जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर कौन होते हैं?

2 minute read
Junior Hindi Translator

भाषा को इंसान के द्वारा किया सबसे बड़ा आविष्कार माना जाता है। भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा इंसान अपने विचार दूसरों तक पहुंचाता है। अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है। अपने मन में छुपे भावों को बाहर लाता है। लेकिन तब क्या हो जब दो अलग भाषाओं को बात करने वाले लोग आपस में बात करना चाहते हों लेकिन एक दूसरे की भाषा न समझते हों। ऐसे समय में जरूरत होती है एक अनुवादक यानि ट्रांसलेटर की। वास्तव में एक ट्रांसलेटर दो अलग भाषाओं के बीच में एक पल का काम करता है। आप शायद जानकार हैरान होंगे कि अगर आप एक अच्छी सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं तो आप बस एक PGDT कोर्स और सरकारी नौकरी की परीक्षा से दूरी पर खड़े हैं। इस ब्लॉग में junior hindi translator पोस्ट से संबन्धित सारी जरूरी जानकारियाँ विस्तार से दी गई हैं। सम्पूर्ण सूचना प्राप्त करने के लिए ब्लॉग को पूरा पढ़ें। 

JHT की फुल फॉर्मJunior Hindi Translator
सबसे बड़ा एग्जाम (सरकारी नौकरी के लिए)SSC JHT
जॉब सैक्टर सरकारी (मुख्यत:) 
सैलरी (INR)40,000-50,000 मासिक 
कोर्स का नाम PGDT (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन )
कोर्स की अवधि 1 साल 
कोर्स की फीस 10,000-20,000 
स्टडी मोड ऑफलाइन 
जरूरी स्किल्सलैंगवेज़ की समझ 

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के बारे में 

भारतीय संविधान के राजभाषा अधिनियम के अनुसार हिन्दी को केंद्र सरकार की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया है। इसका मतलब यह है कि केंद्र सरकार और उसके अधीन आने वाले सभी विभागों में सभी सकारी कामकाज की भाषा हिन्दी होगी। जिन राज्यों में हिन्दी मुख्य भाषा नहीं है वहाँ अंग्रेजी सहयोगी भाषा के रूप में प्रयोग की जाएगी। इस काम के लिए सरकारी दस्तावेज़ों का अंग्रेजी से हिन्दी और हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए अनुवादकों की जरूरत होती है जिन्हें junior hindi translator कहा जाता है। इन्हें  शॉर्ट में JHT भी कहा जाता है। किसी किसी विभाग में इन्हें Translation officer भी कहा जाता है। 

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स 

Junior Hindi Translator बनने के लिए आपके पास इन स्किल्स का होना जरूरी है : 

  • लैंगवेज़ स्किल्स 
  • ट्रांसलेशन स्किल्स 
  • राइटिंग स्किल्स 
  • क्रिएटीविटी

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर कौनसी परीक्षाएँ देकर बन सकते हैं और उनके सिलेबस?

Junior Hindi Translator बनने के लिए कोर्स और उनके सिलेबस इस प्रकार हैं: 

  • SSC JHT : स्टाफ सलेक्शन कमीशन junior hindi translator लिए सबसे बड़ा एग्जाम कराता है। यह एग्जाम हर साल होता है। इस एग्जाम में हर साल हजारों कैंडीडेट बैठते हैं और वेकेन्सी 100 से भी कम होती है। इसलिए यह एग्जाम बहुत ही मुश्किल होता है और इसे पास करने के लिए आपको बहुत ही मेहनत करने की जरूरत होती है। 
  • राज्यसभा : राज्यसभा भी समय समय पर  junior hindi translator की पोस्ट के लिए आवेदन मांगता रहता है। SSC JHT की तरह ही यह एग्जाम भी बहुत कठिन होता है। इसे पास करने के बाद आप संसद के राज्यसभा भवन में  junior hindi translator के रूप में काम कर सकते हैं। 
  • लोकसभा : राज्यसभा की तरह ही लोकसभा भी समय समय पर junior hindi translator के लिए वेकेन्सी निकालता रहता है। इस एग्जाम को पास करने के बाद आप लोकसभा में  junior hindi translator बन सकते हैं। 
  • IBPS : IBPS भी  junior hindi translator के लिए आवेदन मांगता है। इस एग्जाम को पास करने के बाद आप विभिन्न सरकारी बैंक में JHT के रूप में काम कर सकते हैं। 
  • NABARD : NABARD समय समय पर JHT के पद के लिए परीक्षा आयोजित करवाता है। इस एग्जाम को पास करने के बाद आप विभिन्न सहकारी और ग्रामीण बैंकों में   junior hindi translator के रूप में काम कर सकते हैं। 
  • ISRO : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानि ISRO भी समय समय पर JHT के लिए एग्जाम करवाता है। इसे पास करने के बाद आप पूरे देश भर में ISRO के किसी भी ऑफिस में Junior Hindi Translator के रूप में काम कर सकते हैं। 
  • विभिन्न सरकारी कंपनियाँ : इसके अलावा विभिन्न सरकारी कंपनियों में भी Junior Hindi Translator पदों के लिए भर्तियाँ निकलती रहती हैं। इनके एग्जाम को पास करने के बाद आप इनके कार्यालयों में अनुवादक के रूप में काम कर सकते हैं। 

नौकरी परीक्षा के लिए सिलेबस 

Junior Hindi Translator पोस्ट के लिए नौकरी परीक्षा दो भागों में आयोजित कराई जाती है : 

पेपर 1 : (प्रीलिम एग्जाम) : Junior Hindi Translator के प्रीलिम एग्जाम के बारे में जानने के लिए आप नीचे बनी टेबल के द्वारा अच्छे से समझ सकते हैं-

सबजेक्ट टॉपिक 
हिन्दी व्याकरण, भाषा ज्ञान 
EnglishGrammar, Knowledge of English Language

पेपर 2 : (मेंस एग्जाम)

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के मेंस एग्जाम के बारे में जानने के लिए आप नीचे बनी टेबल के द्वारा अच्छे से समझ सकते हैं-

सबजेक्ट टॉपिक 
हिन्दी -अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद के लिए एक पेराग्राफ़
-निबंध लेखन 
English-One paragraph for translation from Hindi to English
-Essay Writing 

 नोट : IPBS और NABARD अपनी भर्ती परीक्षा में हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा  मैथ्स, जनरल  नॉलेज और रीजनिंग से जुड़े क्वेश्चन भी पूछते हैं। 

हिंदी ट्रांसलेटर का कोर्स कराने वाले टॉप सरकारी संस्थान 

नीचे जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर का कोर्स कराने वाले कुछ टॉप सरकारी संस्थान दिए जा रहे हैं-

  • भारतीय अनुवाद परिषद : यह ट्रांसलेशन का कोर्स कराने वाला भारत का सबसे बड़ा सरकारी कॉलेज है। यह हर साल PGDT कोर्स के लिए एंटरेंस एग्जाम कराता है। यहाँ से एक साल को कोर्स करने के बाद आप किसी भी सरकारी संस्थान में Junior Hindi Translator की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह दिल्ली में स्थित है। 
  • केन्द्रीय हिन्दी संस्थान : Hindi Translator का कोर्स कराने वाला भारत का दूसरा सबसे बड़ा कॉलेज है। यह हर साल PGDT कोर्स के लिए एंटरेंस एग्जाम आयोजित कराता है। इसकी देश में कुल आठ ब्रांच हैं। यह बहुत मुश्किल एग्जाम होता है क्योंकि इस कोर्स के लिए केवल 25 सीटें निर्धारित होती हैं। यहाँ से एक साल को कोर्स करने के बाद आप किसी भी सरकारी संस्थान में Junior Hindi Translator की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी : दिल्ली यूनिवर्सिटी भी एक साल का पीजी डिप्लोमा ट्रांसलेशन स्टडी में करवाती है। यहाँ से एक साल का डिप्लोमा करने के बाद आप Junior Hindi Translator की सरकारी पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी : एएमयू भी अपने यहाँ PGDT का कोर्स कराने के लिए हर साल एंटरेंस एग्जाम आयोजित करवाता है। इसकी अवधि भी एक वर्ष की ही होती है। 
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी : आप चाहे तो बीएचयू से भी PGDT का कोर्स कर सकते हैं। इसकी अवधि भी एक वर्ष की होती है।

एंट्रेंस एग्जाम के लिए सिलेबस 

Hindi Translator एग्जाम से संबंधित सिलेबस इस प्रकार है:

पेपर टॉपिक 
पेपर 1: हिन्दी व्याकरण, English Grammar, सामान्य ज्ञान 
English-हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद
-English to Hindi Translation
-One Essay to write in English
-हिन्दी में निबंध लेखन 

हिंदी ट्रांसलेटर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

Junior Hindi Translator बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड आपके लिए नीचे दी जा रही है-

  • सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी और हिन्दी विषय के साथ ग्रेजुएशन करें। 
  • इसके बाद किसी सरकारी संस्थान से PGDT (Post Graduate Diploma in Translation) का एक वर्ष का कोर्स का एंटरेंस एग्जाम पास करें और उसमें एडमिशन लें। 
  • इसके बाद हिन्दी या अंग्रेजी में से किसी एक विषय में एमए करें। 
  • SSC JHT और दूसरे Hindi Translator पोस्ट की सरकारी भर्तियों के एग्जाम के लिए तैयारी करें और आवेदन करें। 
  • Junior Hindi Translator पोस्ट के लिए सरकारी भर्ती एग्जाम पास करने के बाद आप किसी भी सरकारी विभाग में Junior Hindi Translator के रूप में काम कर सकते हैं। 

कोर्सेज

Junior Hindi Translator बनने के लिए आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं-

  • PGDT (Post Graduate Diploma in Translation) : यह एक वर्ष का कोर्स होता है। यह कोर्स आप भारतीय अनुवाद ब्यूरो, केंद्रीय हिन्दी संस्थान, एएमयू जैसे सरकारी संस्थानों से कर सकते हैं।
  • ट्रांसलेशन में एमए : भारत में केवल दो ही यूनिवर्सिटी यह कोर्स कराती हैं। एक जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय और एक इन्दिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी। इस कोर्स को अधिकतर लोग अपनी योग्यता बढ़ाने के लिए या अनुवाद में शोध कार्य करने के लिए करते हैं। अगर आप केवल Junior Hindi Translator की जॉब पाने के लिए ट्रांसलेटर बनना चाहते हैं तो आपके लिए PGDT डिप्लोमा ही काफी होगा। 

योग्यता

Junior Hindi Translator बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए- 

  • किसी यूनिवर्सिटी से हिन्दी और अंग्रेजी विषयों के साथ ग्रेजुएशन 
  • किसी सरकारी संस्थान से PGDT डिप्लोमा 
  • हिन्दी या अंग्रेजी विषय में एमए 

आवेदन प्रक्रिया

Hindi Translator कोर्स में एडमिशन लेने का प्रोसैस इस प्रकार है: 

  • सबसे पहले किसी सरकारी कॉलेज में PGDT कोर्स के लिए आवेदन करें। 
  • एंट्रेंस एग्जाम पास करें। 
  • अब आप हिंदी ट्रांसलेटर का डिप्लोमा करने के लिए एलिजेबल हैं। 

आवश्यक दस्तावेज़ 

Hindi Translator कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ चाहिए होंगे-

  • दसवीं की मार्कशीट
  • बाहरवीं की मार्कशीट 
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट 

सैलरी

शुरुआत में Junior Hindi Translator की सैलरी INR 40,000-50,000 के बीच होती है। 

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम की तैयारी करने के लिए बेस्ट बुक्स

यहाँ जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की तैयारी करने के लिए बेस्ट बुक्स बताई जा रही हैं :
पुस्तक लेखक / प्रकाशक 
A Complete Course in Hindi Grammar and Composition” by Dhanpat Rai and Sonsएस. चंद एंड संस 
Objective General Hindiअरिहंत 
Shabdartha Kosh (Hindi)वाजीराम एंड रवि 
SSC JHT Exam Guideआरपीएच एडिटोरियल बोर्ड 
SSC Junior Hindi Translator (JHT) Examअरिहंत 
SSC Junior Translator / Junior Hindi Translator / Senior Hindi Translator Examएडुगोरिल्ला कम्युनिटी 
Ssc Jht (Junior Hindi Translator) | 10 Practice Sets and Solved Papers Bookरामा पब्लिशर्स 
Nibandh Malaयोगेश चंद जैन 
Lucent’s Hindi Vyakaranलूसेंट पब्लिशर्स 

FAQs

Junior Hindi Translator बनने के लिए क्या योग्यता होती है? 

इसके लिए आपके पास हिन्दी और अंग्रेजी विषयों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए उसके अलावा    आपके पास किसी सरकारी कॉलेज से PGDT का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके बाद आपके पास हिन्दी या अंग्रेजी में एमए की डिग्री भी होनी चाहिए।

Junior Hindi Translator बनने के लिए आयु सीमा क्या है? 

Junior Hindi Translator की जॉब के लिए आपके आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Junior Hindi Translator की मिनिमम सैलरी कितनी होती है? 

Junior Hindi Translator की मिनिमम सैलरी 3.3 लाख होती है।

क्या कोई 16 वर्ष की आयु में ट्रांसलेटर बन सकता है?

आप 16 वर्ष की आयु में translator बन सकते हैं लेकिन आप सिर्फ फ्रीलान्सिंग जॉब कर सकते हैं। प्रोफेशनल translator के रूप में काम करने के लिए आपको कम से कम 18 वर्ष का होना आवश्यक है।

क्या ट्रांसलेटर एक सम्मानजनक नौकरी है? 

हाँ। ट्रांसलेटर एक बहुत अच्छी जॉब प्रोफाइल और करियर ऑप्शन है।

क्या ट्रांसलेटर एक ट्रैवलिंग जॉब है? 

उत्तर : नहीं। ट्रांसलेटर की जॉब एक ऑफिस जॉब होती है।

उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पढ़ने के बाद Junior Hindi Translator बनने की प्रक्रिया के बारे में बहुत सी जानकारियां प्राप्त हुई होगी। यदि आपको हमारा यह ब्लॉग Junior Hindi Translator पसंद आया हो तो आप  अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी यह ब्लॉग जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*