पिछले दशकों में ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट के क्षेत्र में जबरदस्त विस्तार ने फाइनेंशियल मार्केट को विश्व में एक उभरता हुआ क्षेत्र बना दिया है। भारत में यह सब 1991 में लिबेरलाइजेशन की योजना के साथ शुरू हुआ था। हम इस समय पैसे से संबंधित परिवर्तन की सीमा पर हैं और देश एक फाइनेंशियल पावरहाउस में बदलने के अपने रास्ते पर है। फाइनेंस की समझ के लिए बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट आपके लिए एक बेहतर अवसर हो सकता है। यह 3 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट कोर्स एक कॉम्प्रिहेंसिव प्रोग्राम है, जिसमें कैपिटल मार्केट के सभी विभिन्न एस्पेक्ट्स को शामिल किया गया है। इस ब्लॉग में बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। अधिक जानने के लिए पढ़ते रहिए।
कोर्स का नाम | बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष |
योग्यता | 10+2 में 50% किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से |
एग्जामिनेशन टाइप | सेमेस्टर सिस्टम |
एडमिशन प्रक्रिया | मेरिट बेस्ड/एंट्रेंस बेस्ड |
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज | –यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड –यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज –यूनिवर्सिटी ऑफ वॉल्वरहैंपटन |
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज | -मुलुंद कॉलेज ऑफ कॉमर्स -एमएमके कॉलेज ऑफ कॉमर् स-हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स |
This Blog Includes:
- बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट क्या होता है?
- बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट को क्यों चुनें?
- स्किल्स
- बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड
- सिलेबस
- टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
- टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
- योग्यता
- विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया
- आवश्यक दस्तावेज़
- प्रवेश परीक्षा
- आवश्यक पुस्तकें
- करियर स्कोप
- जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज
- FAQs
बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट क्या होता है?
इस कोर्स का पूरा नाम बैचलर ऑफ कॉमर्स या बीकॉम इन फाइनेंशियल मार्केट है। यह 3 वर्ष का एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जिसे 6 सेमेस्टर में बांटा किया गया है। यह कोर्स एक मैकेनिज्म से संबंधित है, जो लोगों को लॉन और इक्विटी मार्केट, फाइनेंशियल एसेट्स और फॉरेन एक्सचेंज मार्केट्स का अध्ययन करके बाजार में स्टॉक, बांड और वस्तुओं सहित फाइनेंशियल सिक्योरिटीज के व्यापार में कैपेबल बनाता है। इस कोर्स को करने के लिए आपको 10+2 में 50% अंक प्राप्त करने होंगे। इस कोर्स को करने के लिए आप किसी भी संस्थान में मेरिट के आधार पर या प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट को क्यों चुनें?
बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट को चुनने के लिए मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं, जिन्हे आप एक बार देख सकते हैं-
- बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट 3 वर्ष का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है, विद्यार्थी इसके बाद मास्टर डिग्री कोर्स पढ़ सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी अन्य कई प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते हैं जैसे एमबीए, एडीशनल प्रोफेशनल कोर्स आदि।
- इस कोर्स को करने के बाद छात्रों में क्रिटिकल थिंकिंग एबिलिटी का विकास होता है।
- यह कोर्स आपके लिए फाइनेंशियल मार्केट को समझने में अत्यधिक सहायक है इसकी सहायता से आप जान सकते हैं की किस प्रकार एक निवेशक शेयर मार्केट या एक्सचेंजों पर स्टॉक, बॉन्ड, कमोडिटीज और अन्य फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स का व्यापार करता है।
- इस कोर्स को करने के बाद आप ऐसे व्यक्ति बन जाएंगे जो कि वित्तीय इंस्ट्रूमेंट्स का व्यापार करते समय अनदेखी की जाने वाली मूलभूत कॉन्सेप्ट्स और प्रक्रियाओं को जल्दी से समझ सकता है।
- यह कोर्स मेजर फाइनेंशियल मार्केट पर आपका ध्यान केंद्रित करेगा और इस बात पर भी की वे देश की अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करते हैं।
- इस कोर्स में आप यह भी सीखेंगे कि स्टॉक और बॉन्ड की कीमतों की गणना कैसे करें।
स्किल्स
बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट कोर्स के लिए आपके पास फाइनेंस के साथ साथ रिस्क टेकिंग, और मैनेजमेंट स्किल भी होनी आवश्यक है, नीचे कुछ आवश्यक स्किल्स दी गई हैं-
- एनालिटिकल थिंकिंग
- अकाउंटिंग स्किल्स
- बिजनेस इंटेलिजेंस
- फाइनेंशियल मॉडलिंग
- फाइनेंशियल रिपोर्टिंग
- कैश फ्लो मैनेजमेंट
- मैथमेटिक्स
- फाइनेंशियल मैनेजमेंट
- डाटा मैनेजमेंट
- कम्युनिकेशन स्किल्स
- मैनेजमेंट एक्सपीरियंस
- बिज़नेस एक्यूमेन
बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड
बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट कोर्स को करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है, जिस पर आप एक बार नज़र डाल सकते हैं-
- स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और खासकर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आपके मुख्य विषय कॉमर्स के क्षेत्र से होने चाहिए।
- स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर GSAT, DSAT तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SAT, ACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप बीकॉम जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है।
- स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं।
- स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप मैनेजमेंट में MBA जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है।
सिलेबस
नीचे बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट कोर्स का सिलेबस सेमेस्टर वाइज दिया गया है-
सेमेस्टर 1 | सेमेस्टर 2 |
प्रिंसिपल्स ऑफ़ इन्वेस्टमेंट | एनवायरमेंट ऑफ फाइनेंशियल सिस्टम |
माइक्रो इकोनॉमिक्स | मैक्रो इकोनॉमिक्स |
बेसिक स्टेटिस्टिक्स | स्टेस्टिस्टिकल एप्लीकेशंस |
बेसिक कंप्यूटर स्किल्स | कम्युनिकेशन स्किल्स |
फाइनेंशियल अकाउंटिंग | मैनेजमेंट अकाउंटिंग |
बिज़नेस एनवायरमेंट | प्रिंसिपल्स ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट |
सेमेस्टर 3 | सेमेस्टर 4 |
डेब्ट मार्केट | कमोडिटीज मार्केट |
कॉरपोरेट फाइनेंस | कॉरपोरेट फाइनेंस 2 |
इक्विटी मार्केट 1 | इक्विटी मार्केट 2 |
बैंकिंग इन फाइनेंशियल सिस्टम | फाइनेंशियल सर्विसेज |
कंप्यूटर एप्लीकेशन इन इन्वेस्टमेंट | टैक्सेशन फॉर इन्वेस्टमेंट |
बिजनेस एथिक्स | सिक्योरिटी एनालिसिस |
ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर | बिजनेस लॉ |
सेमेस्टर 5 | सेमेस्टर 6 |
ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स | रिस्क मैनेजमेंट |
रेगुलेशन ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट | कॉरपोरेट गवर्नेंस |
इंश्योरेंस फंड मैनेजमेंट | कंप्यूटर एप्लिकेशंस इन फाइनेंशियल सर्विसेज |
डेरिवेटिव मार्केट | मार्केटिंग ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज |
फारेन एक्सचेंज मार्केट | म्यूचुअल फंड मैनेजमेंट |
पोर्टफोलियो मैनेजमेंट | कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट इन फाइनेंशियल सर्विसेज |
प्रोजेक्ट 1 | प्रोजेक्ट 2 |
आप हमारे AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- हावर्ड यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया
- जेम्स मेडिसिन यूनिवर्सिटी
- लंदन बिजनेस स्कूल
- यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज
- यूनिवर्सिटी ऑफ वॉल्वरहैंपटन
- ESSEC बिजनेस स्कूल
- HEC पेरिस
- यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा
- यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो
- यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया
- मोनाश बिजनेस स्कूल
- यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स
- मेलबर्न बिजनेस स्कूल
आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट कोर्स के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:
- महात्मा एजुकेशनल सोसायटी पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस
- सीएचएम कॉलेज
- S.I.E.S. कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स
- मुलुंद कॉलेज ऑफ कॉमर्स
- एमएमके कॉलेज ऑफ कॉमर्स
- हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स
- कृष्णचंद चेल्लाराम कॉलेज
- एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स
योग्यता
विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज से बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-
- उम्मीदवार की उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक अंक होने अनिवार्य हैं।
- मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेजके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की आवश्यकता होती है।
- किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स कर लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
- साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।
विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया
कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।
भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया
भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज़
आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-
- सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पासपोर्ट फोटोकॉपी
- वीज़ा
- अपडेट किया गया रिज्यूमे
- इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर
- लेटर आफ रिकमेंडेशन या LOR
- स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस SOP
- पोर्टफोलियो
छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।
प्रवेश परीक्षा
अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं:
विदेशी प्रवेश परीक्षाएं
भारतीय प्रवेश परीक्षाएं
- MCAER CET
- OUAT ET
- CUCET
- IPU CET
- BU MAT
- BHU CET
- NMU UG CET
- GSAT
- LUCSAT
- AIMA UGAT
लैंग्वेज रिक्वायरमेंट
आवश्यक पुस्तकें
बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट कोर्स के लिए आवश्यक पुस्तकें नीचे दी गई हैं-
आवश्यक पुस्तकें | लेखक का नाम | यहां से खरीदें |
इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम | पाठक भारती | यहां से खरीदें |
फाइनेंशियल मार्केट ऑपरेशन | आलोक गोयल, मृदुला गोयल | यहां से खरीदें |
फाइनेंशियल मार्केट्स | बिमल जायसवाल, भुवाना वेंकटरमन | यहां से खरीदें |
टैक्समेंस फाइनेंशियल मार्केट्स इंस्टीट्यूशंस एंड सर्विसेज | विनोद कुमार, मनमीत कौर | यहां से खरीदें |
द साइकोलॉजी ऑफ मनी | मोर्गन हाउसेल | यहां से खरीदें |
करियर स्कोप
इस कोर्स के बाद में आपके पास प्रमुख जॉब प्रोफाइल टैक्स एडवाइजर, स्टॉक ब्रोकर, ऑडिटर,अकाउंटेंट, बैंकर आदि हैं। एवरेज सैलरी पैकेज INR 4 से 6 लाख प्रति वर्ष के बीच है, और अनुभव के साथ बढ़ता है। इस कोर्स के बाद में आपके पास नीचे दिए गए निम्न करियर स्कोप्स भी उपलब्ध होते हैं-
- एमबीए
- चार्टेड अकाउंटेंट
- चार्टेड फाइनेंस एनालिस्ट
- कंपनी सेक्रेटरी
- मास्टर ऑफ कॉमर्स
- मास्टर इन फाइनेंस
जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज
बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट करने के बात आपके पास कई सारे विकल्प उपलब्ध होते हैं। Glassdoor.in के अनुसार टॉप जॉब प्रोफाइल तथा उनका सैलरी पैकेज निम्न प्रकार से है:
जॉब प्रोफाइल | एवरेज सैलरी पैकेज (INR) |
---|---|
टैक्स कंसलटेंट | 5-6 लाख |
ऑडिटर | 4-6 लाख |
फाइनेंस कंसलटेंट | 3-5 लाख |
बैंकर | 10-13 लाख |
इंश्योरेंस कंसलटेंट | 3.5-4.5 लाख |
अकाउंटेंट | 2.5-4 लाख |
इंपोर्ट एक्सपोर्ट मैनेजर | 2.5-3.5 लाख |
FAQs
इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष है और बी कॉम फाइनेंशियल मार्केट स्टडीज का एग्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर सिस्टम है।
बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट सब्जेटक्स हैं, स्टॉक ट्रेडिंग और एक्सचेंज, लोन बाजार, इक्विटी मार्केट, कॉर्पोरेट फाइनेंस, माइक्रो इकोनॉमिक्स, मैक्रोइकॉनॉमिक्स, रिस्क मैनेजमेंट आदि।
बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट में अकाउंट्स और स्टैटिक्स शामिल हैं, जिसमें मैथ्स का ज्ञान होना बेहद। ज़रूरी है। इसलिए, किसी भी कैंडिडेट के पास बेसिक मैथमेटिकल स्किल्स होना चाहिए।
बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट कोर्स को पूरा करने के बाद सबसे अधिक भुगतान वाली नौकरियों में से एक इन्वेस्टमेंट बैंकर है। एक इन्वेस्टमेंट बैंकर का औसत वेतन प्रति वर्ष 30 से 40 लाख INR तक पहुंच सकता है।
उम्मीद है आपको बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।