यूएसए में इंटर्नशिप कैसे प्राप्त करें?

1 minute read

एजुकेशन में एक्सीलेंस और एम्प्लॉयमेंट के सबसे अच्छे विकल्प इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को हमेशा से अट्रैक्ट करते रहें हैं। इसलिए कई बार विद्यार्थी दुनिया के अन्य देशों की तुलना में अमेरिका को अपनी स्टडी अब्रॉड डेस्टिनेशन तथा इंटर्नशिप के विकल्प के रूप में चुनते हैं। एक इंटरनेशनल स्टूडेंट के लिए अमेरिका में इंटर्नशिप उसके अध्ययन का सबसे बड़ा लाभ है। हालांकि इंटर्नशिप रिएलिटी में ढूंढने से लेकर अप्लाई करने और फिर सिलेक्ट होने तक एक बहुत ही पेचीदा प्रक्रिया है, लेकिन इतनी मेहनत करने के बाद आपको लाभ भी मिलेगा। स्टूडेंट्स की फर्स्ट इंटर्नशिप एक प्रकार से उनके रिज्यूमे और फ्यूचर के करियर के लिए एक्सपीरियंस की नींव है। बिना इंटर्नशिप वाले छात्रों की तुलना यदि इंटर्नशिप अनुभव वाले छात्रों से की जाए तो इनकी जॉब पाने की अधिक संभावना होती है। इस ब्लॉग में यूएसए में इंटर्नशिप कैसे प्राप्त करें इस बारे में जानकारी दी गई है, इस संबंध में अधिक जानने के लिए अंत तक पढ़ें। 

इंटर्नशिप क्या होती है?

इंटर्नशिप के बारे में समझें तो यह एक प्रोफेशनल लर्निंग का अनुभव है जो एक स्टूडेंट की स्टडीज से रिलेटेड फील्ड या करियर इंट्रेस्ट से संबंधित, प्रैक्टिकल कार्य प्रदान करता है। इंटर्नशिप एक स्टूडेंट को उसके लिए बेस्ट करियर की खोज और डेवलपमेंट और नई स्किल्स सीखने का अवसर देती है। यह एंप्लॉयर को वर्कप्लेस में नए आइडियाज और एनर्जी लाने, टैलेंट डेवलप करने और संभावित रूप से फ्यूचर में किए जाने वाले फुल टाइम एम्प्लॉइज के लिए एक पाइपलाइन डेवलप का विकल्प प्रदान करता है। इंटर्नशिप में एक पार्ट टाइम या फुल टाइम कार्य अनुसूची शामिल होती है जिसमें 25% से अधिक क्लेरिकल या एडमिनिस्ट्रेटिव ड्यूटीज शामिल नहीं हैं। इंटर्नशिप किसी भी विद्यार्थी को वर्क एक्सपीरियंस के लिए क्लियर जॉब प्रोवाइड करती है। इंटर्नशिप के जरिए एक स्टूडेंट को ऑर्गनाइजेशन, उसके कल्चर और प्रस्तावित कार्य असाइनमेंट को पूरा करने के बारे में अधिक सुचारू रूप से सीखता है। 

यूएसए में इंटर्नशिप

नेशनल एसोसिएशन ऑफ कॉलेज एंड एम्प्लॉयर्स (एनएसीई) के अनुमान के अनुसार, इंटर्नशिप एक्सपीरियंस वाले बैचलर्स को यूएसए में काम करने का अवसर मिलने की संभावना उन लोगों की तुलना में 18-20% अधिक है, जिनके पास इंटर्नशिप का अनुभव नहीं है। अमेरिका के लिए एक स्टूडेंट स्टडी वीज़ा, एंप्लॉयमेंट और इंटर्नशिप दोनों के लिए आवश्यक टर्म्स और कंडीशंस की रूपरेखा तैयार करता है। इस बारे में जानना सबसे अधिक इंपोर्टेंट है कि इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने के संबंध में आपका स्टडी वीज़ा क्या अनुमति देता है और क्या नहीं। विद्यार्थियों के द्वारा यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि प्रत्येक स्टूडेंट के लिए स्टडी वीज़ा के इंटर्नशिप रूल्स से रिलेटेड अपने स्पेसिफिक निर्धारित नियम हैं। यूएसए से इंटर्नशिप करना आपके लिए एक बेहतरीन कदम हो सकता है क्योंकि विकल्पों से भरी हुई भूमि में करियर को किकस्टार्ट करने में सहायता करता है।

यूएसए में इंटर्नशिप कैसे प्राप्त करें?

अमेरिका से इंटर्नशिप का ऑप्शन प्राप्त करना पूरी तरह से इस बात पर भी डिपेंड करता है कि उस स्टूडेंट के पास किस प्रकार का यूएस स्टडी वीज़ा उपलब्ध है।

  • F-1 वीज़ा स्टूडेंट्स: F-1 वीजा वाले छात्र इंटर्नशिप के लिए योग्य हैं। यह इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की सहायता से इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने की अनुमति देता है। अमेरिका में भी कुछ कोर्सेज या प्रोग्राम्स में इंटर्नशिप अनिवार्य होती है। यह करिकुलर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के रूप में किसी स्टूडेंट के कैरिकलम का हिस्सा होती है। F-1 वीज़ा कैंपस में काम करने के लिए स्टूडेंट के काम के घंटे को प्रति सप्ताह अधिकतम 20 घंटे तक सीमित करता है। यूनिवर्सिटी की तरफ से अप्रूवल दिए जाने के बाद ही छात्र यूनिवर्सिटी के कैंपस से बाहर काम कर सकता है, सीपीटी कार्यक्रम के मामले में, स्टूडेंट की इंटर्नशिप को डिग्री प्रोग्राम से रिलेटेड होना चाहिए और एप्लीकेंट को उस यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर सफलतापूर्वक पूरा करना चाहिए। किसी भी इंटर्नशिप का फायदा प्राप्त के लिए छात्र को अमेरिका में इंटर्नशिप शुरू करने के लिए अपडेटेड I-20 फॉर्म प्राप्त करना होगा।  यूएसए में अपना डिग्री प्रोग्राम पूरा करने के बाद स्टूडेंट ओपीटी यानी ऑप्टिकल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो उन्हें यूएस सिटीजन एंड इमिग्रेशन सर्विसेज से अप्रूवल के बाद 12 महीने तक यूएसए में फुलटाइम काम करने की अनुमति देता है। एसटीईएम कोर्सेज के लिए, ऑप्ट की अवधि एडिशनल 2 वर्ष तक बढ़ जाती है।
  • J-1 वीज़ा स्टूडेंट्स: J-1 वीज़ा होल्डर स्टूडेंट्स वर्क या स्टडी-बेस्ड स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए यूएसए में जाते हैं। यह एजुकेशनल और कल्चरल मामलों के राज्य ब्यूरो के अमेरिकी डिपार्टमेंट द्वारा अप्रूव्ड है। F-1 वीज़ा होल्डर के विपरीत में  J-1 वीज़ा होल्डर्स ऑप्टिकल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT) के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। J-1 वीजा होल्डर्स, ग्रेजुएट होने के बाद 18 महीने तक अपने रिलेटेड फील्ड में एकेडमिक ट्रेनिंग (एटी) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इंटर्नशिप के रोल के लिए मेजोरिटी बिजनेसेज या तो कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन प्राप्त करने के बाद में मांग करते हैं या वह स्टूडेंट जिसने पिछले 12 महीनों में ग्रेजुएट की उपाधि प्राप्त की है।
  • एडिशनल सपोर्टिंग फैक्टर्स: F-1 और J-1 वीज़ा होल्डर स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप का विकल्प प्राप्त करना वास्तव में एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसे पक्का करने या इंटर्नशिप ऑफर्स की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए छात्रों को साथ-साथ निम्नलिखित बातों पर भी काम करने की जरूरत है।
  • करियर एक्शन प्लान: स्टूडेंट्स के करियर एक्शन प्लान में उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विस्तृत कदमों के साथ उनके प्रोफेशनल गोल्स की एक सूची शामिल है। छात्र करियर एक्शन प्लानिंग, अपनी स्ट्रेंथ को आइडेंटिफाई करना, वीकनेस, वर्क एक्सपीरियंस, प्रोफेशनल इंट्रेस्ट या विकल्पों की पहचान करने में मदद करती हैं। करियर एक्शन प्लान के साथ में स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप सर्च के दौरान पालन करने के लिए सभी स्टेप्स की एक डिटेल्स वाली लिस्ट तैयार करने की आवश्यकता है। समय पर प्रिपरेशन और प्लानिंग के इफेक्टिव एग्जिक्यूशन से छात्रों को इंटर्नशिप सर्च एक्टिविटी के साथ-साथ पढ़ाई के साथ बेहतर संतुलन बनाए रखने के लिए अपना समय को अच्छे ढंग से बैलेंस करने में सहायता मिलती है।

यूएस रेज्यूमे

एक अच्छा करियर एक्शन प्लान बनाना स्टूडेंट्स को उनकी पॉजिटिव और नेगेटिव, ट्रैट का पता लगाने में मदद करता है, जिनका उपयोग आपके रिज्यूमे को ड्राफ्ट करते समय किया जा सकता है। स्टूडेंट को इस बात पर आश्चर्य होना चाहिए कि ‘यूएस’ बायोडाटा का क्या अर्थ है। अमेरिका में अधिकतर यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट्स को अपने रिसोर्सेज और वर्कशॉप्स के माध्यम से हेल्प प्रोवाइड करती हैं, ताकि वे एक अच्छे रेज्यूमे से शुरू करने में मदद मिल सके जो अन्य देशों से बिल्कुल अलग है। यूएस के रिज्यूमे में स्टूडेंट्स को अपनी इमेज और मैरिचुअल स्टेट्स जोड़ने की आवश्यकता नहीं है। अधिकतर सभी यूएस रेज्यूमे एक ही पेज में कंप्लीट हो जाते हैं। 

कवर लेटर

आपके लिए अमेरिका में इंटर्नशिप के लिए एक कवर लेटर होना एक इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट के रूप में कार्य करता है, जिसे स्टूडेंट के रेज्यूमे के साथ जमा किया जाता है। कवर लेटर में सामान्यतः पर आवेदन करने वाले विद्यार्थी की वर्क हिस्ट्री, स्किल्स, एरिया ऑफ इंट्रेस्ट और किसी अन्य स्पेशल टैलेंट का ब्रीफ ओवरव्यू शामिल होता है। कवर लेटर को लेकर स्टूडेंट्स से यह उम्मीद की जाती है की उनके द्वारा अपनी प्रोफाइल के साथ इसे मेंशन किया जाए। एक आवेदक को कवर लेटर को ड्राफ्ट करते समय नीचे दिए गए पॉइंट्स का मेंशन ज़रूर करना चाहिए:

  • एक क्लियर इंट्रोडक्शन
  • स्किल्स और क्वालिफिकेशंस को मेंशन करना
  • हायरिंग मैनेजर को एड्रेस करना
  • एंप्लॉयर डिटेल्स को लिस्ट करना
  • एक इफेक्टिव कंक्लूजन

ऊपर दी गई जानकारी के आधार पर, यह निष्कर्ष निकाला जाता है कि इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के करियर के डेवलपमेंट के लिए अमेरिका में एक इंटर्नशिप प्राप्त करना बहुत इंपोर्टेंट है। लेकिन उसी समय पर इंटर्नशिप को अचीव करना एक बहुत ही मुश्किल टास्क है। यह सबसे अधिक इस बात पर निर्भर करता है कि विद्यार्थियों के पास में किस प्रकार का स्टडी वीज़ा है, हालांकि अन्य इस बारे में कुछ अन्य अतिरिक्त कारक भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जैसे की आपके पास एक अच्छा करियर एक्शन प्लान होना, रेज्यूमे और इसके साथ में कवर लेटर होना। सभी आवेदकों को यह सलाह दी जाती है कि एक इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने से पहले उन्हें समय पर अच्छी तरह से तैयार रहना चाहिए।

जोइनिंग प्रोसेस

यूएस में किसी इंटर्नशिप को जॉइन करने के लिए कुछ प्वाइंट दिए गए हैं:

  • आपके लिए सबसे अच्छी इंटर्नशिप का टाइप कौनसा है यह निर्धारित करें।
  • अब जैसे की अपने यूएस से इंटर्नशिप करने का डिसाइड कर लिए है तो अब आप उन होस्ट एंप्लॉयर्स के बारे में पता कीजिए जो आपको इंटर्नशिप देने के लिए तैयार हैं। 
  • अपने सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें जैसे की रेज्यूमे, कवर लेटर आदि। 
  • अब यदि आपने अपनी रिसर्च कर ली है और आप अप्लाई करने के लिए तैयार हैं, आपने जिन भी कंपनीज में इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया है, उन सभी पर नज़र रखने का एक सबसे अच्छा तरीका एक स्प्रेडशीट बनाना है।
  • यदि आपको अपने एंप्लॉयर की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं मिलता है तो घबराएं नहीं। एप्लीकेशन के रिव्यू में समय लग सकता है। 
  • यदि कंपनी आप में इंटरेस्टेड है तो वह आपका इंटरव्यू लेना चाहेगी, इंटरव्यू एक ऐसा अवसर है जिसमें आप स्वयं को प्रेजेंट करते हैं। यह जॉब सिक्योर करने के लिए सबसे बेस्ट विकल्प होता है इसलिए इंटरव्यू के लिए हमेशा तैयार रहें।
  • यदि आपका इंटरव्यू हो चुका है तो आप ऑफर का इंतजार करें और ऑफर लेटर प्राप्त होने पर उसे रिव्यू करके एक्सेप्ट करें। 

इंटर्न को हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स

अमेरिका में इंटर्नशिप ऑफर करने वाली कुछ प्रमुख कंपनीज निम्न प्रकार से हैं:

  • Goldman Sachs
  • Blackstone 
  • General motors 
  • Amazon 
  • IBM
  • Capital one 
  • JP Morgan Chase 
  • Cisco 
  • Reynolds American 
  • Apple 
  • Cognizant 
  • Proctor and Gamble 
  • Ryder system
  • Prudential Financial
  • The Walt Disney Company
  • General dynamics information technology
  • State farm insurance companies
  • American express
  • Kimberly Clark
  • Progressive insurance
  • Rockwell automation
  • Fidelity investments
  • Intel Corporation
  • Sherwin Williams company
  • Johnson and Johnson family of companies
  • Bank of America
  • Google

FAQs

मैं अमेरिका में कितने लंबे समय तक के लिए इंटर्नशिप प्राप्त कर सकता हूं?

अमेरिका में आप 12 महीने तक के लिए किसी कंपनी में एक इंटर्नशिप प्राप्त कर सकते हैं। 

यूएस में इंटर्नशिप प्राप्त करने के लिए सबसे अधिक इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट क्या है?

यूएस में इंटर्नशिप प्राप्त करने के लिए आपके पास में अपना अपडेटेड रेज्यूमे और कवर लेटर होना चाहिए। 

यूएस में सामान्यतः कितने समय तक के लिए इंटर्नशिप मिल जाती है? 

यूएस में यूनिवर्सिटी और कंपनीज सामान्यतः 3 से 4 महीने तक की इंटर्नशिप के लिए एग्री हो जाती हैं। 

क्या यूएस में इंटर्नशिप प्राप्त करने के लिए आई 20 फॉर्म भी आवश्यक होता है?

हां, यूएस में इंटर्नशिप प्राप्त करने के लिए आपको आई 20 फॉर्म की आवश्यकता पड़ती है। 

उम्मीद है आपको यूएसए में इंटर्नशिप के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी अमेरिकन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*