बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग क्या है और कैसे करें?

1 minute read
बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग

जेनेटिक इंजीनियरिंग में साइंटिस्ट किसी डिजायरेबल जीन को एक पौधे या जीव से दूसरे पौधे या जीव में ट्रांसफर करके प्रयोग करते हैं।  आसान शब्दों में समझें तो जेनेटिक इंजीनियरिंग एक ऐसी टेक्निक है जिसमें एक स्पेशल जीन को चुना जा सकता है और रिसीवर जीव में इंप्लांटेड किया जा सकता है। जेनेटिक्स इंजीनियरिंग के बारे में अधिक जानने के लिए आपको इस क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करनी होगी। बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग जेनेटिक इंजीनियरिंग इस क्षेत्र की सबसे अधिक पॉपुलर डिग्रीज में से एक है। इस ब्लॉग में बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग के बारे में बताया गया है, बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए अंत तक पढ़ें।

कोर्स का नामबीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग
कोर्स का लेवलअंडर ग्रेजुएट 
अवधि4 वर्ष
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 
एग्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर सिस्टम
एडमिशन प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम 
कोर्स की एवरेज फीस INR 2 लाख से 10 लाख
एंट्रेंस एग्जाम JEE mains, JEE Advance, VIT EEE, BIT SAT आदि
विदेशी एंट्रेंस एग्जाम SAT, ACT
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज हार्वर्ड यूनिवर्सिटीकेलिफोर्निया यूनिवर्सिटीकैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी आदि। 
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज एसआरएम विश्वविद्यालय चेन्नई, तमिलनाडुभारत विश्वविद्यालय चेन्नई, तमिलनाडुआर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना, बिहार आदि। 
जॉब प्रोफाइल जेनेटिक इंजीनियर, लेक्चरर, रिसर्च साइंटिस्ट आदि। 
टॉप रिक्रूटर्सAspen Pharmacare, Bharat Biotech, Wockhardt आदि। 

बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग क्या होती है?

बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग बायोलॉजी की एक फील्ड है। यह क्षेत्र किसी जीव की एक निश्चित विशेषता को चेंज करने या संशोधित करने के लिए जेनेटिक इंजीनियरिंग के माध्यम से किसी जीव के DNA और जीन के हेरफेर से संबंधित है। एक जीव के जीन को आर्टिफिशियल सिंथेसिस के माध्यम से हेरफेर किया जाता है या उस जीव के विशिष्ट कार्य या विशेषता को बदलने के लिए किसी जीव के पहले से मौजूद जीन में एक नया डीएनए स्ट्रैंड दर्ज किया जाता है। इन आनुवंशिक रूप से संशोधित जीवों को तब विभिन्न उद्देश्यों के लिए प्रयोग में लाया जाता है, उदाहरण के लिए, लंबे समय तक शैल्फ जीवन वाले फलों का उत्पादन करने के लिए एक पौधे को आनुवंशिक रूप से संशोधित किया जा सकता है। जेनेटिक इंजीनियरिंग ने कृषि के क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण शोध किए हैं और यह हरित क्रांति के प्रमुख कारकों में से एक था।

बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग क्यों चुनें?

बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग कोर्स को चुनने के लिए कुछ मुख्य पॉइंट्स नीचे दिए गए हैं:

  • बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग में आप पौधों, जानवरों, या बैक्टीरिया और अन्य बहुत छोटे जीवों के पर रिसर्च करके उनके बारे में अधिक समझ सकते हैं। 
  • बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग साइंटिस्ट्स को डिजायरेबल जीन को एक जानवर या पौधे से दूसरे में ट्रांसफर करने के अनुमति देता है। इसकी सहायता से आप किसी भी पौधे या जीव में संशोधित जीव या पौधे की नई पीढ़ी का निर्माण कर सकते हैं।  
  • जैसा कि आप जाने ही हैं जेनेटिक इंजीनियरिंग वैज्ञानिकों को इंप्लांट करने के लिए एक स्पेसिफिक जीन का चयन करने की अनुमति देता है। इससे आप अवांछनीय लक्षणों वाले नए जीवों को प्राप्त करने से बचते हैं और इसी के कारण जेनेटिक इंजीनियरिंग वांछित लक्षणों के साथ नए खाद्य पदार्थ बनाने की प्रक्रिया को तेज करने में भी मदद करती है।
  • जेनेटिक इंजीनियरिंग की सहायता से अधिक न्यूट्रीशियस फूड, अधिक स्वाददार फूड, बीमारी और अकाल से एफेक्ट न होने वाले पौधे जिन्हें बहुत कम एनवायरनमेंटल रिसोर्सेज की आवश्यकता होती है, पेस्टीसिडीज का कम उपयोग, कम लागत के साथ अधिक सप्लाई और लंबी शेल्फ लाइफ, अधिक तेजी से ग्रो करने वाले प्लांट्स और जीव, अधिक भोजन जिन्हे वैक्सीन या अन्य तौर पर प्रयोग किया जाए, ऐसी अनेक समस्याओं को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। 

स्किल्स 

बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम आने वाली कुछ मुख्य स्किल्स निम्न हैं:

  • गणित और प्रकृति को एनकैप्सूलेट करने वाले सूत्रों और कानूनों की मजबूत समझ।
  • दो समान द्रव्यमानों जैसे सूत्रों का उपयोग करने की स्किल्स 
  • केमिस्ट्री तथा केमिकल रिएक्शंस और बॉन्ड्स के बारे में समझ
  • विषयों या उत्पादों पर किसी भी प्रकार का परीक्षण करने के लिए बायोलॉजी और शरीर रचना का ज्ञान।
  • CAD प्रोग्राम्स का उपयोग करने की एबिलिटी
  • फोटोइमेजिंग और वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का ज्ञान होना 
  • इंटेंस इक्विपमेंट्स का उपयोग करने की एबिलिटी जैसे स्पेक्ट्रोमीटर, बायनोक्यूलर, माइक्रोस्कोप, हाइली कंसंट्रेटेड सॉल्यूशंस और अन्य इसी प्रकार के लैबोरेट्री इक्विपमेंट।

बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड

बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग का अध्ययन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:

  • स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और खासकर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आपके मुख्य विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, और बायोलॉजी होने चाहिए।
  • स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद जेनेटिक इंजीनियर बनने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर GSAT, DSAT तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SATACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप BE या B.Sc जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप जेनेटिक इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है।
  • स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं। 
  • स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप एमटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट में MBA जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है।

सिलेबस

विभिन्न यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग में पढ़ाया जाने वाला सिलेबस नीचे दिया गया है:

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
मैथमेटिक्स 1मैथमेटिक्स 2
इंग्लिशमैटेरियल साइंस 
फिजिक्स प्रिंसिपल्स ऑफ एनवायरमेंटल साइंस 
केमिस्ट्री बायोकेमिस्ट्री
बेसिक इंजीनियरिंग 1बेसिक इंजीनियरिंग 2
सेल बायोलॉजी
वैल्यू एजुकेशन 
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
एंजाइम टेक्नोलॉजी बेसिक मॉलिक्युलर टेक्नीक्स
जेनेटिक्स एंड साइटोजेनेटिक्समॉलिक्युलर बायोलॉजी 
इम्यूनोलॉजीस्टोइचीयोमेट्री एंड इंजीनियरिंग थर्मो डायनामिक्स 
माइक्रोबायोलॉजीबायो प्रेस प्रिंसिपल्स
मैकेनिकल ऑपरेशंस एंड हीट ट्रांसफर बायो स्टेस्टिस्टिक्स  
कंप्यूटर स्किल्स
सेमेस्टर 5सेमेस्टर 6
एडवांस्ड मॉलिक्युलर टेक्नीक्स रिकॉम्बिनेंट डीएनए टेक्नोलॉजी
फंक्शनल जेनोमिक्स एंड माइक्रोएरे टेक्नोलॉजीबायोइनफॉर्मेटिक्स 
मोमेंटम ट्रांसफर केमिकल रिएक्शन इंजीनियरिंग 
बायोप्रोसेस इंजीनियरिंगजीन थेरेपी 
बायोफिजिक्सबायो सेंसर्स एंड बायो चिप्स
बायोप्रेस इंजीनियरिंग
प्लांट टिश्यू कल्चर एंड ट्रांसजेनिक टेक्नोलॉजी
सेमेस्टर 7सेमेस्टर 8
बायोसेपेरेशन टेक्नोलॉजीप्रोजेक्ट वर्क 
एनिमल सेल कल्चर एंड ट्रांसजेनिक टेक्नोलॉजीबायो सेफ्टी, बायो एथिक्स आईपीआर पेशेंट्स
नैनो बायोटेक्नोलॉजी इन हेल्थ केयर 
स्टेम सेल बायोलॉजी

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग कोर्स के लिए कुछ टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है:

बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग के लिए यूनिवर्सिटीज़लोकेशन 
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमेरिका
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी अमेरिका
जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी अमेरिका
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूके 
यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया अमेरिका
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी यूके 
टोरंटो यूनिवर्सिटीकनाडा
कोलंबिया यूनिवर्सिटी अमेरिका
कर्नेल यूनिवर्सिटीअमेरिका
कैरोलिंस्का यूनिवर्सिटीस्वीडन
टोक्यो यूनिवर्सिटीजापान
ग्रोनिंगन यूनिवर्सिटीनीदरलैंड
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुरसिंगापुर
सोरबोन यूनिवर्सिटीफ्रांस
यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगनडेनमार्क
क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन यूके 
मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटीअमेरिका
येल यूनिवर्सिटी अमेरिका

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची नीचे दी गई है:

  1. एसआरएम विश्वविद्यालय चेन्नई, तमिलनाडु
  2. इंडियन यूनिवर्सिटी चेन्नई, तमिलनाडु
  3. आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना, बिहार
  4. जवाहरलाल नेहरू एडवांस साइंटिफिक रिसर्च सेंटर बैंगलोर, कर्नाटक
  5. महात्मा ज्योति राव फूल यूनिवर्सिटी, जयपुर, राजस्थान
  6. आईआईटी चेन्नई, तमिलनाडु
  7. आईआईटी, बैंगलोर, कर्नाटक
  8. कुवेम्पु यूनिवर्सिटी, कर्नाटक
  9. मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु 
  10. स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से जेनेटिक इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आवेदक के बारहवीं कक्षा में विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, और बायोलॉजी होने चाहिए।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS, TOEFL या PTE  स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें 

नीचे कुछ आवश्यक पुस्तकें दी गई हैं:

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
बायोटेक्नोलॉजी: ए मल्टी वॉल्यूम कॉम्प्रिहेंसिव ट्रिएटाइजडेविड हल्लीडे, रॉबर्ट रेसनिक यहां से खरीदें 
कॉन्सेप्ट्स ऑफ जेनेटिक्सविलियम एस क्लग, माइकल आर कमिंग्सयहां से खरीदें 
मॉलिक्युलर बायोलॉजी एंड जेनेटिक इंजीनियरिंग पीके गुप्तायहां से खरीदें 
मॉलिक्युलर बायोलॉजी जेयंथियहां से खरीदें 
प्लांट जेनेटिक्सजॉन एम कोल्टर, मेरे क्रूव कोल्टरयहां से खरीदें 

करियर विकल्प

बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बाद हायर एजुकेशन के लिए एमटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग या फिर एमबीए कोर्स  में एडमिशन ले सकते हैं। उसके अलावा आप कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

टॉप इंडस्ट्रीज

  • फार्माक्यूटिकल कंपनीज
  • रिसर्च लैबोरेट्री 
  • एफएमसीजी कंपनीज
  • यूनिवर्सिटीज/कॉलेजेज/स्कूल
  • गवर्नमेंट एजेंसीज
  • एग्रिकल्चर इंडस्ट्री
  • फूड इंडस्ट्री

टॉप रिक्रूटर्स

  • Aurobindo Pharma
  • Lupine
  • Fresenius Medical Care
  • Lupine
  • National Institute of Immunology
  • Sun Pharmaceuticals Industries Limited
  • Aspen Pharmacare
  • Bharat Biotech
  • Wockhardt
  • Cadila Pharmaceuticals
  • Boston Biological
  • Intas Biopharmaceuticals
  • Invitrogen

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद में आपकी जॉब प्रोफाइल तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है:

जॉब प्रोफाइल एवरेज सैलरी पैकेज 
जेनेटिक इंजीनियर INR 4 लाख से 6 लाख
लेक्चररINR 4 लाख से 8 लाख
रिसर्च साइंटिस्टINR 4.5 लाख से 6.5 लाख
मेडिकल राइटर INR 3 लाख से 5 लाख
इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी इंजीनियर INR 5 लाख से 8 लाख

FAQs

जेनेटिक इंजीनियरिंग के लिए कौन सा देश सबसे अच्छा है?

स्विट्जरलैंड, अमेरिका, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड कुछ ऐसे देश हैं जो जेनेटिक इंजीनियरिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। यहां की यूनिवर्सिटीज विश्व में अच्छी रैंकिंग्स पर हैं। 

एक जेनेटिक इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

जेनेटिक इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद आपकी एवरेज सैलरी INR 3 से 8 लाख तक होती है। 

क्या इंडियन आईआईटीज में जेनेटिक इंजीनियरिंग का कोर्स ऑफर किया जाता है?

नहीं किसी भी आईआईटी में जेनेटिक इंजीनियरिंग का कोर्स ऑफर नहीं किया जाता है। लेकिन आप JEE mains के अंको के आधार पर इस कोर्स के लिए अन्य कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। 

जेनेटिक इंजीनियरिंग में बैचलर तथा मास्टर डिग्री की अवधि कितनी होती है?

जेनेटिक इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री की अवधि 4 तथा मास्टर्स डिग्री की अवधि 2 वर्ष होती है। 

उम्मीद है आपको बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से बीटेक जेनेटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*