बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें?

2 minute read
बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें?

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का आसान भाषा में अर्थ यह है कि यह किसी सॉफ्टवेयर के विकास के लिए एक व्यवस्थित इंजीनियरिंग अप्रोच है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर का निर्माण करते हैं। कोई भी व्यक्ति कंप्यूटर साइंस से जुड़ी विभिन्न डिग्रियां प्राप्त करके इस फील्ड में अपने करियर की शुरुआत कर सकता है। बीसीए भी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से जुड़ा विषय है, बीसीए करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में आगे किसी कोर्स को करना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। इस ब्लॉग में आप जानेंगें कि बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें विस्तार से।

बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्यों बनें?

इसे हम निम्न कारणों से समझ सकते हैं। बीसीए को बैचलर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के नाम से जाना जाता है। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की फील्ड में आने वाले लोगों के लिए बीसीए तीन साल का डिग्री कोर्स है। इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रोफेशनल जीवन शुरू करने के लिए लोगों के बीच बीसीए सबसे लोकप्रिय विकल्प है। रही बात बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर को क्यों चुना जाए तो इसका मुख्य कारण यह है की बीसीए में आपको सम्पूर्ण ज्ञान कंप्यूटर एप्लीकेशन के संबंध में ही प्राप्त होता है। बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग को क्यों चुने इसके मुख्य कारण इस प्रकार हो सकते हैं–

  • बीसीए के बाद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर करियर के लिए जॉब आउटलुक अद्भुत है। 

एक कॉलेज ग्रेजुएट के रूप में आप सबसे पहली चीज जो चाहते हैं वह यह है कि आप केवल अपने क्षेत्र में नौकरी खोजने में समर्थ होने के लिए अपनी डिग्री प्राप्त करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में इस संभावना को लेकर पढ़ता है। लेकिन यदि आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट स्पेस में काम करना चाहते हैं तो आपको इस विषय पर ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है अमेरिका के ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स की रिपोर्ट्स के अनुसार इस श्रेणी की नौकरियों में 24% की वृद्धि होने का अनुमान देखा गया है। 

  • बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर के फील्ड को चुनना बहुत ही अच्छे परिणाम दे सकता है। 

बीसीए की बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करियर एक बढ़िया विकल्प है क्योंकि यह क्षेत्र इतना व्यापक (ब्रॉड) है और इसमें कंप्यूटर एप्लिकेशन और सिस्टम दोनों में प्रयोग की जाने वाली तथा उससे संबंधित विभिन्न भूमिकाएं शामिल हैं। बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का फैसला आपको उस फील्ड में काम करने में सक्षम बनाता है जिसमें आपकी सबसे अधिक रुचि होती है। उदाहरण के लिए, कई सॉफ्टवेयर इंजीनियर कंप्यूटर इनफॉर्मेशन सिस्टम के निर्माण या पुनर्निर्माण में अपना पूरा दिन व्यतीत करते हैं। दूसरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर उनकी कंपनी की नेटवर्क सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए वेब पेज बनाने में अपनी प्रतिभा का उपयोग करते हैं। यह आपके ऊपर निर्भर करता है की बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में जाने के बाद आप किस क्षेत्र को चुनते हैं। 

  • आप टीम के साथ मिलकर काम करना पसंद करेंगे। 

कई बार करियर विकल्प में आप अकेले होते हैं क्योंकि उनमें आपको अकेले अपने दम पर ही कार्य करना होता है। हालाँकि, कई रिपिट्स ये बताती हैं कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर करियर में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इन रोल्स में आपको आम तौर पर टीमों के साथ कार्य करने का मौका मिलता है। यदि आप दूसरे विकल्प को चुन कर एक टीम के रूप में काम करते हैं तो यह आपके करियर पथ को और अधिक आकर्षक बना देता है।  

यह भी पढ़ें: बीसीए के बाद क्या करें?

बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए प्रमुख स्किल्स

बीसीए के बाद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको जिन स्किल्स आवश्यकता होती है वे कुछ इस प्रकार हो सकती हैं:

  • आपको एक इफेक्टिव टीम प्लेयर बनना होगा। आपको एक प्रभावी टीम मेंबर बनने के लिए यह भी आवश्यक है कि आपके पास टीमों में प्रभावी ढंग से काम करने के लिए आवश्यक कुछ सॉफ्ट स्किल्स हों।
  • आपके पास समस्या का निवारण करने की स्किल होना आवश्यक है।
  • यदि आप एक कंपनी के लिए कार्य कर रहे हों या फिर किसी नए बने हुए सॉफ्टवेयर के सुचारू रूप से काम न करने को लेकर समस्या हो, आपको हमेशा अपना कुछ समय किसी न किसी समस्या के निवारण के लिए प्रयोग में लेना चाहिए। 
  • एक अच्छे लीडर की स्किल होना आवश्यक है। यदि आप किसी टीम को लीड कर रहें हो तो आपके पास एक अच्छे टीम लीडर की वे सभी स्किल्स होनी चाहिए जिनसे आपके कार्य में सफलता मिले। 
  • कम्युनिकेशन स्किल्स होना। कई बार आपके साथ वे लोग भी काम करते हैं जो की नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड से होते हैं। उनसे समन्वय स्थापित करने के लिए आपके पास अच्छी कम्यूनिकेटिंग स्किल होना जरूरी है। 

बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें?

अपनी बीसीए डिग्री कंप्लीट करने के बाद आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की फील्ड में इस प्रकार से आगे बढ़ सकते हैं–

  1. बीसीए के बाद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहला कदम एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट डिग्री प्रोग्राम में नामांकन करना है। 
  2. इंटर्नशिप के द्वारा अपने अनुभव को बढ़ाएं। इंटर्नशिप के द्वारा आपको अपने क्षेत्र में अधिक व्याहारिक (प्रैक्टिकल) अनुभव प्राप्त होता है आपके कक्षा से प्राप्त ज्ञान को प्रैक्टिस में लाने में मदद मिलती है। 
  3. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी विशेषता को चुनें। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स सामान्यत: कंप्यूटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर सिस्टम सॉफ्टवेयर के विशेषज्ञ होते हैं। आमतौर पर एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर में वर्ड प्रोसेसर गेम और अन्य कंप्यूटर एप्लिकेशन शामिल होती हैं जो की उनके यूजर्स को एक स्पेसिफिक टास्क को परफॉर्म करने की अनुमति प्रदान करती हैं। 
  4. विभिन्न उद्योगों से सर्टिफिकेट प्राप्त करें। आप विभिन्न सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट डिग्री प्रोग्राम के माध्यम से सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड सॉल्यूशंस डेवलपर या फिर ओरेकल सर्टिफाइड जावा प्रोग्रामर जो कि नए प्रवेश स्तर के विद्यार्थियों के लिए बहुत वैल्युएबल होते हैं। 
  5. अपनी पढ़ाई को हमेशा जारी रखें। अपने अनुभव के साथ में सॉफ्टवेयर इंजीनियर सभी प्रकार के एडवांस इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रोजेक्ट्स को हैंडल कर सकते हैं। लेकिन एक अच्छे पद के लिए आपको हमेशा एक मास्टर डिग्री की आवश्यकता होगी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के पास में टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट में एमबीए तथा अन्य कई मास्टर डिग्री के विकल्प उपलब्ध रहते हैं। 

बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए प्रमुख कोर्स

बीसीए के बाद बेस्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स एवं सर्टिफिकेट इस प्रकार हैं –

  • PG Diploma in Software Development (specialization in Full Stack Development)
  • PG Diploma in Software Development (specialization in Cybersecurity)
  •  PG Diploma in Software Development (specialization in Cloud Computing)
  • PG Diploma in Software Development (specialization in Big Data)
  • PG Diploma in Software Development (specialization in DevOps)
  • PG Certification in Full Stack Development
  • PG Certification in Back–End Development
  • PG certification in Front–End Development
  • PG Certification in Cybersecurity
  • PG Certification in Cloud Computing
  • PG Certification in Big Data
  • Master of Science in Computer Science
  • Web Development
  • Data Science
  • Digital Marketing
  • Cybersecurity
  • Digital Leadership
  • Python
  • Design Thinking
  • Social Media Marketing

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज 

बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई हैं। ये यूनिवर्सिटीज पूरे विश्व में अच्छी रैंकिंग्स रखती हैं तथा इनके द्वारा विद्यार्थियों को कई सारी स्कॉलरशिप ऑफर की जाती है। नीचे कुछ प्रमुख विदेशी यूनिवर्सिटीज के नाम दिए गए हैं:

कोर्सयूनिवर्सिटी का नामलोकेशन
Master of Science in Software Engineeringइस्ट कैरोलिना यूनिवर्सिटीनॉर्थ कैरोलिना, अमेरिका
MS in Software Engineeringडिपॉल यूनिवर्सिटीशिकागो, अमेरिका
Master of Science in Software Engineeringस्टीवंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीन्यू यॉर्क, अमेरिका
Master of Science in Software Engineeringकेनेसा स्टेट यूनिवर्सिटीमेट्रोपॉलिटन अटलांटा,अमेरिका
Master of Science in Software Engineeringनोवा साउथ ईस्टर्न यूनिवर्सिटीसाउथ फ्लोरिडा, अमेरिका
MS in Software Engineeringविलानोवा यूनिवर्सिटीफिलाडेफिया, अमेरिका
Master of Science in Software Engineeringयूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न केलिफोर्नियाकेलिफोर्निया,अमेरिका
Master of Science – Computer Science and Software Engineeringऑबर्न यूनिवर्सिटीअलाबामा, अमेरिका
Master of Science in Software Engineeringकार्नेगी मेलों यूनिवर्सिटीपिट्सबर्ग, अमेरिका
Master of Science in Software Engineeringनॉर्थ डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटीनॉर्थ डकोटा, अमेरिका
Master of Science in Software Engineeringयूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया इरविनकेलिफोर्निया,अमेरिका
Master of Computer Science with an Emphasis in Software Engineeringइलिनॉयस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीशिकागो, अमेरिका
Master of Science in Software Engineeringरोज हल्मन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीइंडियाना,अमेरिका
Master of Science in Software Engineeringद यूनिवर्सिटी ऑफ अलाबामा इन हंटसविलेअलाबामा, अमेरिका

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज 

बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज निम्न प्रकार से हैं:

यूनिवर्सिटी का नामडिग्रीफीस
IIT मद्रासME/M.Tech23,000
IIT दिल्लीME/M.Tech1,33,000
IIT बॉम्बेME/M.Tech32,000
IIT खरगपुरME/M.Tech2,31,000
IIT कानपुरME/M.Tech2,14,000
IIT रुड़कीME/M.Tech6,50,000
BITS पिलानीME/M.Tech4,45,000
IIT गुवाहाटीME/M.Tech2,02,000
IIT हैदरबादME/M.Tech5,01,000
CEG अन्ना यूनिवर्सिटीME/M.Tech50,000
NIT त्रिचीME/M.Tech99,250
IIT BHUME/M.Tech36,810
ICT मुंबईME/M.Tech70,750
IIT इंदौरME/M.Tech50,800

आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है–

  • बीसीए में पास होने का प्रमाण। 
  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • पासपोर्ट फोटोकॉपी 
  • वीज़ा 
  • अपडेट किया गया रिज्यूमे  
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर 
  • लेटर आफ रिकमेंडेशन या LOR 
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस SOP 
  • पोर्टफोलियो 

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • ICAR AIEEA (PG)
  • CUCET
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • GATE

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

करियर स्कोप

बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्यों बनें यह तो आप जान ही चुके हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद आप आगे भी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। या फिर किसी अन्य स्पेशलाइजेशन में सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद में टॉप रिक्रूटर्स निम्न प्रकार से है:

  • TCS
  • Infosys
  • Wipro
  • Accenture
  • IBM
  • Microsoft
  • Apple
  • Google
  • Deloitte
  • Facebook
  • Adobe
  • Twitter 

बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर का वेतन

भारत में किसी एवरेज सॉफ्टवेयर इंजीनियर को INR 3 लाख से 14 लाख  तक का सैलरी पैकेज आसानी से प्राप्त हो जाता है। अमेरिका में एक सामान्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर को प्राप्त होने वाला सैलरी पैकेज $50 हज़ार से $1 लाख (INR 40 लाख से 80 लाख) किसी भी विद्यार्थी का सैलरी पैकेज उसके यूनिवर्सिटी बैकग्राउंड, डिग्री, अनुभव, स्किल्स एवं कंपनी के प्रकार पर भी निर्भर करता है। 

FAQs

B.Tech एवं BCA में क्या अंतर है?

हालांकि ये दोनों ही कंप्यूटर साइंस से जुड़ी डिग्रियां हैं लेकिन B.Tech में हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर का अध्ययन किया जाता है जबकि, BCA में केवल सॉफ्टवेयर का ही अध्ययन किया जाता है। 

BCA कितने वर्षों का कोर्स होता है?

BCA कुल 3 वर्षों के अंतराल का कोर्स होता है। 

BCA के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग पढ़ना चाहिए या नहीं?

BCA भी एक कंप्यूटर साइंस डिग्री ही होती है तथा इसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन का अध्ययन किया जाता है। आप आराम से बीसीए के बाद अपनी पढ़ाई सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में कर सकते हैं। 

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में महारथ हासिल करने का आसान तरीका क्या है?

यदि आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में एक्सपर्ट बनना है तो आप किसी अच्छी कंपनी के माध्यम से इंटर्नशिप कर सकते हैं। 

बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें?

1. बीसीए के बाद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहला कदम एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट डिग्री प्रोग्राम में नामांकन करना है। 
2. इंटर्नशिप के द्वारा अपने अनुभव को बढ़ाएं। इंटर्नशिप के द्वारा आपको अपने क्षेत्र में अधिक व्याहारिक (प्रैक्टिकल) अनुभव प्राप्त होता है आपके कक्षा से प्राप्त ज्ञान को प्रैक्टिस में लाने में मदद मिलती है। 
3. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी विशेषता को चुनें। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स सामान्यत: कंप्यूटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर सिस्टम सॉफ्टवेयर के विशेषज्ञ होते हैं। आमतौर पर एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर में वर्ड प्रोसेसर गेम और अन्य कंप्यूटर एप्लिकेशन शामिल होती हैं जो की उनके यूजर्स को एक स्पेसिफिक टास्क को परफॉर्म करने की अनुमति प्रदान करती हैं। 
4. विभिन्न उद्योगों से सर्टिफिकेट प्राप्त करें। आप विभिन्न सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट डिग्री प्रोग्राम के माध्यम से सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड सॉल्यूशंस डेवलपर या फिर ओरेकल सर्टिफाइड जावा प्रोग्रामर जो कि नए प्रवेश स्तर के विद्यार्थियों के लिए बहुत वैल्युएबल होते हैं। 
5. अपनी पढ़ाई को हमेशा जारी रखें। अपने अनुभव के साथ में सॉफ्टवेयर इंजीनियर सभी प्रकार के एडवांस इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रोजेक्ट्स को हैंडल कर सकते हैं। लेकिन एक अच्छे पद के लिए आपको हमेशा एक मास्टर डिग्री की आवश्यकता होगी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के पास में टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट में एमबीए तथा अन्य कई मास्टर डिग्री के विकल्प उपलब्ध रहते हैं। 

हमें उम्मीद है कि बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें इसका कारण आपको समझ आ गया होगा तथा आपके मन से सभी प्रकार की शंका भी दूर हो गई होगी। यदि आप भी विदेश में बीसीए के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से  30 मिनट का फ्री सेशन  बुक करें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*