अमीर खुसरो का जीवन परिचय – Amir Khusro Ka Jivan Parichay

1 minute read
अमीर ख़ुसरो का जीवन परिचय

Amir Khusro Ka Jivan Parichay (अमीर खुसरो का जीवन परिचय): अमीर खुसरो खड़ी बोली हिंदी के आदि कवि माने जाते हैं। उन्होंने 13वीं-14वीं शताब्दी में खड़ी बोली हिंदी का ‘हिंदवी’ के रूप में सूत्रपात किया था। वह आदिकालीन साहित्य के प्रसिद्ध सूफ़ी संत, संगीतकार, इतिहासकार, भाषाविद और योद्धा थे। बता दें कि उन्हें ‘हिंदी की तूती’ के नाम से भी जाना जाता था। वे सूफी संत ‘हजरत निजामुद्दीन औलिया’ के आध्यात्मिक शिष्य थे। 

अमीर खुसरो ने अपनी रचनाओं का मुख्य विषय अध्यात्म, प्रेम, गाथाएं और इतिहास को बनाया है। वर्तमान में उनकी 22 रचनाएँ उपलब्ध हैं। क्या आप जानते हैं कि फारसी भाषा से हिंदी भाषा के पहले शब्दकोश ‘खालिकबारी’ या ‘निसाबे ज़रीफ़ी’ की रचना उन्होंने की थी। बता दें कि अमीर खुसरो की कई रचनाओं को विद्यालय के साथ ही बी.ए. और एम.ए. के सिलेबस में विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाता हैं। वहीं बहुत से शोधार्थियों ने उनके साहित्य पर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की हैं। 

इसके साथ ही UGC/NET में उर्दू और हिंदी विषय से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी अमीर खुसरो का जीवन परिचय और उनकी रचनाओं का अध्ययन करना आवश्यक हो जाता है। आइए अब खड़ी बोली के आदि कवि अमीर खुसरो का जीवन परिचय (Amir Khusro Ka Jivan Parichay) और उनकी साहित्यिक रचनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मूल नामअबुल हसन यमीनुद्दीन मुहम्मद (Ab’ul Hasan Yamīn ud-Dīn K͟husrau)
उपनाम अमीर खुसरो 
जन्म1253 ई.
जन्म स्थानएटा जिला, उत्तर प्रदेश
पिता का नामअमीर सैफ़ुद्दीन महमूद
माता का नामदौलत नाज़ या सय्यदा मुबारक बेगम 
गुरु हजरत निजामुद्दीन औलिया (Hazrat Nizamuddin Aulia)
आश्रयदाता गुलाम वंश के शासक ‘कैकुबाद’ और ‘जलालुद्दीन फिरोजशाह खिलजी’
साहित्यकालआदिकाल
विधाएँ पहेलियाँ, दो सूखने, निसबतें, ढकोसले, रुबाइयाँ, दोहे, हिंदवी गीत व गजलें आदि। 
भाषाखड़ी बोली हिंदी
निधन 1325 ई.

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ था जन्म – Amir Khusro Ka Jivan Parichay

खड़ी बोली हिंदी के आदि कवि अमीर खुसरो का जन्म 1253 ई. से 1255 ई. के आसपास माना जाता है। उनका मूल नाम ‘अबुल हसन यमीनुद्दीन मुहम्मद’ (Ab’ul Hasan Yamīn ud-Dīn K͟husrau) था लेकिन वह ‘अमीर खुसरो’ के नाम से विख्यात हुए। बताया जाता है कि उनके पिता ‘अमीर सैफ़ुद्दीन महमूद’ तुर्किस्तान में लाचीन कबीले के सरदार थे। जो ‘चंगेज़ खान’ के दौर में मंगोलों या मुगलों के आक्रमण से परेशान होकर बलख हजारा के रास्ते हिंदुस्तान में आए और उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गंगा किनारे पटियाली नामक गांव में बस गए। उस समय दिल्ली की गद्दी पर ‘कुतुबद्दीन ऐबक’ के एक गुलाम ‘शमशुद्दीन इल्तुतमिश’ का शासन चल रहा था। 

अमीर खुसरो की शिक्षा 

जब अमीर खुसरो मात्र नौ वर्ष के थे उसी दौरान उनके पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गई। जिसके बाद उनका पालन-पोषण उनके नाना ‘अमीर एमादुल्मुल्क रावत अर्ज’ के घर में हुआ। यहाँ उन्होंने तीरंदाजी, घुड़सवारी और सैन्य प्रतिभाओं के साथ ही ‘फारसी’, ‘अरबी’, ‘तुर्की’, ‘संस्कृत’, ‘संगीत’, ‘महाभारत’, ‘कुरान शरीफ’, ‘हदीस’ आदि का गहन अध्ययन किया। 

बताया जाता है कि उन्होंने बीस वर्ष की आयु में पहला दीवान (काव्य-संग्रह) ‘तोहफतुसिंग्र’ यानी ‘जवानी का तोहफा’ की रचना की थी। वहीं, फारसी पद्य और गद्य में खड़ी बोली के मुहावरों का पहला प्रयोग उनकी ही रचनाओं में देखने को मिलता है। 

अमीर खुसरो के गुरु 

अमीर खुसरो ने स्वयं अपनी कई रचनाओं में अपने गुरुओं का उल्लेख किया है। गजल के क्षेत्र में ‘शेख सादी शीराजी’, सूफी और नीति संबंधी काव्य क्षेत्र में ‘खाकानी’ और ‘सनाई’, मसनवी के क्षेत्र में ‘निजामी गंजवी’ और कसीदे के क्षेत्र में ‘कमाल इस्माइल’ का उन्होंने उल्लेख किया है।  

वहीं, अमीर खुसरो ने अपने दीवान गुर्रतुल कमाल में सूफी संत ‘हजरत निजामुद्दीन औलिया’ (Hazrat Nizamuddin Aulia) के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया है। 1325 ई. में गुरु निजामुद्दीन औलिया के निधन के समय अमीर खुसरो उनकी दरगाह पर काला कपड़ा पहनकर शोकमगन दशा में रहते थे और उन्होंने अपनी सारी दौलत गरीबों व यतीमों में बांट दी थी। 

जंग में लिया भाग 

1273 ई. में नाना ‘अमीर एमादुल्मुल्क रावत अर्ज’ के निधन के बाद अमीर खुसरो जीवन यापन के लिए गयासुद्दीन बलबन के भतीजे मालिक छज्जू के पास गए जिसने उन्हें अपना सहयोगी बना लिया। यहीं पर उनकी मुलाकात गयासुद्दीन बलबन के बड़े बेटे बुगरा खां से हुई। उनकी बुद्विमता से प्रभावित बुगरा खां ने उन्हें पटियाला के दरबार में रख लिया। किंतु जब बुगरा खां बंगाल पर आक्रमण के लिए रवाना हुए तो अमीर खुसरो ने भी फौज में हिस्सा लिया और जंग को करीब से देखा जिसका जिक्र उन्होंने अपनी रचनाओं में भी किया है। 

जब मिली ‘अमीर’ की पदवी 

गुलाम वंश के शासक ‘कैकुबाद’ के बाद खिलजी वंश के ‘जलालुद्दीन फिरोजशाह खिलजी’ जब दिल्ली के बादशाह बनें तब उन्होंने खुसरो को ‘अमीर’ की पदवी से सम्मानित किया। इसके बाद जब 1316 ई. में सुल्तान के छोटे बेटे ‘कुतुबुदीन मुबारक शाह’ ने धोखे से दिल्ली की गद्दी हासिल की तब भी खुसरो के दरबारी शायर का दर्जा कायम रहा। 

1325 ई. में हुआ निधन 

1321 ई में जब ‘गयासुद्दीन तुगलक’ दिल्ली के शासक बने तो उन्होंने अवध-बंगाल फतह करने के लिए सेना के साथ अमीर खुसरो को भी भेज दिया। इसी बीच अमीर खुसरो के गुरु ‘निजामुद्दीन औलिया’ बीमार पड़ गए। किंतु 1325 ई. में जब वह बंगाल से दिल्ली लौटे तो उन्हें अपने गुरु के देहावासन की सूचना मिली। इसके बाद उनके जीवन के अंतिम दिन अपने गुरु की दरगाह में ही बीते और छ: महीने के भीतर उन्होंने भी अपनी आँखें सदा के लिए मूंद ली। 

अमीर खुसरो की प्रमुख रचनाएँ – Amir Khusro Ki Rachna

अमीर खुसरो अपनी पहेलियों, दो सूखने, निसबतें, ढकोसले, रुबाइयाँ, दोहे, हिंदवी गीत व गजलें आदि के लिए साहित्य जगत में विख्यात हैं। वहीं, नागरी प्रचारिणी सभा, वाराणसी के अनुसार उनकी निन्यानवे पुस्तकें मानी जाती हैं जिनमें केवल बाईस ही उपलब्ध हैं। यहाँ उनकी संपूर्ण रचनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है, जो कि इस प्रकार हैं:-

रचनाएँ

  • मसनवी लैला मजनू  
  • मसनवी आइना-ए-सिकंदरी 
  • मसनवी अस्प्नामा 
  • इश्किया 
  • मसनवी नुह सिपहर 
  • मसनवी तुग़लक़नामा 
  • तारीखे अलाई 
  • ख्यालाते खुसरु 
  • एजाजे खुसरवी 
  • मुकाल 
  • किस्सा चार दरवेश 

हिंदवी रचनाएँ 

  • खालिकबारी 
  • दीवान-ए-हिंदवी 
  • तराना-ए-हिंदवी 
  • हालात-ए-कन्हैया
  • नजराना-ए-हिंदवी 
  • जवाहर-ए-खुसरवी  

पढ़िए भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय 

यहाँ खड़ी बोली हिंदी के आदि कवि अमीर खुसरो का जीवन परिचय (Amir Khusro Ka Jivan Parichay) के साथ ही भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय की जानकारी भी दी जा रही हैं। जिसे आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं:-

के.आर. नारायणनडॉ. एपीजे अब्दुल कलाममहात्मा गांधी
पंडित जवाहरलाल नेहरूसुभाष चंद्र बोस बिपिन चंद्र पाल
गोपाल कृष्ण गोखलेलाला लाजपत रायसरदार वल्लभभाई पटेल
चन्द्रधर शर्मा गुलेरी मुंशी प्रेमचंद रामधारी सिंह दिनकर 
सुमित्रानंदन पंतअमरकांत आर.के. नारायण
मृदुला गर्ग अमृता प्रीतम मन्नू भंडारी
मोहन राकेशकृष्ण चंदरउपेन्द्रनाथ अश्क
फणीश्वर नाथ रेणुनिर्मल वर्माउषा प्रियंवदा
हबीब तनवीरमैत्रेयी पुष्पा धर्मवीर भारती
नासिरा शर्माकमलेश्वरशंकर शेष
असग़र वजाहतसर्वेश्वर दयाल सक्सेनाचित्रा मुद्गल
ओमप्रकाश वाल्मीकिश्रीलाल शुक्लरघुवीर सहाय
ज्ञानरंजनगोपालदास नीरजकृष्णा सोबती
रांगेय राघवसच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’माखनलाल चतुर्वेदी 
दुष्यंत कुमारभारतेंदु हरिश्चंद्रसाहिर लुधियानवी
जैनेंद्र कुमारभीष्म साहनीकाशीनाथ सिंह
विष्णु प्रभाकरसआदत हसन मंटोअमृतलाल नागर 
राजिंदर सिंह बेदीहरिशंकर परसाईमुनव्वर राणा
कुँवर नारायणनामवर सिंहनागार्जुन
मलिक मुहम्मद जायसीकर्पूरी ठाकुर केएम करियप्पा
अब्राहम लिंकनरामकृष्ण परमहंसफ़ैज़ अहमद फ़ैज़
अवतार सिंह संधू ‘पाश’ बाबा आमटेमोरारजी देसाई 
डॉ. जाकिर हुसैनराही मासूम रज़ा रमाबाई अंबेडकर
चौधरी चरण सिंहपीवी नरसिम्हा रावरवींद्रनाथ टैगोर 
आचार्य चतुरसेन शास्त्री मिर्ज़ा ग़ालिब कस्तूरबा गांधी
भवानी प्रसाद मिश्रसोहनलाल द्विवेदी उदय प्रकाश
सुदर्शनऋतुराजफिराक गोरखपुरी 
मैथिलीशरण गुप्तअशोक वाजपेयीराजगुरु
सुखदेवजाबिर हुसैनविष्णु खरे 

FAQs 

अमीर खुसरो का जन्म कब हुआ था?

माना जाता है कि अमीर खुसरो का जन्म 1253 ई. से 1255 ई. के आसपास उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ था।

अमीर खुसरो के पिता का नाम क्या था?

उनके पिता का नाम ‘अमीर सैफ़ुद्दीन महमूद’ था। 

अमीर खुसरो के गुरु का क्या नाम था?

उनके गुरु का नाम ‘हजरत निजामुद्दीन औलिया’ था। 

अमीर खुसरो किस भाषा के कवि थे?

वह खड़ी बोली हिंदी के आदि कवि माने जाते हैं। 

अमीर खुसरो की मृत्यु कब हुई थी?

अमीर खुसरो जब नौ वर्ष के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था। 

अमीर खुसरो का निधन कब हुआ था?

1325 ई. में उनका निधन हुआ था। 

अमीर खुसरो की प्रमुख रचनाएं कौन कौन सी है?

मसनवी लैला मजनू, मसनवी आइना-ए-सिकंदरी, मसनवी अस्प्नामा और इश्किया उनकी प्रमुख रचनाएँ मानी जाती हैं।

अमीर खुसरो को क्या उपनाम दिया गया है?

वह अपने उपनाम ‘तूती-ए-हिंद’ से भी जाने जाते है।

आशा है कि आपको अमीर खुसरो का जीवन परिचय (Amir Khusro Ka Jivan Parichay) पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध कवियों और महान व्यक्तियों के जीवन परिचय को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*