कई शब्दों का इस्तेमाल शॉर्ट फॉर्म में किया जाता है और ऐसे शब्दों की फुल फॉर्म को जानना ज़रूरी है। अगर आप SSC, बैंकिंग और रेलवे आदि प्रतियोगी परीक्षाओंकी तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए फुल फाॅर्म बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं और साक्षात्कारों में फुल फाॅर्म के बारे में पूछा जाता है। उन्हीं फुल फाॅर्म की लिस्ट में एक फुल फाॅर्म CIP Full Form in Hindi है जिसके बारे में यहां बताया गया है।
CIP की फुल फाॅर्म क्या है? (CIP Full Form in Hindi)
CIP Full Form in Hindi | सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकाइट्री (Central institute of Psychiatry) |
CIP क्या है?
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री (सीआईपी), रांची भारत में मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक प्रमुख संस्थान है। इसकी शुरुआत 1918 में हुई थी और तब से यह मनोरोग विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। आज़ादी तक यह अस्पताल सिर्फ़ यूरोपीय रोगियों के इलाज के लिए था। सीआईपी, रांची ने 100 वर्षों की यात्रा तय करते हुए एक लंबा सफर तय किया है। रांची के सुरम्य शहर में 211 एकड़ में फैला, आज सीआईपी मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और कल्याण की भावना को बढ़ाने वाले वातावरण में नवीनतम चिकित्सा प्रगति प्रदान करता है।
CIP की दूसरी फुल-फाॅर्म क्या है?
CIP का पूरा नाम कैरिज एंड इंश्योरेंस पेड टू (Carriage and Insurance Paid to) है। यह अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक शर्तों (INCOTERMS) का एक हिस्सा है, जो कुल 11 हैं। यह वह राशि है जो विक्रेता शिपमेंट के स्थान पर माल पहुंचाने के लिए देता है। एक बार जब यह शिपमेंट के इस स्थान पर पहुंच जाता है, तो खरीदार अब माल की देखभाल के लिए जिम्मेदार होता है। यह उन दो इनकोटर्म्स में से एक है जिसके लिए बीमा करवाना ज़रूरी है। पहला है CIF और दूसरा है CIP। इन दोनों इनकोटर्म्स में विक्रेता को बीमा करवाना ज़रूरी है और वह इसके लिए आंशिक रूप से ज़िम्मेदार है।
CIP की अन्य फुल-फाॅर्म क्या हैं?
- Cahn Ingold Prelog (Mathematics)
- Come Into Play (Baseball)
- Cold Isostatic Pressing (Geology)
- Copenhagen Infrastructure Partners (Companies & Corporations)
- Carriage And Insurance Paid To (Business Terms)
- Construction In Progress (Architecture & Constructions)
- Congenital Insensitivity To Pain (Diseases & Conditions)
- Chemicals In Products (Terms)
- Cleaning In Place (Terms)
- Customer Identification Program (Banking)
- Cognitive Information Processing (General Computing)
- Capital Investment Process (Law & Legal)
- Critical Infrastructure Protection (Politics)
- Common Industrial Protocol (Specifications & Standards)
- Cataloging In Publication (Journals & Publications)
- Chemical Injection Package (Automotive).
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको CIP Full Form in Hindi के बारे में पता चला होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।