कनाडा में बीए करने के लिए स्पेशलाइजेशन, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
कनाडा में बीए

कनाडा में बीए 125 से अधिक विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किया जाने वाला 3 से 4 साल का फ़ुल टाइम कोर्स है। यह मुख्य रूप से लिबरल आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंसेज़ क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए है। कनाडा के विश्वविद्यालयों में 3,000 उपलब्ध बैचलर्स डिग्री में से 1,266 से अधिक बीए के रूप में उपलब्ध हैं। कनाडा में बीए का मुख्य फोकस छात्रों के एनालिटिकल और कम्युनिकेशन स्किल्स विकसित करना है। इस ब्लॉग में कनाडा में बीए के बारे में विस्तार से बताया गया है। 

कनाडा में बीए क्यों करें?

कनाडा में बीए आपको क्यों करनी चाहिए यह जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें-

  • Canadian Imperial Bank of Canada (CIBC), Bell Canada, Rogers Communications Inc. और RBC Bank कनाडा की कुछ शीर्ष कंपनियां हैं जो बैचलर ऑफ आर्ट्स के छात्रों को प्लेसमेंट की पेशकश करती हैं।
  • टोरंटो और मॉन्ट्रियल जैसे शहर अन्य शहरों की तुलना में अधिक वेतन देते हैं। दोनों की तुलना में, मॉन्ट्रियल अन्य शहरों की तुलना में 25% अधिक भुगतान करता है।
  • हर साल कनाडा में दुनियाभर से छात्र पढ़ने जाते हैं। कनाडा में बेहतर शिक्षा प्रणाली और सुरक्षित वातावरण के साथ यहाँ ही टॉप यूनिवर्सिटीज में काफी सारे छात्र के आने का मुख्य कारण बनती है। यहाँ पढ़ने वाले छात्रों के लिए अन्य देशों की तरह भारी ट्यूशन फीस नहीं होती ब्लकि यहाँ पॉकेट-फ्रेंडली ट्यूशन फीस छात्रों को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती है।
  • इसके अलावा कनाडा महिलाओं और यात्रा करने वाले छात्र के लिए सबसे सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है। कनाडाई विश्वविद्यालय अपने विदेशी छात्रों की सुरक्षा के लिए काफी सचेत रहते हैं। वहीं कनाडा एक ऐसा देश है जो एक प्रमुख देश के रूप में विकसित हुआ है जो वैश्विक राजनीति में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।
  • कनाडा में 3.8 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या भारतीयों की है। यहाँ का वीज़ा प्राप्त करना भी बहुत आसान है। अध्ययन के पहलुओं की बात करें तो, कनाडा में कई विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय हैं जो पूरी दुनिया में टॉप 100 रैंक में आते हैं। वे कनाडा में स्थित MNCs में अच्छे बुनियादी ढांचा, गतिशील संस्कृति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नौकरी के कई अवसर प्रदान करते हैं।
  • कुछ अतिरिक्त रुपये कमाने के लिए छात्रों के लिए कनाडा में ऑन-कैंपस या ऑफ-कैंपस काम करना एक आम बात है। कनाडा में आपको सप्ताह में 20 घंटे काम करने की अनुमति है। आपको विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती है।

कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024

Canada में बीए करने के लिए नीचे 2024 इनटेक्स की जानकारी दी गई है, जो इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीजएप्लिकेशन डेडलाइन
टोरोन्टो यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
मैकगिल यूनिवर्सिटी15 जनवरी 2024
अलबर्टा यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
वाटरलू यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल1 फ़रवरी 2024
कैलगरी यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी15 मार्च 2024
ओटावा यूनिवर्सिटी30 अप्रैल 2024
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी1 मई 2024

कनाडा में BA करने के लिए स्किल्स

कनाडा में बीए की डिग्री के साथ-साथ सफल करियर के लिए कुछ स्किल्स का होना जरूरी है, जिनमें से कुछ हैं-

  • एनालिटिकल और क्रिटिकल थिंकिंग
  • कम्युनिकेशन और इंटरपर्सनल स्किल्स
  • नेगोशिएशन और कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस
  • क्रिटिकल रीजनिंग स्किल्स
  • अरगुमेंटेशन स्किल्स
  • स्ट्रैटेजिक स्किल्स
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • रीडिंग, राइटिंग, स्पीकिंग और  लिसनिंग स्किल्स

कनाडा में BA करने के लिए मेजर सब्जेक्ट्स

सब्जेक्ट्स और सिलेबस एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में अलग-अलग हो सकता है। यहां कुछ सब्जेक्ट दिए गए हैं जो आपको अपने सिलेबस में देखने को मिल सकते हैं-

  • एबोरिजिनल हिस्ट्री
  • डिजिटल हिस्ट्री
  • एनवायरमेंटल हिस्ट्री
  • जेंडर हिस्ट्री
  • इंटरनेशनल डेवलपमेंट
  • पॉलिटिकल हिस्ट्री
  • मेडिकल हिस्ट्री
  • मिलिट्री हिस्ट्री
  • सोशल हिस्ट्री

कनाडा में BA करने के लिए स्पेशलाइजेशन

कनाडा में BA करने के लिए स्पेशलाइजेशन के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • BA in Architectural Studies
  • BA in Cognitive Sciences
  • BA in Media Studies
  • BA in Criminology
  • BA in Classical Studies
  • BA in Economics
  • BA in Arts and Business
  • BA in Financial Modeling
  • BA in Law and Society
  • BA in Film and Media
  • BA in Applied Science
  • BFA in Visual Design
  • BA in Game Design
  • BA in Journalism

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

कनाडा में बीए करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़

कनाडा में बीए की पेशकश करने वाली कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

कनाडा में BA करने के लिए योग्यता 

सामान्य योग्यता नीचे दी गई है-

  • किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से 12वीं कक्षा में न्यूनतम 70% अंक होने चाहिए। 
  • निम्नलिखित न्यूनतम अंकों के साथ इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट
    • IELTS : कुल मिलाकर 6.5, प्रत्येक बैंड में 6.0
    • TOEFL (iBT): 79
  • कुछ विश्वविद्यालय अंग्रेजी दक्षता के प्रदर्शन के रूप में कैनेडियन इंग्लिश लैंग्वेज एसेसमेंट (CAEL) के लिए कह सकते हैं।
  • कुछ कनाडाई विश्वविद्यालयों में कोर्स फ्रेंच में पढ़ाया जाता है, विशेष रूप से जो क्यूबेक क्षेत्र में स्थित हैं। ऐसे मामलों में, छात्रों को निम्नलिखित सर्टिफिकेट्स में से एक जमा करके फ्रेंच भाषा में दक्षता प्रदर्शित करने की आवश्यकता होती है:
    • DALF/DELF: Level B1 या हायर
    • TEF: 233-247, NCLC level 8
    • TCF:
    • FSW: स्पीकिंग 310-348, लिसनिंग 249-279, रीडिंग 207-232 और राइटिंग 310-348;
    • FST: स्पीकिंग 226-270, लिसनिंग 181-216, रीडिंग 121-150 और राइटिंग 181-225
    • TCFQ: Level B1 या हायर

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षा की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

कनाडा में BA करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

कनाडा में BA करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

छात्र वीजा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

कनाडा में BA करने के लिए छात्रवृत्तियां

कनाडा में बीए स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

स्कॉलरशिपअवार्ड (CAD में) 
Concordia University International Undergraduate Awardsट्यूशन फीस माफ
Dalhousie University Bursary200-600
International Student Scholarships at Humber College Canada2000
McGill University Scholarships and Student Aid3000-10,000
UBC International Leader of Tomorrow Awardट्यूशन फीस माफ
University of Alberta International Scholarships5,000
University of Calgary International Scholarships15,000
York University International Student Program1,000-16,000

कनाडा में BA करने के लिए अन्य बड़ी स्कॉलरशिप्स

कनाडा में BA करने के लिए अन्य बड़ी स्कॉलरशिप्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Outstanding International Student Award
  • International Admission Scholarship (University of Alberta)
  • International Entrance Scholarships
  • English Proficiency Entrance Scholarship

कनाडा में BA करने के बाद करियर स्कोप

इतिहास एक विस्तृत विषय है जो आपको मानव जाति की यात्रा पर ले जाता है और सभ्यता के भविष्य में आपकी अंतर्दृष्टि विकसित करता है। यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि दुनिया कैसे विकसित हुई है, तो आप उनकी चुनी हुई विशेषज्ञता में इतिहास और शोध में मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं। इतिहास में अतीत की संस्कृतियों और समाजों का अध्ययन शामिल है। यह जानना काफी दिलचस्प है कि इस विषय का अध्ययन करने से नौकरी के शानदार रास्ते खुलते हैं। नीचे नौकरी के अवसरों की एक सूची है जिसे आप बीए इतिहास ग्रेजुएट के रूप में तलाश सकते हैं। 

  • हिस्टोरियन
  • आर्कियोलॉजिस्ट
  • ऑक्शनर
  • म्यूजियम क्यूरेटर
  • हिस्ट्री एक्सपर्ट
  • टीचर या प्रोफेसर
  • सोशल वर्कर
  • जर्नलिस्ट
  • KPOs में एग्जीक्यूटिव या एसोसिएट 
  • ट्रैवल एंड टूरिज्म एक्सपर्ट
  • लाइब्रेरियन
  • पॉलीटिशियन
  • पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
  • रिकॉर्ड्स मैनेजर

एंप्लॉयमेंट एरिया

एंप्लॉयमेंट एरिया के नाम नीचे दिए गए हैं-

कनाडा में BA करने के बाद छात्रों को हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स

कनाडा में BA करने के बाद छात्रों को हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • Scotiabank
  • Bell Canada
  • RBC Bank
  • KPMG

जॉब प्रोफाइल और सैलरी

Payscale के अनुसार कनाडा में बीए ग्रेजुएट्स के लिए कुछ जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी नीचे दी गई है-

जॉब प्रोफ़ाइलअनुमानित सालाना सैलरी (CAD)
मार्केटिंग मैनेजर50,000-55,000
प्रोजेक्ट मैनेजर52,000-55,000
ह्यूमन रिसोर्सेज (HR) जर्नलिस्ट50,000-55,000
ह्यूमन रिसोर्सेज (HR) मैनेजर55,000-60,000
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट40,000-45,000
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट50,000-55,000
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर80,000-85,000 

FAQs

मेरी रुचि लिबरल आर्ट्स में हैं क्या मैं कनाडा से बीए कर सकता हूँ?

यह मुख्य रूप से लिबरल आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंसेज़ क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए है।

कनाडा में बीए क्यों करें?

कनाडा में बीए आपको क्यों करनी चाहिए यह जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें:

1. कैनेडियन इंपीरियल बैंक ऑफ कनाडा (CIBC), बेल कनाडा, रोजर्स कम्युनिकेशंस इंक, और RBC बैंक कनाडा की कुछ शीर्ष कंपनियां हैं जो बैचलर ऑफ आर्ट्स के छात्रों को प्लेसमेंट की पेशकश करती हैं।
2. टोरंटो और मॉन्ट्रियल जैसे शहर अन्य शहरों की तुलना में अधिक वेतन देते हैं। दोनों की तुलना में, मॉन्ट्रियल अन्य शहरों की तुलना में 25% अधिक भुगतान करता है।
3. हर साल कनाडा में दुनियाभर से छात्र पढ़ने जाते हैं। कनाडा में बेहतर शिक्षा प्रणाली और सुरक्षित वातावरण के साथ यहाँ ही टॉप यूनिवर्सिटीज में काफी सारे छात्र के आने का मुख्य कारण बनती है। यहाँ पढ़ने वाले छात्रों के लिए अन्य देशों की तरह भारी ट्यूशन फीस नहीं होती ब्लकि यहाँ पॉकेट-फ्रेंडली ट्यूशन फीस छात्रों को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती है।

कनाडा में बीए ग्रेजुएट्स किन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं?

आप जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, हिस्ट्री, आर्कोलॉजी, रिलीजियस स्टडीज, सिविल सर्विसेज, पोलिसिंग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, इवेंट प्लानिंग, सोशल वर्क आदि क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

उम्मीद है, कनाडा में बीए के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिल गई होगी। यदि आप कनाडा में बीए करना चाहते हैं तो 1800 572 000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको बेहतर गाइडेंस देंगे और आवेदन प्रक्रिया में आपकी मदद करेंगें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*