PGDCA कोर्स करके दें अपने करियर को उड़ान

1 minute read
पीजीडीसीए कोर्स

बैचलर डिग्री प्राप्त के बाद जब प्रोफेशनल कोर्सेज की बात आती है तो छात्रों के बीच सबसे अधिक पोस्टग्रेजुएट डिग्री करने का विकल्प होता है, लेकिन उसकी अवधि 2 वर्ष होती है। वहीं पीजीडीसीए कोर्स की अवधि 1 वर्ष है तथा इसमें व्यापक विषय भी शामिल है जो न केवल छात्र का समय बचाता है बल्कि अन्य कोर्सेज के छात्रों को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने में भी मदद करता है। इसके जरिए आप प्रोग्रामर्स, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डिजाइनर, एप्पलीकेशन विशेषज्ञ जैसे विभिन्न क्षेत्रों की नौकरी के अवसरों का चयन कर सकते हैं। तो आइए इस ब्लॉग के माध्यम से पीजीडीसीए कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कोर्सPGDCA कोर्स
फुल फॉर्मPost Graduate Diploma in Computer Application
अवधि1 साल
स्तरपोस्ट-ग्रेजुएट
योग्यताबैचलर डिग्री
प्रवेश परीक्षाSAT, IELTS/TOEFL(Abroad)
JEE Mains, JEE Advanced, NEST, IISER, DUET (India)
प्रवेश प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा / योग्यता-आधारित
औसत वार्षिक आयINR 10-11 लाख
कोर्स के बाद रोजगार के अवसर-प्रोग्रामर्स-सॉफ्टवेयर डेवलपर
-वेब डिजाइनर
-एप्लिकेशन विशेषज्ञ
This Blog Includes:
  1. पीजीडीसीए कोर्स क्या है?
  2. पीजीडीसीए कोर्स और डीसीए में अंतर
  3. पीजीडीसीए कोर्स क्यों चुनें?
  4. पीजीडीसीए कोर्स के लिए स्किल्स
  5. पीजीडीसीए कोर्स का सिलेबस
  6. पीजीडीसीए डिस्टेंस एजुकेशन
  7. कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पीजीडीसीए फीस स्ट्रक्चर
  8. पीजीडीसीए कोर्स के लिए विदेशी विश्वविद्यालय
  9. पीजीडीसीए कोर्स के लिए भारतीय यूनिवर्सिटी 
  10. पीजीडीसीए कोर्स के लिए योग्यता
  11. विदेशी विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया
  12. भारत के लिए आवेदन प्रक्रिया
  13. आवश्यक दस्तावेज़  
  14. पीजीडीसीए कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम 
  15. पीजीडीसीए कोर्स लिए प्रसिद्ध कम्पनियां
  16. जॉब प्रोफाइल्स व सैलरी
  17. FAQs

पीजीडीसीए कोर्स क्या है?

पीजीडीसीए कोर्स की फुल फॉर्म पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्पलीकेशन है। यह एक 1 साल की अवधि का डिप्लोमा कोर्स है, जो छात्रों में कंप्यूटर और उनके सिस्टम के बारे में ज्ञान और समझ प्रदान करता है। यह उच्च-स्तरीय तकनीकों और कार्यप्रणाली को सिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो कि ग्राफ़िक्स, कंप्यूटर सुरक्षा और विज़ुअलाइज़ेशन जैसे डोमेन के अनुप्रयोग (एप्लीकेशन) में आवश्यक हैं। इस कोर्स के दौरान, कई विषयों को पढ़ाया जाएगा जो व्यापक ज्ञान प्रदान करेंगे और छात्रों को आवश्यक उद्योग-प्रासंगिक कौशल से लैस करेंगे।

पीजीडीसीए कोर्स और डीसीए में अंतर

PGDCA कोर्स और DCA में अंतर नीचे दिया गया है :

अंतरपीजीडीसीए कोर्सडीसीए
डिग्रीपोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्पलीकेशनडिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्पलीकेशन
अवधि1 साल-6 महीने
-1 साल
प्रवेश प्रक्रियामेरिट-आधारित / प्रवेश परीक्षाप्रवेश परीक्षा या मेरिट आधारित
योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी यूजी कोर्स में ग्रेजुएशनकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से यूजी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम के किसी भी यूजी कोर्स में ग्रेजुएशन
औसत वार्षिक सैलरीINR 10-11 लाखINR 3-7 लाख

पीजीडीसीए कोर्स क्यों चुनें?

PGDCA कोर्स क्यों चुनें, इसके कारण नीचे दिए गए हैं-

  • कम समय लेने वाला– पीजीडीसीए 1 साल का पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है, जबकि M Tech या MCA जैसे कोर्सेज की अवधि 2 साल होती है। इसलिए यह इनकी अपेक्षा कम समय में एक अच्छा करियर विकल्प माना जाता है, पीजीडीसीए कोर्स में एक व्यापक विषय शामिल है जो न केवल समय बचाता है बल्कि अन्य कोर्सेज के छात्रों को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने में भी आपकी मदद करता है।
  • कम संतृप्ति (सेचुरेशन) स्तर– किसी भी प्रोफेशनल कोर्स के लिए छात्र आमतौर पर डिप्लोमा की डिग्री के बाद मास्टर डिग्री का विकल्प चुनते हैं, इस प्रकार पीजीडीसीए कोर्स को प्रतिस्पर्धा के मामले में एक बेहतरीन करियर विकल्प बनाते हैं, जो अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की तुलना में अपेक्षाकृत कम है।
  • प्रेफरेंशियल बायस– कंपनियां किसी भी दिन नए ग्रेजुएट्स को नियुक्त करते समय B Tech ग्रेजुएट्स की तुलना में पीजीडीसीए को प्राथमिकता देंगी, क्योंकि एक B Tech ग्रेजुएट एक पीजीडीसीए छात्र की तुलना में अधिक वेतन पैकेज की अपेक्षा करेगा, जो कंपनी को अपनी व्यय (खर्चों) लागत में कटौती करने में मदद करेगा।

पीजीडीसीए कोर्स के लिए स्किल्स

PGDCA कोर्स में करियर बनाने के लिए, आपके पास हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सिस्टम को कुशलतापूर्वक संचालित करने के लिए आवश्यक स्किल सेट और कंप्यूटर एल्गोरिदम, डेटाबेस और ऑपरेटिंग सिस्टम की पूरी समझ होनी चाहिए। प्रमुख पीजीडीसीए कोर्स की खोज करने से पहले, आइए एक नज़र डालें कि इस लगातार बढ़ते तकनीकी क्षेत्र में एक सफल करियर बनाने के लिए प्रमुख स्किल्स क्या चाहिए:

  • प्रोग्रामिंग की नॉलेज
  • विश्लेषणात्मक स्किल्स
  • समस्या समाधान करने का हुनर
  • क्रिएटिविटी
  • तकनीकी स्किल्स
  • ओर्गनाईज़ेशन के हुनर
  • टीम वर्क का हुनर
  • डिजिटल मार्केटिंग की नॉलेज
  • महत्वपूर्ण विचार करने की स्किल्स
  • C++, वेब डेवलपमेंट जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए
  • कंप्यूटर एल्गोरिदम, ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर, डेटाबेस हैंडलिंग आदि का गहन ज्ञान

पीजीडीसीए कोर्स का सिलेबस

पीजीडीसीए कोर्स सिलेबस में सभी मुख्य विषयों को कवर करने वाले कई मुख्य और वैकल्पिक विषय शामिल हैं। चूंकि वास्तविक सिलेबस विश्वविद्यालय के अनुसार भिन्न हो सकता है, इसलिए हमने पीजीडीसीए कोर्सेस के तहत सभी प्रमुख विषयों को नीचे दिया है:

सेमेस्टर- 1सेमेस्टर- 2
सूचना प्रौद्योगिकी की मूल बातेंविज़ुअल बेसिक
प्रोग्रामिंगजावा
सॉफ्ट स्किल्सDBMS
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंगडेटा संरचना और एल्गोरिदम
बिजनेस प्रॉसेसPPM और OB
ओरेकल प्रोजेक्ट्स
वेब प्रोग्रामिंगव्यावहारिक कार्य
व्यावहारिक कार्य

पीजीडीसीए डिस्टेंस एजुकेशन

छात्र सामान्य पीजीडीसीए कोर्स के अलावा पीजीडीसीए डिस्टेंस एजुकेशन की पढ़ाई कर सकते हैं। जिन छात्रों को फाइनेंसियल या समय की पाबंदी के कारण सामान्य कोर्स में अध्ययन करना मुश्किल लगता है, उनके डिस्टेंस एजुकेशन का पता लगाने की अधिक संभावना है। पीजीडीसीए डिस्टेंस एजुकेशन के लिए पात्र होने के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% कुल अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ बैचलर्स की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए।आपकी सुविधा के लिए, हमने कुछ बेहतरीन विश्वविद्यालयों की सूची तैयार की है जो PGDCA डिस्टेंस एजुकेशन प्रदान करते हैं।

कालेजऔसत शुल्क (INR)
इग्नू21,600
दिल्ली विश्वविद्यालय7,000
मदुरै कामराज विश्वविद्यालय10,000
संबलपुर विश्वविद्यालय12,000
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय6,000

कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पीजीडीसीए फीस स्ट्रक्चर

पीजीडीसीए कोर्स की लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस विश्वविद्यालय में जाते हैं। नीचे दी गई तालिका PGDCA कोर्स की लागत दर्शाती है।

कोर्स औसत ट्यूशन फीस (INR) 
PGDCA 7,000 – 1, 10,000

पीजीडीसीए कोर्स के लिए विदेशी विश्वविद्यालय

पीजीडीसीए कोर्स के लिए विदेश के टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट नीचे दी गई है–

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

पीजीडीसीए कोर्स के लिए भारतीय यूनिवर्सिटी 

भारत में पीजीडीसीए कोर्स के लिए कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज की सूची नीचे दी गई हैं–

  • श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)
  • हिंदू कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय
  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  • अन्ना विश्वविद्यालय
  • लखनऊ विश्वविद्यालय
  • मुंबई विश्वविद्यालय
  • पुणे विश्वविद्यालय
  • लोयोला कॉलेज चेन्नई
  • मिरांडा हाउस (दिल्ली)
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज

पीजीडीसीए कोर्स के लिए योग्यता

पीजीडीसीए कोर्स के लिए कुछ सामान्य योग्यताओं के बारे में नीचे बताया गया है–

  • छात्रों के पास किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। 
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री आवश्यक है, हालांकि प्रतिशत एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में अलग हो सकती है।
  • उम्मीदवारों को एक प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ एक व्यक्तिगत साक्षात्कार के साथ-साथ संस्थान की आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।
  • भारत में पीजीडीसीए कोर्स के लिए कुछ कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं। (जैसे NEST, DUET, JMI EEऔर IISER आदि) जिसके आधार पर छात्रों का चयन किया जाता है। विदेश के कुछ यूनिवर्सिटी के लिए ACT, SAT आदि के स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर ज़रूरी होते हैं।
  • साथ ही विदेशी यूनिवर्सिटीों में आवेदन के लिए SOP, LOR और CV/Resume तथा पोर्टफोलियो की भी ज़रूरत होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • हमारे एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे हमारे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के लिए आवेदन प्रक्रिया

भारतीय यूनिवर्सिटीज द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज़  

विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज़ होने आवश्यक है:

छात्र वीजा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

पीजीडीसीए कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम 

पीजीडीसीए कोर्स जानने के साथ-साथ प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानना भी बेहद जरूरी है। पीजीडीसीए कोर्स के लिए एडमिशन आमतौर पर दो तरीकों से हो सकता है – मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर। हर यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है।

  • मेरिट के आधार पर: कुछ यूनिवर्सिटी में पीजीडीसीए कोर्स के लिए एडमिशन मेरिट पर आधारित होता है। इसमें यूनिवर्सिटी या कॉलेज में योग्यता और कट ऑफ को पूरा करने वाले आवेदकों को प्रोविजनल प्रवेश की पेशकश की जाती है। 
  • प्रवेश परीक्षा के आधार पर: पीजीडीसीए कोर्स कोर्स में छात्रों को प्रवेश देने के लिए कई कॉलेज और विश्विद्यालयों द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती हैं। प्रवेश प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है, जिसमें इन प्रवेश परीक्षाओं को पास करने के बाद काउंसलिंग राउंड शामिल हैं।

नीचे कुछ प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के एंट्रेंस एग्जाम के नाम दिए गए हैं:

ध्यान दें: विदेश में पीजीडीसीए कोर्स पढ़ने के लिए एंट्रेंस टेस्ट की आवश्यकता नहीं होती है।

विश्वविद्यालयों के एंट्रेंस एग्जाम की पूर्ण प्रकिया को समझने के लिए आप हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से निःशुल्क 1800572000 पर संपर्क कर सकते हैं।

पीजीडीसीए कोर्स लिए प्रसिद्ध कम्पनियां

आप अपनी डिग्री पूरी करने के बाद इन शीर्ष कंपनियों में काम कर सकते हैं, नीचे कुछ विख्यात पीजीडीसीए कोर्स कंपनियों की सूची दी गई है:

  • Amazon
  • HCL Ltd
  • Wipro Infotech
  • Tata Motors
  • State Bank of India
  • Ultratech Cement
  • Kajaria Ceramic
  • Pidilite Ind
  • Omaxe Housing
  • ITC Limited
  • Hero Motocorp
  • Mahindra & Mahindra
  • Maruti Suzuki

जॉब प्रोफाइल्स व सैलरी

PGDCA कोर्स के छात्रों के पास रोजगार के बेहतरीन अवसर होते हैं। Payscale के अनुसार भारत में उनका औसत वार्षिक वेतन नीचे दिया गया हैं:

रोजगार के अवसरINR में वार्षिक वेतन
आईटी सलाहकार11-12 लाख
वेब डिजाइनर3-5 लाख
एप्पलीकेशन विशेषज्ञ5-6 लाख
नेटवर्क इंजीनियर7-8 लाख
टेक्निकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव2-3 लाख
आईटी सपोर्ट एनालिस्ट3-4 लाख
सॉफ्टवेयर डेवलपर4-5 लाख

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार एजुकेशन लोन भी पा सकते हैं।

FAQs

पीजीडीसीए कोर्स के लिए प्रमुख विदेशी विश्वविद्यालय कौन-कौन से हैं?

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी आदि PGDCA कोर्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज़ हैं।

पीजीडीसीए कोर्स के लिए विदेशी विश्वविद्यालय की आवदेन प्रक्रिया क्या है?

सबसे पहले छात्रों को चुनी हुई यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को विजिट करना होगा। विदेशी विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने लिए आप Leverage Edu के विशेषज्ञ से सम्पर्क कर सकते हैं।

पीजीडीसीए कोर्स के बाद मैं कौन-कौन सा करियर चुन सकता हूँ?

प्रोग्रामर्स, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डिजाइनर, एप्पलीकेशन विशेषज्ञ आदि फील्ड्स में आप अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि पीजीडीसीए कोर्स क्या है और इससे संबंधी सारी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिल गई होंगी। अगर आप विदेश में पीजीडीसीए का कोर्स करना चाहते हैं और साथ ही एक उचित मार्गदर्शन चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*