकृत्ति दर का मतलब है कि MIT में एडमिशन मिलना काफी कॉम्पिटिटिव है। आपको उत्कृष्ट ग्रेड, टेस्ट स्कोर, निबंधऔर LOR की आवश्यकता होगी। अगर आपको दस्तावेजों या आवेदन प्रक्रिया में कोई भी समस्या आ रही है तो आप हमें कमैंट्स सेक्शन में लिख कर बताएं, हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

हम आशा करते हैं कि आपको MIT in Hindi से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होंगी। यदि आप भी MIT यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं और आवेदन प्रक्रिया में मदद चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*